Zameen Par Loan Kaise Le :- दोस्तों देखा जाए तो देश में चल रहे महंगाई के चलते बाजार में प्रत्येक सामानों के दाम (Rate) एक दम से आसमान को छू रहें हैं, जो की हम एक आम इंसान के लिए (प्रत्येक दिन काम करके पैसा करने वाला व्यक्ति) जीवन यापन करने में बहुत सारे समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है |
ऐसे में पैसे की दिक्कत जब ज्यादा होती है तो लोग कही ना कही से पैसा मिल जाये उसके बारें जानकारी प्राप्त करते रहते हैं और कोशिश करते हैं की वे सबसे पहले अपने किसी दोस्त या रिश्तेदारों से पैसे मांगे ताकि एक आम इंसान अपनी पैसे की जरूरत को पूरा कर अपनी समस्या का समाधान कर सके |
परन्तु समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती जब आपको अपने दोस्त और रिश्तेदार से उतने पैसे नहीं मिलते जितने की आपको जरुरत है तो ऐसे में हम अपने पास रखे जमीन या कुछ और महंगी चीजों को बाजार में गिरवी रख कर अपनी समस्या का समाधान करते हैं |
ठीक इसी प्रकार से जब किसानो को भी बहुत सारी परेशानिय होती है और खेती की जमीन पर लोन कैसे मिल सकता है इस जानकारी के बारें में किसान अक्सर जानना चाहते हैं तो आज मैंने आपको इस पोस्ट में खेती की jamin par loan kaise le (Zameen Par Loan Kaise Le) इसकी सम्पूर्ण जानकारी दूँगा |
अतः आप इस पोस्ट को आखिरी तक जरुर पढ़ें-
तेज पढ़ने के लिंक -
Zameen Par Loan Kaise Le (Key Highlights)-
लोन का प्रकार | Zameen Par Loan Kaise Le |
लाभार्थी | देश का कोई भी किसान या आम नागरिक |
कहाँ मिलेगा | बैंक में |
कितना ब्याज देय होगा | बैंक नियमानुसार लागु होगा |
किस्त जमा करने का समय | लगभग 20 साल तक (सभी बैंक के नियम अलग होंगे) |
जमीन पर लोन क्या है | What is Land Loaning-
दोस्तों जिन लोगो को ये नही जानकारी की खेती की जमीन पर लोन क्या है Zameen Par Loan Kaise Le तो मैं बताता हूँ | खेती जमीन पर लोन एक प्रकार से शाधारण भाषा में लोन (loan) लेना ही कहलाता है |
जिसमे एक किसान या एक आम इंसान अपना जमीन के सभी जरुरी जानकारी बैंक के साथ साझा कर उस जमीन के ऊपर पैसे लेता है इसको जमीन पर लोन लेना कहते हैं |
जो की आप किसी भी बैंक से ले सकते हैं, जिसमे आपको बहुत सारें नियम कानून को जानना और साथ ही उस जमीन से जुडी कुछ जरुरी दस्तावेजों को जमा करना पड़ता है, तब जाकर एक लोन को आपको दिया जाता है |
लोन द्वारा जो पैसा बैंक से आपको आपके खातें में मिलता है उसके बाद आप अपनी जरूरत को पूरा कर लेते हैं फिर आप जीस भी कारण वश उस लोन का आग्रह किया हैं |
Zameen Par Loan Kaise Le | जमीन पर लोन लेने के लिए पात्रता मापदंड क्या क्या है-
दोस्तों जमीन पर लोन लेने के लिए बैंक कुछ पात्रता मापदंड (शर्ते) लागु करती हैं जो निम्नलिखित है परन्तु ध्यान दें ये मापदंड प्रत्येक बैंक के अलग अलग हो सकते हैं-
- सबसे पहली बात की जो भी लोन आपको बैंक से जमीन के नाम पर मिलेगा उसमे लोन लेने की जो सही कारण (Reason ) है उसको जरुर से मन्ना होगा |
- यदि आप एक किसान है तो आपको आपके जमीन पर मिला लोन सिर्फ और सिर्फ खेती से जुडी सभी जरूरत को पूरा करने के लिए लोन दिया जाता हैं |
- आप खेती की जमीन के नाम पर मिला पैसा किसी दूसरे कामों में स्तेमाल नही कर सकते हैं |
- खेती की जमीन पर लोन (Zameen Par Loan Kaise Le) लेने के लिए आवेदन कर्ता के पास उस जमीन पर पहले किसी अन्य लोन का किस्त जमा तो नही करना है इस बात को बैंक जरुर से जांच करती है |
- जिस भी जमीन पर आवेदन कर्ता को लोन लेना है उस जमीन का कौन कौन मालिक है इसकी जानकारी और साथ ही उनकी सहमति के बाद ही बैंक लोन को पास करती है |
- खेती पर मिला लोन को आप अपने बुजिनेश में इस्तेमाल नही कर सकते हैं |
- जमीन पर लोन लेने के लिए बैंक आवेदन कर्ता का उम्र लगभग 24-65 के अंतर्गत मांगती हैं |
