Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Digitalyojana.inDigitalyojana.in
    • About Us
    • Contact Us
    • Privacy Policy
    • Terms and Conditions
    • Disclaimer
    Facebook X (Twitter) Instagram Pinterest
    • Home
    • Yojna Registration
    • Yojna Status Check
    • PDF Form
    Subscribe
    Digitalyojana.inDigitalyojana.in
    Home » (फॉर्म PDF डाउनलोड) Rajasthan old Age Pension Form in Hindi | मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना Apply Fast 2022-23
    राज्य सरकार योजनाएं

    (फॉर्म PDF डाउनलोड) Rajasthan old Age Pension Form in Hindi | मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना Apply Fast 2022-23

    DipakBy DipakDecember 17, 2022Updated:December 18, 20221 Comment13 Mins Read
    Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    Share
    Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Email Copy Link

    मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना राजस्थान | Rajasthan old Age Pension Form in Hindi  | Pension form Rajasthan pdf |Pension form Rajasthan pdf download | old age pension form pdf in Hindi

    Rajasthan old age pension form in Hindi राजस्थान सरकार द्वारा चलाया गया अबतक का बहुत है लाभकारी योजना साबित हुयी है | इस योजना से सरकार राज्य के उन बुजर्ग नागरिकों को वृद्धावस्था पेंशन देने का प्रावधान हैं | जैसे की आप सभी जानते है वृद्धावस्था जीवन की वह स्तिथि (समय) है जिस वक्त में एक बुजुर्ग इन्शान कोई भी कम नही कर सकता आम इंसान के मुकाबले | ऐसे में सरकार इन् लोगो के लिए old age pension form in hindiलेकर आई हैं |

    तो दोस्तों इस योजना का लाभ आप अपने दादा दादी या मम्मी पापा या फिर अपने किसी अन्य जानकर इंसान के लिए ले सकते हैं कैसे ?और साथ ही इसका फॉर्म भरें, इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी है तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें |

    तो चलिए जान लेते हैं-

    rajasthan old age pension form in hindi

    तेज पढ़ने के लिंक -

    • Rajasthan old Age Pension Form in Hindi-
      • वृद्धा पेंशन योजना राजस्थान 2022-23 और नई अपडेट पढ़ें–
      • Vidhwa Pension Form Rajasthan का उद्देश्य-
      • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान फॉर्म pdf के लाभ जाने-
      • राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना के लिए पात्रता-
      • वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन फार्म Rajasthan आवश्यक दस्तावेज़-
    • Budhapa pension form in hindi आवेदन प्रक्रिया जानें-
      • Pension Form Rajasthan pdf 2021 download करें-
      • वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन फार्म rajasthan pdf download के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों की प्रतियाँ जमा कराने का स्थान-
        • Old age pension scheme Rajasthan आवेदन स्थिति जांच कैसे करें-
          • राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना सूचि लिस्ट में नाम देखें-
            • Helpline Number | टोल फ्री नम्बर-
            • राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना की सफलता-
    • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान फॉर्म pdf 2021 से जुडी महत्वपूर्ण लिंक-
      • Conclusion | निष्कर्ष-

    Rajasthan old Age Pension Form in Hindi-

    Vridha pension form in hindi आज के इस दौर में समाज की प्रथाएं एकाएक बदल रही है पहले समाज संयुक्त समाज हुआ करता था लेकिन आज के इस दौर में समाज एकल और एकाकी समाज की तरफ बढ़ रहा है |

    इससे कहीं-कहीं  जगह पर बुजुर्गों को उनके परिवार वाले आर्थिक और सामाजिक परिस्थितियों की वजह से उनको दैनिक जीवन की सुख सुविधाएँ देना देने में असफल हो जाते हैं, ऐसे भी कुछ परिवार है जिनमें कमाने वाला कोई भी नहीं है |

    परिवार  में आजीविका का कोई स्रोत नहीं है  और ऐसे भी कई कई जगह परिवार है जो कमाते तो है पर इतना कमा नहीं पाते जिससे क्यों अपने दैनिक जीवन की जरूरत वस्तु की पूर्ति कर सकें |

    इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा वृद्ध जनों के लिए Rajasthan vridha pension yojana को भरने के लिए प्रेरित कर रही हैं, जिससे कि बड़े लोग अपना जीवन से व्यतीत कर सकें |

    वृद्धा पेंशन योजना राजस्थान 2022-23 और नई अपडेट पढ़ें–

    वृद्ध पेंशन योजना की शुरुआत “राजस्थान वृद्धावस्था एवं विधवा पेंशन नियम” 1974 के तहत की गई  थी राजस्थान में राजस्थान पेंशन योजना की शुरुआत सन 1995 से हुई थी योजना का क्रियान्वयन राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों मिलकर करती   है

    पहले pension form pdf rajasthan के माध्यम से  75 वर्ष से कम आयु वाले व्यक्तियों  को 500 रुपया और 75 से  अधिक आयु वाले व्यक्तियों को  750 रुपया पेंशन के रूप में दिए जाते थे |

    लेकिन बढ़ती महंगाई को देखते हुए हाल ही में राजस्थान के मुख्यमंत्री ने 1 जनवरी 2019 से यह पेंशन राशि बढ़ाकर क्रमशः 750 रुपया और 1000 रुपया 75 वर्ष से कम उम्र वालों को और 75 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों के लिए देने का प्रावधान रखा गया है |

    Vidhwa Pension Form Rajasthan का उद्देश्य-

    वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन फार्म rajasthan का मुख्य उद्देश्य वृद्ध जनों को हर महीने पेंशन प्रदान करना है, इस योजना के जरिए बड़ी लोगों  को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा  प्रदान करना है और उनका जीवन स्तर सुधारना है |

    जिससे कि वृद्ध जन अपने दैनिक जीवन की आवश्यकताओं की पूर्ति के रूप में उन्हें अपनी दवाई खर्च व राशन खर्च व अन्य खर्च के लिए किसी अन्य पर निर्भर ना होना पड़े |

    पेंशन योजना के माध्यम से वृद्धावस्था वाले लोगों को पेंशन स्वीकृत कराई जाए इस योजना का उद्देश्य बुजुर्गों पेंशन देना है |

    भारत के संविधान के अनुच्छेद 41 द्वारा राज्य सरकारों  निर्देशित किया गया   कि वह अपने   बेसहारा , वृद्ध ,विकलांग , व अन्य अभाव ग्रस्त नागरिकों के लिए अपनी आर्थिक क्षमता और  विकास की सीमा के अंतर्गत सरकारी सहायता उपलब्ध कराए |

    सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान फॉर्म pdf के लाभ जाने-

    दोस्तों इस वृधान्व्स्था पेंशन योजना का लाभ निम्नलिखित हैं-

    • wardha pension yojana rajasthan में पुरुष लाभार्थी जिसकी उम्र 58 वर्ष या उससे अधिक हो और 75 वर्ष से कम हो  उन्हें सरकार की तरफ से इस योजना के तहत हर महीने  ₹750 दिए जाते हैं |
    • महिला लाभार्थी को यह राशि 3 वर्ष पहले मिलने लगती है  अर्थात   जिन महिला लाभार्थियों की उम्र 55 वर्ष या उससे अधिक हो  और 75 से कम हो  उनको भी हर महीने  ₹750 प्रदान किए जाते हैं |
    • 75 वर्ष से अधिक उम्र के सभी महिला और पुरुष वर्ग जनों को हर महीने ₹1000 की राशि दी जाती है , इस योजना की राशि से   वृद्ध लोग  बिना किसी पर निर्भर हुए अपने दैनिक जीवन की ज़रूरतों को पूरा कर सकते हैं |
    • पेंशन की राशि बैंक अकाउंट में या पोस्टल मनी ऑर्डर द्वारा आवेदक के पते पर भेजी जाती है |
    • इस योजना के तहत सहरिया/कथोड़ी/ खैरवा जाति या आस्था कार्ड धारी परिवार का सदस्य  के 55 वर्ष या अधिक आयु की महिला और 58 वर्ष  या अधिक आयु का पुरुष वह भी  वृद्धावस्था पेंशन योजना का पात्र होगा |

    राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना के लिए पात्रता-

    • वह राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए
    • वह व्यक्ति जो  पेंशन आवेदन करना चाहता  है उसके पास नियमित आय का कोई साधन ना हो
    • लाभार्थी की आयु  – इसी योजना में आवेदक पुरुष कि  आयु 58 वर्ष या उससे अधिक  हो व  आवेदन महिला  की आयु 55 वर्ष या उससे अधिक हो  उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा
    • जिसके परिवार की आय ₹48000 से ज्यादा ना हो
    • परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए

    ध्यान रहे:  जो वृद्ध पेंशन लगवाना चाहता है, उसको पटवारी से इनकम सर्टिफिकेट बनवाना होगा जिसमें उसकी सालाना आय 48000 रुपए से अधिक नहीं  हो |

    वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन फार्म Rajasthan आवश्यक दस्तावेज़-

    इस योजना का आवें करते वक्त जो जरुरी दस्तावेज आपसे मांगे जाते है वह निम्नलिखित हैं-

    1. आवेदक का आधार कार्ड
    2. आवेदक का वोटर कार्ड
    3. आवेदक का आय प्रमाण पत्र
    4. आवेदक राजस्थान का मूल निवास (निवाश प्रमाण पत्र )
    5. आवेदक का जन्म प्रमाण पत्र

    ऐसे आवेदक जिनकी जन्मतिथि का कोई प्रमाण उपलब्ध नहीं है, ऐसे प्रकरणों में उपलब्ध  अभिलेखों के आधार पर उसकी आयु मानी जाती है, जिस आवेदक के पास  जन्मतिथि का कोई प्रमाण उपलब्ध नहीं होता अतः उसकी आयु 1 जुलाई के अनुसार तय की जाती है |

    Budhapa pension form in hindi आवेदन प्रक्रिया जानें-

    1. ग्रामीण क्षेत्रों में आवेदन पत्र तहसील कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है, और शहरी क्षेत्रों में आवेदन पत्र जिला कलेक्टर कार्यालय से निशुल्क प्राप्त किया जा सकता है, आवेदन पत्र ईमित्र से  भी लिया जा सकता है |
    2. यदि मुद्रित आवेदन पत्र उपलब्ध नहीं हो तो आवेदक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की वेबसाइट से भी आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं |
    3. वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन फार्म का अधिक जानकरी के लिए आप अपने गाव या शहर के प्रधान या सभासद से जानकारी ले सकते हैं |

    rajasthan old age pension form

    Pension Form Rajasthan pdf 2021 download करें-

    दोस्तों यदि आप इस योजना का पीडीऍफ़ फॉर्म डाउनलोड करना चाहते हैं तो मैंने आपको इसका लिंक दिया जिसपर क्लीक करके आशानी से आप इसके फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं और आवेदन करके लाभ उठा सकते हैं |

    पेंशन पीडीऍफ़  डाउनलोड करें

    वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन फार्म rajasthan pdf download के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों की प्रतियाँ जमा कराने का स्थान-

    ग्रामीण  क्षेत्र के आवेदको के लिए -ग्रामीण  लाभार्थी आवेदन पत्र के साथ सभी महत्वपूर्ण जिनका नाम ऊपर संलग्न है, उन दस्तावेज़ों की  प्रतियाँ के साथ तहसील कार्यालय  या नायाब तहसील कार्यालय में जमा कर सकते हैं |

    और पंचायत समिति(जिसके अंतर्गत आवेदक आता है ( उपखंड अधिकारी कार्यालय ) में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकता है |

    शहरी क्षेत्र के आवेदकों के लिए – शहरी क्षेत्र के आवेदक संबंधित नगर निकाय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी/आयुक्त / अधिशासी अधिकारी  अथवा  उपखंड अधिकारी के समक्ष आवेदन पत्र के साथ सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों को को शामिल करके जमा कराए |

    पेंशन पेमेंट ऑर्डर नंबर – जहां  आवेदक  अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत करता है वहां से एक  पेंशन पेमेंट ऑर्डर (pension payment order number) नंबर दिया जाता है |

