Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Digitalyojana.inDigitalyojana.in
    • About Us
    • Contact Us
    • Privacy Policy
    • Terms and Conditions
    • Disclaimer
    Facebook X (Twitter) Instagram Pinterest
    • Home
    • Yojna Registration
    • Yojna Status Check
    • PDF Form
    Subscribe
    Digitalyojana.inDigitalyojana.in
    Home » (ऑनलाइन आवेदन) Physical Handicap Certificate Online Registration | विकलांग सर्टिफिकेट आवेदन की स्थिति चेक, डाउनलोड PDF Form (2023-24)
    राज्य सरकार योजनाएं

    (ऑनलाइन आवेदन) Physical Handicap Certificate Online Registration | विकलांग सर्टिफिकेट आवेदन की स्थिति चेक, डाउनलोड PDF Form (2023-24)

    DipakBy DipakDecember 13, 202310 Comments10 Mins Read
    Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    Physical Handicap Certificate Online Registration
    Share
    Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Email Copy Link

    Physical Handicap Certificate Online Registration :-दोस्तों जैसे की आप जानते है केंद्र सरकार देश के हर छोटे बड़े या मध्य हर पहल कोई ना कोई नई योजना लती रही हैं | और जैसे के आप जानते हैं देश में ऐसे बहुत से लोग हैं, जो जन्म से ही अपने हाथ-पैर या फिर एक शब्दों में कहें तो विकलांग हैं, जो आम तौर पर अपनी जिंदगी थोड़ी परेशानियों से व्यतीत करते हैं |

    हमसे WhatsApp पर जरुर से जुड़े Join Now
    हमसे Telegram पर जरुर से जुड़े Join Now

    दोस्तों इन लोगो की जिंदगी व्यतीत करने और साथ की एक आम इन्शान को जो शुख सुविधा (योजना का लाभ) सरकार द्वारा दिया जाता हैं, उसी तरही से विकलांग वर्ग के लोगो को भी सरकारी सुविधा का लाभ मिल सके |

    उसके लिए सरकार ने एक विशिष्ठ पहचान पत्र जारी की हैं, जिसको बनवाकर वें लोग सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा का लाभ बहुत ही आशानी से प्राप्त कर सकेंगे, जिसको UDID (Unique Disability Id) कार्ड के नाम से जाना जाता हैं |

    तो दोस्तों अगर आप Physical Handicap Certificate Online Registration की 100% प्रक्रिया जानना चाहते तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें |

    आज आप इस आर्टिकल में क्या पढेंगे-

    1. युडीआईडी कार्ड क्या हैं?
    2. विकलांग सर्टिफिकेट चेक कैसे करें? 
    3. इसका लाभ कौन ले सकता है?
    4. इस कार्ड/सर्टिफिकेट बनवाने के जरुरी दस्तावेज क्या लगेंगे?
    5. विकलांगता सर्टिफिकेट कैसे बनवाएं?
    6. इस सर्टिफिकेट से जुडी और भी कुछ जरुरी बातें

    ध्यान दें- दोस्तों अगर आप Disability Certificate Form Download in hindi से जुडी किसी विशेष प्रश्न को ढूंड रहें हैं तो निचे तेज पढ़ें लिंक में देख सकते हैं |

    तो दोस्तों देरी किस बात की चलिए जान लेते हैं-

    तेज पढ़ने के लिंक -

    • Physical Handicap Certificate Online Registration (Key Highlights)-
    • विकलांग सर्टिफिकेट क्या है-
      • Physical Handicap Certificate Online Registration का उद्देश्य जानें-
      • Benefits of Unique Disability Certificate का लाभ क्या है-
      • यूडीआईडी कार्ड/विकलांग सर्टिफिकेट किसे लाभ मिलेगा-
      • Handicap Certificate Online करने में जरुरी दस्तावेज क्या लगेंगे-
      • (आशान डाउनलोड लिंक) Viklang Certificate Form Pdf डाउनलोड करें-
    • विकलांग प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करें-
      • Viklang Certificate Renewal Online Youtbe विडियो के माध्यम से समझे-
      • (Status Check) विकलांग सर्टिफिकेट आवेदन की स्तिथि कैसे चेक करें–
    • {FAQs} People also ask :- विकलांग सर्टिफिकेट से जुडी कुछ महत्वपूर्ण प्रशन-
      • प्रशन १- विकलांग सर्टिफिकेट कितने परसेंट का होना चाहिए?
      • प्रशन २- आंख से विकलांग प्रमाण पत्र कितना परसेंटेज तक बन सकता है?
      • प्रशन ३- विकलांग सर्टिफिकेट ऑनलाइन चेक उप?
      • Conclusion | निष्कर्ष-

