SBI Simplyclick Credit Card Benefits In Hindi – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भारत की सबसे बड़ी और पुरानी बैंक है, जिसकी स्थापना 2 जून 1806 में हुई थी और तब अब तक ये बैंक पूरे देश में यथावत चल रही है जिसका मुख्य कारण यह ये है
कि बैंक द्वारा अपनी सर्विसेज को समय अनुसार परिवर्तित लिया है,जिसके चलते बैंक द्वारा विभिन्न प्रकार की सर्विसेज को प्रदान किया जा रहा है जिसमें क्रेडिट कार्ड सर्विस एक है जिसके तहत एसबीआई द्वारा विभिन्न प्रकार के क्रेडिट कार्ड डिजाइन किये गये है
जिसमें से SBI Simplyclick Credit Card एक मुख्य है। लेकिन क्या आप SBI Simplyclick Credit Card Benefits In Hindi के बारे में जानते हैं अगर नहीं! तो आप हमारे साथ ही आर्टिकल में एंड तक बने रहें। तो आइऐ विस्तार से जानते है –
तेज पढ़ने के लिंक -
SBI Simplyclick Credit Card Benefits In Hindi {Key Highlights} –
🔥 बैंक का नाम- | 🔥 स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया |
🔥 मुख्य बिंदु | 🔥 SBI Simplyclick Credit Card Benefits In Hindi |
🔥 कस्टमर केयर नंबर | 🔥 1800 1234 |
🔥 लाभार्थी | 🔥 सभी नागरिक जिनकी उम्र 20 साल या उससे अधिक है |
🔥 ऑफिसियल पोर्टल | 🔥 यहाँ क्लिक करे |
🔥बैंकिंग की सभी जानकारी के | 🔥 यहाँ क्लिक करे |
एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड क्या है – What Is SBI Simplyclick Credit Card
SBI Simplyclick Credit Card भारतीय स्टेट बैंक द्वारा डिजाइन किया गया एक क्रेडिट कार्ड है जो विशेष उन बैंक ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है जो ऑनलाइन शॉपिंग का शौक रखते है।
क्योंकि एसबीआई सिंपली क्रेडिट कार्ड के द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग करने पर विषेश छूट मिलती है और साथ ही रिवॉर्ड प्वाइंट्स भी मिलते है। जिसके चलते इस प्रकार के क्रेडिट कार्ड को अपनी श्रेणी का श्रेष्ठ क्रेडिट कार्ड माना जाता है।
{Download Link } SBI Simply Click Credit Card Benefits PDF-
सबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड के लाभों पर बनाया गया पीडीएफ दस्तावेज़ काफी महत्त्वपूर्ण होता है। यह दस्तावेज़ आपको कार्ड के सारे लाभ, जैसे ऑनलाइन शॉपिंग, रिवॉर्ड्स, बोनस पॉइंट्स, ब्याज मुफ्त खरीदारी, इत्यादि के बारे में जानकारी प्रदान करता है। इस पीडीएफ को पढ़कर आपको कार्ड के फायदे समझने में मदद मिलेगी और आप अपने वित्तीय निर्णय लेने में सहायता पा सकते हैं।
एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड के फायदे – SBI Simplyclick Credit Card Benefits In Hindi
यदि आपके पास SBI Simplyclick Credit Card है या इसको बनवाना चाहते है तो आपको बता दें कि इस प्रकार के क्रेडिट कार्ड से आपको बहुत से Benefits मिल सकते है जो कि कुछ निम्न प्रकार उल्लेखित है –
1. Welcome Bonus –
अगर आप SBI Simplyclick Credit Card को बनवाते है तो आपको बैंक द्वारा वेलकम गिफ्ट प्रदान किया जाता है और वेलकम गिफ्ट के रुप 500 रूपये का अमेजन बाउचर प्रदान किया जाता है। जिसके माध्यम से अमेजन से किसी अभी 500 रूपये तक किसी भी वस्तु खरीदारी मुफ्त में कर सकते है इसके अलावा अगर आप कोई ऐसी वस्तु की खरीदारी करना चाहते है जो 500 से अधिक की है तो आपको इस बाउचर कोड का Use करने के कीमत में 500 कम हो जाएंगे और शेष राशि का आपको भुगतान करना होगा।
