{उम्मीदवारों की सूची} Mukhyamantri Yuva Internship Yojana MP | मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना (Apply Online Fast) 2023-24

Mukhyamantri Yuva Internship Yojana MP :- मध्य प्रदेश राज्य में रहने वाले युवाओं के लिए एमपी गोवेर्मेंट द्वारा एक कल्याणकारी योजना की शुरुआत की है जिस योजना का नाम सरकार के द्वारा मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना रखा गया है ।

इस योजना के सम्बन्ध में प्रदेश सरकार द्वारा घोषणा के समय बताया गया है कि एमपी मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत एमपी राज्य के युवाओं को डेवलपमेंट से जुड़ा काम का अनुभव प्रदान किया जाएगा। जो युवा मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना का लाभ लेना चाहते हैं।

वह इस मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना (Mukhyamantri Yuva Internship Yojana MP) के तहत ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते है जिसके बड़े में हमने आर्टिकल में नीचे विस्तार से बताया है और साथ ही मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना से जुड़े सभी मुख्य बिंदुओं पर भी चर्चा की है। इसलिए आर्टिकल में अंत तक हमारे साथ बने रहे।

हमसे WhatsApp पर जरुर से जुड़े Join Now
हमसे Telegram पर जरुर से जुड़े Join Now

तेज पढ़ने के लिंक -

Mukhyamantri Yuva Internship Yojana MP {Key Highlights} –

योजना का नामMukhyamantri Yuva Internship Yojana MP 2023-24
राज्य  मध्य प्रदेश
शुरू की गईमध्य प्रदेश सरकार द्वारा
संस्थान   योजना का संस्थान “अटल बिहारी वाजपेई सुशासन एवं नीति विश्लेषण”
उद्देश्यसरकारी विभागों की विकास योजनाओं की इंटर्नशिप प्रदान कराना
लाभार्थी राज्य के स्नातक तथा स्नातकोत्तर युवा
कुल पद  4,695
स्टाइपेंड:   8000 रुपए प्रतिमाह
साल2023
आवेदन प्रक्रियाONLINE
हेल्पलाइन नंबर0755-6720200
ओफ्फिसिअल पोर्टल https://services.mp.gov.in/
अन्य पीडीऍफ़ फॉर्म डाउनलोड हेतुयहाँ क्लिक करें

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना 2023

Mukhyamantri Yuva Internship Yojana MP
Mukhyamantri Yuva Internship Yojana MP

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं के लिए एमपी युवा इंटर्नशिप योजना को शुरू किया गया है मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना (Mukhyamantri Yuva Internship Yojana MP) के अंतर्गत योजना में आवेदन करने वाले और चयनित युवाओं को विकास से जुडी योजनाओं के काम का अनुभव मुहैया करवाया जायेगा।

मध्य प्रदेश सरकार ने बताया है कि योजना के तहत पहले चरण में लगभग 4695 युवाओं का चयन किया जाएगा और जिसके बाद चयनित युवाओं को मध्य प्रदेश गवर्नमेंट के द्वारा Mukhyamantri Yuva Internship Yojana 2023 के अंतर्गत हर महीने लगभग ₹8000 का स्टाइपेंड भी प्रदान किया जाएगा।

इसके आलावा बतया गया है कि प्रत्येक विकासखंड स्तर पर लगभग 15 इंटर्न युवाओं को भी नियुक्ति भी की जाएगी।

एमपी मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना उद्देश्य –

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना (Mukhyamantri Yuva Internship Yojana MP) का उद्देश्य प्रदेश के ऐसे युवा जो ग्रेजुएट तथा पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री हासिल कर चुके उन्हें अलग-अलग गवर्नमेंट डिपार्टमेंट की विकास से जानकारी योजना के द्वारा इंटर्नशिप माध्यम से उपलब्ध करवाना है

जिससे प्रदेश के युवा डेवलपमेंट से संबंधित स्कीम के लिए जमीनी स्तर पर वर्क करके अपने प्रदेश के कामों में एक उच्च श्रेणी का तजुर्बा हासिल कर सकें।

एमपी युवा इंटर्नशिप योजना लाभ/विशेषताएं (Benefit and Features)

  • एमपी सरकार के द्वारा एमपी युवा इंटर्नशिप योजना की शुरूआत वर्ष 2022 के December माह में की गयी थी। तब से ये योजना प्रदेश में सफलतापूर्वक संचालित हो रही है।
  • मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना (Mukhyamantri Yuva Internship Yojana MP) का लाभविशेष रूप से प्रदेश में स्थायी रूप से निवास करने वाले युवाओं को दिया जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से प्रदेश ग्रेजुएशन की डिग्री तथा पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त कर चुके ही लाभनावित होंगे।
  • Mukhyamantri Yuva Internship Yojana के तहत पहले चरण में मध्य प्रदेश के लगभग 4695 युवाओं का चयन उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा।
  • Mukhyamantri Yuva Internship Yojana के तहत चयनित किये गए युवाओं को प्रत्येक महीने सरकार के द्वारा लगभग 8000 रूपये प्रदान किये जाएंगे, जो कि स्टाइपेंड के तौर पर प्रदान किए जाएंगे। ।