    Physical Handicap Certificate Online Registration (Key Highlights)-

    योजना का नाम Physical Handicap Certificate Online Registration 2023-24
    किसने शुरू किया केंद्र सरकार
    लाभार्थी जो जन्म से ही अपने हाथ-पैर या फिर एक शब्दों में कहें तो विकलांग हैं
    योजना का लाभइस सर्टिफिकेट के माध्यम से सरकार दिव्यंक लोगो तक आसानी से योजनाओं का लाभ दिला सके, हेतु
    आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
    ओफ्फिसिअल पोर्टल http://www.swavlambancard.gov.in/
    पीडीऍफ़ फॉर्म डाउनलोड करें यहाँ क्लिक करें

    विकलांग सर्टिफिकेट क्या है-

    Handicap form online:- दोस्तों जैसे की आप सभी जानते हैं, सरकार देश के नागरिको को नई योजना का लाभ देती रहती हैं, और उनके लिए कुछ जरुरी बनवाती रहती हैं |

    ठीक इसी प्रकार अब विकलाग वर्ग के लोगो के सरकार द्वारा जो भी योजना आएगी उनका लाभ मिल सके उसके लिए सरकार विकलांग प्रमाण पत्र बनवा का निर्देश दे हैं |

    ”दिव्यांग जनों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र” परियोजना, दिव्यांगजनों के लिए एक राष्ट्रीय डाटाबेस तैयार करने और प्रत्येक दिव्यांग जन को एक विशिष्ट दिव्यांगता पहचान-पत्र जारी करने के उद्देश्य से कार्यान्विन्त की जा रही है |

    विकलांग कार्ड ऑनलाइन परियोजना केवल पारदर्शिता, कार्यकुशलता तथा दिव्यांगजनों को सरकारी लाभ प्रदान सुगम करना हीनहीं बनाती है, बल्कि यह सार्वभौमिकता भी सुनिश्चित करती है |

    यह परियोजना गाँव स्तर से, ब्लाक स्तर, जिला स्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर तक कार्यान्वयन के सभी स्तरों पर लाभार्थी की भौतिक और वित्तीय प्रगति की निगरानी को सुप्रवाही बनाने में भी सहायता करेगी |

    Physical Handicap Certificate Online Registration

    Physical Handicap Certificate Online Registration का उद्देश्य जानें-

    1. केंद्दिर सरकार तथा व्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के द्वारा शुरू की गई यूडीआईडी परियोजना का उद्देश्य दिव्यांगजनों के लिए उनकी पहचान और दिव्यांगता विवरणों के साथ सार्वभौमिक पहचान-पत्र |
    2. Handicap registration सर्टिफिकेट दिव्यांगता पहचान-पत्र जारी करने के लिए एक हालिस्टिक एंड-टू-एंड एकीकृत
      प्रणाली निर्मित करना हैं। इसमें ये शामिल हैं |
    3. देशभर में एक केन्द्रीयकृत वेब ऐप्लिकेशन के माध्यम से दिव्यांगजनों के आंकड़ों की ऑन-लाइन उपलब्धता |
    4. दिव्यांगता प्रमाण पत्र/सार्व भौमिक पहचान पत्र के लिए पंजीकरण आवेदन ऑन-लाइन फाइल और प्रस्तुत करना, ऑफ-लाइन आवेदन भी स्वीकार किये जा सकते है,और बाद में एजेन्सियों द्वारा डिजिटाइज किये जा सकते हैं |
    5. अस्पतालों/चिकित्सा बोर्ड द्वारा दिव्यांगता की प्रतिशतता की गणना करने के लिए शीघ्र मूल्यांकन प्रक्रिया |
    6. दिव्यांगजनों के आंकड़ों का दोहरापन नहीं होना।
    7. दिव्यांगजनों द्वारा/उनकी और से सूचना कोऑन-लाइन नवीनीकृतऔर अद्यतन करना |
    8. एमआईएस रिर्पोटिग ढॉचा |
    9. दिव्यांगजनों के लिये सरकार द्वारा शुरु किये गये लाभों/योजनाओं की  विक्सित सहित प्रभावी प्रबंधन भविष्य में अतिरिक्त दिव्यांगताओं का ध्यान रखना  |
    10. इस समय दिव्यांगताओं की संखया सात है और यह नये अधिनियम/अधिसूचना के अनुसार वृद्धि के अघ्यधीन होगी जो १९ तक अथवा अधिक हो सकती है।

