{आवेदन Fast} Mukhyamantri Vridha Pension Yojana Online | बिहार वृद्धा पेंशन फॉर्म डाउनलोड करें (2023-24)

दोस्तो Mukhyamantri Vridha Pension Yojana Online बिहार राज्य में राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा शुरू किया गया है, इस योजना से राज्य के जितने भी वृद्ध महिलाएं या पुरुष हैं |

उनको 60 साल के उम्र के बाद जीवन यापन करने के लिए एक आर्थिक सहायता मिल सके, इसके लिए Mukhyamantri Vridha Pension Yojana Online की योजना को लाया गया है |

बिहार सरकार वृद्ध जनों को उनके उम्र के हिसाब से Pension मुहैया करा रही हैं जो की 400-500 रूपए प्रतिमाह मिलेगा |

तो दोस्तों यदि आप भी इस योजना का लाभ अपने माता पिता या अपने घर के किसी बड़े बुजुर्ग के लिए योजना में आवेदन करना चाहते हैं और उसके लिए इस योजना की पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो आप एक दम ठीक जगह पर हैं |

इस पोस्ट में मैंने आपको बिहार वृद्धजन पेंशन योजना 2023-24 से जुडी 100% सम्पूर्ण जानकारी सरल भाषा में दी हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ने और साथ ही मैंने निचे विडियो का लिंक भी दिया हैं |

यदि आप इस योजना की जानकारी विडियो के माध्यम से समझना चाहते हैं तो आशानी से विडियो को देख कर समझ सकते हैं |

हमसे WhatsApp पर जरुर से जुड़े Join Now
हमसे Telegram पर जरुर से जुड़े Join Now

ध्यान दें- यदि आप pension form bihar pdf से जुडी किसी विशेष प्रश्न को ढूंड रहें हैं,
तो निचे या ऊपर दिए तेज पढ़ें लिंक में जाकर देख सकते हैं |

तो चलिए जान लेते हैं-

vridha pension bihar online

Friends Mukhyamantri Vridha Pension Yojana Online has been started in the state of Bihar by the present Chief Minister of the state Shri Nitish Kumar Ji, with this scheme as many old women or men in the state.

A scheme named Vridha Pension form pdf bihar has been introduced to enable them to get financial assistance to live after the age of 60 years.

Bihar government is providing pensions to old people according to their age, which will be Rs 400-500 per month.

So friends, if you also want to apply for the benefit of this scheme for your parents or a senior elder in your home and want to get complete information about this scheme, then you are at the right place.

In this post, I have given you 100% complete information related to Bihar Older Pension Scheme 2020 in simple language, so I must read this post till the last and also I have given the link of the below video.

If you want to understand the information on this scheme through video, then you can understand it by looking at the video.

Mukhyamantri Vridha Pension Yojana Online (Key Highlight)-

योजना का नाम-Mukhyamantri Vridha Pension Yojana Bihar 2023-24
किसके द्वारा शुरू कीया गया हैं-मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी
प्रकाशित करने की तिथि-1 अप्रैल 2019
लाभार्थी कौन हैं-बिहार के 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजन
किस विभाग द्वारा लाभ मिलेगा-बिहार समाज कल्याण विभाग
आवेदन प्रक्रिया क्या हैं-ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 
योजना का ओफिसिअल पोर्टल-http://www.sspmis.bihar.gov.in/HomePage

Bihar Vridha Pension Yojana 2023-24

बिहार सरकार ने राज्य के प्रत्येग गरीब वृद्धजनों के लिए mukhyamantri pension yojana online form लेकर आई हैं, इस योजना में सरकार राज्य के सभी वृद्धजनों को जो 60 साल से ऊपर वाले हैं नागरिक हैं उनको 400-500 रुपया प्रतिमाह पेंशन देने का प्रावधान बनाया हैं |

आप सभी भी इस योजना का लाभ बहुत ही आशानी से ले सकते हैं इसके लिए आपको इस योजना के ओफिसिअल पोर्टल पर जाकर वृद्धा पेंशन योजना बिहार form pdf को भरना होगा और आप अपने घर के जो बुजुर्ग लोग हैं |

जिनका आवेदन करना चाहते उनके मांगे गए जरुरी दस्तावेज सबमिट करने होंगे, यदि आप मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना बिहार online आवेदन करने की प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप जानना चाहते हैं तो निचे मैंने आपको बताया है उसको जरुर पढ़े |

Bihar government has brought Mukhyamantri vridha pension yojana bihar form download for the poor old people of the state. In this scheme the government has made a provision to give a pension of 400-500 rupees per month to all the elderly people of the state who are above 60 years.

