Mukhyamantri Parivahan Yojana Bihar Apply Online 2022-23

Mukhyamantri parivahan yojana bihar apply online | मुख्यमंत्री परिवहन योजना online application | bihar parivahan | parivahan bihar | mukhyamantri gram parivahan yojana | mukhyamantri parivahan yojana bihar 2021,

Mukhyamantri Parivahan Yojana Bihar Apply Online :-दोस्तों जैसे की आप जानते हैं बिहार राज्य में बहुत से ऐसे लोग है जो आर्थिक तंगी के चलते अपना जीवन यापन करने में असमर्थ है |

ऐसे में यदि कोई व्यक्ति अपना जीवन यापन के लिए कोई व्यवशाय या किसी प्रकार का मेहनत मजदूरी करके यदि पैसा कमाना चाहता है |

फिर भी पैसे की तंगी के कारण ओह नहीं कर पता और ऐसे में बिहार राज्य सरकार श्री नितीश कुमार जी द्वारा एक योजना लायी गयी है,

जिसमे सरकार लोगो को 4 पहिया गाड़ी खरीदने (ताकि व्यक्ति उससे पैसा पैसा कमा सके) के लिए 50% तक की सब्सिडी दे रही है |

और इस योजना का नाम जैसे की आप सभी जानते mukhyamantri gram parivahan yojana हैं | तो यदि आप में से कोई भी व्यक्ति यदि इस योजना का लाभ लेना चाहता हैं, या फिर इस योजना से जुडी सम्पूर्ण जानकारी जानना चाहता हैं |

तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े, इस लेख में आपको क्या क्या मिलेंगे ओह निम्नलिखित हैं-

  • मुख्यमंत्री परिवहन योजना क्या है?
  • इस योजना का उद्देश्य क्या हैं?
  • परिवहन योजना बिहार के लिए पात्रता क्या हैं?
  • बिहार परिवहन योजना आवेदन हेतु जरुरी दस्तावेज क्या हैं?
  • इस योजना का आवेदन कैसे करें ?
  • और इस योजना से जुडी जरुरी सारी लिंक और साथ ही संपर्क नंबर इत्यादि |

तो चलिए जान लेते हैं-

mukhyamantri parivahan yojana bihar 2021:- There are many people in the state of Bihar who are unable to make a living due to financial constraints, in such a case that if a person wants to earn money by making an occupation or some kind of greatness for living.

So even then due to lack of money, he cannot do his job and in such a situation, a scheme has been brought by Bihar State Government Shri Nitish Kumar ji, in which the government is asking people to buy 4 wheelers (so that the person can earn money from it) 50% Is giving a subsidy of up to Rs.

And the name of this scheme as you all know is mukhyamantri parivahan labh yojana bihar So if any of you want to take advantage of this scheme, or if you want to know all the information related to this scheme.

So do read this article completely, what will you find in this article, oh the following-

  • What is the Chief Minister’s Transport Scheme?
  • What are the objectives of this scheme?
  • What is the eligibility for Transport Scheme Bihar?
  • What are the required documents for the Bihar Transport Scheme application?
  • How to apply for this scheme?
  • All the necessary links related to this scheme as well as contact numbers etc.

So let’s know-

 Mukhyamantri parivahan yojana bihar apply online

Mukhyamantri parivahan labh yojana bihar की शुरुआत बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा सन् 2018 में हुई है जो अब तक चली आ रही है, यह योजना एक सब्सिडी योजना है |

इस योजना के तहत बिहार सरकार लोगो को 3 या 4 पहिया वाहनों को खरीदी पर 1 लाख या 50% सब्सिडी प्रदान करेगी, यानि कि Mukhyamantri Parivahan Yojana के अंतर्गत वाहनों के मूल्य की 50% तक की धनराशि सरकार द्वारा दी जायगी |

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना 2020 में लाभार्थियों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट 3 या 4 पहिया नया वाहन खरीदी पर  सब्सिडी के रूप मे सरकार द्वारा अर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे बेरोजगार व्यक्ति को रोजगार के रूप में सहायता प्रदान की जायेगी |

बिहार सरकार परिवहन निगम द्वारा चलायी जा रही है, इस योजना के तहत 4 सीट से लेकर 10 सीट तक की नए सवारी वाहनों को योग्य माना जायेगा |

बिहार राज्य का जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो वह बिहार परिवहन  निगम की Official Website या portal  पर जाकर Online Apply कर सकते है, जिसकी सूची हमने नीचे दी है |

Bihar Rajya Parivahan Nigam 2021 started by Bihar Chief Minister Nitish Kumar Ji in 2018, which is still going on. This scheme is a subsidy scheme.