    Benefits of Unique Disability Certificate का लाभ क्या है-

    दोस्तों इस सर्टिफिकेट के साथ विकलांग व्यक्ति निम्नलिखित लाभ ले सकता हैं-

    1. Online viklang certificate को बनवाने के बाद विकलांग व्यक्ति को  सरकारी किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए दूसरे दस्तावेज की जरूरत नही पड़ेगी |
    2. इस कार्ड को बनवाते समय विकलांग व्यक्ति का सभी जरुरी दस्तावेजों  की जानकारी ले ली जाति है और उसके बाद सिर्फ यही एक कार्ड आपके हर एक काम में उपयोगी साबित होती हैं |
    3. यह सर्टिफिकेट एक ऐसा कार्ड होगा जो भविष्य में विकलांग व्यक्ति की  सत्यापित का प्रमाण देगा |
    4. यह कार्ड/सर्टिफिकेट विकलांग व्यक्ति के बारें में सम्पूर्ण जानकारी देता और साथ ही ट्रक करने में सहायक होता हैं |

    यूडीआईडी कार्ड/विकलांग सर्टिफिकेट किसे लाभ मिलेगा-

    दोस्तों Viklang Praman Patra का लाभ निम्नलिखित लोग ले सकते हैं-

    1. जो व्यक्ति अंधापन हो |
    2. जो व्यक्ति श्रवण बाधित हो |
    3. जो व्यक्ति मस्तिष्क पक्षाघात हो |
    4. जो व्यक्ति कम दृष्टि हो |
    5. जो व्यक्ति को कुष्ठ रोग हो |
    6. जो व्यक्ति मानसिक बीमारी से परेशान हो |
    7. जो व्यक्ति मानसिक मंदता हो |
    8. जो व्यक्ति लोकोमोटर विकलांगता हो |

    Handicap Certificate Online करने में जरुरी दस्तावेज क्या लगेंगे-

    दोस्तों Viklang Card को ऑफलाइन बनवाते समय आपको आवेदन का फॉर्म और निचे दिए गए जरुरी दस्तावेज की छाया प्रति सनलन्घं करनी होती हैं |

    और यदि ऑनलाइन आवेदन करना है तो इन्ही दस्तावेजों की स्कैन छाया प्रति  पीडीऍफ़/इमेज के रूप में जमा की जाति हैं, जो निम्नलिखित हैं-

    • आवेदन का पासपोर्ट साईंज फोटो |
    • आवेदन का पता सत्यापन के लिए यह प्रमाण (आधार / ड्राइविंग लाइसेंस /
      राज्य अधिवास आदि) देने होंगे |
    • आवेदन का विकलांगता प्रमाण पत्र (एक सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी)
      देने होने |
    • आवेदन का पहचान सत्यापन के लिए यह प्रमाण (आधार कार्ड / पैन कार्ड /
      ड्राइविंग लाइसेंस आदि) देने होंगे |

    (आशान डाउनलोड लिंक) Viklang Certificate Form Pdf डाउनलोड करें-

    दोस्तों अगर आप विकलांग viklang certificate form pdf डाउनलोड करना चाहते हैं तो मैंने आपको निचे एक लिंक दिया है उस लिंक पर क्लिक करके आशानी से डाउनलोड कर सकते हैं,

    दोस्तों विकलांग सर्टिफिकेट/कार्ड पीडीऍफ़ फॉर्म आपको निचे दिए गए चित्र की भांति निचे दिए गए ऑफलाइन फॉर्म को भानरे के बाद इसे आवश्यक दस्तावेजों के साथ जिला विकलांगता पुनर्वास केंद्र (DDRC) में जमा किया जाना चाहिए |

