Punjab Birth Certificate Form Download :- पंजाब भारत का 50, 362किलोमीटर में फैला हुआ एक वृहद राज्य है जिसका एक भाग पाकिस्तान से लगा हुआ है और अगर आप भी पंजाब के नागरिक है तो आपने पंजाब जन्म प्रमाण पत्र (Punjab Birth Certificate Form Download) के बारे में जरूरी सुना होगा। क्योंकि वर्तमान में इसकी आवश्यकता बहुत सी कागजी में पड़ रही है लेकिन अधिकतम लोगों के पास अपना जन्म प्रमाण पत्र नहीं है और वे इसको बनवाना भी चाहते है |
लेकिन कैसे और कहां से इसको बनवाया जा सकता है इसकी सम्पूर्ण जानकारी ना होने के कारण वे इसको बनवाने में असमर्थ है और अगर आप भी नागरिकों में शामिल है तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए काफी हद तक उपयोगी साबित होगा। क्योंकि हम आपको इस आर्टिकल मेंपंजाब जन्म प्रमाण पत्र (Punjab Birth Certificate Form Download) उपलब्ध करवाने वाले है |
जिसके माध्यम से संबधित विभाग कार्यालय में जाकर आवेदन करके पंजाब जन्म प्रमाण पत्र (Punjab Birth Certificate Form Download) को बनवा सकेंगे और साथ ही आपको बताएंगे कि किस प्रकार आप ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से इसको बनवाने के लिए आवेदन कर सकते है तो चालिए शुरू करते है –
तेज पढ़ने के लिंक -
Birth Certificate PDF Download Gujarat {Key Highlights}-
🔥 फॉर्म का नाम- | 🔥 Punjab Birth Certificate Form Download 2022-23 |
🔥 किस राज्य में शुरु हुआ- | 🔥 राज्य सरकार द्वारा |
🔥 लाभार्थी- | 🔥 राज्य के सभी नागरिक |
🔥 लाभ- | 🔥 यह प्रमाण पत्र आपको विद्यालय में दाखिला लेने, सरकारी योजनाओं का लाभ लेने साथ ही अन्य दूसरी जरुरी काम में आपके काम आती है | |
🔥 ओफ्फिसिअल पोर्टल- | 🔥 यहाँ क्लिक करें |
🔥 जन्म प्रमाण पत्र हेल्पलाइन नंबर Punjab | 🔥 1100 नंबर पर कॉल करें |
🔥 राज्य सरकार की योजनाओं का पीडीऍफ़ फॉर्म- | 🔥 डाउनलोड करें |
🔥 जन्म प्रमाण पत्र आवेदन करने हेतु- | 🔥 यहाँ क्लिक करें |
पंजाब जन्म प्रमाण पत्र क्या है-
यदि आप पंजाब के नागरिक है और अपना या अपने किसी संबंधी का पंजाब जन्म प्रमाण पत्र (Punjab Birth Certificate Form Download) बनवाना चाहते है तो आपको ये पता होना आवश्यक है कि पंजाब जन्म प्रमाण पत्र क्या है इसलिए आपको बता दें कि पंजाब जन्म प्रमाण पत्र पंजाब राजस्व विभाग द्वारा ज़ारी किया जाने वाला एक आधिकारिक दस्तावेज़ है जो सामान्यत किसी भी शिशु के जन्म पश्चात् 21 दिन में बनवाना होता है लेकिन किसी कोई आयु सीमा सुनिश्चित नहिं की गई है |
इसे कोई भी व्यक्ति किसी भी आयु में बनवा सकता है लेकिन जन्म के लगभग 1 साल या उससे अधिक समय के बाद आप इसे बनवाते है तो आपको विलंब शुल्क का भुगतान करना पड़ सकता है तथा इसके लिए आपको किसी रजिस्टर वकील द्वारा एफिडेबिट भी बनवा पड़ेगा। जिसकी आपको आवेदन के समय आवश्यकता पड़ेगी।
Download Birth Certificate Punjab Pdf का उद्देश्य पढ़ें-
पंजाब जन्म प्रमाण पत्र (Punjab Birth Certificate Form Download) एक जरूरी सरकारी डॉक्यूमेंट है ये बात आप अब तक जान चुके होंगे। लेकिन क्या आप जानते है कि ये क्यों जारी किया जाता है यानि इसको जारी करने का क्या उद्देश्य है अगर नहीं !