Zameen Par Loan Kaise Le | जमीन पर कितना लोन मिलता है-
दोस्तों देखा जाये तो जमीन पर लोन लघभग जमीन के वर्तमान कीमत को देखते हुए उसकी कीमत का 80-90% तक बैंक लोन पास कर देती हैं, जी हाँ दोस्तों अपने सही पढ़ा, जो की बैंक को यह बात माल होता है की जमीन की कीमत कभी भी कम नही होती वह हमेशा सालो साल बढती रहती हैं तो बैंक इस बात को ध्यान में रख कर जमीन पर अच्छा लोन देता हैं |
परन्तु ध्यान दें-
सभी बैंक के नियम और कानून अलग अलग होते हैं अतः आप जब भी बैंक से अपने जमीन की रजिस्ट्री पर लोन लें उस समय सबसे पहले आपको जमीन पर मिलने वाले लोन के सभी नियम और कानून को अच्छे से पढ़ लें और समझ लें, और खुद से सहमत हो कर लोन लें, अन्यथा लोन लेने के बाद आपको ही सभी समस्या का सम्न्ना करना पड़ जायेगा अतः इस बात को जरुर से ध्यान में रख कर चलें |
खेती की जमीन पर लोन | kheti ki zameen par loan | Zameen Par Loan Kaise Le | खेती की जमीन पर लोन | कृषि भूमि पर लोन | जमीन पर लोन कैसे ले 2021 | Jamin par loan kaise le | जमीन पर लोन कैसे ले 2022 | जमीन पर लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए | jamin pr loan |
Interest Made on Taking Loan on Land cultivation | जमीन की खेती पर लोन लेने पर कितना ब्याज बनता है-
दोस्तों खेती करने के लिए जो लोन आप बैंक से लेते हैं उसपर आपको ब्याज भी देना पड़ता है परन्तु यह व्याज कितना देना होता है यह सिर्फ उस बैंक के नियम और शर्तों को पड़ते समय या फिर बैंक अधिकारी से पूछने पर मालूम चलता है |
परन्तु मैं आपको ये जरुर बताना चाहूँगा की अन्य दूसरें लोन के मुकाबलें किसानो को जो लोन खेती करने के लिए मिलता है उस पर जो ब्याज बैंक को जमा करना होता है वह थोडा कम और सामान होता है जो की कोई निश्चित राशी नही है, अतः आपको जब भी आपके Zameen Par Loan Kaise Le लोन लेना है तो उस वक्त जमीन की खेती पर लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा इसको जरुर से जान लें |
कृषि भूमि पर लोन कितनी अवधि के लिए मिलेगा | Kheti Ki Zameen Par Loan की अवधि-
दोस्तों जैसे की मैं ऊपर ही बताया की जमीन का सभी कागजात बैंक के पास जमा होता है और साथ ही जमीन का कीतम हर साल बदना है ऐसे में बैंक को किसी प्रकार का हानि होने के चांस जो होता है कम होता है, इस लिए बैंक आपको जमीन की खेती पर लोन की जमा करने की अवधि लगभग 20 साल तक देदेती हैं |
ताकि किसान भाइयों को किस्त को जमा करने में आशानी हो और इंसान अपना समय से अपना लोन और ब्याज दोनों वापस लौटा सकें |
जमीन पर लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए | Zameen Par Loan Kaise Le Document-
दोस्तों यदि आप खेती की जमीन पर लोन लेने के लिए एक दम से शुनिश्चित हो गयें हैं तो इसमें जो भी जरुरी दस्तावेज लगेंगे उनको मैं निम्नलिखित बिंदु द्वारा बताया है-
- आवेदन कर्ता का पहचान पत्र
- आवेदन कर्ता का पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- आवेदनकर्ता का एड्रेस प्रूफ
- आवेदन कर्ता के जमीन के दस्तावेज(रजिस्ट्री)
- आवेदन कर्ता का लोन के लिए आवेदन पत्र(बैंक द्वारा दिया जायेगा)
जमीन पर लोन कैसे ले 2023-24 आवेदन प्रक्रिया पढ़ें | Zameen Par Loan Kaise Le-
दोस्तों Jamin pe loan लेना बहुत ही आशान हैं जिसको मैं साधारण भाषा में बिंदु द्वारा समझाया हैं जो निम्नलिखित है-
- आपको सबसे पहले उस बैंक को शुनिश्चित करना होगा जिस बैंक से आप अपने जमीन पर लाओं लेना चाहते हैं |
- बैंक सलेक्शन के बाद आपको उस बैंक में जाना है और वहां बैंक अधिकारी या बैंक के किसी भी कर्मचारी से जमीन पर लोन कैसे लें (Zameen Par Loan Kaise Le) इसकी जानकारी लेनी हैं |
- ध्यान दें- बैंक अधिकारी से लोन के की सभी जानकारी जरुर से लें जैसे-(लोन कितना मिलेगा, क्या दस्तवेज लगेंगे, ब्याज कितना देना होगा, कितना समय में ब्याज को लौटन होगा, कितना प्रतिशत ब्याज देना होगा और भी अन्य जरुरी जानकारी जरुर से पूछें और समझें |