Under this scheme, the Bihar government will provide 1 lakh or 50% subsidy on purchase of 3 or 4 wheelers to the people, i.e. up to 50% of the value of the vehicles under Mukhyamantri Parivahan Yojana will be given by the government.

Under the mukhyamantri parivahan labh yojana Bihar, the government will provide financial assistance to the beneficiaries in the form of subsidy on the purchase of public transport 3 or 4 wheeler new vehicle, which will help the unemployed person in the form of employment.

Bihar government is being run by the Transport Corporation, under this scheme, new passenger vehicles ranging from 4 seats to 10 seats will be considered eligible.

If the interested beneficiary of Bihar state wants to apply under this scheme, then they can apply online by visiting the official website or portal of Bihar Transport Corporation, whose list we have given below.

Bihar Parivahan Online Highlight-

योजना का नाम- Mukhya Mantri Gram Parivahan Yojana Bihar
योजना कब शुरू हुई- 2018 से 
किसके द्वारा लाया गया- बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी के 
लाभार्थी कौन हैं- बिहार के समस्त निम्न जाति के नागरिक
इस योजना के लिए सरकारी कुल बजट- 421 करोर रुपया
इस योजना से जुडी विभाग- राज्य का मानव कल्याण विभाग एवं परिवहन निगम
योजना का प्रकार- यह एक सब्सिडी योजना हैं 
ओफिसिअल पोर्टल (वेबसाइट)- http://transport.bih.nic.in/
हेल्प लाइन न०- 0612-2546449 या 0612-2222011 या 2222173

Mukhyamantri Parivahan Yojana Bihar Eligibility | पात्रता क्या है ?

यदि आप इस बिहार मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की पात्रता क्या हैं, इसकी जानकारी लेना चाहते हीं तो मैंने अपको नीचे विस्तारपूर्वक दी गई है-

  • आवेदक की उम्र 21 (twenty one) वर्ष से कम नही होनी चाहिए |
  • उसके पास कम से कम हल्के मोटरयान चालक की अनुज्ञप्ति(परमानेंट ड्रायविंग लाइसेंस) होना जरूरी है |
  • लाभुक को सरकारी सेवा में नहीं होना चाहिए |
  • उसके पास कोई भी व्यावसायिक वाहन नही होना चाहिए |
  • bihar rajya parivahan nigam के लिए लाभार्थी को उस पंचायत का निवासी होना चाहिए |
  • पुराने वाहन पर अनुदान नहीं मिलेगा। अगर किसी युवक के पास पूर्व से कोई वाहन है तो उसे अनुदान का लाभ नहीं मिलेगा |
  • बेरोजगार युवकों को यह शपथपत्र देना होगा कि उनके नाम पर कोई वाहन नहीं है |
  • अगर कोई बैंक से लोन लेता है तो इसका प्रमाणपत्र देना होगा तभी अनुदान राशि मिलेगी |
  • वाहन अनुदान के बाद परिवहन टैक्स में कोई रियायत नहीं मिलेगी |
  • ग्राम परिवहन योजना का लाभ बेरोजगार युवकों को शीघ्र मिलेगा |
  • अनुदान राशि से वाहन खरीदने के बाद उसे 10 साल तक वाहन बेचने की इजाजत नहीं होगी |

If you want to get information about what is the eligibility of this Bihar Chief Minister Gram Transport Scheme, then I have given you in detail below –

  • The age of the applicant should not be less than 21 (twenty one) years.
  • It is necessary to have at least a light motor vehicle driver’s license (permanent driving license).
  • The beneficiary should not be in government service.
  • He should not have any commercial vehicle.
  • For Bihar Rajya Parivahan Nigam the beneficiary must be a resident of that panchayat.
  • Grants will not be available on the old vehicle. If a youth has any vehicle from the previous, then he will not get the benefit of a grant.
  • Unemployed youths have to give an affidavit that there is no vehicle in their name.
  • If someone takes a loan from the bank, then its certificate has to be given only then the grant amount will be received.
  • There will be no concession in the transport tax after the vehicle grant.
  • Village transport scheme will get the benefit of unemployed youth soon.
  • After purchasing the vehicle with the grant money, he will not be allowed to sell the vehicle for 10 years.

