(प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम) | How to Apply pmegp loan | PMEGP लोन कैसे प्राप्त करें (2021)

How to Apply pmegp loan | PMEGP लोन योजना एप्लीकेशन फॉर्म | PM Employment Generation Programme Scheme आवेदन | pmegp project list 2021 in hindi | pmegp project report kaise banaye | प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना. 

दोस्तों आज के इस पोस्ट का उद्देश्य आप सभी को How to Apply pmegp loan (पीएमईजीपी लोन कैसे प्राप्त करें) के बारें में सम्पूर्ण जानकार उपलब्ध करना हैं | जैसे की आप जानते हैं, पीएमईजीपी योजना का उद्देश्य भारत के सभी नागरिकों को अपने रोजगार में मदद मिल सकें |

यानि यदि कोई भी नागरिक किसी भी व्यापर को करना चाहता है | परन्तु उसके पास खुद का पूजी ना होने के वजह से उसको अनेक परेशानियों का सामना करना पड रहा है |

दोस्तों PMEGP Scheme भारत सरकार के तरफ से आप सभी के लिये एक उपयोगी साबित होगा | आज मैं आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से pmegp project hindi इसकी जानकारी दूँगा, तो बस इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें |

नोट- दोस्तों यदि आप PMEGP Scheme से जुडी किसी विशेष प्रश्न को ढूंड रहें हैं,
तो निचे तेज पढ़े लिंक को साथ पढ़ सकते हैं |

तो चलिए जान लेते हैं –

PMEGP kya hai | प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम क्या है-

पीएमईजीपी योजना एक प्रकार का लोन योजना है जिसमे भारत के नागरिको को यदि किसी प्रकार की व्यवसाय शुरू करना है, और उन्हें पूजी लगाने के लिये पैसे की कमी हो रही है |

तो वह भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) योजना के माध्यम से लोन कर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं,  दोस्तों मैं आपको बता दू केंद्र सरकार और ग्राम उद्दोग आयोग (KVIC) यह योजना प्रमुख केंद्र माना जाता हैं |

pmegp portal

पीएमईजीपी लोन योजना कब लाया गया | PMEGP was launched in the year-

दोस्तों पीएमईजीपी यानि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम को (MSMEs) सूक्ष्म, लघु और माध्यम उद्द्योग मंत्रालय के द्वारा साल 2008 में लोगो के सामने लाया गया |

पीएमईजीपी के अंतर्गत भारत के कुछ बैंक किसी भी व्यक्ति/ व्यापारिय को यदि कोई भी  व्यापर शुरू करने के लिये लोन देने का प्रावधान बना है, ताकि व्यापारी अपना व्यापार शुरू करने में मदद मिल सकें |

भारत की केंद्र सरकार ने जो पहले से ही दो योजनाएं हैं जैसे – प्रधान मंत्री रोजगार योजन [PMRY] और ग्रामीण रोजगार सृजन कार्यक्रम [REGP] इन दोनों योजनाओं को मिलाकर एक नया योजना लायी है, जो प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना [PMEGP] के नाम से जानी जाती हैं |

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ कौन ले सकता है | Who is eligible for pmegp loan-

दोस्तों इस योजना को लेने से पहले आप सभी को सरकार द्वारा बनायीं गयी कुछ सर्तो को मन्ना अनिवार्य होगा,  अन्यथा आप इस योजना के काबिल नही होंगे, जो निम्नलिखित हैं –

  1. इस योजना का लाभ लेने के लिये किसी भी व्यक्ति को कम से कम 18-30 साल के
    अंतर्गत होना चाहिए |
  2. महिलाओं को और साथ ही एसी/एसटी जाती को / पूर्व सैनिक /या फिर यदि कोई
    विकलांग हो उसकी लिये 10साल की उम्र में माफ़ी हैं |
  3. विनिर्माण क्षेत्र में 10 लाख से अधिक लगत की परियोजना / व्यवसाय क्षेत्र में 5 लाख रु
    से अधिक परियोजना के लिये आवेदक को कम से कम 8 कक्षा तक उतीर्ण होना अनिवार है |
  4. इस योजना के अंतर्गत उत्तर पूर्वी राज्यों में रहने वाले नागरिकों के लिये उनकी आयु सीमा
    18 से 40 वर्ष हैं, और साथ ही अपने निवास क्षेत्र में 3 साल तक स्थायी निवासी होना चाहिए,
    और भीर चाहे आप कम से कम 8 वीं कक्षा क्यों न पास हो आप इस योजना के योग्य है |
  5. इस योजना में कोई भी इक्षुक नागरिक अपने पति/पत्नी और माता-पिता को मिलकर
    उसकी सालाना आय 40.000 रु से अधिक नही होनी चाहियें, अन्यथ वह इस योजना का
    लाभ नही ले सकेगा |
  6. दोस्तों यह योजना सिर्फ केवल विशिष्ट नई स्वीतकार्य परियोजना के लिए ही उपलब्धक है|