    Disability Certificate Format आपको निचे दिए गए चित्र की भांति दिखेगा-

    person with disability registration form
    डाउनलोड करें

    विकलांग प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करें-

    दोस्तों अगर आप इस Viklang Certificate Online घर बैठे करना चाहते है तो इसकी प्रक्रिय बहुत ही आशन हैं, उसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फोलो करने होंगे जो निम्नलिखित हैं-

    unique disability id portal
    • सबसे पहले आपको युडीआईडी पोर्टल पर जाना होगा उसके लिए आप अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउजर से गूगल पर सर कर सकते हैं या फिर-
      सीधा उसी पोर्टल पर जाने के आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं |
    • वहां आपको बहुत सारे विकल्प दिए होंगे उसमे चित्र में बताए गए विकल्प पर क्लिक करना हैं, निचे दिए गए चित्र में देखें |
    unique disability id registration option
    • जैसे ही उस विकल्प पर क्लिक करेंगे वहां आपको एक नया पेज खुलेगा जहाँ विकलांग सर्टिफिकेट/कार्ड बनवाने का ऑनलाइन फॉर्म खुल जायेगा उसको सही से पढ़ कर ध्यान पूर्वक भरे |
    Physical Disability Certificate Apply Online
    • यहाँ आपसे जो जानकारिय पूछी जाएँगी उनके कुल चार समूह हैं-
    1. Personal Details
    2. Disability Details
    3. Employment Details
    4. Identity Details
    • इनके अंदर आपकी सभी जानकारी पूछ ली जायेगी ऊपर मैंने आपको सिर्फ उन समहूका नाम बताया है, यह सारे पोर्टल पर एक एक सेक्सन के फॉर्म खुलेगे औरआपसे आवेदक की पूरी जरुरी जानकारी पूछी जायेगी जिन्हें आपको ध्यान पूर्वक भरना हैं |
    • इस प्रकार से आप आशानी से अपना विकलांग सर्टिफिकेट/कार्ड बनवाने का घर बैठे आवेदन कर सकते हैं |

    Viklang Certificate Renewal Online Youtbe विडियो के माध्यम से समझे-

    दोस्तों यदि आप अपने विकलांग ऑनलाइन फॉर्म को ऑनलाइन आवेदन कर दिया है, परन्तु किसी कारण वश उसमे कोई त्रुटि (गलती) हो गयी हैं, ऐसे में आप उसमे अपना सुधार कैसे कर सकते हैं |

    या Viklang Certificate Renewal करने की पूरी प्रक्रिया क्या है विडियो के माध्यम से समझें-

    (Status Check) विकलांग सर्टिफिकेट आवेदन की स्तिथि कैसे चेक करें–

    दोस्तों आवेदन करने के बाद आपको आवेदन प्रक्रिया की अधिकारी द्वारा सत्यापित कहा तक पहुची है इसकी स्थिति (विकलांग सर्टिफिकेट ऑनलाइन चेक up) जानने का जो अधिकारी दिशानिर्देश है उस प्रक्रिया को मैंने साधारण भाषा में निचे बताया है-

    • सबसे पहले आपको दिव्यांग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के ओफिसिअल पोर्टल पर जाना होगा, उसके लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं |
    • यहाँ आपको निचे दिए गए चित्र की भांति एक पेज खुलेगा,  इसमें अपना एनरोलमेंट नम्बर भरना हैं, जो रजिस्ट्रेसन फॉर्म को सबमिट करते वक्ते मिला होगा |
    Track Application Status
    • और इस प्रकार से आप अपने विकलांग प्रमाण पत्र की आवेदन स्तिथि जान सकते हैं |
    हमसे WhatsApp पर जरुर से जुड़े Join Now
    हमसे Telegram पर जरुर से जुड़े Join Now

    {FAQs} People also ask :- विकलांग सर्टिफिकेट से जुडी कुछ महत्वपूर्ण प्रशन-

    प्रशन १- विकलांग सर्टिफिकेट कितने परसेंट का होना चाहिए?

    उत्तर- 40 फीसद विकलांग नहीं तो छोड़ दें सरकारी नौकरी की उम्मीद न करें |

    प्रशन २- आंख से विकलांग प्रमाण पत्र कितना परसेंटेज तक बन सकता है?

    उत्तर- लगभग 40-50 फीसदी तक जिसके द्वारा आपका काम भी निकल जायेगा |

    प्रशन ३- विकलांग सर्टिफिकेट ऑनलाइन चेक उप?