    पेंशन पेमेंट ऑर्डर नंबर (ppo) के माध्यम से आवेदक अपने आवेदन की स्थिति जान सकता है, और इसे पेंशन पेमेंट ऑर्डर नंबर (ppo) के माध्यम से आवेदक हर महीने पेंशन ले सकता है |

    Old age pension scheme Rajasthan आवेदन स्थिति जांच कैसे करें-

    इसकी जानकारी मैंने आपको निम्नलिखित दी है तो उसको ध्यान से पढ़ें-

    • सर्वप्रथम आपको इस योजना के ओफिसिअल वेबसाइट को विजिट करना होगा, आप चाहें तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं |
    •  इस पोर्टल पर आपको बहुत सारे विकल्प दिखेंगे उसमे आपको Reports नाम के विकल्प पर क्लिक करना हैं निचे दिए चित्र में देख कर समझें-

    rajasthan old age pension scheme portal

    • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको Pensioner Online Status के विकल्प पर क्लिक करना हैं |

    pension online status check

    • यहाँ आपको अपने Application no और निचे दिए गए कैप्चा को फिल करके english या hindi जिस भी भाषा में देखना चाहे show बटन को प्रेस कर के देख सकते हैं |

    vidhwa pension form rajasthan check status

    राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना सूचि लिस्ट में नाम देखें-

    इसकी जानकारी मैंने आपको निम्नलिखित दी है तो उसको ध्यान से पढ़ें-

    • सर्वप्रथम आपको इस योजना के ओफिसिअल वेबसाइट को विजिट करना होगा, आप चाहें तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं |
    •  इस पोर्टल पर आपको बहुत सारे विकल्प दिखेंगे उसमे आपको Reports नाम के विकल्प पर क्लिक करना हैं |
    • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको Beneficiary Report के विकल्प पर क्लिक करना हैं, ऊपर जो चित्र दिया गया है |
    • जिसमे अपने Pensioner Online Status देखने की प्रक्रिया को जाना  उसी प्रकार का पेज आपके सामने आयेगा Beneficiary Report विकल्प को चुने |

    pension form rajasthan beneficiary report

    • उस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया विंडो खुलेगा जहाँ आपको पेंशन योजना लिस्ट खुलेगी उसमे अपने District को ढूंढे और फिर आप अपने Block का नाम चुने, चित्र में देखे-

    rajasthan old age pension form report list

    • फिर अपने Grampanchayat और फिर अपने Village के नाम पर क्लिक  करते ही आपके गाव में जितने लोगो का इस पेंशन योजना लिस्ट में नाम होगा वह लिस्ट सामने आजायेगी | चित्र में देखे मैंने अपने गांव का नाम उदहारण के लिए चुना हैं-

    vidhwa pension name list

    • और इस प्रकार से आप अपने राजस्थान वृधा पेंसिओं योजना में नाम देख सकते हैं |
    Helpline Number | टोल फ्री नम्बर-

    दोस्तों यदि आपके पास इस योजना से जुडी किसी प्रकार की सिकायत या जानकारी लेनी है तो आप निचे दिए गए Toll free नंबर पर कॉल कर सकते हैं |

    Toll Free Number  0415111007
    Toll Free Number  5111010
    Toll Free Number  2740637
    राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना की सफलता-

    इस योजना के तहत राजस्थान के  55 लाख से अधिक लाभार्थी इस योजना का लाभ उठा रहे हैं  इस योजना को संचालित करके राजस्थान सरकार ने  वृद्ध नागरिकों  का जीवन स्तर सुधारने में महत्व कदम उठाया है  |

    अब वृद्ध नागरिक इस योजना के जरिए अपने दैनिक जीवन की ज़रूरतों को पूरा कर  रहे हैं  इस योजना के तहत राजस्थान सरकार लगभग ₹18000 हर साल का लाभ राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को पहुंचा रही है

    इस योजना के तहत समाज के हर तबके के   वृद्ध जनों को लाभ मिलेगा जिनके परिवार की  सालाना आय  ₹48000 से कम है  या जिनके परिवार का कोई  भी  सदस्य सरकारी कर्मचारी ना हो, यह योजना बुजुर्गों को पेंशन उपलब्ध कराने  चलाई गई है |

