HDFC Regalia Credit Card Benefits In Hindi – एचडीएफसी बैंक द्वारा अपने ग्राहकों के लिए विभिन्न प्रकार के क्रेडिट कार्ड जारी किए जाते हैं और हर क्रेडिट के अगल Use है जिसमें HDFC Regalia Credit Card एक प्रमुख है जो अधितम HDFC Customers की पहली पसंद रहता है क्योंकि इसके सबसे ज्यादा फ़ायदे हैं।
लेकिन क्या आप जानते है कि एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या हैं अगर नहीं! तो आर्टिकल में हमारे साथ बने रहें। क्योंकि आज हम आपको HDFC Regalia Credit Card Benefits In Hindi के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे।
जिससे आपको पता चल सकेगा कि एचडीएफसी रिगेलिया क्रेडिट कार्ड बैंक द्वारा ज़ारी किये जाने वाले अन्य क्रेडिट कार्ड्स से अधिक Useful कैसे है। तो आइऐ एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तार से जानते है –
तेज पढ़ने के लिंक -
HDFC Regalia Credit Card Benefits In Hindi {Key Highlights} –
🔥 बैंक का नाम- | 🔥 HDFC Bank |
🔥 मुख्य बिंदु | 🔥 HDFC Regalia Credit Card Benefits In Hindi |
🔥 कस्टमर केयर नंबर | 🔥 1800 202 6161 |
🔥 लाभार्थी | 🔥 HDFC बैंक ग्राहक |
🔥 ऑफिसियल पोर्टल | 🔥 यहाँ क्लिक करे |
🔥बैंकिंग की सभी जानकारी के | 🔥 यहाँ क्लिक करे |
एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड क्या है? – What Is HDFC Regalia Credit Card
एचडीएफसी रिगेलिय क्रेडिट कार्ड बैंक द्वारा अपने कस्टमर्स के लिए डिजाइन किया गया प्रीमियर सुपर लग्जरियस लेवल का क्रेडिट कार्ड है जो बैंक द्वारा ज़ारी किये जाने वाले अन्य क्रेडिट कार्ड्स से ज्यादा Useful है।
क्योंकि Regalia Credit Card पर Other क्रेडिट की अपेक्षा ज्यादा आकर्षक छूट प्रत्येक क्षेत्र में मिलती है और साथ ही क्रेडिट लिमिट भी ज्यादा होती है।
इन्हें भी जाने –
- (हिंदी में) Yes Bank Credit Card Benefits in Hindi | यस बैंक क्रेडिट कार्ड के फायदे 2023-24 (पूरी जानकारी)
- (हिंदी में) SBI Credit Card Types in Hindi | एसबीआई क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं? 2023-24 {पूरी जानकारी पढ़े}
एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड के फायदे – HDFC Regalia Credit Card Benefits In Hindi
दोस्तों अगर आप यहां तक लेख में तक आ गए है तो कहीं न कहीं आप HDFC Regalia Credit Card के फायदों के बारे में जानना चाहते होंगे। अगर हां! तो आपको बता दें कि रेगलिया क्रेडिट के बहुत से Benefits है जिनके बारे में हमने नीचे विस्तार से बताया है जो कि कुछ निम्न प्रकार है –
1. Welcome Benefits –
HDFC Regalia Credit Card पर आपको 1000 रिवॉर्ड प्वाइंट्स वेलकम बोनस के तौर पर मिलते है और अगर आप इसको रिन्यूअल करवाते है तब भी Credit Card User को 1000 Reward Points का बेनिफिट मिलता है।
2. Travel Benefits –
एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट पर आपको ट्रेवल बेनिफिट्स के रुप में प्रत्येक वर्ष डोमेस्टिक हवाई अड्डों पर 1 से 8 लाउंज एक्सेस मुफ्त में प्रदान किये जाते है और वहीं आप इंटरनेशन हवाई अड्डों पर HDFC Regalia Credit Card से 1 से 3 लाउंज एक्सेस प्रत्येक वर्ष मुफ्त में ले सकते है।
3. Dining Experience –
यदि आप एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड के द्वारा खान – पान या डाइनिंग का भुगतान करते है तो आपको इस पर काफ़ी छूट मिलेंगी। जिससे आपके काफी पैसों की बचत होगी।
4. Reward Points Regalia Credit Card –
HDFC द्वारा Regalia Credit Card Users को 150 रूपये का भुगतान करने पर 4 रिवॉर्ड प्रदान किए जाते है, जिनका Use आप बीमा, रेंट, चिकित्सा, रेंट या अन्य जगहों के खर्चों के भुगतान में कर सकते है
और साथ ही आपको बता दें कि अगर आप वर्ष में 3 लाख रुपये का व्यय Regalia Credit Card से करते है तो आपको 5 हजार तथा 6 लाख का करते हैं तो लगभग 7500 रिवॉर्ड प्वाइंट्स बैंक द्वारा प्रदान किये जाते है।
