Yes Bank Credit Card Benefits in Hindi – क्रेडिट का उपयोग वर्तमान में बहुत बढ़ गया है और अधिकतम बैंक User इसको लेना चाहते है क्योंकि इससे उन्हें भुगतान करने में काफी सहुलियत मिलती है लेकिन बहुत से ऐसे Credit Card User है
जिन्होंने क्रेडिट कार्ड को तो ले लिया है लेकिन इससे होने वाले फायदों के बारे में नॉलेज नहीं है जिस कारण वे सही प्रकार से Yes Bank Credit का लुफ्त नहीं उठा पा रहे है, लेकिन हम चाहते है कि अगर आप आप यस बैंक क्रेडिट कार्ड को रखते है तो आपको यस बैंक क्रेडिट कार्ड के फायदों (Yes Bank Credit Card Benefits in Hindi) के बारे में पता होना जरूरी है, जिसके चलते हमने इस जानकारी पूर्ण आर्टिकल को तैयार किया है
जिसमें आपको Yes Bank Credit Ke Fayde से जुड़े कुछ ऐसे बिंदुओं के बारे में बताएंगे। जो कि हर यश बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। तो आइऐ इनके बारे में विस्तार से जानते है –
तेज पढ़ने के लिंक -
Yes Bank Credit Card Benefits in Hindi {Key Highlights} –
🔥 बैंक का नाम- | 🔥 Yes Bank |
🔥 मुख्य बिंदु | 🔥 Yes Bank Credit Card Benefits in Hindi 2023-24 |
🔥 YES Bank का पूरा नाम | 🔥 Youth Enterprise Scheme Bank |
🔥 लाभार्थी | 🔥 यस बैंक क्रेडिट कार्ड के यूजर |
🔥 ऑफिसियल पोर्टल | 🔥 यहाँ क्लिक करे |
🔥बैंकिंग की सभी जानकारी के | 🔥 यहाँ क्लिक करे |
यस बैंक क्रेडिट कार्ड क्या है? – What Is Yes Bank Credit
यस बैंक क्रेडिट कार्ड के फायदें (Yes Bank Credit Card Benefits in Hindi) एक प्रकार का फिजिकल भुगतान कार्ड होता है, जिसके द्वारा आप विभिन्न प्रकार के भुगतान कर सकते है और चाहे भुगतान राशि आपके Bank Account में नहीं हो।
क्योंकि Credit Card के द्वारा इंस्टेंट लोन प्रदान कर दिया जाता है, जिसका भुगतान आपको अगले 55 दिनों में करना होता है और तब आपको किसी भी प्रकार के ब्याज को नहीं देना होता है लेकिन अगर समय अवधि के अंर्तगत अगर आप लोन का भुगतान नहीं करते है तो आपसे बैंक द्वारा ब्याज को चार्ज किया जाता है।
इन्हें भी जाने –
- (PDF फॉर्म Download) जन्म प्रमाण पत्र | Janam Praman Patra Form Download Pdf | Birth Certificate Online आवेदन 2023-24 {State Wise}
- {PDF Download Link} DAV School class 1st English Book 2023-24
यस बैंक क्रेडिट कार्ड से फायदे – Benefits Of Yes Credit Card In Hindi
यदि आप यस बैंक क्रेडिट कार्ड के फायदें (Yes Bank Credit Card Benefits in Hindi) के बारे जानना चाहते है तो आपको बता दें कि क्रेडिट कार्ड के फायदों के बारे में जितना भी बताया जाए तो कम है लेकिन हम आपको कुछ Points के माध्यम से समझाने की कोशिश करते है जो कि निम्न प्रकार है –
1. बिल भुगतान –
क्रेडिट का मुख्यत उपयोग बिलों के भुगतान जैसे – बिजली बिल, गैस बिल, जल बिल, मोबाइल बिल, टेलीविजन आदि में किया जाता है जिस आपको कुछ रिवार्ड पॉइंट्स मिलते है जिन्हें आप बाद में कैश करवा सकते है।
2. Instant EMI –
Yes Bank द्वारा अपने ग्राहकों को Instant EMI की सुविधा प्रदान की जाती है यानि अगर आप किस्तों भी प्रोडक्ट जैसे – Mobile, TV, Bike आदि को किस्तों पर खरीदना चाहते है तो Yes Bank Credit से बहुत आसानी से उसकी खरीदारी मासिक किस्तों पर कर सकते है।
3. मूवी टिकट डिकाउंट –
अगर आप सिनेमा घरों में जाकर Movie Ticket देखने का शौक रखते है तो Yes Bank Credit Card आपके लिए बहुत Useful रहेगा। क्योंकि बैंक द्वारा Movie Ticket भुगतान करने पर 25% तक का डिस्काउंट मिलता है।
4. Accidentally Death Insurance –
Yes Bank Credit Card उपभोक्ताओं को बैंक द्वारा 2.5 एसिडेंटलडेथ इंश्योरेंस प्रदान किया जाता है यानि अगर आप Yes Bank Credit को रखते है और भविष्य में किसी दुर्घटना के कारण आपकी मृत्यु हो जाती है तो बैंक द्वारा 2.5 लाख तक राशि परिवार को सहायता के लिए भुगतान की जायेगी।
5. कम ब्याज दर –
Yes Bank द्वारा क्रेडिट कार्ड के द्वारा दी गई लोन राशि पर मात्र 3.5% के ब्याज को लिया जाता है जो कि अन्य बैंकों से लिए जाने वाली ब्याज दर से काफी कम है।
6. हवाई अड्डे पर लाउंज में उपयोग –
Yes Bank Credit Card से आप घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर लाउंज में इसका उपयोग कर सकते है जिसके लिए आपको किसी भी एक्स्ट्रा शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।
7. यात्रा में उपयोगी –
यदि आप देश – विदेश की यात्रा करते है तो आप इसके द्वारा कहीं भी भुगतान कर सकते है और साथ ही नजदीकी एटीएम से Credit Card के द्वारा Cash भी निकाल सकते है।
{Realted FAQs} Yes Bank Credit Benifits से जुडी प्रंश/उत्तर-
Q.1 – यस बैंक क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है?
यस बैंक क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर 1800 103 6000 है जिस पर कॉल करके आप क्रेडिट कार्ड से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।
Q.2 – यस बैंक क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए न्यूनतम आयु सीमा क्या सुनिश्चित की गई है?
Yes Bank Credit Card को बनवाने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष सुनिश्चित की गयी है।
Q.3 यस बैंक क्रेडिट कार्ड से क्या – क्या फायदे हैं?
Yes Bank Credit Card से बहुत से फायदे है जिनके बारे आर्टिकल में विस्तार से बताया गया है।
निष्कर्ष | Conclusion –
दोस्तों अगर आप यस बैंक क्रेडिट कार्ड को उपयोग करते है तो आज लेख में यस बैंक क्रेडिट के फायदों से जु़डी जानकारी आपको काफी पसंद आयी होगी। इसके आलावा अगर आप फाइनेंस से जु़डी कोई अन्य जानकारी चाहते है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं हमारी टीम द्वारा आपके कमेंट पर जल्द से जल्द प्रतिक्रिया दी जायेगी।