    इस योजना से बहुत सारे परिवार जो खुश है जिसके वजह से इस योजना को राजस्थान सरकार का बहुत ही लाभकारी योजना माना जाता हैं |

    सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान फॉर्म pdf 2021 से जुडी महत्वपूर्ण लिंक-

    दोस्तों मैंने यहाँ निचे आपको राजस्थान सरकार की अन्य नई योजनाओं का लिंक दिया है जो काफी ज्यादा उपयोगी और मददगार होंगी यदि आप राजस्थान के निवाशी है तो , अतः निचे दिए इन् सारी योजना को भी जरुर पढ़ें-

    click-here

    • इसे भी पढ़े- राजस्थान EWS सर्टिफिकेट कैसे बनवाएं पूरी प्रक्रिया पढ़ें –
    • इसे भी पढ़ें- राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनवाए जाने पूरी पक्रिया क्या हैं |
    • इसे भी पढ़ें- राजीव गाँधी करियर पोर्टल रजिस्ट्रेसन कैसे करें पूरी जानकारी पढ़े |
    • इसे भी पढ़े- राजस्थान अपना खाता, खसरा, खतौनी, पटवारी जमाबंदी कैसे देखें |

    और साथ ही मैंने मोदी जी द्वारा चलाई गई सबसे सफल योजनाओं की लिंक भी निचे दिया हैं यदि आप इस योजना की जानकारी जानना चाहे तो जरुर पढ़ें यह सारी योजनाये केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं |

    जो देश के सभी राज्यों के नागरिको के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रहा हैं तो इन्हें जरुर पढ़ें-

    1. इसे भी पढ़ें- MSME सर्टिफिकेट कैसे बनवाएं 2020 की पूरी जानकारी जाने |
    2. इसे भी पढ़ें- PMEGP लोन लें और अपना व्यापर शुरू करें- पूरी प्रक्रिया क्या हैं ?
    3. इसे भी पढ़ें– PM किसान सम्मान निधि योजना, जाने पूरी आवेदन प्रक्रिया क्या हैं |
    4. इसे भी पढ़ें- प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना की पूरी प्रक्रिया क्या हैं, जानें |
    5. इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना क्या हैं जानें |
    6. इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना क्या है, पूरी प्रकिया पढ़ें |
    7. इसे भी पढ़ें- eKharid हरियाणा पोर्टल रजिस्ट्रेसन प्रक्रिया जाने (2020)

    Conclusion | निष्कर्ष-

    दोस्तों यह थी आज की Rajasthan old age pension form in Hindi के बारें में सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट में आपको वृद्धावस्था पेंशन योजना राजस्थान क्या है, इसकी सम्पूर्ण जानकारी बताने कोशिश की गयी है |

    ताकि आपके इस योजना से जुडी जितने भी सारे सवालो है, उन सारे सवालो का जवाब इस आर्टिकल में मिल सके |

    आज की इस पोस्ट में आप जिन मुख्य बातों को जाना वे निम्नलिखित बिंदु हैं-

    • Rajasthan old age pension form in Hindi-
    • Rajasthan pension rules 2018 और नई अपडेट पढ़ें–
    • Vidhwa Pension Form Rajasthan का उद्देश्य-
    • old age pension form pdf in hindi के लाभ जाने-
    • राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना के लिए पात्रता-
    • Budhapa pension form in hindi आवेदन प्रक्रिया जानें-
    • Rajasthan old age pension pdf form download करें-
    • Samajik Suraksha pension yojana application form in Hindi के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों की प्रतियाँ जमा कराने का स्थान-
    • राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना आवेदन स्थिति जांच कैसे करें-
    • राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना सूचि लिस्ट में नाम देखें-

    तो दोस्तों कैसी लगी आज की यह जानकारी, आप हमें Comment box में बताना ना भूले | और यदि इस आर्टिकल से जुडी आपके पास कोई सवाल या किसी प्रकार का सुझाव हो तो हमें जरुर बताएं |

    इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ भी Social Media Sites जैसे- Facebook, twitter पर ज़रुर शेयर करें ताकि उन लोगो तक भी यह जानकारी पहुच सके जिन्हें Old Pension Scheme Rajasthan पोर्टल की जानकारी का लाभ उन्हें भी मिल सके |