5. Fuel Surcharge Allowance –
यदि आप ऑल इंडिया में कहीं भी किसी भी Fuel Station से ₹400 रूपये से लेकर ₹5000 तक का ईंधन लेते हैं और उसका भुगतान Regalia Credit Card से करते हैं तो आपको 1% की सरचार्ज छूट मिलती है।
6. Comprehensive Sucrity –
एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड यूजर्स को बैंक द्वारा ₹50,00000 तक एसिडेंटल डेथ कवर प्रदान किया जाता है और वही अगर किसी विदेशी भर्ती होते हैं तो बैंक द्वारा 10,00000 तक का कवर प्रदान किया जाता है।
7. Contactless Payment –
HDFC द्वारा रेगलिय क्रेडिट कार्ड उपभोक्ताओं को Contactless Payment की सुविधा प्रदान की जाती है यानि आप इसकी मदद से सुरक्षित ठंग से Contactless Payment कर सकेंगे।
8. Enjoy Accelerated Reward Points –
इस क्रेडिट कार्ड की मदद से आप यात्रा और खरीदारी पर खर्च करते है तो आपको कुल खर्च का 5% तक कैशबैक के रुप में मिलता हैं जिससे आपकी काफ़ी रूपये की बचत होगी।
एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड फीस और चार्ज – HDFC Regalia Credit Card Charges
यदि आप रेगलिया क्रेडिट कार्ड को बनवाते हैं तो आपको इसके चार्जेस के बारे में पता होना चाहिए। जो बैंक द्वारा आप से क्रेडिट कार्ड फीस के रुप में चार्ज किए जाते है। जिसकी इनफॉर्मेशन कुछ निम्न प्रकार हैं –
- एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड को बनवाने के लिए आपको 1 हजार रूपये का शुक्ल देना होता है और प्रतिवर्ष क्रेडिट कार्ड को रिन्यूअल करवाने के ₹1000 की फीस देनी होती है।
- क्रेडिट कार्ड User अगर एक वर्ष के अंदर 10 लाख या उससे अधिक का व्यय करता है तो उसे रिन्यूअल के लिए किसी भी फीस का भुगतान नहीं करना होता है।
एचडीएफसी रेगेलिया क्रेडिट कार्ड की लिमिट – HDFC Regalia Credit Card Limits
हर क्रेडिट की तरह HDFC Regalia Credit Card की Limits भी आपके आय, रोज़गार और सिबिल स्कोर पर निर्भर करती है अगर आपकी सिबिल अच्छी है तो अच्छी क्रेडिट लिमिट का Regalia Credit Card आपको बैंक द्वारा उपल्ब्ध करवा दिया जायेगा और प्रति वर्ष अगर अपने क्रेडिट कार्ड का अच्छे से Use करते है और उसका भुगतान समय पर करते हैं तो बहुत कम समय में आपकी क्रेडिट लिमिट को बैंक द्वारा इंक्रीज कर दिया जायेगा।
HDFC Regalia Credit Card {Realted FAQs} –
Q.1 – एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है?
एचडीएफसी बैंक का हेल्पलाइन नंबर 1800 202 6161 तथा 1860 267 6161 है जिस पर आप 24 * 7 कॉल कर कर पर्सनल बैंकिंग से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Q.2 – एचडीएफसी रेगेलिया क्रेडिट कार्ड से क्या – क्या है? (HDFC Regalia Credit Card Benefits In Hindi)
अगर आपके रेगलिया क्रेडिट कार्ड हैं तो आपको इससे बहुत से फायदे हो सकते हैं जिन सभी के बारे में ऊपर आर्टिकल में चर्चा की गई है।
Q.3 – क्या एचडीएफसी रेगेलिया क्रेडिट कार्ड से इंटरनेशनल लेवल पर भी ट्रांजेक्शन किए जा सकते है?
जी हां! एचडीएफसी रेगेलिया क्रेडिट कार्ड से इंटरनेशन लेवल पर भी ट्रांजेक्शन किए जा सकते है।
निष्कर्ष | Conclusion –
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल में HDFC Regalia Credit Card Benefits In Hindi के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है अगर आप HDFC Regalia Credit Card धारक या इसको बनवाना चाहते है तो आशा करते है कि आपको ये इनफॉर्मेशन पसंद आयी होगी। इसके आलावा अगर आप बैकिंग से जु़डी कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है DigitalYojana टीम द्वारा आपकी कमेंट पर जल्द से जल्द प्रक्रिया की जायेगी। क्योंकि हम अपने पाठकों की बेहतर जानकारी के लिए हमेशा सक्रिय रहते है।