{डाउनलोड PDF फॉर्म} PM Mudra Yojana Loan In Hindi | प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023-24 (आवेदन Fast)

PM Mudra Yojana Loan In Hindi – प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना भारत सरकार द्वारा वर्ष 2015 में की थी और PM Mudra Yojana के तहत देश के छोटे-छोटे उद्योगी को अपना नया बिजनेस शुरू करने या पुराने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए Bank के माध्यम से रू 50000/- से 10 लाख रुपये तक के Loan प्रदान की गयी है।

इसलिए यदि आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत अपने छोटा या बड़ा व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं या किसी भी बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं और इस योजना के तहत मिलने सहायता राशि को प्राप्त करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल में अंत तक हमारे साथ बने रहें।

इस पोस्ट में हमने आपको इस मुद्रा योजना का ओफ्फिसिअल पीडीऍफ़ फॉर्म डाउनलोड करें का लिंक दिया है सही ही इस प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PM Mudra Yojana Loan In Hindi) का आवेदन कैसे कर सकते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया आशान भाषा में आपतक पहुचने का प्रयास किया हैं।

अतः इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर से पढ़े-

हमसे WhatsApp पर जरुर से जुड़े Join Now
हमसे Telegram पर जरुर से जुड़े Join Now

तेज पढ़ने के लिंक -

PM Mudra Yojana Loan In Hindi {Key Highlights} –

योजना का नामPM Mudra Yojana Loan In Hindi 2023 – 24
द्वारा लॉन्च किया गयाश्री नरेंद्र मोदी
नोडल एजेंसी Micro Units Development & Refinance Agency
लाभार्थीलघु और मध्यम उद्यमी स्टार्टअप
लक्ष्यसशक्त बनाने के लिए
ऋण की राशिअधिकतम 10 लाख रुपये
आवेदन का तरीकाऑफलाइन
आवेदन प्रक्रियासरकार ने इसका आवेदन फॉर्म पोर्टल पर लंच कर दिया है
Type of scheme Central Govt. Scheme  
द्वारा लॉन्च किया गयाhttps://www.mudra.org.in/
PDF फॉर्म डाउनलोडयहाँ क्लिक करें

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 2023-24

PM Mudra Yojana Loan In Hindi

भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश के छोटे और मध्यम वर्ग के उद्योगों को बढ़ावा देने और उनकी वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने के प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PM Mudra Yojana Loan In Hindi) का संचालन कर रहे हैं।

जिसके तहत देश के सभी जरूरतमंद व्यक्तियों को बहुत कम ब्याज दर पर लोन प्रदान किया जाता है। जिससे बेरोजगारी दर में कमी आएगी और आर्थिक स्तर भी ऊँचा होगा।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में मिलने वाले लाभ-

यदि आप इस प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PM Mudra Yojana Loan In Hindi) के बारे में पढ़रहे है तो आपको इससे प्राप्त होने वाले लाभों के बारे में भी जानकारी का होना अजरुरी है जो कुछ निम्न प्रकार है –

  • इस लाभकारी योजना के तहत आप 10 लाख तक की राशि का व्यापर हेतु लोन प्राप्त किया जा सकता है।
  • इस योजना के माध्यम से लोन प्राप्त करने के लिए आपको किसी भी गारंटी को देने की आवश्यकता नहीं है।
  • इस योजना का लाभ छोटे और बड़े दोनों प्रकार के व्यापारिओं क होगा।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के प्रकार

  • शिशु के तहत लोन राशि रु. 50,000 तक
  • तरुण के तहत लोन राशि रु. 50,001 से रु. 500,000 तक
  • किशोर के तहत लोन राशि रु. 500,001 से रु. 10,00,000 तक
  • इसके तहत Processing Fee तरुण लोन के लिए 0.5% और अन्य के लिए शून्य
  • पात्रता मानदंड नई और मौजूदा यूनिट
  • पुनर्भुगतान अवधि 3-5 वर्ष