    उत्तर- सबसे पहले आपको दिव्यांग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के ओफिसिअल पोर्टल पर जाएँ, वहां अपना एनरोलमेंट नम्बर भरना हैं, जो रजिस्ट्रेसन फॉर्म को सबमिट करते वक्ते मिला होगा |

    इन्हें भी पढ़ें-

    click-here
    1. इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना क्या हैं जानें |
    2. इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना क्या है, पूरी प्रकिया पढ़ें |
    3. इसे भी पढ़ें- प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना की पूरी प्रक्रिया क्या हैं, जानें |
    4. इसे भी पढ़ें- PM किसान सम्मान निधि योजना, जाने पूरी आवेदन प्रक्रिया क्या हैं |
    5. इसे भी पढ़ें- MSME सर्टिफिकेट कैसे बनवाएं 2020 की पूरी जानकारी जाने |
    6. इसे भी पढ़ें- एक परिवार एक नौकरी योजना सम्पूर्ण जानकरी पढ़े |
    7. इसे भी पढ़ें-  PMEGP लोन लें और अपना व्यापर शुरू करें- पूरी प्रक्रिया क्या हैं |

    Conclusion | निष्कर्ष-

    दोस्तों यह थी आज की Physical Handicap Certificate Online Registration के बारें में सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट में आपको विकलांगता सर्टिफिकेट/कार्ड क्या है इसकी सम्पूर्ण जानकारी बताने कोशिश की गयी है |

    ताकि आपके UIDI पोर्टल से जुडी जितने भी सारे सवालो है, उन सारे सवालो का जवाब इस आर्टिकल में मिल सके |

    दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप जिन मुख्य बातों को जाना वे निम्नलिखित बिंदु हैं-

    • विकलांगता सर्टिफिकेट/कार्ड क्या हैं ?
    • विकलांगता सर्टिफिकेट/कार्ड उद्देश्य क्या हैं ?
    • इस सर्टिफिकेट के लाभ क्या हैं?
    • इस कार्ड/सर्टिफिकेट का लाभ कौन ले सकता हैं?
    • इस ऑनलाइन पीडीऍफ़ फॉर्म डाउनलोड कैसे करें?
    • आवेदन कैसे करें?
    • आवेदन करने के बाद स्टेटस कैसे चेक करें?

    तो दोस्तों कैसी लगी आज की यह जानकारी, आप हमें Comment box में बताना ना भूले, और यदि इस आर्टिकल से जुडी आपके पास कोई सवाल या किसी प्रकार का सुझाव हो तो हमें जरुर बताएं |

    और इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ भी Social Media Sites जैसे- Facebook, twitter पर ज़रुर शेयर करें |

    ताकि उन लोगो तक भी यह जानकारी पहुच सके जिन्हें विकलांग सर्टिफिकेट डाउनलोड पोर्टल की जानकारी का लाभ मिल सके |

    दोस्तों इस Digitalyojan.in वेबसाइट पर सरकारी योजनाओं से जुडी सभी जानकारी सरल भाषा में
    अप लोगो तक पहुचाई जाती है, भारत सरकार या राज्य सरकार की योजनाओ का लाभ लेने के
    लिए इस वेबसाइट subscribe करना ना भूले|

    ————–धन्यवाद————

    Physical Handicap Certificate Online Registration
    Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    Previous Article{डाउनलोड PDF फॉर्म} Viklang Certificate Form Pdf | विकलांगता प्रमाण पत्र डाउनलोड राजस्थान : Handicapped Certificate format (Fast Download) 2023-24
    Next Article (फॉर्म PDF डाउनलोड) Ration Card Form Download in Hindi Bihar | बिहार राशन कार्ड  ऑनलाइन Apply Fast 2022-23
    Dipak

    Related Posts

    राज्य सरकार योजनाएं

    (आशानी से डाउनलोड) Speedy Current Affairs PDF in Hindi | स्पीडी कर्रेंट अफेअर्स का पीडीऍफ़ Download

    By DipakSeptember 28, 2024
    राज्य सरकार योजनाएं

    {डाउनलोड PDF फॉर्म} Birth Certificate Form Pdf Kerala PDF | केरल जन्म प्रमाण पत्र (Apply Fast) 2023-24

    By DipakSeptember 27, 2024
    राज्य सरकार योजनाएं

    eKharid Haryana Registration | Agri Haryana Farmer Registration

    By DipakSeptember 26, 2024
    राज्य सरकार योजनाएं

    PM Shram Yogi Mandhan Yojana Online Apply 100%

    By DipakSeptember 25, 2024
    राज्य सरकार योजनाएं

    Up Kaushal Vikas Mission Online form | Courses list, Registration

    By DipakSeptember 24, 2024
    राज्य सरकार योजनाएं

    Mukhyamantri Parivahan Yojana Bihar Apply Online

    By DipakSeptember 23, 2024
    View 10 Comments

    10 Comments

    1. Varjanga ram on March 20, 2021 12:19 pm

      Bhai sahab ji mere viklang ka form online vala rejected kr Diya h to ab vo vapish nhi bhra ja rha hai
      Vapish bhrne ke liye kya krna pdta h bhai

