Vivah Shagun Yojana Haryana Online Apply 2021 | पीडीऍफ़ फॉर्म डाउनलोड करें

Vivah Shagun yojana Haryana online apply | हरियाणा विवाह शगुन योजना | विवाह शगुन योजना हरियाणा ऑनलाइन आवेदन | Mukhyamantri Vivah Shagun Yojna | मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना हरियाणा | haryanascbc schemes.in | कन्यादान योजना हरियाण पीडीऍफ़ फॉर्म डाउनलोड करें |

हरियाणा सरकार राज्य के उन सभी गरीब परिवार की बेटियों के लिए एक बहुत ही अच्छी योजना जिसका नाम Vivah Shagun yojana Haryana online apply लेकर आई है जिसका लाभ सभी ग्रामीण एवं शहरी नागरिक उठा सकते हैं |

इस योजना में सरकार राज्य के उन सभी गरीब परिवार के बेटियों की शादी के लिए 51000 रुपया की आर्थिक शहयता प्रदान करती हैं, जो की पहले 41000 रुपया दिया जाता था |

Haryana Kanyadan Yojana has been launched by the state government to benefit the daughters of economically poor families.

Under this scheme, funds of 41, 000 rupees were being provided as financial assistance for the marriage of daughters of poor families of the state, which was increased to 51000 rupees.

This is also known as Haryana Vivah Shagun Yojana of Haryana Kanyadan Yojana. Under this scheme, different sections have been prescribed to all sections of the state for marriage to girls.

Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana Haryana-

दोस्तों Shadi shagun scheme को हरियाणा सरकार राज्य के अनसुचित एवं पिछड़ी वर्ग जाति जो गरीब पारीवार हैं उनके बेटियों की शादी के लिए यह योजना चला रही हैं, Vivah shagun yojna में सरकार प्रत्येक परिवार की दो बेटियों के लिए 51000-51000 से रुयाप देगी |

ताकि गरीब परिवार को जो आर्थिक परेशानिओं का सामना करना परता है अपने बच्चों के विवाह के समय उसमे उनका सायक अनुदान के रूप में सहायता किया जा सके |

हरियाणा राज्य के जितने भी गरीब परिवार है अगर उनमे से किसी को भी इस योजना का लाभ लेना हो वह आशानी पूर्वक ले सकते है उसके लिए बस कुछ नियम सरकार ने बनाई है उसको फोलो करने होंगे जिसको मैंने निचे बताया है |

Friends, The Haryana Government is running this scheme for Shadi shagun scheme 2021 for the marriage of daughters of the Scheduled Castes and Scheduled Tribes of the state, who are poor families.

In Vivah shagun yojana, the Government will give Rupees from 51000-51000 for two daughters of each family.

So that the poor family who has to face financial difficulties can help their children in the form of grants at the time of marriage.

All the poor families of Haryana state, if any of them want to take advantage of this scheme, they can take it easily but for that, only some rules have been made by the government, which they have to follow, which I have told below.

Highlight of Sagun Sahayata Yojana Hariyana 2021

इस योजना का नाम  Vivah Shagun Yojana Haryana
किस राज्य में शुरू किया गया  हरियाणा राज्य में 
योजना का उद्देश्य  बेटियों को शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान  करना
लाभार्थी कौन हैं  हरियाण राज्य के गरीब परिवार की बेटियां 
योजना का ओफ्फिसिअल पोर्टल  यहाँ क्लिक करें 

Vivah Shagun Yojana Haryana में अब तक कुल लाभार्थियो की सख्या-

Haryanascbc schemes.in के अंतर्गत हरियाणा के बहुत से लाभारती अबतक लाभ ले चुके हैं, जैसे की आप सभी जानते इस योजना के तहर हरियाणा सरकार राज्य के गरीब परिवार की बेटियों के शादी के लिए एक निश्चित धन राशि अनुदान के रूप में दे रही है |

जिसको प्राप्त करने के लिए कुछ नियम शर्तों के उपरांत अभी तक इस वित्त वर्ष में 1118 पात्र लाभार्थियों को 3 करोड़ 72 लाख ₹49000 तक की राशि प्रदान की गई है |

यह शःता राशि सीधे लाभार्थी के द्वारा जो बैंक न दिया गया होता है आवेदन करते समय ठीक उसी खाते में योजना द्वारा मिलने वाली धन राशि भेज दी जाति हैं |

विवाह शगुन योजना हरियाणा का लाभ उठाने के लिए विवाह के 6 माह के भीतर ही आवेदन करना आवश्यक है, इस योजना का लाभ उठाने के लिए लड़की की आयु कम से कम 18 वर्ष या उससे अधिक और लड़के की आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए |

Many beneficiaries of Haryana have taken benefits under Haryanascbc schemes.in as yet, as you all know, under this scheme, Haryana Government is giving a fixed amount of money for the marriage of daughters of poor families of the state.

