(हिंदी में) Bihar Student Credit Card Guidelines | स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कोर्स लिस्ट (PDF फॉर्म डाउनलोड 2023-24)

बिहार राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री नितीश जी के द्वारा लागु किया गया हैं, इस योजना के अंतर्गत राज्य के वे छात्र छात्राएं जो 12 वी पास होने के बाद आर्थिक तंगी के कारण अपने पढाई को पूरा नहीं कर पाते हैं |

उन्हें अपने शिक्षा को पूरा करने में उनकी पूरी मदद की जा सके, इसके लिए सरकार ने Bihar Student Credit Card Guidelines योजना लेकर आई हैं इस योजना में सरकार राज्य के १२ वी पास छात्र छात्राओं को ४ लाख रूपए तक का लोन वित्तीय सहायता के रूप में दे रही हैं 

इस योजना में स्टूडें द्वारा सरकार को किसी भी प्रकार का व्याज नही देना होगा | तो दोस्तों यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहता हैं | तो आज का इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें, इस लेख में बिहार स्टूडेंट योजना से जुडी सम्पूर्ण जानकारी जैसे-प्रस्तावना, उद्देश्य, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक कागजात, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना कोर्स लिस्ट आदि |

ध्यान दें यदि आप इस योजना से जुडी किसी विशेष प्रश्न को ढूंड रहें हैं तो आपको इस पोस्ट में निचे या ऊपर
तेज पढ़ें लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं |

तो चलिए जान लेते हैं-

bihar student credit card portal

Bihar Student Credit Card Guidelines का प्रस्तावना 2023-24

7 nischay-yuvaupmission.bihar.gov.in:- जैसे की आप सभी जानते हैं इस वक्त वर्तमान में बिहार राज्य का उच्य शिक्षा में GER (Gross Enrollment Ration) 14.3 प्रतिशत हैं, और यदि यही GER रास्ट्रीय स्तर पर देखा जाएँ तो लगभग 24 प्रतिशत तक देखने को मिलेगा |

ऐसे में बिहार राज्य सरकार ने निश्चय किया है की बिहार की  GER का औशत को 30 प्रतिशत तक बढाया जाये, और इसके लिए राज्य को जो भी आवश्यक कदम उठाने होंगे वे इसके लिए सर्व्र्प्रथम तैयार हैं |

और साथ ही बिहार राज्य को विकशित राज्यों के लिस्ट में सबसे ऊपर रखने का प्रयास कर सकें | अतः आर्थिक तंगी के कारण जो विद्यार्थी अपना उच्य शिक्षा को प्राप्त करने में अशमार्थ हैं उनकी हर प्रकार से मदद मिल सकें |

इसके लिए नितीश सरकार ने Bihar Student Credit Card Guidelines नमक योजना लेकर आई हैं | जो की बिहार के उन सभी छात्र छात्राओं के लिए बहुत ही लाभकारी साबित हुयी है जो 12 पास करने के बाद अपने उच्य शिक्षा को प्राप्त नही कर पातें |

Bihar Student Credit Card Guidelines 2023-24 Highlights-

🔥 योजन का नाम 🔥 Bihar Student Credit Card Guidelines
🔥 किसके द्वारा शुरू किया गया 🔥 मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी के द्वारा 
🔥 शुरू करने की तिथि 🔥 02 अक्टूबर 2016
🔥 लाभार्थी कौन है🔥 राज्ये के 12 वी पास होने के बाद के छात्र/छात्राएं 
🔥 उद्देश्य क्या हैं 🔥 विभार्थियो को उच्च शिक्षा प्रदान करने हेतु लोन प्रदान 
🔥 आवेदन कैसे करें 🔥 ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हैं 
🔥 ओफिसिअल पोर्टल🔥 वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें  

Bihar Student Credit Card Guidelines योजना का उद्देश्य जानें:-

Bscc scheme का उद्देश्य आवश्यकता के अनुशार लचीला होगा, शाधारण भाषा में बताएं तो इस योजना में राज्य के सिर्फ उन्ही छत्र छात्राओं को लाभ दिया जायेंगा जो इस योजना में इक्छुक होंगे |

आगामी वितीय वर्ष 2018-19 में 50000, वित्तीय वर्ष 2019-20 में 75000 और वित्तीय वर्ष 2020-21 में लगभग 100000 तक के छात्र छात्राओं को Student credit card yojana का लाभ देने का लक्ष्य हैं |

ऐसे में यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो देरी ना करते वक्त इस योजना का लाभ जरुर लें और इसका फॉर्म का आवेदन जरुर से करें ताकि आप अपनी 12 वी बाद अपनी उच्य शिक्षा प्राप्त कर अपने सपनो को साकार कर सकें |

Bihar Student Credit Card Eligibility | पात्रता जानें-

Bihar Student Credit Card Scheme में राज्य सरकार इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ नियम( किस किस इस योजना का लाभ मिलेगा) लागु की है जिनको जानना बहुत ही आवश्यक हैं जो नियम निम्नलिखि हैं-

