(खाता नक़ल,नक्शा,जमाबंदी) Rajasthan Apna Khata Kaise Dekhe | अपना खाता जमाबंदी नकल Download करें Fast 2022-23

Rajasthan Apna Khata Kaise Dekhe | जमीन का जमाबंदी कैसे देखे | राजस्थान में जमाबंदी कैसे देखे| राजस्थान अपना खाता जमाबंदी नकल ऑनलाइन कैसे देखें | अपना खाता नकल कैसे देखें | 

नमस्कार दोस्तों स्वागत हैं आपका Digitalyojana.in के ओफ्फिसिअल पोर्टल पर, यदि आप भी अपने राजस्थान राज्य से जुडी अपने घर का नक्शा का सभी जानकारी आशानी से अपने घर बैठे प्राप्त करना चाहते हैं तो आप एक दम सही पोस्ट पढ़ रहे हैं आज के इस आर्टिकल में आपको राजस्थान अपना खता पोर्टल (Rajasthan Apna Khata Kaise Dekhe) से जुडी सभी जानकारी आपको इस पोस्ट के अंत तक मिल जायेगी अतः आप इस पोस्ट को अंत तक जरुर से पढ़ें-

तो चलिए जान लेते हैं –

Rajasthan Apna Khata Kaise Dekhe

Rajasthan Apna Khata Kaise Dekhe {Key Highlights}-

🔥 पोस्ट का नाम🔥 Rajasthan Apna Khata Kaise Dekhe 2022-23
🔥 किसके द्वारा शुरू हुआ-🔥 राजस्थान राजस्व विभाग द्वारा 
🔥 लाभार्थी-🔥 राज्य के सभी गरीब परिवार इस योजना का लाभ लें सकते हैं
🔥 लाभ-🔥आशानी से अपने घर से जुडी सभी जानकारी एक ही पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सके 
🔥 ओफ्फिसिअल पोर्टल-🔥 यहाँ क्लिक करें
🔥 चेक करने का माध्यम-🔥 ऑनलाइन 
🔥 राज्य सरकार की योजनाओं का पीडीऍफ़ फॉर्म-🔥 डाउनलोड करें

Apna Khata राजस्थान क्या है-

दोस्तों जैसे की आप सभी जानते हैं राजस्थान सरकार हर पहल राज्य के नागरिको के हित में सर्वपारी साबित करने के लिए कुछ न कुछ नया करती रहती है, ताकि राजस्थान के नागरिको की छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी समस्याओं का निवारण हो सके, Aapna khata पोर्टल राजस्थान सरकार द्वारा बनाया गया एक बहुत अच्छा वेबसाइट है|

जहाँ राजस्थान के नागरिक अपने घर या जमीनों की जानकारियां जो हमेशा एक कागज के पन्ने पर ही सिमित रह जाती थी, अब उन सारी जानकारियों को वें अब घर बैठे कभी भी या कहीं भी देख सखते हैं जैसे –

  1. खसरा नक्शा
  2. खतौनी
  3. जमाबंदी नक़ल
  4. गिर्धवारी रिपोर्ट

और भी सारी अपने घर या जमीन से जुडी जरुरी जानकारी Rajasthan Apna Khata पोर्टल से ले सकते हैं |

Rajasthan Apna Khata पोर्टल लाभार्थी जिलो (District) के लिस्ट-

राजस्थान अपना खता पोर्टल से जुडी कौन कौन सी जिले है जो अपने घर का नक्शा और जमाबंदी आशानी से देख सकते है उनकी लिस्ट निम्नलिखित हैं-

क्रम संख्याजिले का नामName Of Districts
1अजमेरAjmer
2अलवरAlwar
3बनस्वाराBanswara
4बरनBaran
5बारमेरBarmer
6भरतपुरBharatpur
7भिल्वाराBhilwara
8बीकानेरBikaner
9बूंदीBundi
10चितौड़गढ़Chittorgarh
11चुरूChuru
12दौसाDausa
13धोलपुरDholpur
14डूंगरपुरDungarpur
15हनुमानगढ़Hanumangaarh
16जयपुरJaipur
17जैसलमेरJaisalmer
18जालोरJalore
19झालावारJhalawar
20झुंझुनूJhunjunu
21जोधपुरJodhpur
22करौलीKarauli
23कोटाKota
24नागौरNagaur
25पलीPali
26प्रतापगढ़Pratapgarh
27राजसमन्दRajsamand
28सवाई माधोपुरSawai Madhopur
29सीकरSikar
30सिरोहीSirohi
31श्री गंगानगरSri Ganganarar
32टोंकTonk
33उदयपुरUdaipur