What is the interest rate of pmegp loan-

Amount of Bank Loan 90% to 95%
Interest Rate 11% to 12%
Repayment Period 3 to 7 years
Minimum Age 18 years
अब समझ लेते है यहाँ पर 90% to 95% यह किसके लिये है –
Type of Beneficiaries Beneficiary’s Contribution Rate of Subsidy
Area of Project Urban Rural
General Category 10% 15% 25%
SC/ST/OBC/Minorites/Women/
Ex-Serviceman/PH/NER/Hill Border
05%
25% 35%

Illustration for loan Amount of 10 lack for UR Urban Cost of  Project 10 lack

Beneficiary Contribution Rs. 1,00,000/-
Bank Loan Under PMEGP Rs. 9,00,000/-

Government Subsidy @15%

Margin Money for TDR Rs. 1,50,000/-

pmegp loan limit

दोस्तों कैसे हमें इस योजना के अंतर्गत लोन मिलेगी और कितना निचे मैंने बताया है-

  • ऐसे उद्द्योग जिसमे उत्पादन आधारित उद्द्योग शुरू करने के लिये 25 लाख तक का कारोबार स्तापित किया जा सकता है |

  • किसी प्रकार कर व्यापर या किसी प्रकार का सेवा उद्देश पर आधारित उद्दम के लिये 10 लाख रु तक का लोन मिल सकता हैं |

  • सुरुआत में कुछ प्रतिसत पैसा सरकार खुद सब्सिडी के रूप में चुकायेगी, बाकि बचा पैसा बैंक की ओर से term loan के पुर में दिया जायेगा |

pmegp loan in hindi 

Loan for General Category-

  • यह लोन यदि कोई सहर का सामान्य जाती का नागरिक लेना चाहता है तो – 15%

  • यदि कोई ग्रामीण क्षेत्र का सामान्य जाती का नगरीक इस लोन को लेना चाहता है तो – 25%

यही कोई (महिला/ SC/ ST/ OBC/ अल्पसंख्यक /शारीरिक विकलांग / Ex-servicemen/ पहाडी व ​सीमा क्षेत्रों) के निवासी के लिये

  • यह लोन यदि कोई सहर का पिछडे वर्गों जाती का नागरिक लेना चाहता है तो – 25%

  • यदि कोई ग्रामीण क्षेत्र का पिछडे जाती का नगरीक इस लोन को लेना चाहता है तो – 35%

pmegp Documents Required | पीएमईजीपी लोन के लिए जरुरी दस्तावेज-

दोस्तों इस योजना का आवेदन करने के लिये जो जो दस्तावेजों का होना अनिवार्य होता है, उनको मैंने निचे निम्नलिखित दिया हैं –

  • आधार कार्ड
  • निवास का प्रमाण
  • जाति प्रमाण पत्र
  • विशेष श्रेणी का प्रमाण पत्र
  • परियोजना रिपोर्ट
  • ईडीपी / शिक्षा / कौशल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
  • ग्रामीण क्षेत्र का प्रमाण पत्र
  • पंजीकरण प्रमाण पत्र
  • इन्फ्रास्ट्रक्चर विवरण
  • बैंक खाता विवरण
  • अपने प्रोजेक्ट का संक्षिप्त विवरण

पीएमईजीपी लोन का व्याज | pmegp loan interest

दोस्तों जैसे आप अन्य सामान्तः बिजिनस लोन लेते है, पीएमईजीपी लोन भी उसी के भांति हैं, इस योजना में सरकार के तरफ से जो सब्सिडी मिलेगी उसमे लोन की मात्र कम होती रहेगी, और इस प्रकार आपका किस्त जो बनेगा वह बहुत कम बनेगा |

