Birth Certificate Application Form Goa – गोवा भारत का सबसे छोटा और खुशहाल राज्य हैं, जिसका पूरा श्रेय प्रदेश सरकार को दिया जाता है क्योंकि गोवा सरकार द्वारा ऐसी बहुत सी योजना चलाई जा रही है। जिससे बच्चे का जीवन स्तर सुधारा जा सके।
लेकिन इन योजनाओं का लाभ लेने में Goa Birth Certificate की एक विशेष भूमिका रहती है। लेकिन गोवा में अभी बहुत बच्चों और व्यक्तियों का आधिकारिक रूप से गोवा जन्म प्रमाण पत्र नहीं बना है लेकिन अब सरकार द्वारा इसको बनवाने की प्रक्रिया को बहुत आसान कर दिया है इसलिए आप भी गोवा जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate Application Form Goa) को बनवाना चाहते है तो बहुत सरल तरीके से बनवा सकते है।
जिसके बारे में हम आपको नीचे आर्टिकल में पूरी जानकारी Step By Step बताएंगे और साथ ही Goa Birth Certificate Application PDF Form को भी उपलब्ध करवाएंगे। जिससे आपको गोवा जन्म प्रमाण पत्र को बनावाने में काफी आसनी होगी। तो आइऐ इसके बारे में जानते हैं –
तेज पढ़ने के लिंक -
Birth Certificate Application Form Goa {Key Highlight}-
🔥 फॉर्म का नाम | 🔥Birth Certificate Application Form Goa 2023-24 |
🔥 किसके द्वारा शुरू हुआ | 🔥 गोवा राज्य सरकार द्वारा |
🔥 लाभ | 🔥 यह प्रमाण पत्र आपको विद्यालय में दाखिला लेने, सरकारी योजनाओं का लाभ लेने साथ ही अन्य दूसरी जरुरी काम में आपके काम आती है | |
🔥 विभाग | 🔥 राजस्व विभाग द्वारा |
🔥 लाभार्थी | 🔥 राज्य के सभी नागरिक |
🔥 ऑफिसियल पोर्टल | 🔥 यहाँ क्लिक करें |
🔥 पीडीऍफ़ फॉर्म डाउनलोड करें- | 🔥 यहाँ क्लिक करें |
गोवा जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन 2023-24
गोवा जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate Application Form Goa) एक ऐसा डॉक्युमेट है जो सामान्य तौर पर जन्म के तुरंत पश्चात् हर नवजात बच्चे के लिए बनवा लेना चाहिए। क्योंकि इस डॉक्यूमेंट जन्म से संबधित इंफॉर्मेशन जैसे – जन्म की तारीख, समय, माता – पिता के नाम आदि दर्ज होते है जिसे कारण ये पहचाना एक पक्का प्रूफ माना जाता है जिसके चलते हर व्याक्ति के पूरे जीवन काल में इसकी बहुत सी बार आवश्यकता होती है।
क्योंकि भारत सरकार और गोवा सरकार द्वारा बहुत सी ऐसी योजनाओं को संचालित किया जा रहा है जिनका लाभ व्याक्ति विशेष को आयु के आधार पर मौहिया करवाया जाता हैं। जिन सभी का लाभ लेने के लिए आपके पास Goa Birth Certificate की आवश्यकता मुख्य रूप से पड़ती है।
(डाउनलोड लिंक) Goa Janam Praman Patra Download Pdf आशानी से-
अगर आप गोवा जन्म प्रमाण पत्र को बनवाना चाहते है तो आसानी से संबंधित जिला कार्यालय में जाकर बनवा सकते है, लेकिन इसके लिए आपके Goa Birth Certificate Application Form PDF की आवश्यकता होगी।
इसलिए आपकी सुविधा के लिए हमने आवेदन फॉर्म को पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध करवाया है जिसे आप टेबल के लिंक से डाउनलोड कर सकते है और इसका प्रिन्ट आउट निकलवाकर प्रयोग में ला सकते है –
Application For Birth Certificate Goa | यहाँ क्लिक करें |
गोवा जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
दोस्तों यदि आप गोवा जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate Application Form Goa) का आवेदन प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप समझना चाहते हैं तो हमने इसके लिए पूरा विस्तारपूर्वक बताया है उसके लिए आप यहाँ क्लिक करें =>, जन्म प्रमाण पत्र का आवेदन प्रक्रिया को पूरी आशान भाषा में समझें और अपना आवेदन करें |
{Related FAQs} Goa Birth Certificate से जुडी कुछ प्रश्न/उत्तर –
Q.1 – गोवा जन्म प्रमाण पत्र को बनवाने में कितना समय लगता है?
गोवा जन्म प्रमाण पत्र को बनवाने में आवेदन के पश्चात् लगभग 21दिन का समय लगता है।
Q.2 – क्या गोवा जन्म प्रमाण पत्र में करेक्शन किया जा सकता है?
जी हां! आप चाहे तो ऑनलाइन माध्यम से गोवा जन्म प्रमाण पत्र में करेक्शन कर सकते है।
Q.3 – क्या गोवा जन्म प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए कोई पोर्टल लांच किया गया है?
जी हां! गोवा सराकार द्वारा नागरिकों को सुविधा के ऑनलाइन पोर्टल लांच किया गया है।
Q.4 – गोवा जन्म प्रमाण पत्र को हेल्पलाइन नंबर क्या है?
अगर आप गोवा जन्म प्रमाण पत्र के संबधित कोई विशेष जानकारी प्राप्त करना है तो 011-26107616 पर संपर्क कर सकते है।
Q.5 – गोवा जन्म प्रमाण पत्र के उपयोग क्या – क्या है?
गोवा जन्म प्रमाण का उपयोग ड्राइविंग लाइसेंस बनावाने, आधार कार्ड करेक्शन करवाने, स्कूल में प्रवेश आदि में होता है।