{PDF फॉर्म Download} Birth Certificate Form Pdf Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ जन्म प्रमाण पत्र (Online आवेदन Fast) 2023-24

Birth Certificate Form Pdf Chhattisgarh :- छत्तीसगढ़ राज्य मध्य प्रदेश राज्य का एक हिस्सा है जिसे 1 नवम्बर 2000 में माध्य प्रदेश से अलग कर दिया गया था, यहां उस समय मात्र 16 जिले थे, लेकिन वर्तमान में छत्तीसगढ़ में जिलों की संख्या 32 हो चुकी है जहां देश जनसंख्या का एक बढ़ा हिस्सा निवास करता है,

जिन्हें सुरक्षित और सुखमय जीवन देने की ज़िम्मेदारी प्रदेश सरकार है लेकिन जिसके लिए प्रदेश सरकार हर व्यक्ति को विशेष पहचान देने के लिए विभिन्न दस्तावेज जारी करती है जिसमें से छत्तीसगढ़ जन्म प्रमाण पत्र एक मुख्य है जो हर व्यक्ति का प्रथम आधिकारिक दस्तावेज माना जाता है।

लेकिन इसको कैसे बनावाया जाता है इससे संबंधित अधिक जानकारी छत्तीसगढ़ के लोगों के बीच नहीं है जिससे वो CG Birth Certificate को बनवाने में असमर्थ है लेकिन हम चाहते है कि हर व्यक्ति अपनी पहचान से संबंधित कागजात बनवाये और उससे मिलने वाले लाभों को लें।

जिसके लिए हम प्रत्येक दिन विभिन्न प्रकार की PDF Form और उनसे संबधित जानकारी अपनी वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध करवाते रहते है और इसी क्रम को मजबूत करते हुए। हमने इस आर्टिकल को तैयार किया है जिसमें हम आपको छत्तीसगढ़ जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate Form Pdf Chhattisgarh) को उपलब्ध करवाएंगे और इसको कैसे बनावा सकते है? के बारे में विस्तार से बताएंगे। इसलिए आर्टिकल में अंत तक हमारे साथ बने रहें। तो चलिए शुरू करते है –

Birth Certificate Form Pdf Chhattisgarh

तेज पढ़ने के लिंक -

Birth Certificate Form Pdf Chhattisgarh {Key Highlights}-

🔥 फॉर्म का नाम-🔥 Birth Certificate Form Pdf Arunachal Pradesh 2023-24
🔥 किसके द्वारा जरी हुआ🔥 छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा 
🔥 लाभ क्या है🔥 यह प्रमाण पत्र आपको विद्यालय में दाखिला लेने, सरकारी योजनाओं का लाभ लेने साथ ही अन्य दूसरी जरुरी काम में आपके काम आती है |
🔥 लाभार्थी🔥 राज्य के सभी नागरिक  
🔥 ओफ्फिसिअल पोर्टल🔥 यहाँ क्लिक करे
🔥 सभी प्रकार का पीडीऍफ़ डाउनलोड करें –🔥 यहाँ क्लिक करे

छत्तीसगढ़ जन्म प्रमाण पत्र 2023-24-

छत्तीसगढ़ जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate Form Pdf Chhattisgarh) शिशु के जन्म के पश्चात् पहला दस्तावेज होता हैं जो कि नवजात बच्चे की पहचान साबित करने में सहायक होता है क्योंकि इसमें बच्चे के जन्म से जु़डी सभी जानकारी जैसे – लिंग, जन्म तिथि, जन्म का समय, स्थान और माता – पिता का नाम आदि दर्ज होता है।

जिसके कारण उस बच्चे को इसको बहुत सी बार इसकी आवश्यकता पड़ती है इसके साथ ही आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दें कि जन्म प्रमाण पत्र व्यक्ति की आयु का एक सबसे पक्का।प्रूफ होता है जिस कारण आधार कार्ड बनवाने और उसका संशोधन करवाने में इसकी आवश्यकता होती है।

(Download Link) जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड PDF CG आशानी से डाउनलोड करें-

कोई भी व्यक्ति अपने नवजात शिशु या अन्य किसी व्यक्ति का जन्म प्रमाण पत्र बनवाना चाहता है तो OFFLINE माध्यम को भी चुन सकता है जिसके लिए उसे संबंधित कार्यालय में जाकर छत्तीसगढ़ जन्म प्रमाण पत्र आवेदन पत्र को भरकर ज़रुरी दस्तावेजों के साथ संलग्न करके जमा कराना होता है।

आपकी सुविधा के लिए छत्तीसगढ़ जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate Form Pdf Chhattisgarh) को हमें यहां ही उपलब्ध करवा दिया है। जिसे आप नीचे टेबल में दिए गए Download लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

click-here
Chhattisgarh birth certificate application form pdf in Hindiयहाँ क्लिक करें
Online birth certificate form pdf Chhattisgarh (शपथ पत्र) यहाँ क्लिक करें

जन्म पंजीकरण एवं प्रमाण पत्र

क्रम संदस्तावेज़ प्रकारसहायक दस्तावेजअनिवार्य
1शपथ पत्रशपथ पत्रनहीं
2जन्म सुचना प्रपत्रजन्म सुचना प्रपत्रहाँ
3ऑर्डरप्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट या किसी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के आदेशहाँ
4अतिरिक्तअतिरिक्त दस्तावेजनहीं
अतिरिक्त दस्तावेज(द्वितीय)