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना पात्रता

  • आवदेन करने वाला व्यक्ति मध्य प्रदेश का स्थयी निवासी होना चाहिए।
  • मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना (Mukhyamantri Yuva Internship Yojana MP) अंतर्गत न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 29 वर्ष विभाग द्वारा निश्चित की गयी है।
  • आवेदनकर्ता ने ग्रेजुएट या फिर पोस्ट ग्रेजुएट की स्टडी पूर्ण कर ली हो।
  • शिक्षा पूरी करने के बाद 2 वर्ष पश्चात् इस योजना के लाभ ले सकेंगे।

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक की स्नातक या स्नातकोत्तर की मार्कशीट
  • आवेदक की 10वीं एवं 12वीं की मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

ऑनलाइन मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना आवेदन प्रक्रिया 

अगर आप मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना (Mukhyamantri Yuva Internship Yojana MP) के तहत चाहते है तो नीचे बातये गए तरीके को फॉलो करके बहुत आसानी से आवेदन कर सकते है जो कि कुछ निम्न प्रकार है –

  • सर्वप्रथम आवेदन करने के लिए आपको संबधित आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
  • जहाँ आपको होम पेज पर ऊपर की साइड में लाइन दिखाई दे रही होगी। जिस पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको स्क्रीन पर ‘नागरिक सेवाएं’ वाला जो विखयी दिखाई दे रहा होगा। जिसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है।
  • अब आपके अगली स्क्रीन खुल जाएगी। जहाँ आपको अलग-अलग प्रकार के विकल्प दिखाईआएंगे, जिनमें से आपको आवेदन वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अजिसके बाद नेक्स्ट स्क्रीन पर अलग-अलग प्रकार की योजनाओं के नाम आएंगे जिनमें से आपको मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के विकल्प को चुन लेना है।
  • अब आपको इसके ऊपर Click कर देना है और फिर आपके सामने Application Form खुल जायेगा जिसमें आपको मांगी गयी Infomations को भरना है।
  • और फिर जरुरी दस्तावेजों को अपलोड करके सबमिट कर देना है कुछ इस प्रकार आप सफलतापूर्वक इस मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना (Mukhyamantri Yuva Internship Yojana MP) के तहत आवेदन कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र बैच-2 में चयनित उम्मीदवारों की सूची

District NamePDF [Selected List]
1-आगर मालवादेखें
2-आलीराजपुर देखे
3-अनूपपुर देखे
4-अशोकनगर देखे
5-बालाघाट देखे
6-बडवानीदेखे
7-बैतूलदेखें
8-भिण्ड देखें
9-भोपालदेखें
10-बुरहानपुरदेखें
11-छतरपुर देखें
12-छिंदवाड़ा देखें
13-दमोह देखें
14-दतिया देखें
15-देवासदेखें
16-धार देखें
17-डिंडोरी देखें
18-गुनादेखें
19-ग्वालियर देखें
20-हरदा देखें
21-इन्दौर देखें
22-जबलपुर देखें
23-झाबुआदेखें
24-कटनी देखें
25-खण्डवा देखें
26-खरगोनदेखें
27-मंडलादेखें
28-मन्दसौरदेखें
29-मुरैनादेखें
30-नर्मदापुरमदेखें
31-नरसिंहपुरदेखें
32-नीमच देखें
33-निवारीदेखें
34-पन्नादेखें
35-रायसेन देखें
36-राजगढ़ देखें
37-रतलाम देखें
38-रीवादेखें
39-सागरदेखें
40-सतनादेखें
41-सीहोरदेखें
42-सिवनी देखें
43-शहडोलदेखें
44-शाजापुरदेखें
45-श्यो-पुरदेखें
46-शिवपुरीदेखें
47-सीधी देखें
48-सिंगरौलीदेखें
49-टीकमगढ़देखें
50-उज्जैन देखें
51-उमरिया देखें
52-विदिशादेखें

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना हेल्पलाइन नंबर –

हमने आपको इस आर्टिकल में मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना (Mukhyamantri Yuva Internship Yojana MP) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है

लेकिन अगर आपको एमपी युवा इंटर्नशिप योजना योजना से कोई विशेष जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो विभाग द्वारा लांच किये गए ऑफिसियल नंबर 0755-6720200 पर सम्पर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है।

हमसे WhatsApp पर जरुर से जुड़े Join Now
हमसे Telegram पर जरुर से जुड़े Join Now

{FAQs} -मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना से जुडी प्रश्न उत्तर

Ques 1- मुख्यमंत्री युवा इंटरसिटी योजना क्या है?

Ans-  ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं को हर महीने 8,000 रुपये देने के लिए दिसंबर 2022 में मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना की शुरुआत की थी.

Ques 2- मुख्यमंत्री युवा इंटरसिटी योजना का रिजल्ट कब आएगा?

Ans- 15 जुलाई 2023 को करने का निर्देश था अतः अब लिस्ट जरी हो भी चुकी हैं जो आप ओफ्फिसिअल पोर्टल पर देख सकते हैं

Leave a Comment