All of you can also take advantage of this scheme very easily, for this you will have to fill the application form by visiting the official portal of this scheme and you are the elderly people of your home.

Those who want to apply will have to submit the required documents, if you want to know the process of applying for the Chief Minister Old Age Scheme, step by step, then I have told you that you must read it.

Mukhyamantri Pension Yojana Form Pdf उद्देश जानें-

vridha pension form bihar pdf :- जैसे की आप सभी जानते हैं हमारे देश में ऐसे बहुत से लोग हैं जो 60 साल के उम्र के बाद बुढ़ापे के चलते काम नही कर पाते और जिसके चलते उन्हें अपने घर पर बैठना पड़ता हैं |

और ऐसे में देखा जाये तो हमारे देश में यदि कोई परिवार जो धनि है उन्ही के घर में ऐसा होगा जो अपने बूढ़े माँ बाप या घर में अपने बुजुर्ग लोगो की देख भाल करने में सक्षम होते हैं |

अन्यथा आपको 100 में से 50% परिवार ऐसे हैं जिनके घर में गरीबी के चलते हैं बहुत सारी समशया का सामना करना पड़ता हैं ऐसे में उनके परिवार में यदि कोई एक कमाने वाला है तो ओह सभी लोगो का ध्यान ठीक से नही रख सकता |

अतः सरकार ऐसे में राज्य के वृद्धजनों उनके जिंदगी की आखरी समय में उनकी आर्थिक मदद के रूप में 60 साल 79 साल की आयु वाले महिला/पुरुष को 400 रुपया प्रति माह पेंशन देने का आदेश जारी किया हैं |

और साथ ही यदि कोई महिला/पुरुष 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के लिए 500 रूपए प्रति माह पेंशन देने के लिए bihar mukhyamantri vridha pension form pdf योजना बनाई हैं |

इया योजना का लाभ लेने के लिए सरकार कुछ नियम भी लागु की है जो आपको मैंने निचे बताया हैं की इस योजना का लाभ किसको किसको मिलेगा |

As you all know, there are many people in our country who after 60 years of age cannot work due to old age and due to which they have to sit at their home.

And in such a situation, if there is a family in our country, which is rich, it will happen in the house of those who are able to take care of their old parents or their elderly people in the house.

Otherwise, you have 50% of the 100 families whose poverty is facing a lot of problems in their home, in such a situation, if there is one earner in their family, then oh all people cannot take care of them properly.

Therefore, the government has issued an order to give a pension of 400 rupees per month to a woman/man of 60 years and 79 years of age as financial assistance to the elders of the state at the end of their life.

And also, if a woman/man plans to apply for an old-age pension Bihar online for giving a pension of Rs 500 per month for 80 years or more.

Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana Bihar Online आवेदन का लाभ जानें-

Mukhyamantri vridhjan pension form pdf में किसको क्या लाभ मिलेगा और सरकार के इस योजना में क्या नियम हैं वह निम्नलिखित हैं-

  • राज्य के सभी वृद्धजनों को जो 60 साल या उससे भी अधिक आयु के हैं उनको प्रति माह 400-500 रुपया पेंशन मिलेगा |
  • बिहार वृद्धजन पेंशन योजना 2020 का लाभार्थी सिर्फ बिहार राज्य का होना चाहिए अन्यथा उसको लाभ नही मिलेगा |
  • 60-79 साल तक के महिला/पुरष (वृद्धजन) को 400 रुपया और 80 साल से ऊपर के जितने भी वृश्जन है राज्य में यदि वह इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, उनको 500 रूपए पेंशन सरकार मुहैया कराएगी |
  • इस योजना का लाभार्थी कोई भी सरकारी रिटायर व्यक्ति ना होना चाहिए अन्यथा वह इस योजना का लाभ नही ले सकेगा |
  • birdha pension yojana bihar योजन सिर्फ और सिर्फ बिहार राज्य के वृद्धजनों के लिए बनाई गई हैं |
  • लाभार्थी को इस योजना का लाभ लेने के लिए उसका बैंक अकाउंट होना चाहिए और साथ ही उस बैंक में उस वृद्धजन का आधार कार्ड लिंक होना चाहिए ताकि उस व्यक्ति की उम्र की पहचान की जा सके |

बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना 2023-24 के दस्तावेज़-

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को क्या क्या जरुरी दस्तावेज सबमिट करने होंगे वह निम्नलिखित हैं-

  1. लाभार्थी बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए |
  2. लाभार्थी की आयु 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए |
  3. लाभार्थी का आधार कार्ड
  4. लाभार्थी का बैंक अकाउंट पासबुक
  5. लाभार्थी का पहचान पत्र
  6. लाभार्थी का आयु प्रमाण पत्र
  7. लाभार्थी का मोबाइल नंबर
  8. लाभार्थी का पासपोर्ट साइज फोटो

Mukhyamantri Vridha Pension Form Pdf Download Bihar-

दोस्तों यदि आप Mukhyamantri Vridha Pension Form Pdf करना चाहते हैं तो मैंने आपको निचे इसका लिंक दिया है इसको आप डाउनलोड कर सकते हैं |

बिहार वृद्धजन पेंशन योजना पीडीऍफ़ फॉर्म डाउनलोड करें
हमसे WhatsApp पर जरुर से जुड़े Join Now
हमसे Telegram पर जरुर से जुड़े Join Now

Mukhyamantri Vridha Pension Yojana आवेदन कैसे करें जाने-

Step: 1# Mukhyamantri Pension Yojana Form Pdf Bihar के लिए आवेदन की प्रक्रिया बहुत ही आशान हैं जो की मैंने आपको निचे स्टेप बाई स्टेप चित्र की सहायता से विस्तर पूर्वक बताया है उसको पूरा पढ़ें-

Step: 2# सर्वप्रथम आपको विहार राज्य सरकार द्वारा बनवाए गए इस योजना के ओफिसिअल पोर्टल पर जाना होगा उसके लिए आप यहाँ क्लिक करके सीधे जा सकते हैं |

mukhyamantri vridhjan pension yojana bihar online

Step: 3# अब आपके सामने निचे दिए चित्र की भांति एक पेज खुलेगा जहाँ आपको बहुत सारें विकल्प मिलेगें जिमसे आपको चित्र में बताये गए विकल्प पर क्लिक करना होगा |

Bridha Pension Bihar Online Apply 2019

Step: 4# जैसे ही उस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने निचे दिए गए चित्र की भांति एक नया पेज खुलेगा जिसमे बहुत सारें जानकारी आपसे पूछी जाएँगी उनको सही सही पढ़ कर आपको भरना हैं |

mukhyamantri vridha pension yojana online

Step: 5 # सारी जानकारी सही सही भने के बाद एक बार अपना आधार सत्यपन जरुर कर ले जिसका विकल्प आपको पोर्टल पर ही मिल जायेगा , अब आपको प्रक्रिया शुरू (proceed) करने विकल्प पर क्लिक करना हैं |

vriddha pension yojana bihar

Step: 6# इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपसे 5 पार्ट में एक फॉर्म खुलेगा जहाँ आपसे आवेदक की सम्पूर्ण जानकारी पूछी जायेगी जैसे-

  1. आवेदक का व्यक्तिगत विवरण |
  2. आवेदक का आवशीय पता |
  3. आवेदक का आधार और मतदाता का विवरण |
  4. आवेदक का बैंक विवरण |
  5. आवेदक के उपलोड करने हेतु दस्तावेज और फोटो |

Step: 7# अबआपको सम्पूर्ण जानकारी जो अपने उस पोर्टल पर फॉर्म में भरी एक बार दोबारा से जरुर पढ़ ले ताकि कोई भी गलती ना हो सके और अंत में आप निचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक कर दें |