Pradhan Mantri Parivahan Yojana Important Document | दस्तावेज क्या है-

Mukhyamantri parivahan yojana online भरने के लिए आवेदक को कुछ आवश्यक दस्तावेजो की जरूरत होती है, जिनके आधार पर आवेदक योजना का लाभ उठा सकते हैं |

mukhyamantri gram parivahan yojana bihar 2021 का लाभ उठाने के लिए आपको आवेदन पत्र में मांगी गयी सूची को सही प्रकार से भरना होगा तथा योजना से जुड़े आवश्यक दस्तावेज को पढ़ना एवं भरना होगा |

इन सभी आवश्यक दस्तावेजों की सूची निम्न रूप से है –

  • बिहार राज्य में स्थायी निवास के लिए लेख्य प्रमाणपत्र या घर के पते का प्रमाण पत्र [इनमें से कोई भी मान्य जैसे राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, स्थायी चालन अनुज्ञप्‍ति (परमानेंट ड्रायविंग लाइसेंस)
  • आवेदक का आयु प्रमाण पत्र (बर्थडेट सर्टिफिकेट)
  • जाति प्रमाण पत्र (कास्ट सर्टिफिकेट)
  • शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र (एडुकेशनल सर्टिफिकेट्स )
  • आय प्रमाणपत्र (इन्कम सर्टिफिकेट)
  • नवीनतम छायाचित्र (लेटेस्ट फोटोग्रैफ्स)
  • मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना जरूरी दस्तावेज
  • आधार कार्ड का होना अनिवार्य है
  • आवेदन करने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस का होना अनिवार्य है|
  • आवेदन कर्ता के पास आयु प्रमाण पत्र की होना चाहिए
  • मोबाइल नंबर

To avail the benefits of mukhyamantri parivahan yojana, you will have to fill the list correctly in the application form and read and fill the necessary documents related to the scheme.

The following is a list of all these documents required –

  • Notarial Certificate or Home Address Certificate for Permanent Residence in the State of Bihar [Any of the valid such as Ration Card, Voter ID, Permanent Driving License (Permanent Driving License)
  • Applicant’s age certificate (birthdate certificate)
  • Caste Certificate (Cast Certificate)
  • Certificate of Educational Qualification (Educational Certificates)
  • Income Certificate (Income Certificate)
  • Latest Photographs (Latest Photographs)
  • Important documents of Chief Minister Gram Transport Scheme
  • Aadhar card is mandatory
  • It is mandatory to have a driving license to apply.
  • Applicant should have age certificate
  • mobile number

Mukhyamantri Parivahan Yojana Bihar Apply Online | आवेदन कैसे करे-

दोस्तों यदि आप इस योजना का आवेदन करना चाहते हैं तो मैंने आपको निचे बिहार परिवहन योजना की आवेदन प्रक्रिया विस्तर पूर्वक बताई हैं तो उसको आप पूरा जरुर से फोलो करें-

  • सबसे पहले आपको इस mukhyamantri parivahan yojana bihar online के ओफिसिअल पोर्टल पर जाना होंगा, उसके लिए आप यहाँ क्लिक करके सीधे उस पोर्टल पर पहुच सकते हैं |
  • यहाँ आपको निचे दिए गए चित्र की भांति एक पेज खुलेगा जिसमे आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देखेंगे उसमे से निचे बताये गए विकल्प (Transport) पर क्लिक करना हैं चित्र में देखें-

mukhya mantri gram parivahan yojana

  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने के नया पेज खुलेगा जो निचे चित्र की भांति आपको दिखेगा जिसमे आपको बताये गए विकल्प पर क्लिक करना हैं |mukhyamantri parivahan yojana bihar
  • जैसे ही उस विकाप पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको बहुत से अन्य नये विकल्प दिखेंगे चित्र में देखे और बताएं गए विकल्प पर क्लिक करें-

mukhyamantri parivahan yojana bihar apply online

  • यहाँ आपको For Apply Online (7th Phrase) वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने के नया पेज खुलेगा जहाँ आपको निचे दिए चित्र की भांति फॉर्म देखेगा उसको पढ़ कर धय्न्पुर्वाक भरें |

