Pradhan Mantri Sochalay Yojana | Shauchalaya yojana online form | Pradhan Mantri Sochalay Yojana list |
दोस्तों जैसे आप सभी जानते है अभी हाल ही में मोदी सरकार ने देश के सभी गांव में शौचालय निर्माण के लिए एक अहम योजना शुरू की है जो pradhan mantri sochalay yojana के नाम से जाना जाता हैं |
यह योजना बहुत ही लाभकारी मानी जा रही हैं और इस योजना का लाभ लेने के लिए बहुत सारे लोग योजना से जुडी सम्पूर्ण जानकारी गूगल पर ढूंडते रहते हैं |
यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है या Pradhan Mantri Sochalay Yojana list में अपना नाम कैसे देखे इस प्रक्रिया को जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक पूरा जरुर पढ़ें |
इस पोस्ट में मैंने आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण शौचालय योजना से जुडी सम्पूर्ण जानकारी स्टेप बाई स्टेप आपको दी हैं |
तो चलिए जान लेते हैं –
ध्यान दें- दोस्तों यदि आप इस योजना जुडी किसी विशेष प्रश्न को ढूंड रहें हैं
तो निचे या ऊपर दिए तेज पढ़ें लिंक में देख कर पढ़ सकते हैं |
तेज पढ़ने के लिंक -
Pradhan Mantri Sochalay Yojana-
आप जानते देश ऐसे बहुत सारे गांव हैं जिमसे रहने वाले परिवार गरीबी का सामना कर रहे हैं जिसके चलते उन परिवारों को छोटी छोटी परेशानियों का सामना करना पढता है, और देखा जाये तो ऐसे बहुत से परिवार है, जिनके घर में गरीबी के होने के कारण शौचालय की शुविधा नही होती |
शाधारण भाषा में बोले तो ऐसे बहुत से परिवार है जो आज भी शौच के लिए घर से बहार जाते हैं, और देखा जाये तो हमारे देश में गन्दगी की एक निशानी भी इसको कह सकते हैं या एक कारण भी मान सकते हैं |
इसी तरह की समस्या को दूर करने के लिए देश के प्रधान मंत्री नरेद्र मोदी जी ने स्वच्छ भारत अभियान मुहीम चलाया हैं और इसी योजना के अंतर्गत swachh bharat abhiyan toilet scheme form लाया हैं जिसमे मोदी सरकार देश के हर गरीब परिवार को जिनके घर में शौचालय की सुविधान नही है |
उस परिवार को शौचालय बनवाने के लिए 12000 रूपए दे रही हैं ताकि वह परिवार अपने घर में शौचालय निर्माण कर सके और स्वछता का पालन करें |
Pradhan Mantri Bathroom Yojana के उद्देश्य-
दोस्तों जैसे की आप जानते है गरीबी के चलते बहुत से ऐसे परिवार है जो अपने घरों में शौचालय का निर्माण नही कर पाते जिसके वजह से उनको शौच के लिए घर से बहार जाना पड़ता हैं और जिसे वजह से गाव में गंदगी के चलते बिमारिय बढती है |
जो की सरकार के लिए एक बहुत बड़ी समस्या लगने लगी है | इसी परेशानी को देखते हूये सरकार pradhan mantri shauchalaya yojana online form भरने के लिए एक ओफिसिअल पोर्टल का निर्माण की है जहाँ आप आशानी से शौचालय निर्माण के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के तहर सरकार देश के सभी ग्रामीण और शहरी इलाको में स्वछता को बढावा देने के लिए इस योजना में तेजी की हैं और साथ ही सभी जरुरत मंद परिवार से यह आग्रह करती है |
की यदि आप जरूरत मंद है तो इस योजना में अपने आवेदन जल्द करें और अपने घरों में शौचालय निर्माण कराये और देश को स्वच्छ बनाने में सरकार की मदद करें |
Swachh Bharat Abhiyan Toilet Scheme के लाभ-
प्रधानमंत्री शौचालय योजना का लाभ निम्नलिखित हैं-
- जैसे की आप सभी जानते है यह योजना केंद्र सरकार द्वारा चालू किया गया हैं तो इसका लाभ भी देश के प्रत्येक इक्छुक परिवार उठा सकता है |
- जैसे की मैंने आफले ही बताया की इस योजना का आवेदन आप ऑनलाइन इन्टरनेट के माध्यम से कर सकते है, ठीक उसी प्रकार यदि आप इस ग्रामीण शौचालय लिस्ट में अपने नाम देखना चाहते हैं तो इसके ओफिसिअल पोर्टल पर आशानी से देख सकते हैं |
- ग्रामीण नई शौचालय सूची की सहा ता से आप आसानी से इस बात का पता लगा सकते हैं कि स्वच्छ भारत योजना के अंतर्गत किसका शौचालय बन चुका है, अभी किसका बन्ने वाला है अर्थात आप अपने आवेदन की स्थिति का भी आशानी से पता लगा सकते हैं |
- जैसे की आपको मालूम है इस योजना में ऑनलाइन के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है तो इस तरह आपकी समय भी बचत होगी अतः आपको किसी दूसरे सरकारी दफ्तर का चक्कर नही काटना पड़ेगा आप घर बैठे इसका आवेदन कर सकते हैं |
Pradhan Mantri Sochalay Yojana list में नाम देखें-
