SBI Simply Save Credit Card Benefits In Hindi – हर व्यक्ति को कहीं न कहीं क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता महसूस होती है लेकिन अक्सर लोगो क्रेडिट कार्ड को बनवाने से बचते है क्योंकि वर्तमान में लोगों की मानसिकता है कि क्रेडिट के होने से व्यर्थ खर्चे बढ़ जाते है
लेकिन उन लोगों शायद क्रेडिट बेनिफिट्स के बारे में नॉलेज नहीं होती है जिसके चलते हमने इस आर्टिकल को तैयार किया है जिसमें हम आपको SBI Simply Save Credit Card Benefits In Hindi के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे और साथ ही एसबीआई सिंपली सेव क्रेडिट से जुड़ी कुछ ऐसी Inforamtion के बारे में बताएंगे।
जिसके बारे में प्रत्येक उस ग्राहक को पता होना चाहिए। जो Simply Save Credit Card को लेना चाहता है। तो आइऐ इसके बारे में विस्तार से जानते है –
तेज पढ़ने के लिंक -
SBI Simply Save Credit Card Benefits In Hindi {Key Highlights} –
🔥 बैंक का नाम- | 🔥 SBI Bank |
🔥 मुख्य बिंदु | 🔥 SBI Simply Save Credit Card Benefits In Hindi |
🔥 कस्टमर केयर नंबर | 🔥 1800 425 3800 |
🔥 लाभार्थी | 🔥 SBI बैंक ग्राहक |
🔥 ऑफिसियल पोर्टल | 🔥 यहाँ क्लिक करे |
🔥बैंकिंग की सभी जानकारी के | 🔥 यहाँ क्लिक करे |
एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड क्या होता है – What Is SBI Simply Save SBI Card Card
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा विभिन्न प्रकार के क्रेडिट कार्ड लांच किए जाते है जिसमें से SBI Simply Save Credit Card एक प्रचलित क्रेडिट कार्ड है जो एंट्री लेवल का क्रेडिट माना जाता है यानि जिन लोगों की वार्षिक आय कम है तो उन्हें Bank द्वारा इसी प्रकार का क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जाता है
और साथ ही इस कार्ड को बनवाने के ₹499 रूपये के चार्ज का भुगतान करता होता है और वार्षिक रिन्यूअल करने के लिए मात्र ₹499 के शुल्क का भुगतान करना होता है जो अन्य प्रकार के क्रेडिट कार्ड्स से कभी कम है
और साथ ही अगर User एक फाइनेंशियल ईयर में 1 लाख या उससे अधिक का खर्च क्रेडिट कार्ड से करता है तो बैंक द्वारा रिन्यूअल फीस माफ कर दी जाती है यानि ऐसी स्थिती में किसी भी रिन्यूअल फीस को देने की आवश्यकता नहीं होती है।
एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड के फायदे – SBI Simply Save Credit Card Benefits In Hindi
SBI Simply Save Credit Card के Benefits की बात करें! तो इससे आपको बहुत से फ़ायदे हो सकते है जो कि हमारे द्वारा नीचे विस्तार से उल्लेखित किए गये है जो कि निम्न है –
1. Welcome Benefits –
अगर आप SBI Simply Save Credit Card को लेते है और कार्ड को मिलने के पश्चात 60 दिन के अंदर उस क्रेडिट कार्ड से ₹2000 या उससे अधिक का भुगतान करते है तो आपको Welcome Bonus के रुप में 2 हज़ार रिवॉर्ड प्वाइंट मिलते है
जिन्हे आप अगले 60 दिन के अंदर SBI Account में जमा करवा सकते है और साथ ही SBI Simply Save Credit Card न्यू यूजर्स को 30 दिन के अंदर नगद निकासी करने पर ₹100 का इंस्टेंट कैशबैक पमिलता हैं।
2. Reward Points –
SBI Simply Save Credit Card का रिवॉर्ड प्वाइंट्स सिस्टम काफी प्रचलित है क्योंकि इसके तहत क्रेडिट कार्ड से प्रत्येक ₹150 रूपये का भुगतान करने एक रिवॉर्ड प्वाइंट प्रदान किया जाता है जिसको रिडीम करके आप खरीदारी, बिल भुगतान आदि में Use कर सकते है।
3. Fuel Surcharge माफ –
यदि आप SBI Simply Save Credit Card को रखते है और भारत में किसी फ्यूल स्टेशन, पेट्रोल पंप से 500 से 3000 तक फ्यूल लेते है और उसका भुगतान अपने क्रेडिट कार्ड से करते है तो आपको सरचार्ज पर 1% की छूट मिलेगी। लेकिन इस क्रेडिट पर 1 महीने के अंदर 10 हजार तक का फ्यूल लेने पर 1% की छूट मिलती है यानि एक वर्ष में 1.2 लाख तक का फ्यूल लेने पर एक प्रतिशत की छूट मिलेगी और आप अधितकम एक वर्ष में 1200 की बचत Fuel Surcharge में कर सकते है।
4. Balence Transfer On EMI –
अगर आप SBI Simply Save Credit Card के आलावा किसी और क्रेडिट कार्ड को रखते है तो आप इसके द्वारा उस क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि का भी भुगतान कर सकते है जिससे आपको अपने क्रेडिट कार्ड बिलों का भुगतान करने में काफ़ी राहत मिलती है।
इन्हें भी जाने –
- (हिंदी में) HDFC Life Sanchay Par Advantage In Hindi | एचडीएफसी लाइफ संचय पर एडवांटेज 2023 – 24 (पूरी जानकारी)
- (हिंदी में) SBI Credit Card Types in Hindi | एसबीआई क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं? 2023-24 {पूरी जानकारी पढ़े}