2. E – Boucher –
SBI Simplyclick Credit Card उपभोक्ता अगर एक फाइनेंशियल ईयर के अंदर 1 लाख रूपये तक का ट्रांजेक्शन करते है तो ऐसी स्थिती में Users को बैंक द्वारा 2 हजार से 3 हजार तक के ई बाउचर प्रदान किए जाते है जिनका Use वे Cleartrip पर कर सकते है।
3. E – Shopping Reward –
SBI Simplyclick Credit Card के द्वारा शॉपिंग करने पर रिवॉर्ड मिलते है जो SBI के एक्सक्लूसिव पार्टनर जैसे – Amazon / Book My Show/ Eazydiner/ Natmeds / Lenskart / Cleartrip / Apollo 24×7 से शॉपिंग पर 10x रिवॉर्ड मिलते है और अगर अन्य ऑनलाइन व्ययों पर 5x रिवॉर्ड मिलते है। इसके साथ किसी भी प्रकार के प्रत्येक 100 रूपये के भुगतान पर 1 रिवॉर्ड प्वाइंट मिलता है।
इन्हें भी जाने –
- (हिंदी में) SBI Simply Save Credit Card Benefits In Hindi |एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड के फायदे 2023 – 24 {पूरी जानकारी}
- (हिंदी में) SBI Credit Card Types in Hindi | एसबीआई क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं? 2023-24 {पूरी जानकारी पढ़े}
4. Fuel Surcharge Waiver –
SBI Simplyclick Credit Card के द्वारा भारत के किसी भी Fuel Station से फ्यूल लेने अधिभार (Surcharge) में 1% की छूट प्रदान की जाती है यानि अगर आप इस प्रकार के क्रेडिट कार्ड के द्वारा 500 रूपये से 3000 तक का फ्यूल लेते है तो आप 1% सरचार्ज की छूटे मिलेगी। लेकिन ये छूट एक महीने में अधिकतम 10 हजार के फ्यूल पर ही मिलेगी।
5. Add On Card –
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड Users को ऐड ऑन की सुविधा मिलती है जिसके द्वारा कार्ड धारक अपने परिवार के अन्य सदस्य माता – पिता, पत्नी, या बच्चों को जोड़ सकते है जिनकी उम्र 18 साल ये उससे अधिक है।
6. वर्डवाइड स्वीकृती –
SBI Simplyclick Credit Card को दुनिया भर में एक्सेप्ट किया जाता है यानि आप पुरी दुनिया में किसी भी आउटलेट पर इसका Use कर सकते है जहां Visa या Master Card को एक्सेप्ट किया जाता हो।
7. Bill Pay Service –
इस कार्ड से किसी भी प्रकार के बिल जैसे – बिजली बिल, पानी बिल, मोबाइल बिल आदि का भुगतान कर सकते है और इस पर आपको कभी Cashback ऑफर भी मिलते है।
8. Annual Fee Also Waived –
SBI Simplyclick Credit Card की वार्षिक रिन्यूअल फीस 499 रूपये है जो कि बैंक द्वारा माफ कर दी जाती है लेकिन इसके कुछ सीमा सुनिश्चित की गई है जिसके तहत एक फाइनेशियल ईयर में क्रेडिट कार्ड के द्वारा 1 लाख या उससे अधिक का ट्रांजेशन किया गया हो। तभी वार्षिक रिन्यूअल फीस माफ हो सकेगी।
9. Contactless Transaction –
इस प्रकार के कार्ड धारक SBI Simplyclick Credit Card के द्वारा Contachless पेमेंट कर सकेगें। जिसके लिए User को केवल अपने क्रेडिट कार्ड को केवल मशीन पर स्कैन करना होगा। इसके बाद बिना पिन डाले ही भुगतान हो जायेगी। जिससे उपभोक्ताओं को अपने डेली नीड की वस्तुओ की खरीदारी करने में सुविधा होगी।