1.पंजीयन हेतु सूचनादाता क्या होगा देखें-

जन्म मृत्यु का स्थानसूचनादाता
घरकार्यकर्ता / सहायिका, ग्राम कोटवार, महिला / पुरूष स्वास्थ कार्यकर्ता, स्कूल का प्रधानपाठक एवं मितानिन आदि ।
अस्पताल / अन्य स्थानअस्पताल / संस्था का प्रभारी
लोक स्थानगाँव के मालले में गाँव का मुखिया या वहां का अधिकारी या स्थानीय पुलिस प्रशासन
सचल वाहनवाहन के प्रभारी

2.विलंबित पंजीयन की प्रक्रिया को समझें-

विलम्ब का समयपंजीयन हेतु अनुज्ञा प्रदान करने वाले प्राधिकारीप्रकिया व आवश्यक दस्तावेज़
२२ दिन से अधिक व 30 दिन के भीतर – धरा १३(1)रजिस्ट्रार स्वयंजन्म / मृत्यु / मृत जन्म सूचना प्रपत्र
• ३ से अधिक और एक साल क अंदर
• धारा १३(2)
• नगर पालिका निगम- आयुक्त
• नगर पंचायत / नगर पालिका- जिला रजिस्ट्रार एवं जी. यो. सां. अधि.
• ग्रामीण क्षेत्र- अति. जिला रजिस्ट्रार (मु. का. अधि, जनपद पंचायत)
• सर्वप्रथम संबंधित रजिस्ट्रार से अनूपलब्धता प्रमाण लेना (प्रपत्र 10)
• स्वप्रमाणित शपथ पत्र बनाकर, स्थानीय सूचनादाता से प्रमाणित कराना• तदपश्चात स्तंभ क्र. 2 पर उल्लेखित प्राधिकारी के समक्ष अनुज्ञा हेतु आवेदन प्रस्तुत करना |• अनुज्ञा प्राप्त करने के पश्चात पुनः रजिस्ट्रार के समक्ष प्रस्तुत करना |• तदोपरान्त रजिस्ट्रार जन्म-मृत्यु का पंजीयन कर प्रमाण पत्र निः शुल्क प्रदान करेगा |
• एक वर्ष से अधिक• धारा 13 (3)• कार्यपालिक मजिस्ट्रेट• सर्वप्रथम संबंधित रजिस्ट्रार से अनूपलब्धता प्रमाण लेना (प्रपत्र 10)
• स्वप्रमाणित शपथ पत्र बनाकर, स्थानीय सूचनादाता से प्रमाणित कराना• तदपश्चात स्तंभ क्र. 2 पर उल्लेखित प्राधिकारी के समक्ष अनुज्ञा हेतु आवेदन प्रस्तुत करना |• अनुज्ञा प्राप्त करने के पश्चात पुनः रजिस्ट्रार के समक्ष प्रस्तुत करना |• तदोपरान्त रजिस्ट्रार जन्म-मृत्यु का पंजीयन कर प्रमाण पत्र निः शुल्क प्रदान करेगा |

{Easy Steps} छत्तीसगढ़ जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें-

दोस्तों यदि आप छत्तीसगढ़ जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate Form Pdf Chhattisgarh) का आवेदन प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप समझना चाहते हैं तो हमने इसके लिए पूरा विस्तारपूर्वक बताया है उसके लिए आप यहाँ क्लिक करें =>, जन्म प्रमाण पत्र का आवेदन प्रक्रिया को पूरी आशान भाषा में समझें और अपना आवेदन करें |

जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड PDF CG | Download birth certificate form pdf Chhattisgarh | Chhattisgarh birth certificate download form pdf | Online birth certificate form pdf Chhattisgarh | birth Certificate form pdf chhattisgarh | छत्तीसगढ़ जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड

{Related FAQs} छत्तीसगढ़ जन्म प्रमाण पत्र से जुडी जरुरी प्रश्न/उत्तर-

Q.1 – छत्तीसगढ़ जन्म प्रमाण पत्र जरुरी क्यों है?

इसकी आवश्यकता बहुत से ससरकरी और गैर – सरकारी कामों होती है क्योंकि ये पहचान और आयु का एक पक्का प्रूफ होता है इसलिए बहुत जरुरी है।

Q.2 – क्या छत्तीसगढ़ जन्म प्रमाण पत्र में भविष्य में बदलाब करवाया जा सकता है?

जी हाँ! आप चाहे तो भविष्य में इसमें बदलाब ही करवा सकते है अगर इसमें दर्ज कोई जानकारी गलत हो गयी है।

Q.3 – छत्तीसगढ़ जन्म प्रमाण पत्र को ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है।

जी हाँ! आप चाहे तो ऑनलाइन माध्यम से भी छत्तीसगढ़ जन्म प्रमाण पत्र को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है।

Q.4 – छत्तीसगढ़ जन्म प्रमाण पत्र में क्या – क्या इनफार्मेशन दर्ज होती है?

छत्तीसगढ़ जन्म प्रमाण पत्र में नाम, माता – पिता का नाम, डेट ऑफ़ बर्थ आदि इनफार्मेशन दर्ज होती है।

Leave a Comment