{आशानी से} EWS Certificate Kaise Banwaye | ईडब्ल्यूएस कार्ड कैसे बनवाएं (Pdf फॉर्म Download) 2023-24

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका के Digitalyojana.in ऑफिशियल वेबसाइट पर

दोस्तों आप सभी जानते हैं प्रधानमंत्री सरकार द्वारा देश में विभिन्न प्रकार की योजनाएं समाज के सभी नागरिकों के लिए पारित की जाती है ताकि उन सभी नागरिकों को जीवन में जो छोटी मोटी सुविधाएं होती हैं उनको दूर किया जा सके सरकार का यही प्रयास रहता है ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट केंद्र सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए पारित किया गया |

ऐसे में आपके मन में निम्नलिखित सवाल उठ रहे होंगे-

  • EWS Certificate क्या है
  • ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट का उद्देश्य क्या है
  • EWS Certificate का लाभ कौन ले सकता है
  • ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाने हेतु कौन-कौन से जरूरी दस्तावेज चाहिए
  • ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड
  • EWS Certificate Kaise Banwaye

इन सभी सवालों के जवाब आपको आज के इस पोस्ट में हम आपसे विस्तार पूर्वक साझा करेंगे अतः आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर से पढ़े और ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट कैसे बनवाएं साथीश का फॉर्म कैसे डाउनलोड करें इसकी पूरी प्रक्रिया को जाने, तो चलिए जान लेते हैं-

हमसे दूसरे Social Media प्लेटफोर्म पर जुड़ने के लिए निचे दिए गएँ Groups/page को जरुर से Join करें-

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
EWS Certificate Kaise Banwaye
EWS Certificate Kaise Banwaye

तेज पढ़ने के लिंक -

EWS Certificate Kaise Banwaye {Key Highlights}-

🔥 फॉर्म का नाम 🔥 EWS Certificate Kaise Banwaye 2023-24
🔥 किस राज्य के लिए 🔥 देश के सभी राज्यों के लिए
🔥 लाभार्थी कौन हैं 🔥 (General Category) सामान्य वर्ग जाती के गरीब परिवार
🔥 लाभ क्या मिलेगा🔥 10% आरक्षण का लाभ
🔥 ओफ्फिसिअल पोर्टल🔥 यहाँ क्लिक करें 
🔥 अन्य सभी पीडीऍफ़ फॉर्म (Download)🔥 यहाँ क्लिक करें

EWS Certificate क्या है

दोस्तों ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट मोदी सरकार द्वारा समाज के उन सभी परिवार के लिए लाया गया है जिनको आरक्षण के रूप में कोई भी सुविधाएं नहीं मिलती थी ऐसे में 20 जनवरी 2019 को केंद्र सरकार द्वारा देश के उन सभी सामान्य वर्ग जातियों (General Category) के लिए 10% आरक्षण का लाभ देने का नियम पारित किया जिसको हम EWS Certificate (Economically Weaker Section Certificate) के के नाम से जानते हैं |

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट का उद्देश्य क्या है

दोस्तों जैसे की आप जानते हैं हमारे देश में भिन्न जाति के लोग रहते हैं जो निम्नलिखित हैं-

  1. SC Category
  2. ST Category
  3. OBC Category
  4. General Category
  5. Minority Category

इनमें सिर्फ General Category को छोड़ कर हर साल सभी अन्य जाति के लोगो को आरक्षण मिलने का एक प्रावधान हैं, और परन्तु देखा जाये तो आज देश के बहुत से ऐसे गरीब परिवार हैं | जो सामान्य वर्ग जाति में जन्में हैं, परन्तु गरीब होकर भी सरकार द्वारा जो योजनाएं गरीबो के लिए लाया जाता हैं, उसका लाभ नही ले पाते क्यों ? क्युकी वह General Cast में पैदा हुए हैं