So far, after receiving some terms and conditions, 1118 eligible beneficiaries have been provided an amount of 3 crores 72 lakh ₹ 49000.

The amount of money received by the scheme in the same account is sent to the caste at the time of applying the same amount directly to the beneficiary who is not given the bank

To avail of the Marriage Shagun Scheme Haryana, it is necessary to apply within 6 months of marriage, to avail of this scheme, the girl’s age should be at least 18 years or more and the boy’s age should be 21 years or more.

Mukhya Mantri Vivah Shagun Yojna Haryana नई अपडेट-

दोस्तों अभी हाल ही में हरियाणा सरकार ने इस मुख्यमंत्री विवाह सगुन योजना में कुछ नई नियम (Updates) लेकर आई हैं जो निम्नलिखित हैं-

  • विवाह सगुन योजना का लाभ अब राज्य के दिव्यांगों को भी प्रदान किया जायेगा |dos
  • विवाह सगुन योजना के अंतर्गत विवाहित दंपति में पत्नी और पति दोनों के दिव्यांग होने पर राज्य सरकार द्वारा 51 हज़ार रूपये की सहायता धनराशि प्रदान की जाएगी |
  • यदि दोनों सदी सुदा जोड़ो में से कोई एक विकलांग है तो उन्हें सरकार द्वारा 31 हज़ार रूपये की सहायता धनराशि प्रदान की जाएगी |
  • ऐसे दिव्यांग शादी के एक वर्ष तक स्कीम का लाभ ले सकते हैं |
  • इसमें सक्षम प्राधिकरण से रजिस्ट्रेशन, पात्रता के लिए दिव्यांगता 40 प्रतिशत व इससे अधिक होनी चाहिए |
  • यह जानकारी अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने दी |
विवाह शगुन योजना हरियाणा में मिलने वाली धनराशी-

दोस्तों हरियाणा सरकार इस योजना के द्वारा लोगो को जो धन राशी देने का नियम ली है वह उनके वर्ग(जाती) के अनुसार विभिन किस्तों में देती हैं जिसको मैंने निचे साधारण भाषा में समझाने की कोशिस की हैं-

  • विधवा महिलाओं की बेटियों की मिलने वाली धन राशी- हरियाणा विवाह सगुन योजना में हरियाणा सरकार जो 51000 रूपए अनुदान देने की बात की है, उसको लड़की की शादी के के पहले या उसकी शादी पर ही 46000 रुपया और बाकि शेष 5000 रुपया शादी होने के बाद शादी का प्रमाण पत्र जमा होने के 6 माह के भीतर किस्तों में बैंक खातें में भेज देती है |
  • गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन, विधवा / तलाकशुदा / निराश्रित महिला, अनाथ और निराश्रित लड़कियों के लिए धन राशि – उपर दिए गए कटेगरी के अंतर्गत आने वाले परिवारों की बेटियों की शादी में हरियाणा सरकार इस योजना के द्वारा 35000 रूपए शादी के समय और बाकि शेष 5000 रूपए शादी का प्रमाण पत्र प्राप्त होने का पश्चात बैंक में भेज देती है, यानि के इस कटेगरी के अंतर्गत आने वाले परिवारों को 41000 रूपए टोटल सहायता प्रदन करती हैं |
  •  सामान्य / अनुसूचितजाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग परिवार में 2।5 एकड़ से कम कृषि भूमि और एक लाख रुपये से कम आय के लिए धनराशि- उपर दिए गए कटेगरी के अंतर्गत आने वाले परिवारों की बेटियों की शादी में हरियाणा सरकार इस योजना के द्वारा 10000 रूपए शादी के समय और 1000 रूपए शादी का प्रमाण पत्र प्राप्त होने का पश्चात बैंक में भेज देती है, यानि के कटेगरी के अंतर्गत आने वाले परिवारों को 11000 रूपए टोटल सहायता प्रदन करती हैं |
  • जो महिलाएं खिलाडी है उनके लिए- हरियाणा सरकार 31000 शादी के लिए शय्हयता प्रदान करती है |

