SBI Credit Card Types in Hindi – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भारत की सबसे बड़ी और प्रसिद्ध बैंक है और इसकी प्रसिद्धि का पूरा श्रेय SBI द्वारा प्रदान की जाने वाली सर्विसेज को जाता है। क्योंकि एसबीआई द्वारा अपने ग्राहकों को हर वह सेवा प्रदान की जाती है जो सम्भव हो।
जिसके चलते बहुत से प्रकार के क्रेडिट कार्ड भी बैंक द्वारा ग्राहकों को प्रदान किए जाते है लेकिन क्या आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते है (How Many Type Of SBI Credit Card In Hindi) अगर नहीं! तो आपको जानना चहिए। कि एसबीआई क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं (SBI Credit Card Kitne Prakar Ke Hote Hai). क्योंकि एसबीआई द्वारा ज़ारी किये जाने वाले क्रेडिट कार्ड का विशेष महत्व है।
इसलिए अगर आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड के बारे में जानने की इच्छा रखते हैं तो ये आर्टिकल आपको काफी पसंद आएगा। क्योंकि आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि SBI Credit Card कितने प्रकार के होते है। इसलिए आर्टिकल में आख़िर तक हमारे साथ बने रहें। तो चलिए शुरू करते हैं –
तेज पढ़ने के लिंक -
SBI Credit Card Types in Hindi {Key Highlights} –
🔥 बैंक का नाम- | 🔥 SBI Bank |
🔥 मुख्य बिंदु | 🔥 SBI Credit Card Types in Hindi |
🔥 SBI Bank का पूरा नाम | 🔥 State Bank Of India |
🔥 लाभार्थी | 🔥 एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के यूजर |
🔥 ऑफिसियल पोर्टल | 🔥 यहाँ क्लिक करे |
🔥बैंकिंग की सभी जानकारी के | 🔥 यहाँ क्लिक करे |
एसबीआई क्रेडिट कार्ड क्या होता है? – What Is SBI Credit Card
एसबीआई क्रेडिट कार्ड बैंक द्वारा जारी किया जाने वाला कार्ड होता है जो देखने में बिल्कुल SBI ATM Card की तरह होता है जिसके माध्यम से User Instant Loan लेकर विभिन्न प्रकार के बिलों जैसे – शॉपिंग बिल, चिकित्सा बिल, फ्यूल बिल आदि का भुगतान कर सकता है और साथ ही विभिन्न प्रकार की छूट भी प्राप्त कर सकते है
इसके आलावा आपको बता दें कि इसके तहत मिलने वाली लोन राशि पर अगले 55 दिन तक कोई भी ब्याज बैंक द्वारा नहीं लिया जाता है। यानि सीधे शब्दों में कहें तो Credit Card के माध्यम से आप 55 दिन तक ब्याज मुक्त लोन प्राप्त कर सकते है। लेकिन Credit Card से उतना ही Loam लिया जा सकता है जितनी आपकी Credit Limit होगी।
इन्हें भी जाने –
- (हिंदी में) Yes Bank Credit Card Benefits in Hindi | यस बैंक क्रेडिट कार्ड के फायदे 2023-24 (पूरी जानकारी)
- (PDF फॉर्म Download) जन्म प्रमाण पत्र | Janam Praman Patra Form Download Pdf | Birth Certificate Online आवेदन 2023-24 {State Wise}
एसबीआई क्रेडिट कार्ड से प्रकार – How Many Type Of SBI Credit Card In Hindi
अगर आप यहां तक आर्टिकल में आ पहुंचे है तो अब तक जान चुके होंगे। कि एसबीआई द्वारा विभिन्न प्रकार के क्रेडिट कार्ड जारी किये जाते है और हर क्रेडिट कार्ड अगल क्षेत्र के लिए उपयोगी होता है। इसलिए आइऐ SBI Credit Card के प्रकार के बारे में जानते है और उनके यूज़ के बारे में जानते है जो कि निम्नवत है –
1. SBI Shopping Credit Cards –
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा Shopping Credit Cards को विशेष रूप से लोग के लिए बनाया गया है जो Shopping पर अपनी ज्यादा धनराशि खर्च करते है। क्योंकि इस प्रकार के क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग बिलों का भुगतान करने पर कभी भारी छूट मिलती है और Cashback भी मिलता है। इसके साथ ही आपको बता दें कि SBI Shopping Card कई प्रकार के होते है जिनमें से कुछ निम्न है –
