(उत्तर प्रदेश) High Security Number Plate Online Appointment | गाड़ी का नंबर प्लेट ऑनलाइन (Bike,Car) HSRP Price, Last date, Old vehicles Online Appointment

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट उत्तर प्रदेश last date | High Security Number Plate Online Appointment | गाड़ी का नंबर प्लेट ऑनलाइन | बाइक नंबर प्लेट ऑनलाइन | gadi ka number plate online kaise kare | high security number plate price uttar pradesh 2023-24

दोस्तों अभी उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने राज्य में 2 वीलर और 4 वीलर वाहन (2 पहिया और 4 पहिया गाड़ियों के सिक्योरिटी के लिए एक नियम लागु की हैं जिसमे उन्होंने यह साफ साफ बोला हैं की राज्य के सभी दो पहिया और चार पहिया वाहनों का नंबर प्लेट बदला जाएँ और उसकी जगह पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन अप्लाई up ( book my hsrp uttar pradesh ) करने के बाद अपने वाहन पर लगाया जाएँ |

दोस्तों यदि आप अपने वाहन के लिए भी High Security Number Plate Online Appointment लेना चाहते है और उसकी प्रक्रिया क्या है? जानना चाहते हैं तो आप एक दम सही जगह पर हैं | आज का पोस्ट hsrp number plate registration 2023-24 से जुड़ा है और यहाँ आपको मैंने Online Appointment कैसे लेना हैं इसकी भी सम्पूर्ण स्टेप बाई स्टेप जानकारी दी है, अतः आप इस पोस्ट को अंत तक जरुर से पढ़ें |

हमसे Telegram पर जरुर से जुड़े Join Now
हमसे WhatsApp पर जरुर से जुड़े Join Now
हमसे Facebook पर जरुर से जुड़े Join Now

तो चलिए जान लेते हैं-

High Security Number Plate Online Appointment

तेज पढ़ने के लिंक -

High Security Number Plate Online Appointment | hsrp क्या है-

दोस्तों हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन अप्लाई उप बहुत ही अच्छा नियम लागु किया है राज्य में जिस तरह से वाहनों की बढ़ रहे चोरी के मामलो को देखत सरकारी बाइक और कार दोनों की अच्छी सुरक्षा को देखते हुए उनके पुराने नंबर प्लेट को बदलवा कर नया और हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट 2023-24 लगवा रही हैं |

इस प्लेट में सरकार के द्वारा कुछ डिजिटल तकनीक के अनुसार बाइक और कार दोनों की शुरक्षा को बढ़ा देती हैं, ताकि बढते हुए चोरी के मामलो को कम किया जा सके और यदि कोई चोर चोरी कर्ता हैं तो उसको रंगे हातों पकड़ा जाएँ, इस लिए यह योजना बहुत ही सफल हुयी है और देश के प्रत्येक राज्य के सरकारों ने भी लागु करना शुरू कर दिया हैं |

Bike Ka Number Plate Kaise Online Karen (Key Highlights)-

योजना का नामउत्तर प्रदेश हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन अप्लाई 
किस राज्य में शुरु हुआउत्तर प्रदेश में
किसने शुरू कियामुख्यमंत्री योगी जी द्वारा
संचालन विभागपरिवहन विभाग (RTO Office)
लाभवाहनों को सिक्योरिटी प्रदान करना 
ओफ्फिसिअल पोर्टलयहाँ क्लिक करें 

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन हेतु जरुरी दस्तावेज-

दोस्तों बाबाइक नंबर प्लेट ऑनलाइन करने हेतु जो जरुरी दर्तावेज आपको उपडेट करने होंगे वह निम्नलिखित है-

  • आवेदन कर्ता के वाहन ( 2 वीलर और 4 वीलर) का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • आवेदन कर्ता के वाहन ( 2 वीलर और 4 वीलर) का भुगतान पुष्टिकरण रसीद

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट उत्तर प्रदेश price क्या लगते हैं पढ़े-

टू वीलर वाहन के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनवाने की फीस 300 से ₹400 है वहीं पर  आपको फोर वीलर वाहन के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट High Security Number Plate Price List UP  ₹600 से लेकर ₹1100 तक लग सकता है |

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट उत्तर प्रदेश last date-

दोस्तों यदि आपके पास पुरानी कोई भी वाहन है जिसका नंबर प्लेट के अंत में शून्य या एक है तो 15 नवंबर से पहले हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) जरुर से करवा लें। इसके बाद चालान हो सकता है | और देखा जाये तो दिए गए ओफ्फिसिअल न्यूज के मुताबिक अभी तक 25 हजार से ज्यादा व्यावसायिक वाहनों में भी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगाई जा सकी है |

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन अप्लाई उत्तर प्रदेश (SIAM पोर्टल द्वारा)

वैसे तो देखा जाये तो सरकार इस ऑनलाइन नंबर प्लेट रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक नया पोर्टल शुरू की है परन्तु मैं आपको एक दूसरे सरकारी पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया को बताऊंगा तो जो निम्नलिखित हैं-