राजस्थान अपना खता जमाबंदी कैसे देखें-

राजस्थान अपना खाता नकल जमाबंदी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी साधारण भाषा में स्टेप बाई स्टेप समझाना चाहते हैं तो निचे दिए गए सभी बिन्दुयों को ध्यान से पढ़ें-

  • दोस्तों सबसे पहले आपको apana khata के ओरिजनल पोर्टल पर जाना होगा उसके लिए आप यहाँ क्लिक करके जा सकते हैं, परन्तु पहले सारी प्रक्रिया पढ़े |
  • जैसे आप पोर्टल पर पहुच जायेंगे वहां आपको निचे दिए चित्र की भांति एक मैप देखेगा |
अपना खाता नक्शा राजस्थान

यह है राजस्थान का पूरा एक खुबशुरत मैप जो आपको apna khta पोर्टल पर दिखेगा |

  • आपको इस मैप के ऊपर एक जिला चुने के आप्शन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करें |
  • वहां आपको अपना जिले का नाम सेलेक्ट करना है, और आप चाहे तो मैप में दिख रहे अपने सहर का चुनाव कर सकते हैं |
  • जैसे ही आप अपने जिले का चुनाव कर लेते है, आपके सामने आपके जिले का मैप दिखे लगेगा | और यहाँ मैंने उदाहरण के लिए जोधपुर को सेलेक्ट किया हैं |
तहशील चुने
  • और उसके बाद आपको आपके तहसील के नाम उस मैप में दिखेंगे जिनमे आपको अपने तहसील के नाम चुनना है |
  • तहसील का चुनाव करने के बाद आपको एक नया पेज दिखेगा जहा आपसे आपके गांव का नाम पूछेगा, उसमे अपने गांव का नाम चुने |
अपना खाता गांव चुने
  • और जैसे ही गांव का नाम सेलेक्ट कर लेते है वह आपके सामने एक और पेज खुलेगा जहाँ आपसे आवेदन करता का कुछ जानकारियां पूछेगा जो निम्नलिखित नंबर द्वारा बताया गया हैं-
  1. आवेदक का नाम
  2. आवेदक का पता
  3. आवेदक का शहर
  4. आवेदक का पिन कोर्ड

साथ ही नक़ल जरी करने के लिए आपको कुछ विकल दिए जायेंगे जैसे –

नकल जारी करने के लिए विकल्प
  1. खाता से जुडी
  2. खसरा से जुडी
  3. नाम से जुडी
  4. USN से जुडी
  5. GRN से जुडी

इनमे किसी भी विकल्प पर आप क्लिक करेंगे आपके सामने उससे जुडी कुछ सवाल पूछे जायेंगे जिनको बता कर आप आशानी से राजस्थान अपना खाता जमाबंदी नकल ऑनलाइन देख सकेंगे |

राजस्ताहन अपना पोर्टल पर न्यू रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रक्रिया पढ़ें-

दोस्तों अगर आप राजस्थान अपना खाता पोर्टल पर नया पंजीकरण करना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया को दोहराएँ –

  • सर्व प्रथम आपको अपना खाता पोर्टल पर जाना होगा वहां आपको नमतरण के लिये ऑनलाइन आवेदन का एक विकल्प दिखेगा उसपर क्लिक करें, निचे दिए गए चित्र से समझें –
नामांतरण के लिये ऑनलाइन आवेदन
  • अब आप जैसे ही इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपसे कुछ जरुरी सूचनाएं मांगी जाएँगी उनको सही सही भरना है –

जैसे –

  1. आवेदक का नाम
  2. आवेदक के पिता का नाम
  3. मोबाइल नम्बर
  4. ई-मेल
  5. आवेदक का पता
  6. जिला
  7. तहसील
  8. गांव
  9. विकल्प

चित्र में भी देखें –

नामांतरण के लिये ऑनलाइन आयेदन
  • दोस्तों जैसे ही इन् सारी जानकारियों को आप भरेंगे आपको 9 न. का विकल्प चुने विकल् उसमे आपसे नामांतरण के लिये किस प्रकार का आवेदन करना चाहते है विकल्प पूछेगा –