- Lifestyle Home Centre SBI Card
- Max SBI Card Select
- Spar SBI Card
- Spar SBI Card Select
- Spar SBI Card Prime
- Lifestyle Home Centre SBI Card Select
- Max SBI Card Prime
- Lifestyle Home Centre SBI Card Prime
- Fabindia SBI Card
- Fabindia SBI Card Select
- Nature’s Basket SBI Card
- Max SBI Card
- Simply Click SBI Card
- Simply Save SBI Card
- Simply Click SBI Card
- Central SBI Select+ Card
- Fbb SBI Styleup Card
- SBI Unnati Card
- Shaurya SBI Card
- Simply Save Advantage SBI Card
- Central SBI Select Card
2. – SBI Reward Credit Cards –
Reward Credit Card को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा उन ग्राहकों के लिए मुख्य रूप से जारी किया जाता है जो विभिन्न प्रकार के भुगतानों को क्रेडिट कार्ड से करने की इच्छा रखते है इस प्रकार के Credit Card से Pay करने बहुत से रिवार्ड प्वाइंट मिलते है जिनका उपयोग एक समय सीमा के अन्दर कर सकते है कुछ एसबीआई रिवार्ड क्रेडिट कार्ड निम्न है –
- TATA Titanium Card
- Tata Platinum Card
- Paytm SBI Card
- Paytm SBI Card Select
- Apollo SBI Card
- Ola Money SBI Card
- SBI Card Prime
- SBI Card Prime Advantage
3. SBI Lifestyle Credit Cards –
लाइफस्टाइल क्रेडिट कार्ड मुख्य रूप से उन ग्राहकों के लिए है जो अपनी जीवनशैली (Lifestyle) को बेहतर या मेंटेन करने के लिए बहुत से खर्च करते है और एसबीआई द्वारा कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड जारी किये जाते है जो कुछ इस प्रकार उल्लेखित है –
- SBI Card Pulse
- Doctor’s SBI Card (In Association With IMA)
- SBI Card Elite
- SBI Card Elite Advantage
- DOCTOR’S SBI CARD
4. SBI Fuel Credit Cards –
स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा ज़ारी किये जाने वाले क्रेडिट कार्ड्स में से Fuel Credit Cards भी मुख्य है जिनका उपयोग आप किसी Fuel Station से Fuel Fill करवाने में कर सकते है क्योंकि इस प्रकार के Credit Card से फ्यूल भुगतान करने पर सरचार्ज को माफ कर दिया जाता है और भारी Cashback भी मिलता हैं और कुछ SBI Fuel Credit Cards निम्न है –
- BPCL SBI Card
- BPCL SBI Card Octane
5. SBI Business Credit Cards –
हर बैंक द्वारा बिजनेसमेन्स को मुख्य रूप से जहन में रखा जाता है और उसी SBI द्वारा व्यवसाय करने वाले व्यक्तियों के लिए विशेष रूप से Business Credit Cards को डिजाइन किया गया है जिसका Use वे अपने व्यवसाय की विभिन्न जरूरतों को पूरा करने में कर सकते है। कुछ एसबीआई बिजनेस क्रेडिट कार्ड निम्न प्रकार उल्लेखित है –
- SBI Card Elite Business
- SBI Card Prime Business
6. SBI Banking Partnership Credit Cards –
एसबीआई द्वारा Bank Partnership Credit Cards की पेशकश तहत भी विभिन्न प्रकार के क्रेडिट कार्ड जारी किए जाते है जिनका उद्देश्य एसबीआई क्रेडिट कार्ड सेवा का अन्य बैंकों के साथ साझेदारी करके अन्य बैंक क्यूटमर्स तक पहुंचाना है जिसके तहत निम्न क्रेडिट कार्ड जारी किये जाते है –
- South Indian Bank SBI Simply Save SBI Card
- South Indian Bank SBI Platinum Credit Card
- Karur Vysya Bank SBI Card
- Karur Vysya Bank SBI Platinum Credit Card
- KVS SBI Signature Card
- Allahabad Bank simply Save SBI Card