  • इस योजना में राज्य के वैसे ही विद्यार्थियों को जो 12 वी पास राज्य के निवासी हो और इस योजना का लाभ लेना चाहते हों, उन्हें ही अपने आगे की पढाई पूरी करने के लिए बिहार शिक्षा वित्तीय नियम के द्वारा स्टूडें लोन दिया जायेंगा |
  • इस योजना में विद्यार्थी को बिहार राज्य के या अन्य राज्य से जुडी या फिर केंद्र शासित विद्याल मान्यता प्राप्त विद्याल द्वारा पढ़ा हो या उन विद्यालयों में उच्च शिक्षा के लिए नामाकन कर रखा हो उसे ही इस योजना का लाभ मिलेगा |
  • drcc bihar यह योजना विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के सामान्यतः पद्याक्रमों, विभिन् व्यावाशायिक एवं तकनिकी विषयों के लिए दी जाएगी, पध्यक्रम की सूसी मैंने आपको निचे भी दी है या फिर आपको अनुलग्न-3 में मिल जायेगी, जिसमे आवश्यकतानुसर विषयों को जोड़ा या घटाया जा सकता हैं |
  • इस योजना में विहार के मान्यता प्राप्त संश्थानों से 12 या ( पोलिटेक्निक पाठ्यक्रम के लिए 10वीं) पास  विद्यार्थी होना चाहिए |
  • Bihar Student Credit Card Guidelinest यदि विद्यार्थी बिहार राज्य से जुडी अन्य राज्य (उ०प्र०, झारखण्ड, प० बंगाल) से मान्यता प्राप्त विद्याल 10वीं या 12वीं पास हों या फिर ( पोलिटेक्निक पाठ्यक्रम के लिए 10 वीं) तो इस इस्तिथि में उस विद्यार्थी को इस योजना का लाभ मिलेगा |
  • इस योजना में लाभ लेने वाला विद्यार्थी यदि होस्टल में रहकर अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहता हैं तो ऐसे इस्तिथि में उस शैशिक संश्था को सरकार के तरफ से फ़ीस दी जायेगी |
  • यदि स्टुडेंट होस्टल में ना रह कर किसी अन्य शहर में रहकर सेल्फ स्टडी करना चाहता है तो ऐसे में सरकार उस छात्र को पढाई के साथ साथ अन्य रहने और खाने पिने के जो खर्च आते है उनको भी सरकार मुहैया कराएगी | जो अनुलंग 1 और 2 के नियमानुषर होगा |
  • सरकार इस योजना में जो भी अनुदान मुहैया कराएंगी यदि भविष्यम से विद्यार्थिओं के खर्च में महंगे के चलते अधिक और कम होगा तो ऐसे इस्तिथि मे भी सरकार उनको भी पूरा करने के लिए तैयार रहेगी |
  • Student Credit Card online apply करते समय विद्यार्थी की आयु 25  से अधिक नही होनी चाहिए |
  • इस योजना में ऐसे विद्यार्थी जो स्नातकोत्तर स्तर की पढाई में कुछ ऐसे विषयों की शिक्षा लेने के लिए यदि उन विषयों में स्नातक की पढाई मानता है तो ऐसे इस्तिथि में छात्र की आयु अधिकतम 30 वर्ष तक मान्य हैं |
  • यदि विद्यार्थी के पास के स्तर की उपाधि प्राप्त है परन्तु फिर भी दोबारा से वह उस स्तर की पढाई के लिए इस योजना में आवेदन करना चाहता है ऐसे में उसको इस योजना का लाभ नही मिलेगा |
  • यदि विद्यार्थी को किसी कारण वश अपनी पढाई बिच में छोड़ कर वापस चला जाता है तो ऐसे में विद्यार्थी को मिलने वाला जो लोन है उसकी अगली किस्त नहीं संस्था को मिलेगी और नहीं छात्र को अतः स्टूडेंट को यदि लोन की किस जो मिलती है उसको जरी रखनी है तो ऐसे में विद्यार्थी को संस्था में अपनी पढाई जरी राखी होगी |
  • यही थी कुछ जरुरी नियम या Bihar Student Credit Card Guidelines जो आपको जानना जरुरी था |

Bihar student credit card online apply 2023-24 | आवेदन प्रक्रिया जानें-

दोस्तों इस योजना का आवेदन करने के लिए मैंने आपको निम्नलिखित स्टेप बाई स्टेप जानकारी दी है जिसको आप फोलो करके आशानी से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बिहार के लिए आवेदन कर सकते हैं |