कन्यादान योजना हरियाणा 2020 आवेदन की पात्रता-

  • लाडली योजना हरियाणा में आवेदन करने वाला जो इक्छुक व्यक्ति होगा वह हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए |
  • हरियाणा विवाह शगुन योजना के तहत शादी करने वाली लड़की की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए |
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए लड़के की उम्र 21 साल या उससे अधिक हो |
  • कोई भी विधवा / तलाकशुदा महिला जिसने पहले इस योजना लाभ नहीं लिया हो। वो महिला भी इस हरियाणा कन्यादान योजना का लाभ प्राप्त कर सकती हैं |
  • आवेदक व्यक्ति के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम होनी चाहिए |
  • एक परिवार की दो लड़कियाँ ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती हैं |
  • कोई भी विधवा या तलाकशुदा महिला इस योजन के तहत पुनर्विवाह के लिए इस योजना का लाभ के सकती है |

कन्यादान योजना हरियाणा के लिए जरुरी दस्तावेज-

विहाह शगुन योजना हरयाणा का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज लगेंगे जिनको जमा करने के बाद आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं |

  • आवेदक का आधार कार्ड होना चाहिए |
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए |
  • आवेदक का बीपीएल राशन कार्ड होना चाहिए |
  • आवेदक का जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए |
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र होना चाहिए |
  • आवेदक का शादी प्रमाण पत्र होना चाहिए |
  • आवेदक का बैंक अकाउंट पासबुक होना चाहिए |
  • आवेदक का दुल्हन एवं दूल्हे का जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए |
  • आवेदक का तलाक शुदा होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए |
  • आवेदक का मोबाइल नंबर होना चाहिए |
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए |

Vivah Shagun Yojana Haryana Online Apply-

  • सर्व प्रथम आपको ववाह सगुन योजना हरियाणा के ओफिसिअल पोर्टल पर जाना होगा उसके लिए यहाँ क्लिक करके सीधे उस पोर्टल पर जा सकते हैं |
  • ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद Welfare Schemes Management System का पेज खुल जायेगा जो निचे दिए गए चित्र की भांति आपको दिखेगा |

Vivah Shagun Yojana Haryana Online Apply

  • यहाँ आपको रजिस्ट्रेशन करने लिए एक आप्शन दिखेगा उसको क्लिक करके अपना डिटेल डाल कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करें |
  • अब आपको लोगिन डिटेल मिल जाने के बाद आपको इस पोर्टल पर दोबारा से जाना है और रजिस्ट्रेशन का जो आप्शन था उसमे आपको लोगिन करने का भी आप्शन देगा उसको क्लिक करें और फिर अपनी लोगिन डिटेल भरकर फॉर्म shadi shagun scheme को भरें |
  • इस फॉर्म में आपसे जितने सारें जानकारी पूछी जाति हैं उनको सही सही भरें और जानकारी को एक बार फ़ाइनल लास्ट में सबमिट को प्रेस करने से पहले एक बार पूरी जानकारी जो अपने भरी है उसको देखे लें और फिर सबमिट बटन को प्रेस करें |
  • इस प्रकार से आप kanyadan yojna haryana फॉर्म का आवेदन कर सकते हैं |
  • आप चाहे तो अपने गांव या शहर के नजदीकी जनसेवा केंद्र में जाकर भी इसका रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं जो की बहुत ही आशानी से करके पूरा फॉर्म आपको देदेंगे |

Mukhya Mantri Vivah Shagun Yojna Haryana फॉर्म का आवेदन Youtube Video-

दोस्तों यहाँ मैंने आपको निचे एक यौतुबे विडियो का लिंक दिया है जिसमे haryanascbc schemes.in फॉर्म का आवेदन स्टेप बाई स्टेप बताया गया हैं जिसको आप पूरा जरुर से देखे ताकि आप यदि जनसेवा केंद् दरार आशानी से अपना आवेदन करा सकें |

कन्यादान योजना हरियाण पीडीऍफ़ फॉर्म डाउनलोड करें-

दोस्तों यदि आप mukhyamantri vivah shagun yojna pdf form डाउनलोड करना चाहते हैं तो मैंने आपको निचे इसका लिंक दिया है उसको जरुर से देखें |

शगुन योजना पीडीऍफ़ फॉर्म डाउनलोड करें- क्लिक हियर 
Shagun Yojana Hariyana Helpline No-

दोस्तों योदी आपके पास इस mukhyamantri vivah shagun yojana haryana से जुडी किसी भी प्रकार का सवाल या सुझाव हो तो निचे दिए गए ओफिसिअल नंबर पर कॉल कर सकते हैं |

  • Head Office : 0172-2701373
  • ALC Head Office : 0172-2971059
  • IT Cell :0172-2971057
  • ALC NCR : 0124-2322148

Haryana Labour Welfare Board : 0172-2560226

  • Toll Free No. : 1800-180-4818

Office address:- Bays No. 29-30 (Pocket-II), Sector-04

Panchkula (Haryana) -134112

  • SARAL Helpline: 1800-200-0023

Leave a Comment