- Allahabad Bank SBI Card Prime
- Allahabad Bank SBI Card ELITE
- Karnataka Bank SBI Card Prime
- Karnataka Bank SBI Simply Save Card
- UCO Bank SBI Card Prime
- UCO Bank SBI Card ELITE
- UCO Bank Simply Save SBI Card
- City Union Bank SBI Card Prime
- City Union Bank Simplysave SBI Card
- Central Bank Of India SBI Card Prime
- Central Bank of India SBI ELITE Card
7. SBI Travel Credit Card –
कोई भी व्यक्ति जो अपनो आय को अधिकतम यात्रा पर खर्च करता है तो एसबीआई द्वारा ऐसे ग्राहकों के लिए एसबीआई ट्रैवल कार्ड को पेश किया गया है जिसके तहत फ्लाइट टिकट, होटल बुकिंग, भोजन बिल आदि का भुगतान करने पर आकर्षक छूट प्रदान की जाती है जिनमें से SBI द्वारा ज़ारी किये जाने वाले कुछ ट्रेवल क्रेडिट कार्ड निम्न है –
- Yatra SBI Card
- Etihad Guest SBI Premier Card
- Etihad Guest SBI Card
- Air India SBI Platinum Card
- Air India SBI Signature Card
- IRCTC SBI Card Premier
- IRCTC SBI Platinum Card
- IRCTC SBI Card (On Rupay Platform)
- Dehli Metro SBI Card
- Mumbai Metro SBI Card
- Club Vistara SBI Card Prime
- Club Vistara SBI Card
एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे – Benefits Of SBI Credit Cards
अब तक आपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड के प्रकार (Type Of SBI Credit Card In Hindi) के बारे में जाना है लेकिन एसबीआई क्रेडिट को बनवाने से पहके आपको इसके कुछ यूज और फायदों के बारे में जान लेना चाहिए। जो कि निम्न है –
- एसबीआई क्रेडिट कार्ड धारकों को मुफ़्त में दुर्घटना बीमा प्रदान करती है इसलिए अगर आप भी SBI Credit Card लेते है तो आपको एसबीआई द्वारा ये प्रदान किया जायेगा।
- अगर आप हटेल स्टे के लिए भुगतान करते है तो आपको इस पर भरी छूट मिलती है।
- सभी क्रेडिट कार्ड से आप एयरपोर्ट पर लॉउन्ज एक्ससेस मिलती है जो आप 1 साल में आठ बार ले सकते है।
- ऑनलइन शोप्पिंग पर भी क्रेडिट कार्ड उसेर्स को भरी डिस्काउंट मिलता है।
- फ्यूल स्टेशन पर क्रेडिट कार्ड users का 1% तक सरचार्ज माफ़ हो जाता है।
State Bank Of India Credit Card {Related FAQs} –
Q.1 – स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा कितने प्रकार के क्रेडिट कार्ड जारी किये जाते है?
SBI द्वारा अपने ग्राहकों के लिए बहुत से प्रकार के क्रेडिट कार्ड जारी किये जाते है जिनके बारे में आर्टिकल में विस्तार से बताया गया है।
Q.2 – स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया क्रेडिट कार्ड हेल्प लाइन नंबर क्या है?
State Bank Of India Credit Card हेल्प लाइन नंबर 1860 180 1290 है जिस पर 24*4 कॉल करके क्रेडिट कार्ड से संबधित सहायता प्राप्त कर सकते है।
Q.3 – क्या SBI क्रेडिट कार्ड का उपयोग करना सुरक्षित है?
जी हाँ! अगर आप इसका उपयोग सही प्रकार करते है तो इसका उपयोग करना सुरक्षित है।
निष्कर्ष | Conclusion –
दोस्तों आज हमारी टीम द्वारा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया क्रेडिट कार्ड के प्रकार (Type Of SBI Credit Card In Hindi) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गयी। हम आशा करते है कि गयी इनफार्मेशन आपके लिए Useful रही होगी। इसके आलावा अगर आप बैंकिंग से जुडी किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी चाहते है तो कमेंट बॉक्स मन कमेंट कर सकते है digitayojana की टीम द्वारा आपकी कमेंट पर जल से जल्द ध्यान दिया जायेगा।