तो केंद्र सरकार इसी भेद भाव की भावना को समाप्त करने और साथ ही देश के उन सभी सामान्य वर्ग जाती में जन्मे गरीब परिवारों को हर क्षेत्र में 10% का आरक्षण देने का नियम पारित किया, जो एक Certificate के रूप में काम करती हैं परन्तु इसमें भी कुछ नियम सामान्य जाति के लोगो को फोलो कराने होंगे |

EWS Certificate Rules | EWS Certificate Kaise Banwaye के नियम क्या हैं-

इस EWS Certificate Kaise Banwaye योजना के अन्तर्गर जो नियम केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया हैं वह निम्नलिखित हैं –

  1. SC ST OBC और Minority जाति के लोगो की तहर ही अब General Category के गरीब परिवार भी आरक्षण का लाभ ले सकेंगे |
  2. इस योजना के तहत सिर्फ वही सामान्य वर्ग का गरीब परिवार लाभ ले सकेगा जो यह साबित कर सके की वह सच में गरीब हैं |
  3. इसमें सामान्य वर्ग जाति को अपने आधार या राशन कार्ड को प्रफ की तरह दिखाना होगा, ताकि यह साबित हो सके आप गरीब हैं |
  4. यह सर्टिफिकेट उन गरीब परिवार को मिलेगा जिनकी वार्षिक आय 800000 या आठ लाख से कम हों |
  5. इस आरक्षण कोटे में आपके आय का सभी श्रोत को जोड़ा जायेगा जैसे खेती, नौकरी, घर का किराया आदि |
  6. एक परिवार की वार्षिक आय इसके लिए गणना के रूप में काम करेगी जैसे – इस नियम में आपके परिवार में जितने भी लोग हैं उनकी आय को भी गणना किया जायेगा जो निम्नलिखित हैं-
    • अपनी खुद की आय या अपने माता पिता की आय।आपकी आय या पति/पत्नी की आय।आपके घर का किराया या अविवाहित बच्चे की आय।

EWS Certificate Benefits In Education | EWS Certificate Kaise Banaye के फायदें-

इस (EWS Certificate Kaise Banwaye) सर्टिफिकेट के निम्नलिखित लाभ हैं –

  1. जिन भी सरकारी योजना में लाभ लेने हेतु रोका जाता था, उनका इस लाभ इस सर्टिफिकेट कें माध्यम से ले सकेंगे |
  2. इस सर्टिफिकेट के वजह से अब आपको सरकारी नौकरियों में जो आरक्षण नहीं मिल पता था, वह अब 10% मिलने के नियम हैं |
  3. अब जो भी सामान्य वर्ग का गरीब परिवार सरकार से आरक्षण की इच्छा रखता है, उसको आरक्षण दिया जायेगा परन्तु उसको यह EWS Certificate Banwana होगा |

(Important Document) ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाने हेतु कौन-कौन से जरूरी दस्तावेज चाहिए

दोस्तों ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाने हेतु सरकार इसका फॉर्म जारी की है जिसको भरते वक्त आपसे कुछ जरूरी जानकारी के रूप में आपसे जरूरी दस्तावेज मांगे जाते हैं जो नियम लिखे थे

  1. आवेदक का आधार कार्ड
  2. आवेदक का पैन कार्ड
  3. आवेदक का बैंक कथन
  4. आवेदक का आय प्रमाण पत्र
  5. आवेदक का बीपीएल राशन कार्ड
  6. आवेदक का स्व-घोषित प्रमाण पत्र

हमसे दूसरे Social Media प्लेटफोर्म पर जुड़ने के लिए निचे दिए गएँ Groups/page को जरुर से Join करें-

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड

दोस्तों हमने अभी तक आपको ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट से जुड़ी जानकारी काफी हद तक दे दी है और अब आप ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाने हेतु उसका फॉर्म कैसे डाउनलोड कर सकेंगे उसका भी लिंक हमने नीचे दे रखा है उसको आप जरूर से देखें-

click-here
EWS Certificate Kaise Banwaye
EWS Certificate Kaise Banwaye

ईडब्ल्यूएस कार्ड कैसे बनवाएं | EWS Certificate Kaise Banaye

दोस्तों ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से आसानी से बनवा सकते हैं जिसको हमने नीचे बता रखा है-

