Prasuti Sahayata Yojana Form Pdf Rajasthan :- राजस्थान में निवास करने वाली जनसंख्या का एक बहुत बढ़ा हिस्सा श्रमिक है यानि बहुत से ऐसे बहुत से परिवार है जो देहड़ी मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहें और उन्होंने श्रमिक कार्ड को भी बनवा रखा है तथा विभिन्न प्रकार की हितकारी योजनाओं लाभान्वित हो रहे हैं।
क्योंकि राज्य और केन्द्र सरकार द्वारा विशेष तौर पर श्रमिक कार्ड धारकों के लिए कल्याणकारी योजनाओं को संचालित किया जाता है जिसमें से राजस्थान प्रसूति सहायता योजना (Prasuti Sahayata Yojana Form Pdf Rajasthan) एक मुख्य है ।
जिसके अंतर्गत श्रमिक परिवारों में किसी बच्चे का जन्म होता है तो उसे ₹21000 रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती हैं, इसलिए अगर आप भी राजस्थान श्रमिक परिवार से सम्बन्ध रखते है तो आपको भी राजस्थान प्रसूति सहायता योजना के बारे में पता होना जरूरी है क्योंकि इस योजना के तहत एक बड़ी राशि मिलते है जिससे प्रसव के दौरान बच्चे का पालन – पोषण अच्छे से हो सकेगा।
लेकिन अभी बहुत से ऐसे परिवार ऐसे हैं जो वास्तव में इस योजना के लिए पात्र हैं लेकिन उचित जानकारी ना होने के कारण इस योजना से मिलने वाले लाभ को प्राप्त करने में असमर्थ हैं। इसलिए अगर आप भी उन्हीं लोगों में शामिल हैं तो इस आर्टिकल में अंत तक हमारे साथ बने रहे। क्योंकि हम आपको आज विस्तार से राजस्थान प्रसूति सहायता योजना के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं –
तेज पढ़ने के लिंक -
Prasuti Sahayata Yojana Form Pdf Rajasthan {Key Highlights}-
फॉर्म का नाम | Prasuti Sahayata Yojana Form Pdf Rajasthan 2022-23 |
किसके द्वारा शुरू हुआ | राज्य और केन्द्र सरकार द्वारा |
लाभ | श्रमिक परिवारों में किसी बच्चे का जन्म होता है तो उसे ₹21000 रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती हैं |
लाभार्थी | श्रमिक परिवारों के बच्चों को |
ऑफिसियल पोर्टल | यहाँ क्लिक करें |
पीडीऍफ़ फॉर्म डाउनलोड करें- | यहाँ क्लिक करें |
राजस्थान प्रसूति सहायता योजना 2022
राजस्थान प्रसूति सहायता योजना (Prasuti Sahayata Yojana Form Pdf Rajasthan) श्रम कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित की जा रही एक महत्वकांक्षी योजना है जिसके तहत अगर राजस्थान श्रम विभाग पंजीकृत परिवारों में अगर कन्या का जन्म होता है तो ₹21000 की राशि प्रदान की जाती है और बालक का जन्म होता है, तो ₹20000 रूपये की प्रदान की जाती है |
तथा इस धनराशि को प्राप्त करने के लिए प्रसव के 6 सप्ताह पूर्व हिताधिकारी पंजीकरण करवाना होता है। इसके साथ ही आपको बता दें कि इस योजना का लाभ महिला और पुरुष दोनों प्राप्त कर सकेगें। जब पहले इस योजना का लाभ केवल महिलाओं को प्रदान किया जाता था।
राजस्थान प्रसूति सहायता योजना उद्देश्य –
राजस्थान प्रसूति सहायता योजना (Prasuti Sahayata Yojana Form Pdf Rajasthan) का मुख्य उद्देश्य प्रसव के दौरान महिला तथा बच्चा दोनों को पोषण युक्त खानपान उपलब्ध कराना है।
क्योंकि आमतौर श्रमिक परिवारों के बच्चों को आर्थिक समस्याओं के कारण पोषण नहीं मिल पता है जिस कारण वे दुबले पतले रह जाते है तथा अन्य रोगों से ग्रसित होने की संभावना भी बनी रहती हैं।
(Important Documents) Prasuti Sahayata Yojana Form Pdf Rajasthan से जुडी जरुरी दस्तावेज-
दोस्तों राजस्थान प्रसूति सहायता योजना (Prasuti Sahayata Yojana Form Pdf Rajasthan) फॉर्म को भरते समय आपसे कुछ जरुरी दस्तावेज पूछे जायेंगे, फॉर्म को भरने के बाद साथ में उन जरुरी दस्तावेजों की छायाप्रत्री लगाना होगा जो निम्नलिखित हैं-
