HDFC Life Sanchay Par Advantage In Hindi – हर व्यक्ति अपने परिवार के वित्तीय भाविष्य को सुरक्षित करने के अपने जीवन में कुछ ना कुछ जरुर करता है, जिससे किसी भी स्थिती आपातकालीन स्थिती में उसके परिवार को वित्तीय समस्यों का सामना नहीं करना पड़े और ऐसी आपातकालीन स्थिती से निपटने के लिए Life Insurance एक बेस्ट ऑप्शन माना जाता हैं
और जिसके एचडीएफसी बैंक द्वारा HDFC Life Sanchay Scheme को चलाया जा रहा है। जिसके तहत उपभोक्ताओं को लाइफ कवर प्रदान किया जाता है, लेकिन अगर आप इस स्कीम का लाभ लेने चाहते है तो आपको पहले HDFC Life Sanchay Par Advantage In Hindi के बारे में जरुर जान लेना चाहिए। जिससे आपको पता चल सके कि वास्तव में एचडीएफसी लाइफ संचय वास्तविक में आपके लिए भविष्य में Useful साबित हो सकता है।
जिन सभी के बारे में हमने नीचे आर्टिकल में बताया है और साथ ही इससे जुड़े कुछ विशेष प्वाइंट्स के बारे में भी चर्चा की है जिनके बारे प्रत्येक उस व्यक्ति को पता होना चाहिए। जो HDFC Life Sanchay Plan को लेना चाहता है तो आइऐ जानते है –
तेज पढ़ने के लिंक -
HDFC Life Sanchay Par Advantage In Hind {Key Highlights} –
🔥 बैंक का नाम- | 🔥 HDFC Bank |
🔥 मुख्य बिंदु | 🔥 HDFC Life Sanchay Par Advantage In Hindi |
🔥 कस्टमर केयर नंबर | 🔥 1800 202 6161 |
🔥 लाभार्थी | 🔥 HDFC बैंक ग्राहक |
🔥 ऑफिसियल पोर्टल | 🔥 यहाँ क्लिक करे |
🔥बैंकिंग की सभी जानकारी के | 🔥 यहाँ क्लिक करे |
एचडीएफसी लाइफ संचय पर एडवांटेज क्या है? – What Is HDFC Life Sanchay Par Advantage In Hindi
एचडीएफसी लाइफ संचय पर एडवांटेज HDFC Bank द्वारा प्रदान की जाने वाली एक नॉन लिंक्ड पार्टिसिपेटिंग लाइफ इंश्योरेंस प्लान स्कीम है, जिसके तहत लाभार्थियों को 100 वर्ष की आयु तक लाइफ कवर प्राप्त करने का ऑप्शन प्रदान किया जाता है जिसको व्यक्ति वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने, नियमित आय को प्राप्त करने और अपने परिवार के वित्तीय भाविष्य को सुरक्षित करने के लिए ले सकता है ।
इन्हें भी जाने –
- (हिंदी में) HDFC Regalia Credit Card Benefits In Hindi |एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड के फायदे 2023 – 24 (पूरी जानकारी)
- (हिंदी में) SBI Credit Card Types in Hindi | एसबीआई क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं? 2023-24 {पूरी जानकारी पढ़े}
एचडीएफसी लाइफ संचय प्लान – HDFC Life Sanchay Plan In Hindi
एचडीएफसी लाइफ संचय से लाभान्वित होना चाहते है तो आपको बता दें कि HDFC Life Sanchay Scheme के तहत आपको प्लान उपल्ब्ध करवाए जाते है जो कि निम्न है –
1. Immediate Income –
- प्रथम पॉलिसी वर्ष से नकद बोनस के माध्यम से नियमित लाभ होगा।
- पूर्ण होने पर एकमुश्त राशि।
2. Deferred Income –
- पॉलिसी की अवधि के दौरान नकद बोनस के द्वारा से नियमित आय।
- गारंटी अवधि के लिए गारंटीड आय।
Note – इसके आलावा आपको बता दें कि HDFC Life Sanchay में उपभोताओं को संचय जोड़ने का भी Option दिया जाता है जिससे वे कवरेज में वृद्धि कर सकें। जो राइडर कुछ निम्नवत है –
- HDFC Life Protect Plus Rider
- HDFC Life Income Benefit On Accidental Disability Rider
- HDFC Life Critical illness Plus Rider
एचडीएफसी लाइफ संचय बेनिफिट – HDFC Life Sanchay Par Advantage Benefit In Hindi
अगर आप यहां तक आ पहुंचे है तो आपको एचडीएफसी लाइफ संचय पर एडवांटेज बेनिफिट के बारे में भी जरुर जान लेना चाहिए। जो कि निम्न प्रकार है –
1. Survival Benefit –
HDFC Life Sanchay के अंतर्गत जीवन रहने पर भी लाभ प्रदान किया जाता है लेकिन इसके तहत आपको नामांकित व्यक्ति को कितनी लाभ राशि मिलेगी। ये इस बात पर निर्भर करती है कि आपने किस HDFC Life Sanchay Par Advantage Plan को लिया है जिसके प्लान निम्न प्रकार है –
(i). Immediate Income Plan –
प्रत्येक पॉलिसी वर्ष के अंत में आपको नकद बोनस मिलेगा यानि अगर आपकी पॉलिसी पहले होती है तो उस पपर लाभ मिलेगा और मृत्यू पहले होती है तो उस पॉलिसी से मिलने वाला लाभ प्रदान कर दिया जायेगा।
(ii). Deferred Income Plan –
यदि आपके पॉलिसी प्रीमियम जमा करने के अवधि पूर्ण हो जाती है तो आपको उसी पॉलिसी वर्ष के अंत में लाभ मिलना शुरु हो जायेगा। अगर वो आपके पॉलिसी प्लान में है तो!
