पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड UP|Police Character Certificate PDF Download |UP Police Character Certificate Download |UP Police Character Certificate PDF Download |पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन UP| पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र PDF 2022-23
पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता समान्य तौर पर व्यक्ति को जीवन में बहुत सी बार पड़ती है । लेकिन बहुत से नागरिक ऐसे है जो नहीं जानते है कि Police Character Certificate को कैसे बनवाया जाता है ।
लेकिन ये उपयोगी दस्तावेज़ है इसलिए हम चाहते है कि हर व्यक्ति को इसके बारे में सटीक जानकारी होना आवश्यक है। जिस बात को संज्ञान में रखते हुए। हमारे द्वारा इस आर्टिकल को तैयार किया गया है जिसमें हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार उत्तर प्रदेश पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र (Police Character Certificate PDF Download) को बनवा सकते हैं तथा सामान्यता लोगों को इसकी कब – कब आ सकता पड़ती है।
इसलिए अगर आप आर्टिकल को पढ़ते हुए यहां तक पहुंचे हैं तो इस आर्टिकल में अंत तक हमारे साथ बने रहे हैं हम उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा। तो आइये करैक्टर सर्टिफिकेट के बारे में विस्तार से जानते हैं।

तेज पढ़ने के लिंक -
Police Character Certificate PDF Download {Key Highlights}-
🔥 फॉर्म का नाम- | 🔥 Police Character Certificate PDF Download 2022-23 |
🔥 किस राज्य में शुरु हुआ- | 🔥 उत्तर प्रदेश SP Office द्वारा जारी किया जाता है |
🔥 लाभार्थी- | 🔥 राज्य के सभी पुलिस अधिकारी |
🔥 लाभ- | 🔥 पुलिस कैरेक्टर सर्टिफिकेट के द्वारा यह तय होता है की आपके नाम पर अपराध हुआ है या नहीं , साथ ही अधिकारी के चरित्र कैसे हैं समाज में इस बात को सत्यापित करने का प्रमाण देता हैं | |
🔥 ओफ्फिसिअल पोर्टल- | 🔥 यहाँ क्लिक करें |
🔥 उत्तर प्रदेश योजनाओं का पीडीऍफ़ फॉर्म- | 🔥 डाउनलोड करें |
पुलिस कैरक्टर सर्टिफिकेट क्या है–
पुलिस कैरक्टर सर्टिफिकेट या पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र एक ऐसा दस्तावेज है जो पुलिस अधिकारी या अन्य किसी गवर्नमेंट अथॉरिटी द्वारा जारी किया जाता है। इससे व्यक्ति के चरित्र के बारे में पता चलता है।
कि व्यक्ति किसी अपराध या गैर कानूनी वारदात में तो शामिल नहीं है। जिसके चलते किसी भी सरकारी पद पर कार्यरत होने के लिए इसकी अनिवार्य रूप से मांगा जाती है।
और अब बहुत सी गैर सरकारी संस्थानों में भी ज्वाइनिंग के समय उत्तर प्रदेश पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र (Police Character Certificate PDF Download) की मांग की जाती हैं तथा इन सब के आलावा अगर आप देश से बहार जाने के लिए पासपोर्ट बनवाना चाहते है तो आपको इसकी विशेष रूप से आवश्यकता होगी।
पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड UP का उद्देश्य–
करैक्टर सर्टिफिकेट के बारे में पढ़ते पढ़ते यहां तक पहुंचे तो आपको इस बार क में भी पता होना आवश्यक है कि उत्तर प्रदेश पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र (Police Character Certificate PDF Download) क्यों जारी किया जाता है।
यानि इसको जारी करने का क्या उद्देश्य है तो आपको बता दें कि इसको जारी करने का मुख्य उद्देश्य अपराध को रोकना है क्योंकि इससे किसी विशेष व्यक्ति के चरित्र के बारे में पता चलता है और अगर साफ़ चरित्र का व्यक्ति किसी भी विभाग में कार्य करेगा। तो उम्मीद रहती है कि वह ईमानदारी और निष्ठता से कार्य कार्य करेगा। जब चरित्रहीन व्यक्ति द्वारा धांधले – बाजी करने की आशंका ज्यादा रहती है।
इन सब के आलावा आपको बता दें कि अब आप चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन करके भी बनवा सकते हैं तथा इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ₹50 का आवेदन शुल्क सुनिश्चित किया गया है जिसका आपको आवेदन करते समय भुगतान करना होता है।