- लाभार्थी का डिलीवरी डिस्चार्ज टिकट/ममता कार्ड।
- लाभार्थी का बच्चे का जन्म प्रमाण-पत्र।
- लाभार्थी का हिताधिकारी के पंजीयन पत्र की प्रति।
- लाभार्थी का हिताधिकारी पंजीयन परिचय पत्र या कार्ड की प्रति
- लाभार्थी का भामशाह कार्ड
- लाभार्थी का आधार कार्ड की प्रति
- लाभार्थी का बैंक खाता पासबुक
- लाभार्थी का पासपोर्ट साइज फोटो
- लाभार्थी का मजदूर कार्ड (श्रमिक कार्ड)
(आशान लिंक) Prasuti Sahayata Yojana Form Pdf Rajasthan डाउनलोड करें-
दोस्तों जैसे की हमने पहले ही बताया था की इस पोस्ट के अंत में आपको इस राजस्थान प्रसूति सहायता योजना (Prasuti Sahayata Yojana Form Pdf Rajasthan) का आशानी से डाउनलोड करने का लिंक देंगे साथ ही उस फॉर्म को कैसे भर सकते हैं इसके बारें में भी बताएँगे जो निम्नलिखित हैं-
इन्हें भी पढ़ें-
राजस्थान प्रसूति सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
कोई भी पात्र श्रमिक परिवार इस राजस्थान प्रसूति सहायता योजना (Prasuti Sahayata Yojana Form Pdf Rajasthan) के तहत आवेदन करने के लिए इच्छुक है तो वह नीचे बताई गई जानकारी को फॉलो कर सकता है जो कि निम्नवत है –
Step.1 – इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले डिपार्टमेंट ऑफ लेबर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
Step.2 – वेबसाइट पर जाने के बाद आपको यहां मेनू में “Downloads” का तब दिखाई देगा। जिसके ऊपर क्लिक करके आपको Formats Of Schemes के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step.3 – अब आपके सामने वाला भी खुल हो जाएगा l जहां से आपको राजस्थान प्रसूति सहायता योजना से संबंधित आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है।
Step.4 – इसके बाद आपको इस फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवा लेना है तथा पूछी गई सभी जानकारियों को भरना है और जरूरी दस्तावेज को पत्र के साथ अटैच करके स्थानीय श्रम विभाग कार्यालय या मंडल द्वारा अधिकृत अधिकारी के पास जमा कर देना है।
कुछ इस प्रकार आप सफलतापूर्वक राजस्थान प्रसूति सहायता योजना (Prasuti Sahayata Yojana Form Pdf Rajasthan) के तहत आवेदन कर सकेंगे।
प्रसूति सहायता योजना फॉर्म Pdf Download | Prasuti Sahayata Yojana Form Pdf Rajasthan | प्रसूति सहायता योजना फॉर्म pdf download | प्रसूति सहायता योजना फॉर्म PDF Download Rajasthan | Prasuti Sahayata Yojana Application Form Pdf Rajasthan 2022-23 | cg प्रसूति सहायता योजना फॉर्म pdf download |
Rajasthan Prasuti Sahayata Yojana Related FAQ-
Q.1 – क्या इस योजना का लाभ केवल श्रमिक परिवार को प्रदान किया जायेगा?
जी हां! इस योजना का लाभ विशेष तौर पर केवल श्रमिक परिवारों को प्रदान किया जाएगा।
Q.2 – राजस्थान प्रसूति सहायता योजना के तहत कितने प्रसव तक सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाती है?
इस योजना के तहत केवल दो प्रसव तक ही सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाती है।
Q.3 – इस योजना को कौन से विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है?
राजस्थान प्रसूति सहायता योजना को राजस्थान श्रम विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है।
Q.4 – प्रसूति सहायता योजना किस राज्य के लिए लागू है?
वर्तमान में ये योजना राजस्थान राज्य के लिए लागू है।
Q. 5 – राजस्थान प्रसूति सहायता योजना के तहत कितने रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है?
इस योजना के तहत कन्या का जन्म होने पर ₹21 हजार और बालक का जन्म होने पर ₹20000 की सहायता राशि प्रदान की जाती है।