इस योजना में बिजिनस लोन का व्याज दर उस बैंक या फिर कह ले उस संस्था के नियम के अधर पर बनेगा, जिस बैंक या संस्था ने आपको लोन पास किया होगा, | और माना जाये तो  यह लोन का व्याज सामान्तः 11-12% वार्षिक दर से शुरू होगा |

How to Apply pmegp loan | PMEGP Project Report Kaise Kanaye-

दोस्तों अगर आप आवेदन करने की प्रक्रिया को जानना चाहते है तो मैंने आपको  निम्नलिखित स्टेप में बताया है-

  • सबसे पहले आपको pmegp पोर्टल पर जाना होगा, उसके लिये आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के किसी ब्राउजर ओपन करें |
  • गूगल पर जाये वह टाइप करें PMEGP और इंटर बटन को प्रेस करें |
How to Apply pmegp loan
  • उसके बाद आपके सामने गूगल का सर्च लिंक दिखने लगेगा उसमे पहले वाले लिंक पर क्लिक करना है, निचे चित्र में देखें-
pmegp google search
  • जैसे ही उस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने pmegp का वेबसाइट दिखने लगेगा | अब आपको पोर्टल पर कुछ लिंक दिखेंगे निचे दिखे-

pmegp 2015-16

pmegp portal
  • यहाँ मैंने online Apply विकल्प को चुना हैं |
online apply

 

  • जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक पॉपपप बटन दिखेगा वहां आपको 3 विकल्प मिलेगने जैसे –

Download Guideline

Online Application

Login Form For Registered Applicant

  • जैसे ही Online Application विकल्प पर क्लिक करेंगे एक फॉर्म खुलेगा उसको सही सही भरें |
ONLINE APPLICATION FOR SECOND LOAN SUBSIDY FOR UPGRADING OF EXISTING UNIT

दोस्तों step by step form भरने के लिये ये विडियो देख सकते हैं |

pmegp youtube video

pmegp application form

pmegp portal login

दोस्तों रजिस्ट्रेसन पूरा हो जाने के बाद आपको Login करना होता है ताकि आप अपने पीएमईजीपी योजना की सम्पूर्ण जानकारी ले सके और साथ अपने लोन के बारे में सुचना दे सकें और अपडेट कर सकें |

login करने के प्रक्रिया निम्नलिखित हैं –

  • सबसे पहले आपको पोर्टल पर जाना है वह जो लिंड दिख रहा है, उसमे पहले लिंक पर क्लिक करना हैं, मैं निचे आपको चित्र में बताया हैं-
online application form for individual

अब जैसे ही उस लिंक पर क्लिक करेंगे, आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ Login का सेक्सन दिखेगा और आप अब login कर कर सकते हैं |

pmegp portal login

 

pmegp project report in hindi-

दोस्तों क्या आप पीएमईजीपी प्रोजेक्ट रिपोर्ट कैसे बनाये इसकी जानकारी लेना चाहते हैं, तो निचे मैंने विडियो का लिंक दिया है, वह क्लिक करके आप प्रक्रिया को जान सकते हैं |

pmegp project report

pmegp project report in excel-

दोस्तों क्या आप पीएमईजीपी प्रोजेक्ट रिपोर्ट excel फोर्मेट में देखन या डाउनलोड करना चाहते है, या फिर जानकारी लेना चाहते है की pmegp project excel report कैसे बनाये |

तो दोस्तों मैंने इस समस्या का समाधान आपको निचे विडियो फोर्मेट में दिया है, आप चाहते तो विडियो में देख सकते हैं |

pmegp project report for cyber cafe-

दोस्तों क्या आप अपना Cyber Cafe का व्यापर शुरू करना चाहते हैं | और उसके लिये लोन कैसे apply करें इस प्रक्रिया को जानना चाहते हैं, 

तो दोस्तों निचे मैंने आपको विडियो फोर्मेट में आपको सारी जानकारी देने की कोशिश की है आप इस विडियो को जरुर देखें |

How to get population certificate for pmegp-

दोस्तों क्या आप पोपुलेसन सर्टिफिकेट बनवाना चाहते है pmegp लोन लेने के लिये  दो परेशान ना हो मैंने निचे आपको एक विडियो का लिंक दिया है, उस विडियो में आपको सम्पूर्ण जानकारी मैंने दी हैं, तो विडियो जरुर देखें |

population certificate for pmegp

Helpline Number for pmegp- 

दोस्तों क्या आप पीएमईजीपी लोन लेने के लिये उसके बारे में आप कुछ जानकारी और लेना चाहते और उसके लिये अपने Area के नजदीकी बैंक या अधिकारी का pmegp helpline number को ढूंड रहें हैं |

