Mpin Number Kya Hota Hai :- आज कल के डिजिटल दुनिया के दौर में हम अपनें सभी कार्य अपने mobile फोन या अपने computer के माध्यम से कुछ मिनटों में online पूरा कर ले रहे है |
यहाँ तक कि डिजिटल दुनिया के दौर मे अपने फोन के apps बड़ी ही आसानी से पैसे की लेन देन घर बैठे कर ले रहे , मोबाइल फोन बैंकिंग के द्वारा किये जानें वाले ट्रांसजेक्शन के लिए हमें एक एमपिन (MPIN) की आवश्यकता होती है |
एमपिन, एटीएम पिन की तरह ही एक सिक्योरिटी कोड होता है, जिसका प्रयोग हम एकदम सुरक्षित ऑनलाइन ट्रांसेजक्शन करते है |
हालाँकि पहले कस्टमर्स को पैसे भेजने और प्राप्त करने के लिए अपना और भेजने वाले का व्यक्तिगत विवरण, बैंक खाते की पूरी जानकारी और IFSC कोड दर्ज करने की बहुत आवश्यकता पड़ती थी लेकिन इस एमपिन के साथ उन्हें ऑनलाइन लेन देन करते समय इन सब जरुरत नहीं पड़ती है |
एमपिन (MPIN) क्या होता है ? इसका क्या उपयोग है इसकी पूरी जानकारी और 4 Digit MPIN का फुल फॉर्म व एमपिन कैसे प्राप्त करे ? इसके बारें में बिस्तार बताया जाएगा |
तेज पढ़ने के लिंक -
Mpin Number Kya Hota Hai (Key Highlights)-
🔥 Article Name | 🔥 Mpin Number Kya Hota Hai 2023-24 |
🔥 MPIN का लाभ | 🔥 बैंक मोबाइल एप का सेक्युरिटी बढा सकते हैं |
🔥 इसका लाभ कौन ले सकता है | 🔥 मोबाइल बैंकिंग युजर्स |
🔥 यह पासवर्ड आप्शन किस किस बैंक में मिलता है | 🔥 यह आप्शन आपको बैंक से सारें मोबाइल एप में मिलेगा |
🔥 Official Portal | 🔥 Click Here |
🔥 All PDF Form Download | 🔥 Click Here |
एमपिन का फुल फॉर्म (MPIN Full Form)
(Mpin Number Kya Hota Hai) MPIN (एमपिन) का फुल फॉर्म “Mobile Banking Personal Identification Number, जबकि हिंदी में आप इसे मोबाइल बैंकिंग व्यक्तिगत पहचान संख्या कहते है |
जब भी आप मोबाइल का उपयोग करके कहीं भी पैसों का लेन-देन करते हैं, तो यह एक पासवर्ड की तरह कार्य करता है, यह एटीएम पिन के जैसे 4 अंक और कभी-कभी 6 अंकों का एक गुप्त कोड है |
एमपिन क्या होता है (MPIN Kya Hai)
यह एक मोबाइल बैंकिंग मे एक पासवर्ड की तरह कार्य कर्ता है जो किसी भी उपयोगकर्ता को मोबाइल बैंकिंग का सेवा का उपयोग करने की अनुमति प्रदान करता है। एमपिन 4,6 अंकों का एक कोड होता है जो उपयोगकर्ता बैंकिंग को सुरक्षित करता है,
जो उपयोगकर्ता की प्रामाणिकता की गारंटी के लिए बैंकिंग प्रक्रिया में अलग चरण जोड़ता है। यह एमपिन एटीएम पिन के समान नहीं है। इसका उपयोग केवल तब ही किया जाता है, जब आप अपने फोन पर पैसे लेनदेन करते हैं।
यह पिन 4-6 अंकों की संख्या मे है, जिसका उपयोग फंड ट्रांसफर, बैलेंस चेक और कई अन्य मोबाइल बैंकिंग सेवाएं शामिल हैं।
आपके द्वारा डाला गया एमपिन मोबाइल बैंकिंग में प्रमाणीकरण का पहला चरण है, इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है
इन्हें भी पढ़ें-
एमपिन के उद्देश्य (MPIN Objectives)
(Mpin Number Kya Hota Hai) MPIN का प्रमुख उद्देश्य खाता सुरक्षित रखना होता है, विशेष रूप से जब आप बैंकिंग या वित्तीय लेन-देन कार्यवाही आप कर रहे होते हैं। तब यहां पर एमपिन के मुख्य उद्देश्य के कुछ महत्वपूर्ण हैं:
- सुरक्षा: एमपिन आप के खाते की सुरक्षा को और अधिक बढ़ा देता है। यह एक प्रकार का पासवर्ड होता है जिसका उपयोग आपके खाते की पहचान के रूप में होता है, और इससे खाते की फ्रॉड के पहुंच से बचाव होता है।