5. Cash On the Go –
अगर आप दुनियाभर में कहीं है और आपको Cash की आवश्यकता पड़ती है तो आप SBI Simply Save Credit Card के द्वारा कहीं भी नगद निकासी कर सकते है।
6. Online Shopping Offer –
Online Shopping को करने वाले Users के लिए SBI Simply Save Credit Card बहुत Useful है क्योंकि ecommerce Websites जैसे – अमेजन, फ्लिपकार्ट आदि SBI Credit Card उपभोक्ताओं के लिए विशेष Offer प्रदान किए जाते है जिससे आपके कभी पैसे Save हो सकेंगे।
7. Worldwide Acceptance –
एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड विश्वव्यापी स्वीकृति की सुविधा मिलती है यानि आप इस प्रकार के क्रेडिट कार्ड से दुनियाभर में किसी भी आउटलेट्स पर भुगतान कर सकते है जहां Master या Visa Card एक्सेप्ट किया जाता है।
8. Secure Contactless Payment –
SBI Simply Save Credit Card के द्वारा आप सुरक्षित ढंग से संपर्क रहित भुगतान कर सकते है। जिसके लिए आपको एक सुरक्षित रीडर के पास अपने क्रेडिट कार्ड को लेकर जाकर होना होता हैं ओर स्वतः भुगतान हो जाता है यानि आपको किसी के अन्य व्यक्ति के हांथ में कार्ड देने की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है और रीडर पर भेल की कितनी भी कार्ड लहराया जाये। लेकिन भुगतान के केवल एक ही बार होता है।
9. Esay Money –
आपको SBI Simply Save Credit Card पर Esay Money की सर्विस भी मिलती है यानि आप इस क्रेडिट कार्ड के द्वारा नगद निकासी सीमा के विरुद्ध ड्राफ्ट या चेक प्राप्त कर सकते है।
एसबीआई क्रेडिट कार्ड हिडन चार्जेस – SBI Simply Save Credit Card hidden Charges
SBI Simply Save Credit Card के उपभोक्ताओं से सामान्यतः Charges नहीं लिए जाते है लेकिन कुछ स्थितियों में Hidden चार्ज का आपको भुगतान करना पड़ सकता है जो कि निम्न प्रकार है –
- एसबीआई की किसी भी शाखा से क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि का भुगतान पर्चे के माध्यम से क्रेडिट कार्ड धारक करता है तो उसे 199 + GST का भुगतान करना होगा।
- यदि क्रेडिट कार्ड User क्रेडिट कार्ड की राशि का भुगतान चेक के माध्यम से करता है तो उसे 100 रूपये शुल्क के रुप में देना होंगे।
- SBI Credit Card के द्वारा ATM Machine से कैश निकालने पर 3.5 % ब्याज लिया जाता है और एक साल में 42% हो जाता है।
एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड लेट पेमेंट चार्जेज – SBI Simply Save Credit Card Late Payment Charges
वैसे तो क्रेडिट कार्ड से ब्याज मुफ्त लोन प्रदान किया जाता है लेकिन ये एक सुनिश्चित समय सीमा के लिए होता है अगर आप उस समय अंतराल में वापसी भुगतान नहीं करते है तो आपको Late Payment Charges का भुगतान करना पड़ सकता है जो कि निम्न प्रकार है –
- 0 से 500 रूपये तक की राशि के लिए कोई विलंब शुल्क नहीं
- ₹500 से ₹1000 तक की राशि पर ₹400 का विलंब शुल्क
- ₹1000 से ₹10000 तक की राशि पर ₹750 रूपये का विलंब शुल्क
- ₹10000 से ठीक राशि पर आपको 950 रूपये का विलंब शुल्क देना पड़ सकता है।
SBI Simply Save Credit Card Benefits In Hindi {Related FAQs} –
Q.1 – SBI Simply Save Credit Card को बनवाने के लिए सिविल स्कोर क्या होना चाहिए?
एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड को बनवाने के लिए सिविल स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए। जो 300 से 900 तक मापा जाता है।
Q.2 – एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड को बनवाने के लिए मासिक आय क्या होनी चाहिए?
SBI Simply Save Credit Card को बनवाने के लिए मासिक आय 20,000 रुपये मासिक या उससे अधिक होनी चाहिए।
Q3 – SBI Simply Save Credit Card से क्या – क्या फायदे है?
एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड से बहुत से फायदे है, जिनके बारे में ऊपर चर्चा की गयी है।
निष्कर्ष | Conclusion –
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल SBI Simply Save Credit Card Benefits In Hindi के बारे में बताया। जो जानकारी हर उस व्यक्ति को पसंद आयी होगी। जो SBI Simply Save Credit को रखते है या इसको बनवाने के बारे में सोच रहे है इसके आलावा अगर आप Banking से जु़डी कोई भी विशेष जानकारी चाहते है या आर्टिकल में कोई सुधार या बदलाव चाहते है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है। digitalyojana टीम द्वारा आपकी कमेंट पर जल्द से जल्द प्रतिक्रिया दी जायेगी। क्योंकि हमारी टीम अपने पाठकों की सुविधा के लिए हमेशा सक्रिय रहती है।