{ऑफलाइन माध्यम से} EWS Certificate Kaise Banaye-

दोस्तों अगर आप ऑफलाइन माध्यम द्वारा EWS Certificate Kaise Banaye प्रक्रिया को  जानना चाहते हैं, तो उसकी प्रक्रिया भी आशान हैं जो निम्नलिखित हैं-

इसके लिए आपको अपने सहर के जिला मजिस्ट्रेट/अपर जिला मजिस्ट्रे /कलेक्टर/अतिरिक्त उपायुक्त/तहसीलदार/उप-विभागीय अधिकारी ( नजदीकी अधिकारी ऑफिस जाना होगा |

और वह आपको आवेदन करनेका फॉर्म निशुल्क मिल जायेगा उसको ध्यानपूर्वक भरें और फिर अपने जरुरी दस्तावेज उसके साथ जोड़ का जमा कर दे |

ध्यान दें- इडब्लूएस सर्टिफिकेट फॉर्म के बिना आप अपना इडब्लूएस सर्टिफिकेट
नही 
बनवा सकते है ,तो कृपया जरुर उस फॉर्म को भरें |

{ऑनलाइन माध्यम से} EWS Certificate Kaise Banwaye पूरी प्रक्रिया पढ़ें-

दोस्तों अगर आपको ऑनलाइन माध्यम से EWS Certificate Kaise Banwaye तो उसकी प्रक्रिया मैंने आपको स्टेप बाई स्टेप बताया है | उसके लिए आपको निचे मैंने कुछ ऐसे राज्य जिनका ऑनलाइन EWS certificate बनवाने की प्रक्रिया शुरू होगयी हैं उसकी लिस्ट दिया है |

इसमें आप अपने राज्य का नाम के आगे क्लिक करें लिंक को खोने और अपने राज्य की इडब्लूएस सर्टिफिकेट क्या है, और कैसे बनवाए, स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया जानें |

ध्यान दें- यदि इस लिस्ट में आपके राज्य का नाम नही है तो परेशान ना हो उसके लिए आप को हमने ऊपर ऑफलाइन माध्यम से बनवाने का तरीका बताया है उसको जरुर पढ़ें और प्रकिया को फोलो करते हुए आप अपने राज्य का  इडब्लूएस सर्टिफिकेट आशानी से बनवा सकते हैं |

Is EWS certificate valid all over India?

जी हां जैसे कि आप सभी जानते हैं केंद्र सरकार द्वारा जिन सारी योजनाओं को जारी किया जाता है वह सभी योजनाएं देश के सभी नागरिकों के लिए लागू किया जाता है ऐसे में हमने आपको नीचे लिस्ट के फॉर्म में सारे राज्य का नाम दे रखा है आप अपने राज्य के आगे क्लिक करें और अपना ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाने की पूरी जानकारी पढ़ें

State Name (राज्य का नाम हिंदी में)इसे भी पढ़े (क्लिक करें)
Assam (असम)क्लिक करें
Bihar (बिहार)क्लिक करें
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)क्लिक करें
Gujarat (गुजरात)क्लिक करें
Haryana (हरियाणा)क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)क्लिक करें
Maharashtra (महाराष्ट्र)क्लिक करें
Punjab (पंजाब)क्लिक करें
Rajasthan (राजस्थान)क्लिक करें
Tamil Nadu (तमिलनाडु)क्लिक करें
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)क्लिक करें
West Bengal (पश्चिम बंगाल)क्लिक करें

{FAQs} EWS Certificate Kaise Banwaye से जुडी प्रश्न/उत्तर-

प्रशन १- EWS कितने साल तक मान्य होता है?

उत्तर:- EWS Certificate मात्र एक वर्ष के लिए ही मान्य रहता हैं अतः इसको हर साल जिसकी विध्यता (1 अप्रैल से 31 मार्च) तक मान्य रहता हैं, प्रतिवर्ष इस प्रमाण पत्र को (Renewal) बनवाना पड़ता हैं |


प्रशन २- EWS सर्टिफिकेट कितने दिन में बनता है?