यदि आप इस योजना में आवेदन पहले कर चुके है और Gramin Sochalay New List 2020 में अपना नाम देखना चाहते हैं तो इसकी जानकारी भी मैंने निचे आपको स्टेप बाई स्टेप दी हैं, उसको भी पूरा पढ़ें –
- सबसे पहले आपको इस योजना के ओफिसिअल पोर्टल पर जाना होगा उसके लिए आप यहाँ क्लिक करके आशानी से उस पोर्टल पर पंहुचा सकते सकते हैं |
- इस पोर्टल पर पहुचने के बाद आपको निचे दिए चित्र की भांति आपको होम पेज दिखेगा जहा आपको रिपोर्ट सेक्सन में
[A 03] Swachh Bharat Mission Target Vs Achievement On the Basis of Detail Entered उस लिंक आपको क्लिक करना हैं |
- उस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने निचे दिए चित्र की भांति पेज दिखेगा जहाँ आपसे आपके State (राज्य) , District (शहर) और Block (ब्लाक) का नाम चुनने को कहेगा उसमे आप अपने राज्य, शहर, और ब्लाक का नाम को चुनें |
- और अब आप निचे दिए गए View बटन को प्रेस करना है, जिसको प्रेस करते हैं आपके राज्य की लिस्ट आपके सामने आजायेगी |
- इस प्रकार आप gramin sochalay yojana check name list देख सकते हैं |
Pradhan Mantri Shauchalaya Yojana Online Form-
स्वच्छ भारत अभियान शौचालय ऑनलाइन फॉर्म के द्वारा देश के सभी गरीब परिवारों को शौचालय बनवाने के लिए सरकारी केंद्र सरकार आप सभी को 12000 रुपया का अनुदान दे रही है |
और साथ है इस योजना यदि आप अभी तक इस योजना का आवेदन नही किये हैं और जानना चाहता हैं की इसका आवेदन कैसे करें तो मैंने आपको निचे इसकी पूरी जानकारी दी हैं |
तो आगे पढ़ें-
Swachh Bharat Abhiyan Toilet Scheme Form आवेदन करें-
- सबसे पहले आपको इस योजना के ओफिसिअल वेबसाइट पर जाना होगा उसके लिए आप यहाँ पर क्लिक करके जा सकते हैं |
- यहाँ आपको निचे दिए गये चित्र की भांति होम पेज दिखेगा जहा आपको New Applicant (click here) बटन को प्रेस करना हैं |
- उस बटन पर प्रेस करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपसे एक फॉर्म भरना होगा जिसमे निम्नलिखित सवाल पूछेगा-
(Name, Mobile No, Email Id, Address, State, Id type, Id No, Enter the code) |
- इन् सारी जानकारी को भरने के बाद आप निचे दिए रजिस्टर बटन पर क्लिक करना हैं, इस प्रकार से आप इस पोर्टल पर लोगिन हो जायेगे |
- अब आपके सामने प्रधानमत्री स्वच्छ भारत अभियान शौचालय ऑनलाइन फॉर्म खुलेगा इस फॉर्म को पहले पूरा पढ़ें और फिर सही सही सुचना भरने के बाद आप निचे दिए गए Agree वाले बॉक्स को टिक करके Apply बटन को प्रेस कर देना हैं |
- इस प्रकार से आपका आशानी पूर्वक शौचालय योजना में आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होती हैं |
Sulabh Shauchalaya Online Youtube Video-
दोस्तों यदि आप ऊपर बताये गए इस योजना का ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया विडियो के माध्यम से समझना चाहते हैं तो निचे मैंने विडियो की लिंक दी है जिसमे स्टेप बाई स्टेप इस योजना का आवेदन करने की प्रक्रिया बताई गई हैं तो विडियो पूरा जरू देखे |
Sauchalay Nirman online form | ऑफलाइन आवेदन कैसे करें-
दोस्तों आप में से बहुत से ऐसे लोग होंगे जिनको मोबाइल चलने में काफी परेशानी होती या फिर यूँ कह लें की कही कही ऐसे बहुत से ग्रामीन छेत्र जहाँ इन्टरनेट का बहुत ज्यादा समस्या होता हैं जिसके चलते वहां के लोग सरकारी योजनाओं का लाभ आशानी से नही ले पाते |
अतः ऐसे लोगो को इस ग्रामीण शौचालय निर्माण योजना का ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया क्या है जानना जरुरी है जिसको मैंने निचे बताया हैं उसको पढ़ें-
- सबसे पहले आपको अपने ग्राम के नजदीकी पंचायत भवन जाना होगा |
- उसके बाद आपको वहां इस योजना के अधिकारी से मिलकर आपको इसकी ऑफलाइन फॉर्म लेना होगा |
- अब उस फॉर्म को पूरा पढ़ कर अपने जरुरी दस्तावेजों के साथ सही सही उसी ओफ्फिस में जमा कर देना हैं |
- अधिक जानकारी के लिए अपने ग्राम प्रधान की मदद जरुर लें |
Important Link | जरुरी लिंक-
भारत सरकार द्वारा और भी बहुत सारी ऐसी योजनाये हैं जो देश के सभी नागरिकों के लिए चलाई जा रही हैं यदि आप सभी उन योजनों की जानकारी लेना चाहते हैं तो मैंने निचे उन योजनाओं की लिस्ट दी है उनको भी जरुर पढ़ें-
- इसे भी पढ़ें- MSME सर्टिफिकेट कैसे बनवाएं 2020 की पूरी जानकारी जाने |
- इसे भी पढ़ें- PMEGP लोन लें और अपना व्यापर शुरू करें- पूरी प्रक्रिया क्या हैं ?