  • सर्वप्रथम आपको इस योजना के ओफिसिअल पोर्टल जैसे- शिक्षा विभाग, योजना एवं विकास विभाग एवं श्रम संसाधन विभा पर जाना होगा, जिसके लिए आप यहाँ क्लिक करके जा सकते हैं |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको New Applicant Registration का एक विकल्प मिलेगा उस विकल्प पर आपको क्लिक करना हैं, तत्पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो आपको निचे दिए चित्र की भांति दिखाई देगा |
Bihar Student Credit Card Guidelines
  • अब आपके सामने जो पेज खुला है उसमे कुछ जरुरी जानकारी पूछी जाएँगी जैसे-
Applicant First Name (as per SSC) *आवेदक करता का नाम पहला नाम 
आवेदक करता का माध्यम नाम 
Last Nameआवेदक करता का कास्ट 
E-Mail Id of the Applicant*ईमेल आईडी 
Aadhar Number*आधार न० 
Mobile Number of the Applicant*आवेदक का मोबाइल न०
Select Yes if the application is filled at Vasudha Kendra*Yes/No
lease enter the OTP sent on your Mobile *अपने दिए हुए मो० न० पर OTP जायेगा उसको भरें
Please enter the OTP sent on your Email Id *अपने दिए हुए ईमेल आईडी  पर OTP जायेगा उसको भरें |
student credit card bihar portal registration
  • अब आपको ऊपर बताएं गएँ सारी जानकारी सही सही भरने के बाद जब आप दोबारा से अपने लॉग इन आईडी और पस्वोर्ड से पोर्टल पर लॉग इन करेंगे तो फिर आपके सने ३ नए विकल्प दिखाइए देंगे जिमसे आपको Bihar student credit card online apply वाले विकल्प पर क्लिक करना हैं |
  • जैसे ही उस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का फॉर्म खुल जायेगा जिसमे स्टूडेंट से जुडी सम्पूर्ण जानकारी पूछी जाएगी जैसे-
Personal Information of the Applicantआवेदक की व्यक्तिगत जानकारी
Permanent Address Detailsस्थायी पता विवरण
Residential Address घर का पता
  • ऊपर कोलोम में जो जानकारी दी गयी है उससे रिलेटेड विद्यार्थी (आवेदनकर्ता) की सम्पूर्ण जानकारी पूछी जाएँगी | अतः आपको उन सारी जानकारी को भरने के बाद निचे सबमिट बटन पर क्लिक करना हैं |
  • जैसे ही सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपके द्वारा दिए गए मोबाइल न० और इमेल आईडी दोनों पर एक यूनिक आईडी दी जाएगी, और साथ ही उसमे बाते गया होगा की अब आपको उस आईडी के साथ कुछ दस्तावेज जो जरुरी होंगे उनको लेकर आपको काउंटर पर कब जाना हैं |

Bihar Student Credit Card Registration YouTube-

दोस्तों यदि आप Bihar student credit card latest news / Registration से जुडी सम्पूर्ण स्टेप बाई स्टेप जानकारी विडियो के माध्यम से जानना चाहते है तो निचे दिए गये विडियो को पूरा जरुर देखें |

Student Credit Card Bihar Online Apply करने हेतु जरुरी दस्तावेज-

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड आवेदन हेतु जितने भी जरुरी दस्तावेज आते हैं उनकी लिस्ट मैंने आपको निचे बताया हैं अतः इनको ध्यान में रख कर आवेदन करें-

  • सर्वप्रथम अपने जो आवेदन किया है उसकी पूरी प्रति आपको जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र पर जाकर जमा करना होगा |
  • मैट्रिक + 2 (पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रम के लिए 10 वी) एवं जिस संस्था से अपने अनितं परीक्षा पास किया है उसका प्रमाण पत्र |
  • आवेदक के बैंक पासबुक की छाया प्रति जिसमे आवेदनकर्ता का नाम, अकाउंट न०, IFSC कोर्ड अंकित हो |
  • संस्था में नामांकन का प्रमाण पत्र जिसमे नामांकन का समय अंकित हो और साथ ही यदि विद्यार्थी बिहार से बहार के संस्था से अंकित हों |
  • संस्था से प्राप्त पाठ्यक्रम का जितना भी फीस जमा होता है उसका पूरा विवरण |
  • आवेदक एवं सह-आवेदक या माता- पिता/पति/ अभिभावक (घर का वह व्यक्ति जिससे आवेदक का खून का रिश्ता हो) उनकी २ पासपोर्ट साइज़ फोटो |
  • Student Credit Card in Bihar in Hindi आवेदक का अवाशी प्रमाण पत्र अथवा बैंक पासबुक का प्रथम पृष्ट की छाया प्रति जिसमे आवेदक का पता साफ साफ लिखा हो अथवा टेलीफोन बिल, बिजली बिल, पासपोर्ट अथवा ड्राइविंग लाइसेंस अथवा वोटर आईडी में से किसी भी एक की होना चाहिए |

Important Link | जरुरी लिंक-

click-here

दोस्तों बिहार सरकार बिहार राज्य से जुडी और भी बहुत सारी नई नई योजना राज्य में चला रही है जिनका फायदा आप ले सकते है और उन योजना की लिस्ट मैंने आपको निचे दी है जिनको आप जरुर से पढ़ें-

Leave a Comment