10. ATM Cash Service –
SBI Simplyclick Credit Card के द्वारा आप दुनियाभर में ATM के द्वारा कैश को निकाल सकते है जहां Master या Visa कार्ड का उपयोग होता हो। इसके चलते आपको बता दें कि वर्तमान में लगभग 10 लाख ATM है जिनसे इस कार्ड का उपयोग करके कैश निकला जा सकता है।
एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड जरूरी पात्रतायें –
यदि आप SBI Simplyclick Credit Card को बनवाना चाहते है तो इसके लिए आपके पास कुछ पात्रताओं का होना जरूरी है तभी आप इस कार्ड को बनवाने के लिए योग्य माने जायेंगे। जो कि निम्न प्रकार है –
- आवेदक भारत का मूल रुप से निवासी होना चाहिए।
- आवेदक के आय का कोई पक्का साधन होना चाहिए।
- आवदेन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष सुनिश्चित की गई है।
एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड आवश्यक दस्तावेज –
एसबीआई सिम्पली क्रेडिट कार्ड को बनवाने के लिए के लिए आपके पास कुछ डॉक्युमेंट का होना भी जरूरी है जो कि निम्नवत है –
- आइडेंटिटी प्रूफ – आधार कार्ड, पेन कार्ड, डाइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि में से
- इनकम प्रूफ – आखिरी तीन महीने का बैंक स्टेटमेंट, लेटेस्ट सैलरी स्लिप
- एड्रेस प्रूफ – आधार कार्ड, बिजली बिल, पहचान पत्र आदि में से
SBI Simplyclick Credit Card {Related FAQs} –
Q.1 – स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का सर्वश्रेष्ठ क्रेडिट कार्ड कौन सा है?
जो व्यक्ति वेतनभोगी कर्मचारी है उनके लिए है सबसे बेहतर क्रेडिट कार्ड SBI Simplyclick Credit Card है। जो एसबीएसआई द्वारा डिजाइन किये बेस्ट क्रेडिट कार्ड्स की लिस्ट में पहले नंबर पर आता है।
Q.2 – एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड की रिन्यूअल फीस क्या है?
SBI Simplyclick Credit Card की वार्षिक रिन्यूअल फीस 499 रूपये है जो 1 लाख से अधिक के वार्षिक ट्रांजेक्शन पर माफ कर दी जाती है।
Q.3 – क्या SBI Simplyclick Credit Card को ऑनलाइन अप्लाई करके बनावाया जा सकता है?
जी हां! आप चाहे तो SBI Simplyclick Credit Card ऑनलाइन अप्लाई करके भी बनवा सकते है।
Q.4 – क्या SBI Simplyclick Credit Card को लेना उपयोगी है?
जी हां! SBI Simplyclick Credit Card को लेना उपयोगी है अगर आप इसका उपयोग सही प्रकार करते है।
Q.5 – SBI Simplyclick Credit Card से कितना कैशबैक मिल सकता है?
SBI Simplyclick Credit Card कोई सुनिश्चित सीमा नहीं है यह इस बात पर पूर्णतया निर्भर करता है कि आप कार्ड का कितना use करते है और कहां कहां करते है।
निष्कर्ष | Conclusion –
दोस्तों अगर आज हमारी टीम द्वारा इस आर्टिकल में SBI Simplyclick Credit Card Benefits In Hindi के बारे विस्तार से बताया गया है इसलिए अगर आप SBI Simplyclick Credit Card को बनवाना चाहते है या आप इसके उपभोक्ता है तो हम आशा करते है कि आर्टिकल में दी गयी जानकारी आपकों काफी पसंद आयी होगी। इसके अलावा आप बैकिंग से जुड़ी कोई भी विषेश जानकारी चाहते है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है। हमारी टीम द्वारा जल्द से जल्द प्रतिक्रिया प्रदान की जायेगी।