- इसे भी पढ़ें– PM किसान सम्मान निधि योजना, जाने पूरी आवेदन प्रक्रिया क्या हैं |
- इसे भी पढ़ें- प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना की पूरी प्रक्रिया क्या हैं, जानें |
- इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना क्या हैं जानें |
- इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना क्या है, पूरी प्रकिया पढ़ें |
- इसे भी पढ़ें- एक परिवार एक नौकरी योजना सम्पूर्ण जानकरी पढ़े |
दोस्तों मैंने आपके लिए राज्य सरकार की और भी नई योजनाएं आई है जिसको आपको जरुर पढ़ना चाहिए जो निम्नलिखित हैं –
- इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के निवाशी पारिवारिक लाभ योजना का लाभ ले 30000 रूपए के साथ, जानकारी पढ़ें |
- इसे भी पढ़े- उत्तर प्रदेश कौशल विकास पंजीकरण पूरी प्रक्रिया जानें |
- इसे भी पढ़ें- UP रोजगार मेला क्या हैं | विद्यार्थी उठा सकते हैं इसका लाभ | जाने कैसे?
- इसे भी पढ़े- राजस्थान EWS सर्टिफिकेट कैसे बनवाएं पूरी प्रक्रिया पढ़ें –
- इसे भी पढ़ें- राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनवाए जाने पूरी पक्रिया क्या हैं |
- इसे भी पढ़ें- राजीव गाँधी करियर पोर्टल रजिस्ट्रेसन कैसे करें पूरी जानकारी पढ़े |
- इसे भी पढ़े- राजस्थान अपना खाता, खसरा, खतौनी, पटवारी जमाबंदी कैसे देखें |
- इसे भी पढ़ें- eKharid हरियाणा पोर्टल रजिस्ट्रेसन प्रक्रिया जाने (2020)
Conclusion | निष्कर्ष-
दोस्तों यह थी आज की Pradhan Mantri Sochalay Yojana list के बारें में सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट में आपको शौचालय योजना क्या हैं, इसकी सम्पूर्ण जानकारी बताने कोशिश की गयी है |
ताकि आपके इस योजना से जुडी जितने भी सारे सवालो है, उन सारे सवालो का जवाब इस आर्टिकल में मिल सके |
आज की इस पोस्ट में आप जिन मुख्य बातों को जाना वे निम्नलिखित बिंदु हैं-
- Pradhan Mantri Sochalay Yojana-
- Pradhan Mantri Bathroom Yojana के उद्देश्य-
- Swachh Bharat Abhiyan Toilet Scheme के लाभ-
- Pradhan Mantri Sochalay Yojana list में नाम देखें-
- Pradhan Mantri Shauchalaya Yojana Online Form-
- Swachh Bharat Abhiyan Toilet Scheme Form आवेदन करें-
- Sauchalay Nirman online form | ऑफलाइन आवेदन कैसे करें-
तो दोस्तों कैसी लगी आज की यह जानकारी, आप हमें Comment box में बताना ना भूले | और यदि इस आर्टिकल से जुडी आपके पास कोई सवाल या किसी प्रकार का सुझाव हो तो हमें जरुर बताएं |
इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ भी Social Media Sites जैसे- Facebook, twitter पर ज़रुर शेयर करें ताकि उन लोगो तक भी यह जानकारी पहुच सके जिन्हें प्रधानमत्री शौचालय योजना पोर्टल की जानकारी का लाभ उन्हें भी मिल सके |
दोस्तों इस Digitalyojan.in वेबसाइट पर सरकारी योजनाओं से जुडी सभी जानकारी सरल भाषा में अप लोगो तक पहुचाई जाती है, भारत सरकार या राज्य सरकार की योजनाओ का लाभ लेने के लिए इस वेबसाइट subscribe करना ना भूले|
————–धन्यवाद————