तो मैंने निचे आपको लिंक दिया है वहां आपको जिस भी राज्य का pmegp toll free number चाहिए मिल जायेगा |

Contact list 

pmegp full form-

दोस्तों सरकार के द्वारा जितनी भी योजनाये सुरु की जाती है उनका नाम बहुत ही शोर्ट में होता है, जिसको जानने के लिये बहुत लोग सर्च करते रहते हैं अगर आप भी पीएमईजीपी योजन का पूरा नाम जानना चाहते हैं, ये हैं –

pmegp full form in hindi – 

(प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम)

pmegp full form in english-

(Prime Minister’s Employment Generation Programme)

पीएमईजीपी लोन से जुडी महत्वपूर्ण लिंक-

मैंने आपको मोदी सरकार की और भी नयी योजनाओं का लिंक निचे दिया है जिस को पढ़ कर आप भी बहुत ही आशानी से इस सारी योजनाओं का लाभ आप उठा सकेंगे जो निम्नलिखि हैं-

click-here

  1. इसे भी पढ़ें- MSME सर्टिफिकेट कैसे बनवाएं 2020 की पूरी जानकारी जाने |
  2. इसे भी पढ़ें- प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना की पूरी प्रक्रिया क्या हैं, जानें |
  3. इसे भी पढ़ें PM किसान सम्मान निधि योजना, जाने पूरी आवेदन प्रक्रिया क्या हैं |
  4. इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना क्या हैं जानें |
  5. इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना क्या है, पूरी प्रकिया पढ़ें |
  6. इसे भी पढ़ें- एक परिवार एक नौकरी योजना सम्पूर्ण जानकरी पढ़े |

साथ ही यदि आप अपने राज्य से जुडी योजनाओं के बारें जानकारी लेना चाहते है तो मैंने कुछ योजनाओं का राज्य के नाम अनुसार दिया है उनको भी जरूर सर पढ़ें-

Bihar-

Rajasthan-

Madhya Pradesh-

Uttar Pradesh- 

Gujarat-

Punjab-

Conclusion | निष्कर्ष –

दोस्तों यह थी आज की PMEGP Portal के बारें में सम्पूर्ण जानकारी, इस पोस्ट में आपको How to Apply pmegp loan इसकी सम्पूर्ण जानकारी बताने कोशिश की गयी है |

ताकि आपके पीएमईजीपी पोर्टल से जुडी जितने भी सारे सवालो है, उन सारे सवालो का जवाब इस आर्टिकल में मिल सके |

दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप जिन मुख्य बातों को जाना वे निम्नलिखित बिंदु हैं- 

  • pmegp yojana kya hai-
  • आवेदन के लिये दस्तावेज | pmegp documents required–
  • पीएमईजीपी लोन आवेदन कैसे करें | How to Apply pmegp loan-
  • pmegp youtube video
  • pmegp portal login–
  • pmegp project report in hindi-
  • pmegp project report in excel-
  • pmegp project report for cyber cafe-
  • How to get population certificate for pmegp-
  • pmegp contact number- 
  • PMEGP पोर्टल पर पूछे जाने वाले सवाल –

तो दोस्तों कैसी लगी आज की यह जानकारी, आप हमें Comment box में बताना ना भूले | और यदि इस आर्टिकल से जुडी आपके पास कोई सवाल या किसी प्रकार का सुझाव हो तो हमें जरुर बताएं |

और इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ भी Social Media Sites जैसे- Facebook, Instagram, Whatsapp पर ज़रुर शेयर करें | ताकि उन लोगो तक भी यह जानकारी पहुच सके जिन्हें Pmegp लोन की जानकारी का लाभ उन्हें भी मिल सके |

दोस्तों इस Digitalyojan.in वेबसाइट पर सरकारी योजनाओं से जुडी सभी जानकारी सरल भाषा में
अप लोगो तक पहुचाई जाती है, भारत सरकार या राज्य सरकार की योजनाओ का लाभ लेने के
लिए इस वेबसाइट subscribe करना ना भूले|

————–धन्यवाद——————–

2 thoughts on “(प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम) | How to Apply pmegp loan | PMEGP लोन कैसे प्राप्त करें (2021)”

Leave a Comment