पीएम मुद्रा योजना के अंतर्गत आने वाली बैंकों की सूची

  • बैंक ऑफ़ बरोदा
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • पंजाब एंड सिंध बैंक
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • एचडीएफसी बैंक
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • सिंडिकेट बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • आंध्र बैंक
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • देना बैंक
  • आईडीबीआई बैंक
  • कर्नाटक बैंक
  • केनरा बैंक
  • इलाहाबाद बैंक
  • एक्सिस बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • फेडरल बैंक
  • इंडियन बैंक
  • कोटक महिंद्रा बैंक
  • सरस्वत बैंक
  • यूको बैंक
  • कॉरपोरेशन बैंक
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • तमिल नाडु मरसेटाइल बैंक
  • इंडियन ओवरसीज बैंक
  • ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए जरूरी पात्रता

यदि आप इस प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PM Mudra Yojana Loan In Hindi) के तहत आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास कुछ पात्रताओं का होना जरुरी है जो कि कुछ नीं प्रकार है –

  • ० इस योजना की तहत लाभान्वित होना के लिए आवेदक भारत देश का स्थायी निवासी होना चाहिए और उसके पास कोई व्यापर योजना होना चाहिए।
  • इस योजना से लाभ लेने के लिए व्यापार योजना में संरचना, investment plan, उत्पाद की प्रकृति, विपणन और future results भी शामिल होना चाहिए।
  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत आप छोटे उद्योगों से लेकर लघु एवं कुटीर उद्योगों को स्थापित करने के लिए Loan प्राप्त कर सकेंगे।

पीएम मुद्रा योजना के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • फोटो आईडी प्रमाण
  • आयु प्रमाण
  • निवास प्रमाण
  • बैंक स्टेटमेंट
  • आय प्रमाण पत्र आदि

(डाउनलोड लिंक) Pradhan Mantri Mudra Loan Form Pdf आशानी से डाउनलोड करें-

दोस्तों इस प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PM Mudra Yojana Loan In Hindi) का लाभ लेने हेतु आपको इस योजना का ओफ्फिसिअल फॉर्म की जरूरत पड़ेगी अतः हमने आपको निचे दे रखा आप आशानी से डाउनलोड करके निचे दिए गए आवेदन प्रक्रिया को पढ़ कर आवेदन कर सकते हैं-

Pradhan Mantri Mudra Yojana Loan Form Pdfडाउनलोड करें
हमसे WhatsApp पर जरुर से जुड़े Join Now
हमसे Telegram पर जरुर से जुड़े Join Now

PM Mudra Yojana Loan के लिए आवेदन कैसे करें-

कोई व्यक्ति इस प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PM Mudra Yojana Loan In Hindi) से लोन प्रपात करना चाहता है तो बहुत आसानी स नीचे बताये गए तरीके को फॉलो करके आवेदन कर सकता है जिसकी आवेदन प्रक्रिया कुछ निम्न प्रकार है –

  • सर्वप्रथम आपको इसके के लिए पीएमएमवाई की Official Website पर जान होगा ।
  • जिसके बाद आपके सामने Home Page खुल जायेगा। यहाँ आपको तीन शिशु, किशोर और तरुण का विकल्प दिखाई देगा।
  • अब आपको यहाँ से अपनी सुविधा अनुसार विकल्प का चयन कर लेना है।
  • अब आपके सामने New Page खुलेगा। जहाँ पर आपको Download के Option दिखाई देगा। जिसके ऊपर आपको क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड कर लेना है।
  • फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको फॉर्म का PRINT OUT निकालना होगा।
  • और फिर में पूछी गयी जानकरियों को भरना है और जरुरी दस्तावेजों को पत्र के साथ संलग्न कर देना है।
  • जिसके बाद Application Form को लेजकर बैंक में जमा कर देना है।

{FAQs} प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से जुडी प्रशन/उत्तर –

Q. 1- मुद्रा लोन में 50000 का ब्याज कितना है?

Ans- लगभग १० प्रतिशत से १२ प्रतिशत तक का ब्याज देय है

Q. 2- मुद्रा लोन कितने दिन में मिल जाता है

Ans- लगभग ३० दिनों के अंदर आपको इस योजना के तहत ऋण (लोन) मिल जाता है

Q. 3- मुद्रा लोन में कितनी सब्सिडी मिलती है?

Ans- लगभग 70 से 80 फीसदी  तक सब्सिडी मिलती है

Q. 4- मुद्रा लोन नहीं चुकाया तो क्या होगा?

Ans- लोन नही चुकाने पर बैंक द्वारा आपके निजी संपत्ति पर लिगिली कब्ज़ा करने का सक्षम होता है

Leave a Comment