जैसे-

  • बैंक से लिए गए ऋण का नामांतरण दर्ज करने हेतुं
  • रहन्मुक्त ऋणमुक्त का नामांतरण दर्ज कराने हेतुं
  • विरासत का नामांतरण दर्ज करने हेतुं
  • गोदनामा का नामांतरण दर्ज करने हेतुं
  • हक्त्याग का नामांतरण दर्ज करने हेतु
  • उपहार का नामांतरण दर्ज करने हेतुं
  • नाबालिग से बालिग का नामांतरण दर्ज करने हेतुं

चित्र में से समझे –

नामांतरण के लिये आवेदन विकल्प चुने
  • इस विकल्प में आप जिस भी प्रकार का आवेदन करना चाहते हैं, चुन सकते है, और जैसे ही आवेदन का प्रकार चुनेगे आपके सामने एक नया विकल्प दिखेगा |

मूल रहन्मुक्त पत्र

मूल रहन्मुक्त पत्र
  • इस प्रक्रिया को पूरा करके जैसे ही आप आगे चले बटन को प्रेस करेंगे आपके सामने एक नया विकल्प दिखेगा जहाँ आप  से क्या आपको खाता संख्या की जानकारी हाँ और नही का जवाब पुचा जायेगा |
खाता संख्या की जानकारी
  • अगर आपके पास खाता संख्या है तो हाँ को चुने अन्यथा नही को चुने |
  • अगर आपके पास खाता संख्या नहीं है तो जैसे ही आप नही विकल्प को चुनेगे आपके
    सामने एक नया विकल्प दिखेगा |
  • इस विकल्प में आपसे यह पूछेग – क्या आपको खसरा संख्या की जानकारी हैं, हाँ या नही
    विकल्प को चुनना है |
  • अगर आपके पास खसरा संख्या नही है तो आपको ये सन्देश देखेगा –
खाता खसरा की विकल्प चुने

यदि आपको खाता अथवा खसरा की जानकारी नही है तो आप आवेदन नही कर सकते हैं |

  • यदि आपके पास इनमे से कोई एक भी खाता या खसरा संख्या की जानकारी है तो हाँ चुने |
  •  जैसे ही आप खसरा संक्या वाले विकल्प में हाँ को चुनेगा आपके सामने आपका संख्या नबर पूछेगा
    और संख्या का लिस्ट दिख्गा जिसमे से आपको अपना खसरा संख्या चुनना हैं |
खाता खसरा की विकल्प चुने

खसरा नंबर चुनने के बाद आप आगे चले वाले बटन को प्रेस करे और आगे बड़े |

  • जैसे ही आप अपना खसरा संख्या चुनकर आगे बढ़ेंगे आपके सामने चुने हुए खाते चुने हुए खात
    में काश्तकारों का विवरण दिखने लगेगा |
चुने हुए खाते में काश्तकारों का विवरण

यहाँ दिखाए गए चित्र में प्रक्रिया को दोहराएँ और आगे चले बटन को प्रेस करें |

  • दोस्तों जैसे ही आगे बटन को प्रेस करेंगे आपके सामने एक नया पेज रहन मुख्त  नाम का एक पेज खुलेगा
    जहाँ आपको निचे दिए गए चित्र की भांति विकल्प दिख्गा उसमे बताये गए प्रक्रिया को दोहराएँ |
रहन मुक्त

यहाँ आपको दो बिकल्प दिखेगा रहन बैंक और हिस्सा, इसमें आप अपने बैंक का सत्यापन करते हुए चुने, आगे चले बटन को प्रेस करें |

  • दोस्तों अब आपके सामने एक और विकाप दिखे दस्तावेज अपलोड करें यहाँ आपको अपने
    मूल रहनमुक्त पत्र का pdf फाइल अपलोड करना होगा,और आगे चले बताना को प्रेस करना होगा |
दस्तावेज अपलोड करें
  • जैसे ही आप अपना दस्तावेज अपलोड करेंगे आपके सामने सुरक्चित बटन को प्रेस करना होगा | अब आपके सामने आपका नामांतरण प्रक्रिया का सारा फॉर्म सुरक्चित होने के बाद आपका पूरा  विवरण दिखने लगेगा | और आप चाहे तो अपने द्वारा भरे गए इस आवेदन का छाया प्रति निकल सकते है |
नामांतरण का आवेदन पत्र का प्रिंट निकले

यह थी पूरी प्रक्रिया राजस्थान अपना खाता नामांतरण के लिये आवेदन कैसे करें, की सारी स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया |

 

Leave a Comment