2. Death Benefits
HDFC Life Sanchay के तहत अगर नामांकित व्यक्ति की मृत्यू हो जाती है तो उसके परिवारजनों या नॉमिनी व्यक्ति को मृत्यु लाभ के रुप में एकमुश्त प्रदान की जाती है जो निम्न प्रकार है –
- Immediate Income Plan
- Terminal Bonus
- Sum Assured
- Interim Survival Benefits
- Accrued Cash Bonuses
- Deferred Income Plan
- Interim Survival Benefits
- Sum Assured
- Terminal Bonus
- Accrued Cash Bonuses and Guaranteed Income
3. Tax Benefits –
यदि आप HDFC Life Sancha Plan को लेते हैं तो आपको Tax से भी कभी राहत मिलती है क्योंकि इसके तहत प्रीमियम पर आयकर अधिनियम 1961 की धारण 80c के तहत तथा मिलने वाली मेच्योर अमाउंट पर Income Tax अधिनियम 1961 की धारा 10 (10D) के तहत टैक्स बेनिफिट प्रदान किया जाता है।
4. Free Look Period –
HDFC Life Sanchay Plan के अंतर्गत आपको 15 Days की Free Look Period Service मिलती है यानि अगर आप पॉलिसी को ले लेते हैं लेकिन इसके नियम और शर्तों से संतुष्ट नहीं होते है तो 15 दिनों में वापिस भी कर सकते है।
एचडीएफसी लाइफ संचय की विशेषताएं – HDFC Life Sanchay Features In Hindi
तो आइऐ एचडीएफसी लाइफ संचय की विशेषताओं के बारे में जानते है जो इस पॉलिसी प्लान को अन्य से बेहतर बनाता है जो कि कुछ निम्न प्रकार है –
- HDFC Life Sanchay में Rider जोड़ने का Option मिलता है जिससे आप अपनी कवर राशि को बढ़ा सकते है।
- एचडीएफसी लाइफ संचय 100 वर्ष की उम्र तक लाइफ कवर प्रदान करता है
- एचडीएफसी द्वारा आपको इसमें दो प्लान ऑप्शन दिए जाते है।
- अगर आप 1 लाख या इससे अधिक की वार्षिक प्रीमियम को लेते है तो आपको पॉलिसियों पर एक्स्ट्रा लाभ प्रदान किए जाएंगे।
- इसके तहत पेआउट के प्रक्रिया में बहुत लचीलापन रखा गया है जिससे पेआउट लेने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो।
HDFC Life Sanchay Par Advantage In Hindi {Related FAQs} –
Q.1 – क्या हम एचडीएफसी लाइफ संचय पर भरोसा कर सकते हैं?
जी हां! आप एचडीएफसी लाइफ संचय एक सुरक्षित पॉलिसी स्कीम है जिसके तहत उचित प्रीमियम पर सर्वश्रेष्ठ जीवन बीमा पॉलिसी प्रदान की जाती है। इसलिए आप इस पर भरोसा कर सकते है।
Q.2 – एचडीएफसी लाइफ संचय प्लान के फायदे क्या – क्या है?
HDFC Life Sanchay Plan के बहुत से फायदे है जिनके बारे हमने आर्टिकल में विस्तार से बताया है।
Q.3 – HFDC Life Sanchay के तहत कितने दिन फ्री लुक पीरियड निर्धारित किया गया है?
इसके तहत 15 दिन का फ्री लुक पीरियड निर्धारित किया गया हैं। जिसमें आप पॉलिसी वापस कर सकते है।
निष्कर्ष | Conclusion –
आज हमारी टीम द्वारा प्रिय पाठकों के लिए HDFC Life Sanchay Par Advantage In Hindi से जु़डी फुल इंफॉर्मेशन इस आर्टिकल में उपलब्ध करवाई गई। जिससे उनके एचडीएफसी लाइफ संचय से जु़डी सभी डाउट्स क्लियर हो सकें। हम उम्मीद करते है कि आप आपको एचडीएफसी लाइफ संचय पर एडवांटेज से जुड़े सभी सवालों के जवाब मिल चुके होंगे। इसके आलावा अगर आप बैंकिंग से जु़डी कोई भी विषेश जानकारी चाहते है या फिर आर्टिकल में कोई सुधार या बदलाब चाहते है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं Digitalyojana टीम आपके कमेंट पर प्रतिक्रिया देते के लिए सदैव सक्रिय रहती है। धन्यवाद!