तो आपको बता दें कि इसका उद्देश्य व्यक्तिगत रूप से किसी की पहचान हेतु जारी किया जाता है और यही कारण है कि बहुत सी जगह इसका उपयोग मुख्यत से पहचान के दस्तावेज के रूप में किया जाता है।
(Important Documents) Janam Praman Patra Form Punjab PDF 2022-23 से जुडी जरुरी दस्तावेज लगेंगे–
दोस्तों पंजाब जन्म प्रमाण पत्र (Punjab Birth Certificate Form Download) को भरते समय आपसे कुछ जरुरी दस्तावेज पूछे जायेंगे, फॉर्म को भरने के बाद साथ में उन सभी जरुरी दस्तावेजों की छायाप्रत्री लगाना होगा जो निम्नलिखित हैं
- बच्चे के माता या पिता का पहचान पत्र.
- बच्चे के वोटर कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, राशन कार्ड.
- बच्चे के माता-पिता का वैवाहिक प्रमाण पत्र
- बच्चे के माता/पिता का मोबाइल नंबर
- बच्चे का पासपोर्ट साइज फोटो
- अगर आप ने 1 साल से बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनवाया है तो आपको एक हलफनामा.
- व्यक्ति के जन्म का स्थान, तारीख और समय का शपथ पत्र
बताएं गएँ सभी बिन्दुयों में सभी तस्तावेजों को फॉर्म के साथ देना होगा इस प्रकार से आपको पंजाब जन्म प्रमाण पत्र (Punjab Birth Certificate Form Download) भरने में आशानी होगी |
(आशान लिंक) Birth Certificate Punjab Form PDF डाउनलोड करें-
दोस्तों जैसे की हमने पहले ही बताया था की इस पोस्ट के अंत में आपको इसपंजाब जन्म प्रमाण पत्र (Punjab Birth Certificate Form Download) का आशानी से डाउनलोड करने का लिंक देंगे साथ ही उस फॉर्म को कैसे भर सकते हैं इसके बारें में भी बताएँगे जो निम्नलिखित हैं-
Punjab birth certificate form download (Rural) | आशानी से डाउनलोड करें हेतु यहाँ क्लिक करें |
Punjab birth certificate form download (Urban) | आशानी से डाउनलोड करें हेतु यहाँ क्लिक करें |
पंजाब जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड PDF (Addition of Name in Birth Certificate) | आशानी से डाउनलोड करें हेतु यहाँ क्लिक करें |
Apply For Birth Certificate Punjab : आवेदन प्रक्रिया (स्टेप बाई स्टेप) पढ़ें-
दोस्तों यदि आप पंजाब जन्म प्रमाण पत्र (Punjab Birth Certificate Form Download) का आवेदन प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप समझना चाहते हैं तो हमने इसके लिए पूरा विस्तारपूर्वक बताया है उसके लिए आप यहाँ क्लिक करें =>, जन्म प्रमाण पत्र का आवेदन प्रक्रिया को पूरी आशान भाषा में समझें और अपना आवेदन करें |
पंजाब जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड PDF | Punjab birth certificate form download | Birth Certificate Punjab Form PDF | Birth Certificate Form PDF Punjab | Janam Praman Patra Form Punjab PDF 2022-23 |
Punjab Birth Certificate Related FAQs-
Q.1 – पंजाब जन्म प्रमाण पत्र को बनवाने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
अगर आप पंजाब जन्म प्रमाण पत्र को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करके बनवाना चाहते हैं तो https://esewa.punjab.gov.in/ पर जाकर आसानी से मात्र कुछ स्टेप्स को फ़ॉलो करके आवेदन कर सकते है।
Q.2 – पंजाब जन्म प्रमाण पत्र बनवाना क्यों जरूरी है?
पंजाब जन्म प्रमाण पत्र एक सरकारी कागज है जिसकी आवश्यकता बहुत से सरकारी और गैर सरकारी कामों में पड़ती है जिस कारण इसका बनवाना आवश्यक है।
Q.3 – ऑफलाइन पंजाब जन्म प्रमाण को बनवाने के लिए किस विभाग के कार्यालय में संपर्क करना चाहिए?
ऑफलाइन अगर आप पंजाब जन्म प्रमाण पत्र को बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जिले के राजस्व विभाग या जिला कलेक्ट्रेट में संपर्क करना चाहिए।
Q.4 – पंजाब जन्म प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म कैसे डाउनलोड करें?
कोई भी व्यक्ति Punjab Birth Certificate को बनवाने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करना चाहता है तो आर्टिकल में दिए गए लिंक से Punjab Birth Certificate PDF Form को डाउनलोड कर सकता है।
Q.5 – पंजाब जन्म प्रमाण पत्र को बनवाने में कितने दिन का समय लगता है?
यदि आप पंजाब जन्म प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए आवेदन कर चुके हैं तो आपको बता दें कि आवेदन के पश्चात 7 से 30 दिन के अंदर अंदर विभाग द्वारा जन्म प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाता है।