    दोस्तों इस Digitalyojan.in वेबसाइट पर सरकारी योजनाओं से जुडी सभी जानकारी सरल भाषा में अप लोगो तक पहुचाई जाती है,  भारत सरकार या राज्य सरकार  की योजनाओ का लाभ लेने के लिए इस वेबसाइट subscribe करना ना भूले|

    ————–धन्यवाद————

    Rajasthan old age pension form in Hindi
    Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    Previous Article(नेशनल फैमिली बेनिफिट स्कीम) | Parivarik Labh Yojna Form Online (2022) | राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ पढ़ें –
    Next Article (फॉर्म PDF डाउनलोड) Bhamashah Card Status Check Rajasthan |भामाशाह कार्ड योजना ऑनलाइन Apply Fast 2022-23
    Dipak

    Related Posts

    राज्य सरकार योजनाएं

    (आशानी से डाउनलोड) Speedy Current Affairs PDF in Hindi | स्पीडी कर्रेंट अफेअर्स का पीडीऍफ़ Download

    By DipakSeptember 28, 2024
    राज्य सरकार योजनाएं

    {डाउनलोड PDF फॉर्म} Birth Certificate Form Pdf Kerala PDF | केरल जन्म प्रमाण पत्र (Apply Fast) 2023-24

    By DipakSeptember 27, 2024
    राज्य सरकार योजनाएं

    eKharid Haryana Registration | Agri Haryana Farmer Registration

    By DipakSeptember 26, 2024
    राज्य सरकार योजनाएं

    PM Shram Yogi Mandhan Yojana Online Apply 100%

    By DipakSeptember 25, 2024
    राज्य सरकार योजनाएं

    Up Kaushal Vikas Mission Online form | Courses list, Registration

    By DipakSeptember 24, 2024
    राज्य सरकार योजनाएं

    Mukhyamantri Parivahan Yojana Bihar Apply Online

    By DipakSeptember 23, 2024
    View 1 Comment

    1 Comment

    1. Amar singh Meena on January 31, 2022 7:46 am

      पेंशन का फॉर्म कैसे भरें

      Reply
    Leave A Reply Cancel Reply


    google-news
    Categories
    • पीडीऍफ़ फॉर्म डाउनलोड
    • योजना रजिस्ट्रेशन
    • योजना स्टेट्स चेक
    • राज्य सरकार योजनाएं

    आवश्यक सूचना
    प्रिय पाठक गण मेरें द्वारा सभी जानकारी विभिन्न सम्बिन्धित योजनाकी आधिकारिक वेबसाइड तथा समाचार पत्रो से एकत्रित की जाती है । इन्ही सभी स्त्रोतो के माध्यम से मैं आपको  भारत सरकार तथा राज्य सरकार की सभी योजनाओं के बारे में सही और विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान करता हूँ और मैं हमेशा यही प्रयास करता हूँ कि आप  सभी को सरकार से जुडी सारी नयी योजनाओं का (अपडेटड) खबरे तथा समाचार सबसे पहले अपने पोर्टल पर दूँ, परन्तु मैं आपको अन्तिम निर्णय लेने से पहले संबंधित योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर एक बार विजिट करने की सलाह देता हूँ |

    आवश्यक सूचना
    प्रिय पाठक गण मेरें द्वारा सभी जानकारी विभिन्न सम्बिन्धित योजनाकी आधिकारिक वेबसाइड तथा समाचार पत्रो से एकत्रित की जाती है । इन्ही सभी स्त्रोतो के माध्यम से मैं आपको  भारत सरकार तथा राज्य सरकार की सभी योजनाओं के बारे में सही और विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान करता हूँ और मैं हमेशा यही प्रयास करता हूँ कि आप  सभी को सरकार से जुडी सारी नयी योजनाओं का (अपडेटड) खबरे तथा समाचार सबसे पहले अपने पोर्टल पर दूँ, परन्तु मैं आपको अन्तिम निर्णय लेने से पहले संबंधित योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर एक बार विजिट करने की सलाह देता हूँ |

    © 2025 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.