उत्तर:- मात्र 15 दिनों के अंदर आपका ews सर्टिफिकेट बन कर तैयार हो जाता है

प्रशन ३- EWS Certificate Full Form in Hindi

उत्तर:- (Economically Weaker Section) ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट का पूरा नाम है |

प्रशन ४- ews कितने दिन में बनता है?

उत्तर:- सरकार द्वारा 15 दिनों के अंदर आपका ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट तैयार कर दिया जाता है |

EWS Certificate Kaise Banwaye की तरह अन्य महत्वपूर्ण लिंक-

दोस्तों मैंने आपके लिए कुछ जरुरी लिंक दिए है अगर आपके काम का लगे तो जरुर पढ़ें –

click-here

इनको भी पढ़ें-

  1. उत्तर प्रदेश कौशल विकास पंजीकरण पूरी प्रक्रिया जानें |
  2. UP रोजगार मेला क्या हैं | विद्यार्थी उठा सकते हैं इसका लाभ | जाने कैसे?
  3. राजस्थान EWS सर्टिफिकेट कैसे बनवाएं पूरी प्रक्रिया पढ़ें –
  4. राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनवाए जाने पूरी पक्रिया क्या हैं |
  5. राजीव गाँधी करियर पोर्टल रजिस्ट्रेसन कैसे करें पूरी जानकारी पढ़े |
  6. राजस्थान अपना खाता, खसरा, खतौनी, पटवारी जमाबंदी कैसे देखें |
  7. eKharid हरियाणा पोर्टल रजिस्ट्रेसन प्रक्रिया जाने (2020)
  8. MSME सर्टिफिकेट कैसे बनवाएं 2020 की पूरी जानकारी जाने |
  9. PMEGP लोन लें और अपना व्यापर शुरू करें- पूरी प्रक्रिया क्या हैं |
  10. PM किसान सम्मान निधि योजना, जाने पूरी आवेदन प्रक्रिया क्या हैं |
  11. प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना की पूरी प्रक्रिया क्या हैं, जानें |
  12. प्रधानमंत्री वय वंदना योजना क्या हैं जानें |
  13. प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना क्या है, पूरी प्रकिया पढ़ें |
  14. एक परिवार एक नौकरी योजना सम्पूर्ण जानकरी पढ़े |

Conclusion | निष्कर्ष-

दोस्तों जैसे की मैंने आपको इस पोस्ट में इस EWS Certificate Kaise Banwayeयोजना से जुडी अधिक से अधिक जानकारी देने का प्रयास किया है साथ ही आशा करता हू की मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपको हेल्पफुल लगी हो अतः यदि आपके मन में कोई भी सवाल हो इस योजना से जुडी तो आप निचे Commetn Box पूछ सकते हैं मैं जल्द से जल्द उस सवाल का जवाब देने की कोशिश करूँगा |

जरुरी सूचना-

यदि आप सरकार द्वारा दी जाने वाली अन्य दूसरी नई-पुरानी योजना/फॉर्म से जुडी किसी भी जानकारी के बारें में जानना चाहते हैं तो उसके लिए आप Google में यह लिख कर सर्च करें- Digitalyojana.in और आपको सबसे पहले हमारें इस Official website का लिंक मिलेगा उसपर आप क्लिक करके योजना/फॉर्म के बारें में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

7 thoughts on “{आशानी से} EWS Certificate Kaise Banwaye | ईडब्ल्यूएस कार्ड कैसे बनवाएं (Pdf फॉर्म Download) 2023-24”

    • Umesh Ji
      आप जिस भी राज्य से है वहां के इस योजना से जुडी हेल्प्लिने न पर एक बार बात करके जानकारी का पता लगाएं क्युकी ऐसे कोई नई अपडेट आते है आपके समशया से जुडी तो इस पोर्टल पर आपको अपडेट की जायेगी |

      प्रतिक्रिया

Leave a Comment