(Important Documents) पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र PDF 2022-23 से जुडी जरुरी दस्तावेज-
दोस्तों उत्तर प्रदेश पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र (Police Character Certificate PDF Download) फॉर्म को भरते समय आपसे कुछ जरुरी दस्तावेज पूछे जायेंगे, फॉर्म को भरने के बाद साथ में उन जरुरी दस्तावेजों की छायाप्रत्री लगाना होगा जो निम्नलिखित हैं-
- आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
- आवेदनकर्ता का राशन पत्रिका
- आवेदनकर्ता का ग्राम प्रधान का Character प्रमाण पत्र
- आवेदनकर्ता का पहचान पत्र
- आवेदनकर्ता का मोबाइल नंबर
- आवेदनकर्ता का ईमेल
- आवेदनकर्ता का पते का सबूत
(आशान लिंक) Police Character Certificate PDF Download करें-
दोस्तों जैसे की हमने पहले ही बताया था की इस पोस्ट के अंत में आपको इस उत्तर प्रदेश पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र (Police Character Certificate PDF Download) का आशानी से डाउनलोड करने का लिंक देंगे साथ ही उस फॉर्म को कैसे भर सकते हैं इसके बारें में भी बताएँगे जो निम्नलिखित हैं-

Police Character Certificate PDF Download | आशानी से डाउनलोड करें हेतु यहाँ क्लिक करें |
Police Clearance Certificate application form PDF | आशानी से डाउनलोड करें हेतु यहाँ क्लिक करें |
पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन UP से जुडी आवेदन प्रक्रिया पढ़ें-
वैसे तो पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए हर प्रदेश सरकार द्वारा अलग – अगल पोर्टल लांच किए गए है। लेकिन हम आपको उत्तर प्रदेश पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र (Police Character Certificate PDF Download) को बनवाने की प्रक्रिया के माध्यम से आपको समझाने की कोशिश करते है –
STEP.1 – इसको बनवाने के लिए आपको सबसे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
STEP.2 – अब के सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा । जहां आपको सिटीजन सर्विसेज का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसके ऊपर क्लिक करके आपको कैरेक्टर वेरिफिकेशन के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
STEP.3 – अब आपको User Name और Password के माध्यम से लॉगिन करना होगा। अगर आप इस वेबसाइट पर नए है तो Create Account के ऑप्शन पर क्लिक करके user name और पासवर्ड को क्रिएट कर लेना है।
STEP.4 – लॉगइन हो जाने के बाद आपके सामने फॉर्म खुलकर आ जाएगा जहां आपको पूछे गई जानकारी जैसे – नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, लिंग आदि को भरना है तथा मांगेगा जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर देना है।
STEP.5 – इसके बाद अंत में आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है तथा आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है।
STEP.6 – इस प्रकार आप सफलतापूर्वक उत्तर प्रदेश करैक्टर सर्टिफिकेट को बनवाने के लिए आवेदन कर सकेंगे।
(प्रश्न/उत्तर) Police Character Certificate Related FAQ-
Q.1 – चरित्र प्रमाण पत्र कितने दिनों तक वैलिड होता है?
चरित्र प्रमाण पत्र जारी होने की तिथि से लेकर अगले 6 महीने तक वैध होता है।
Q.2 – चरित्र प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं?
इसको बनवाने के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो आदि की विशेष रूप से आवश्यकता होती है।
Q.3 – चरित्र प्रमाण पत्र को बनवाने में लगभग कितने दिन का समय लगता है?
Police Character Certificate को बनवाने के लिए लगभग 15 से 30 दिन का समय लगता है।
Q.4 – करैक्टर सर्टिफिकेट को बनवाने के लिए किसी शुल्क का भी भुगतान करना होता है?
जी हां! कैरेक्टर सर्टिफिकेट को बनवाने के लिए आपको ₹50 के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होता है।
Q.5 – क्या कोई भी व्यक्ति कैरेक्टर सर्टिफिकेट को बनवा सकता है?
जी हां! कोई भी व्यक्ति करैक्टर सर्टिफिकेट को बनवा सकता है जो भारत का निवासी है।