      Reply
      • Rajkumar on March 21, 2021 11:37 pm

        Ram Sir मैंने इस पोस्ट में आज ही एक विडियो का लिंक दिया है जिसको आप देखें और आपका जो सवाल है उसका जवाब उसमे आपको मिल जायेगा |

        Reply
        • Saurabh on September 24, 2021 3:15 am

          Apna certificate online check kaise karen hua hai ya nahin certificate online hua hai ya nahin to theek hai mujhe

          Reply
        • Jeev ram on October 30, 2021 3:24 am

          नमस्कार मोहोदय
          मैं जानना चाहता हु की इलाज के दौरान मेरा ध्वनि यंत्र (वाइस साक्स) निकाल दिया है अब मैं बोल नहीं सकता ।
          दिबियांग % कोन सी श्रेणी में आएगा
          कृपया मुझे अवगत करें
          धन्यवाद

          Reply
      • Janardhan 2 on August 23, 2021 3:33 am

        Janardhan sahani

        Reply
    2. अनुभव तिवारी on September 6, 2021 5:18 am

      भाई, आवेदन होने के बाद मुझे कहा जाना पड़ेगा ।।

      Reply
    3. Kavita Sharma on September 19, 2021 5:45 am

      Sir mere paas purana yani mere bachpan ka cirtficate hai mujhe usko new card me banwana hai …to iska process hai kitne days me banega plz bataiye ?

      Reply
    4. Sagar ramdasji kondekar on December 26, 2021 3:29 am

      Card bana ki nahi

      Reply
      • Sagar ramdasji kondekar on December 26, 2021 3:30 am

        Card bna na ki nhi

        Reply
    5. नोहर राम साहू on July 15, 2022 6:52 am

      विकलांग सर्टीफिकेट योजना लागू है लेकिन मैं छत्तीसगढ़ से हूं मुझे कोई लाभ नहीं मिल रहा विकलांग सर्टीफिकेट बना कर रखा हुआ है महोदय मेरा एक दाएं पैर दिव्यांग या विकलांग है मेरा प्रतिशत 70 है 80 मांग रहा है क्या कर सकता हूं

      Reply
    Leave A Reply Cancel Reply


    google-news
    Categories
    • पीडीऍफ़ फॉर्म डाउनलोड
    • योजना रजिस्ट्रेशन
    • योजना स्टेट्स चेक
    • राज्य सरकार योजनाएं

    आवश्यक सूचना
    प्रिय पाठक गण मेरें द्वारा सभी जानकारी विभिन्न सम्बिन्धित योजनाकी आधिकारिक वेबसाइड तथा समाचार पत्रो से एकत्रित की जाती है । इन्ही सभी स्त्रोतो के माध्यम से मैं आपको  भारत सरकार तथा राज्य सरकार की सभी योजनाओं के बारे में सही और विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान करता हूँ और मैं हमेशा यही प्रयास करता हूँ कि आप  सभी को सरकार से जुडी सारी नयी योजनाओं का (अपडेटड) खबरे तथा समाचार सबसे पहले अपने पोर्टल पर दूँ, परन्तु मैं आपको अन्तिम निर्णय लेने से पहले संबंधित योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर एक बार विजिट करने की सलाह देता हूँ |

    आवश्यक सूचना
    प्रिय पाठक गण मेरें द्वारा सभी जानकारी विभिन्न सम्बिन्धित योजनाकी आधिकारिक वेबसाइड तथा समाचार पत्रो से एकत्रित की जाती है । इन्ही सभी स्त्रोतो के माध्यम से मैं आपको  भारत सरकार तथा राज्य सरकार की सभी योजनाओं के बारे में सही और विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान करता हूँ और मैं हमेशा यही प्रयास करता हूँ कि आप  सभी को सरकार से जुडी सारी नयी योजनाओं का (अपडेटड) खबरे तथा समाचार सबसे पहले अपने पोर्टल पर दूँ, परन्तु मैं आपको अन्तिम निर्णय लेने से पहले संबंधित योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर एक बार विजिट करने की सलाह देता हूँ |

    © 2025 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.