- MPIN पैसे लेन-देन करते समय किया जाता है। इससे केवल खाते के मालिक ही अपने बैंक से पैसे निकाल सकते हैं।
इन कारणों से, एमपिन का मुख्य उद्देश्य खाते और वित्तीय लेन-देन को सुरक्षित और विश्वासनीय बनाना होता है।
एमपिन का उपयोग (MPIN Uses)
एमपिन का उपयोग कुछ इस प्रकार से किया जाता है |
मोबाइल बैंकिंग: इस एमपिन का उपयोग आप मोबाइल बैंकिंग और डिजिटल वित्त सेवाओं के लिए किया जाता है। उपयोगकर्ता अपने मोबाइल ऐप्स के द्वारा पैसे की लेन-देन करते समय इस एमपिन का उपयोग करते हैं।
एसएमएस बैंकिंग – आप एसएमएस के माध्यम से भी पैसे लेन देन कर सकते हैं। लेन-देन की इस प्रक्रिया मे भी एमपिन की भी आवश्यकता होती है। लेकिन लोग इस प्रक्रिया को ज्यादा प्रयोग नहीं करते हैं
IMPS/NEFT/ RTGS – यह UPI के अलावा एक और फंड ट्रांसफर करने का तरीका हैं।
अगर आप मोबाइल बैंकिंग के सहायता से इन तरीकों का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको ट्रांजेक्शन पासवर्ड की जगह अपना एमपिन डालना होगा।
एमपिन कैसे प्राप्त करे (How to Get MPIN) मोबाइल बैंकिंग के लिए आपको एमपिन की आवश्यकता अधिक है, अगर आपके पास MPIN नहीं है तो आप इसे 3 तरीकों से प्राप्त कर सकते है जो कुछ इस प्रकार है |
बैंक ब्रांच से (Bank Branch) यह एक आसान प्रक्रिया है। आप अपनी उस शाखा में जाएं जहा आपका बैंक हो और वहाँ जाकर मोबाइल बैंकिंग के लिए आवेदन करें।
वहाँ पर बैंक आपको एक मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेशन फॉर्म देगा। उस फॉर्म को आप अच्छी तरह भरकर सबमिट कर दें।
ज्यादा तर बैंक एक दिन मे ही मोबाइल बैंकिंग यूजर आईडी और पिन प्रदान देते हैं। मोबाइल MPIN के एक्टिवेट होने में 24-48 घंटे का समय लग जाता हैं। तो घबराए नहीं
एटीएम से (From ATM) सबसे पहले आप एटीएम में जाकर आप अपना डेबिट कार्ड एटीएम में डालें और मोबाइल बैंकिंग का ऑपशन चुनें।
मोबाइल बैंकिंग मेन्यू में आपको एक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखेगा देगा। जहा एमपिन जनरेशन का विकल्प भी हो सकता है। क्लिक करे फिर ध्यान दें कि एमपिन आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
ऑनलाइन (Online) ऐसे मे कुछ बैंक ऐसे है जो मोबाइल बैंकिंग को ऑनलाइन एक्टिवेट करने का ऑप्शन देते हैं, जैसे मे आईसीआईसीआई बैंक।
जब भी आप अपने इंटरनेट बैंकिंग में लॉग इन होते हैं, तो आपको ऑनलाइन सेवाओं के लिए मेनू दिखाई देगा। इन सेवाओं में मोबाइल बैंकिंग की सेवा भी होगी। नया एमपिन प्राप्त करने के लिए उस विकल्प को चुनें।
FAQs- : एमपी से जुड़े कुछ प्रश्न उत्तर-
1- एमपिन भूल गए तो क्या करें?
एम पिन को आप अपने एटीएम मशीन में अपना एटीएम कार्ड इंसर्ट करके दोबारा से मीन ऑप्शन के द्वारा नया एमपी बनवा सकते हैं साथी यदि आप अपने बैंक का मोबाइल एप उपयोग करते हैं तो उसे अप में आपको एमपिन नया बनाने का ऑप्शन दिखाई देगा जहां से आप आसानी से अपना मीन बनवा सकते हैं
क्या एमपिन एक एटीएम पिन है?
जी नहीं! एमपिन और एटीएम दोनों एक पास कोड की तरह काम करते हैं जिसमें एटीएम पिन आपका एटीएम से पैसा निकालते वक्त आपके एटीएम पिन की जरूरत होती है परंतु बैंक के मोबाइल एप्स से जो भी ट्रांजैक्शन किया जाता है उसमें और भी अधिक सिक्योरिटी बढ़ाने हेतु एमपिन का इस्तेमाल किया जाता है