mukhyamantri parivahan yojana bihar online

  • इस फॉर्म में आपको निम्नलिखत जानकारी पूछी जाएँगी-
  1. आवेदक का फोन नंबर
  2. आवेदक का  पासवर्ड
  3. आवेदक का  ईमेल एड्रेस
  4. आवेदक का  ड्राइविंग लाइसेंस
  • और अब आप को निचे दिए गए रजिस्ट्रेसन बटन पर क्लिक करना हैं, इस प्रकार से आपका इस योजना के पोर्टल पर आप अपना रजिस्ट्रेसन कर पाएंगे |
  • अब आप को इस पोर्टल पर अपने रजिस्ट्रेसन न और पासवर्ड के साथ लोगिन करना होगा उसके लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं |

bihar rajya parivahan nigam

  • जैसे ही आप इस योजना के पोर्टल पर login होंगे उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपने जानकारी सही सही ध्यानपूर्वक भरनी होंगी |
  • और इसके साथ आपको उसमे जो भी जरुरत की दस्तावेज आपसे पूछे जायेंगे अपलोड करना होगा |
  • उसके बाद आपको निचे सबमिट बटन पर क्लिक करना है और इस प्रकार से आपका mukhyamantri parivahan yojana apply प्रक्रिया समाप्त होती हैं |
Mukhyamantri Parivahan Yojana Bihar Online Important Link-
ऑनलाइन आवेदन  Registration || Login
5 फेज नोटिस Phase 1 Download  || Phase 2 Download 
ओफिसिअल पोर्टल Website 

दोस्तों बिहार राज्य से जुडी और भी नई सरकारी जॉब के बारें जानकारी लेना चाहते हैं तो Sarkari Result के पोर्टल पर जा सकते हैं |

Parivahan Sewa Bihar Contact Details-

Email Id- [email protected]
Helpline Number- 0612-2233333

आपके लिए जरुरी जानकारी-

click-here

  1. इसे भी पढ़ें- बिहार EWS सर्टिफिकेट कैसे बनवाएं |
  2. इसे भी पढ़ें- नलकूप योजना बिहार ऑनलाइन आवेदन 100% जाने कैसे |
  3. इसे भी पढ़ें- बिहार ग्राम परिवहन योजना ऑनलाइन apply जल्दी करें |
  4. इसे भी पढ़ें- एक परिवार एक नौकरी योजना सम्पूर्ण जानकरी पढ़े |

प्रधान मंत्री मोदी जी की बहुत सारी योजना है जो देश के सभी नागरिको के लिए लाई गयी उनमे से कुछ सबसे ज्यादा लाभकारी योजनाओं की लिस्ट निन्लिखित हैं इनको भी जरुर पढ़ें-

  1. इसे भी पढ़ें- MSME सर्टिफिकेट कैसे बनवाएं 2020 की पूरी जानकारी जाने |
  2. इसे भी पढ़ें- PMEGP लोन लें और अपना व्यापर शुरू करें- पूरी प्रक्रिया क्या हैं ?
  3. इसे भी पढ़ें- PM किसान सम्मान निधि योजना, जाने पूरी आवेदन प्रक्रिया क्या हैं |
  4. इसे भी पढ़ें- प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना की पूरी प्रक्रिया क्या हैं, जानें |
  5. इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना क्या हैं जानें |
  6. इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना क्या है, पूरी प्रकिया पढ़ें |

Conclusion | निष्कर्ष-

दोस्तों यह थी आज की Mukhyamantri Parivahan Yojana Bihar Apply Online के बारें में सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट में आपको बिहार मुख्यामंत्री ग्राम परिवहन योजना क्या हैं  इसकी सम्पूर्ण जानकारी बताने कोशिश की गयी है |

तो दोस्तों कैसी लगी आज की यह जानकारी, आप हमें Comment box में बताना ना भूले | और यदि इस आर्टिकल से जुडी आपके पास कोई सवाल या किसी प्रकार का सुझाव हो तो हमें जरुर बताएं |

इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ भी Social Media Sites जैसे- Facebook, twitter पर ज़रुर शेयर करें ताकि उन लोगो तक भी यह जानकारी पहुच सके जिन्हें बिहार मुख्यामंत्री ग्राम परिवहन योजना पोर्टल की जानकारी का लाभ उन्हें भी मिल सके |

दोस्तों इस Digitalyojan.in वेबसाइट पर सरकारी योजनाओं से जुडी सभी जानकारी सरल भाषा में आप लोगो तक पहुचाई जाती है,  भारत सरकार या राज्य सरकार  की योजनाओ का लाभ लेने के लिए इस वेबसाइट को Subscribe  करना ना भूले|

           ————–धन्यवाद————

Leave a Comment