- उसके बाद आपको वह से एक फॉर्म मिलेगा जिसमे सभी जानकारी पूछी जायेगी उसको सही सही भरना होगा |
- साथ ही उसमे आपके जमीन से जुडी और आपसे जुडी कुछ दस्तावेजों को संलाघं करने को फॉर्म में लिखा होगा, जिसकी छाया प्रति या ओरिजिनल जमा करना है इसको भी बैंक अधिकारी से पूछे और उस फॉर्म के साथ जमा करें |
- फॉर्म भरने के और सबमिट करने के पश्चात ये भी शुनिश्चित कर लें की लोन कब तक आपके बैंक खातें में ट्रांसफर हो जायेगा |
- निर्देशानुसार उतने समय तक इन्तेजार करें फिर जब बैंक द्वारा आपके जो भी जमीन से जुडी फॉर्म और दस्तावेज की जानकारी हैं उसको अप्रूव करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर मसेज भी प्राप्त हो जायेगा की आपको लोन पास होग गया है या कुछ त्रुटि के कारण अभी रुका है |
- ऐसे में यदि आपके द्वारा दिया गया सभी जानकारी सही होगा तो बैंक आपके जमीन पर लोन पर पास कर देगी और फिर आपके बैंक खाते में लोन द्वारा मिलने वाला राशी सीधा आपके बैंक में ट्रांसफर हो जायेगा |
- इस प्रकार से आपको जमीन पर लोन ले सकेंगे |
Zameen Par Loan Kaise Le की तरह अन्य योजना से जुडी जरुरी लिंक-
मैंने आपको मोदी सरकार की और भी नयी योजनाओं का लिंक निचे दिया है जिस को पढ़ कर आप भी बहुत ही आशानी से इस सारी योजनाओं का लाभ आप उठा सकेंगे जो निम्नलिखि हैं-
- इसे भी पढ़ें- MSME सर्टिफिकेट कैसे बनवाएं 2023-24 की पूरी जानकारी जाने |
- इसे भी पढ़ें- PMEGP लोन लें और अपना व्यापर शुरू करें- पूरी प्रक्रिया क्या हैं?
- इसे भी पढ़ें- प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना की पूरी प्रक्रिया क्या हैं, जानें |
- इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना क्या हैं जानें |
- इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना क्या है, पूरी प्रकिया पढ़ें |
- इसे भी पढ़ें- एक परिवार एक नौकरी योजना सम्पूर्ण जानकरी पढ़े |
Conclusion | निष्कर्ष –
दोस्तों तो यह रहा आज का पूरा Zameen Par Loan Kaise Le सकते हैं उससे जुडी जानकारी का एक मात्र पूरा पोस्ट जिसमे भविष्य में जरूरत पड़ने पर बदलाओं भी हो सकते हैं अतः आप दुबारा से अपडेट आने पर इस digitalyojana.in ब्लॉग वेबसाइट पर जरुर से आये |
आशा कर्ता हूँ की आपके Zameen Par Loan Kaise Le इसकी सम्पूर्ण जानकारी मैंने इस आर्टिकल के माध्यम से आप तक पहुचाई हैं अतः मैं आपसे फिर भी कहूँगा यदि आपके पाश कोई अन्य शवाल या जवाब हैं तो जरुर से Comment करे |
साथ ही इस आर्टिकल को अपने अन्य जरूरतम मंद दोस्तों के साथ अपने Facebook Whatsapp, शेयर करें ताकि उनको भी अपने जमीन पर लोन लेने में सहता प्राप्त हो सकें |
—————-धन्यवाद—————-
{FAQs} People also Ask : Zameen Par Loan Kaise Le से जुडी कुछ प्रश्न/उत्तर-
Q1:- एक बीघा जमीन पर कितना लोन मिल सकता है?
Ans:- 1 बीघा ज़मीन पर लोन की कीमत उस जमीन के असली कीमत के हिसाब से भी दिया जाता है, जैसे उदारण के लिए अगर किसी ज़मीन का दर वर्तमान समय में 50 लाख है तो सरकार आपको उस जमीन पे उसके वर्तमान दर के 60% से 70% ही लोन देगी यानि की लगभग 30 से 35 लाख रूपए तक |
Q2:- 5 बीघा जमीन पर कितना लोन मिल सकता है?
Ans:- जैसे की मैंने पहले सवाल का जवाब दिया उसके हिसाब से आप अपना हिसाब लगा लीजिए |
Q3:- मकान की रजिस्ट्री पर लोन कैसे मिलेगा?
Ans:- बैंक में आपको इसका फॉर्म मिलेगा उसमे पूछे गए सभी सवालो के जवाब दे और सही सही दस्तावेज को सबमिट करें | तत्पश्चात आपका अप्रुबल मिल जाने दे बाद माकन के रजिस्ट्री पर लोन मिल जायेगा |
Q4:- जमीन पर लोन है या नहीं कैसे पता लगाएं?
Ans:- ऑनलाइन CERSAI और mortgage-check के वेबसाइटों के माध्यम से |
2 Comments
Hii
Hi