  • सबसे पहले आपको (Society of Indian Automobile Manufacturers) के ओफ्फिसिला पोर्टल पर जाना होगा उसके लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं |
  • आप आपको निचे दिए गए चित्र की भांति एक पेज खुलेगा वह आपको बहुत सारें विकल्प दिखेंगे परन्तु आपको चित्र में बताएं गए बिकल्प पर क्लिक करना है |
SIAM पोर्टल के द्वारा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट
  • अब जैसे ही आप उस विकल पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको एक फॉर्म दिखेगा जिसमे कुछ जानकारी पूछी जाएँगी निचे चित्र में देखें |
book my hsrp uttar pradesh by SIAM Portal
  • आब आप जैसे ही सारी जानकारी को भर कर सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने सरकार द्वारा बनाई गई नई हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पोर्टल (Hsrp) 2023-24 पर ले जायेगा |
  • उस पोर्टल पर आगे आपको क्या करना है मैंने निचे वालें appointment प्रक्रिया में बताया हैं |

Bike Ki Number Plate Kaise Apply karen 2021-22 | एचएसआरपी आवेदन प्रक्रिया पढ़ें-

दोस्तों यदि आप ऑनलाइन नुम्बर प्लेट appointment प्रक्रिया जानना चाहते हैं तो निम्नलिखित स्टेप को फोलो करें-

  • सबसे पहले आपको इस योजना के ओफ्फिसिअल पोर्टल पर जाना होगा उसके लिए यहाँ क्लिक करें
  • उसके आपको निचे दिए गए चित्र की भांति एक पेज खुलेगा जिसमे आपको बहुत सारे विकल मिलेगा परन्तु निचे चित्र में बताएं गए स्टेप्स को फोलो करें और उस विकल्प का चयन करें |
High Security Number Plate online
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो निचे दिए गए चित्र की भांति दिखेगा और इस पेज पर आपको कुल 6 स्टेप्स को पुरे करें जो निम्नलिखित हैं-
booking details of bike or car on hsrp
  1. Booking Details 
  2. Fitness Location
  3. Appointment Slot
  4. Booking Summary
  5. Verify Details & Pay
  6. Download Receipt
  • ऊपर बताये गए सारे स्टेप्स के प्रोसेस को पूरा करने में आपको किसी प्रकार की कोई भी परेशानी नही होगी, बस प्रत्येक स्टेप्स को फोलो करते वक्त आपको एक फॉर्म दिखेगा जिसमे कुछ जानकारी पूछी जायेगी, उनको पूरा सही से भरें |
हमसे Telegram पर जरुर से जुड़े Join Now
हमसे WhatsApp पर जरुर से जुड़े Join Now
हमसे Facebook पर जरुर से जुड़े Join Now
  • और इस प्रकार से आप अपना High Security Number Plate Online Appointment कर सकते हैं |

ध्यान दें- यदि आप ऊपर बताएं गएँ सभी स्टेप्स को और भी आशानी से समझना चाहते हैं तो मैंने निचे YouTube video का लिंक दिया हैं जहा आपको हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन अप्लाई उप स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया मिल जायेगी |

Hsrp Number plate Registration 2023-24 #YouTube Video के माध्यम से पूरी प्रक्रिया आशानी से समझें-

HSRP Appointment for Old Vehicle Registration | पुराना वाहन नंबर प्लेट आवेदन-

दोस्तों यदि आप पुराने वाहन नंबर प्लेट का appointment लेना चाहते हैं तो यह सुविधा अभी सिर्फ गुजरात सरकार द्वारा बनाई गई ओफ्फिसिअल पोर्टल पर मिलेगी यदि आप उसकी प्रक्रिया जानना चाहते हैं तो निचे मैंने बताया है-

  • सबसे पहले आपको High Security Number Plate Online Appointment ओफ्फिसिअल पोर्टल पर जाना होगा उसके लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं |
  • यदि आप इसकी प्रक्रिया को विडियो के माध्यम से समझाना चाहते हैं तो मैंने निचे विडियो का लिंक दिया है उसको पूरा देखे और अपने पुराने वाहन का नंबर प्लेट appointment का लेने की सभी प्रक्रिया को समझें |

HSRP Number Plate Status Check | नंबर प्ले आवेदन की स्तिथि चेक कैसे करें-

दोस्तों यदि आप अपने पहले है appointment ले रखा हैं परन्तु अब उस appointment का Status स्तिथि चेक करना चाहते हैं तो मैंने निम्नलिखित कुछ स्टेप्स को दिए हैं उनको फोलो करें-

  • सबसे पहले आपको इस योजना के ओफ्फिसिअल पोर्टल पर जाना होगा उसके लिए यहाँ क्लिक करें
  • उसके आपको निचे दिए गए चित्र की भांति एक पेज खुलेगा जिसमे आपको बहुत सारे विकल मिलेगा परन्तु निचे चित्र में बताएं गए स्टेप्स को फोलो करें और उस विकल्प का चयन करें |
HSRP Number Plate Status Check
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे कुछ जानकारी पूछी जायेगी (oder no, vehicleReg no, and captch) उनको सही सही भरना है, और फिर सर्च बटन को परेश कर आप अपने नंबर प्ले आवेदन की स्तिथि चेक कर सकते हैं |
हमसे Telegram पर जरुर से जुड़े Join Now
हमसे WhatsApp पर जरुर से जुड़े Join Now
हमसे Facebook पर जरुर से जुड़े Join Now

Hsrp Contact Number & Email id | हेल्प लाइन नंबर-

HSRP Number Plate helpline number

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट उत्तर प्रदेश की तरह अन्य Important Link- 

click-here
 

Leave a Comment