Step: 8# अब आपको इस योजना का आवेदन प्रति (Acknowledgment print) डाउनलोड करनी होगी जो की निचे चित्र की भांति दिखेगा और इसको डाउनलोड करने के लिए 7 स्टेप के बाद आपको इस छाया प्रति डाउनलोड करने का विकल्प पोर्टल पर मिल जायेगा |

bihar vridhjan penshion Acknowledgment print

और इस प्रकार से आपका mukhyamantri vridha pension yojana bihar online apply हो जाता हैं |

Bihar Vridha Pension Yojana Youtube Video देख कर समझें-

दोस्तों मैंने आपको वृद्धजन बिहार पेंशन योजना की स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया विडियो के माध्यम से भी समझाया हैं, यदि आप ऊपर बताये गए सभी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की समस्या हो, या-

यदि आप इस योजना का अवेद्सन प्रक्रिया विडियो के माध्यम से सीखना चाहते हैं तो मैंने आपको निचे विडियो का लिंक दिया जिमसे सम्पूर्ण जानकारी दी है तो विडियो पूरा जरुर देखें |

मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना बिहार online | Mukhyamantri Vridha Pension Yojana Online | mukhyamantri vridhjan pension yojana form | mukhyamantri vridha pension yojana form | mukhyamantri vridha pension form | मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना online apply

मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना बिहार online से जुडी जरुरी लिंक-

मैंने आपको मोदी सरकार की और भी नयी योजनाओं का लिंक निचे दिया है जिस को पढ़ कर आप भी बहुत ही आशानी से इस सारी योजनाओं का लाभ आप उठा सकेंगे जो निम्नलिखि हैं-

click-here
  1. इसे भी पढ़ें- MSME सर्टिफिकेट कैसे बनवाएं 2020 की पूरी जानकारी जाने |
  2. इसे भी पढ़ें- PMEGP लोन लें और अपना व्यापर शुरू करें- पूरी प्रक्रिया क्या हैं ?
  3. इसे भी पढ़ें PM किसान सम्मान निधि योजना, जाने पूरी आवेदन प्रक्रिया क्या हैं |
  4. इसे भी पढ़ें- प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना की पूरी प्रक्रिया क्या हैं, जानें |
  5. इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना क्या हैं जानें |
  6. इसे भी पढ़ें-प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना क्या है, पूरी प्रकिया पढ़ें |
  7. इसे भी पढ़ें- एक परिवार एक नौकरी योजना सम्पूर्ण जानकरी पढ़े |

Conclusion | निष्कर्ष-

दोस्तों यह थी आज की Mukhyamantri Vridha Pension Yojana online के बारें में सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट में आपको वृधा पेंशन योजना बिहार क्या हैं इसकी सम्पूर्ण जानकारी बताने कोशिश की गयी है |

ताकि आपके इस योजना से जुडी जितने भी सारे सवालो है, उन सारे सवालो का जवाब इस आर्टिकल में मिल सके |

आज की इस पोस्ट में आप जिन मुख्य बातों को जाना वे निम्नलिखित बिंदु हैं-

तो दोस्तों कैसी लगी आज की यह जानकारी, आप हमें Comment box में बताना ना भूले | और यदि इस आर्टिकल से जुडी आपके पास कोई सवाल या किसी प्रकार का सुझाव हो तो हमें जरुर बताएं |

इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ भी Social Media Sites जैसे- Facebook, twitter पर ज़रुर शेयर करें ताकि उन लोगो तक भी यह जानकारी पहुच सके जिन्हें mukhyamantri vridhjan pension yojana form pdf bihar download पोर्टल की जानकारी का लाभ उन्हें भी मिल सके |

दोस्तों इस Digitalyojan.in वेबसाइट पर सरकारी योजनाओं से जुडी सभी जानकारी सरल भाषा में आप लोगो तक पहुचाई जाती है,  भारत सरकार या राज्य सरकार  की योजनाओ का लाभ लेने के लिए इस वेबसाइट को Subscribe  करना ना भूले|

————–धन्यवाद————

Leave a Comment