Patwari Prativedan Form Pdf Download in Hindi – सरकार द्वारा अपने प्रदेशवासियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए बहुत से प्रणामपत्र बनाये जाते है जिनका उपयोग सामान्यतः सरकारी योजनाओं हेतु अपनी पात्रता सिद्ध करने में किया जाता है। जिसमें से पटवारी प्रतिवेदन भी एक है।
जिसको आपके पंचायत या क्षेत्र में कार्यरत लेखपाल (पटवारी) के द्वारा बनाया है। जिसमें आपकी बहुत सी व्यक्तिगत जानकारी मौजूद होती है। इसलिए आपको भी पटवारी प्रतिवेदन की आवश्यकता है। तो आप अपने पटवारी से संपर्क करके इसको बनवा सकते है।
लेकिन इसको बनवाने हेतु ऑफलाइन आवदेन करने में आपको एक आवदेन फॉर्म की आवश्यकता होगी। अगर आपके पास आवदेन फॉर्म नहीं है तो हमने नीचे लिंक उपलब्ध करवाया है। जिस पर क्लिक करके आप Patwari Prativedan Form को PDF Format में डाउनलोड कर सकेंगे। तो आइऐ जानते है –
तेज पढ़ने के लिंक -
Patwari Prativedan Form Pdf Download in Hindi {Key Highlights} –
योजना का नाम | Patwari Prativedan Form Pdf Download in Hindi 2023-24 |
विभाग का नाम | भारतीय दंड |
चार्जेस | फ्री |
लाभार्थी | सभी प्रदेश के नागरिक |
उद्देश्य | सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में |
आधिकारिक वेबसाइट | https://bor.up.nic.in/ |
हेल्पलाइन नंबर | NA |
अन्य दूसरी योजनाये | यहाँ क्लिक करें |
पटवारी प्रतिवेदन क्या है? – What Is Patwari Prativedan In Hindi
हिंदी में पटवारी प्रतिवेदन प्रमाण पत्र (Patwari Prativedan Form Pdf Download in Hindi) प्रदेश के राजस्व विभाग (Revenue Department) द्वारा ज़ारी किया जाने वाला एक जरुरी दस्तावेज है। जिसे विभाग द्वारा व्यक्तिगत रुप से जारी किया है। जो कि बहुत सी सरकारी और गैर सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में सहायक होता है।
क्योंकि इसमें व्यक्ति की जमीन और व्यक्ति कितने समय तक कहां – कहां रहा है आदि से संबधित जानकारी लिखित रूप में मौजूद हैं और हिंदी में पटवारी प्रतिवेदन प्रमाण पत्र (Patwari Prativedan Form Pdf Download in Hindi) को पटवारी द्वारा ही सत्यापन करके बनाया जाता है। इसलिए अगर आप पटवारी प्रतिवेदन प्रमाण पत्र को बनवाना चाहते है। तो एक बार अपने क्षेत्र, ग्राम पंचायत के पटवारी से आवश्य संपर्क कर लें।
पटवारी प्रतिवेदन (रिपोर्ट) की आवश्यकता –
यदि आप हिंदी में पटवारी प्रतिवेदन प्रमाण पत्र (Patwari Prativedan Form Pdf Download in Hindi) को बनवाना चाहते है। तो आपको इसकी आवश्यकता कब – कब पड़ सकती है। इसके बारे में भी जान लेना चाहिए। जो कि कुछ निम्न प्रकार है –
- बैंक द्वारा लोन लेने, KCC करवाने आदि में पटवारी प्रतिवेदन की आवश्यकता होगी।
- अगर आप भूमि में नाम परिवर्तन करवाना चाहते है या फ़िर अन्य सदस्यों का नाम जुड़वाना चाहते है। तो ऐसी स्थिति में भी आपको इसकी आवश्यकता होगी।
- कोई व्यक्ति अपने हिस्से की जमीन को बेचना चाहता है तो उसे पटवारी प्रतिवेदन की आवश्यकता पड़ सकती है।
पटवारी प्रतिवेदन फॉर्म PDF Download आशानी से डाउनलोड करें-
हम आपको बता चुके है कि पटवारी प्रतिवेदन को बनवाने के लिए आप केवल ऑफलाइन माध्यम से आवदेन कर सकते है और इसके लिए आपको हिंदी में पटवारी प्रतिवेदन प्रमाण पत्र (Patwari Prativedan Form Pdf Download in Hindi) की आवश्यकता होगी।
और अगर आपके पास फॉर्म नहीं है तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि आप बहुत आसानी से मात्र एक क्लिक में नीचे टेबल में दिए गए लिंक से हिंदी में पटवारी प्रतिवेदन प्रमाण पत्र (Patwari Prativedan Form Pdf Download in Hindi) कर सकते हैं।
FAQs – पटवारी प्रतिवेदन प्रमाण पत्र सम्बंधित सवाल – जबाब-
Q.1 – पटवारी प्रतिवेदन प्रमाण पत्र को कैसे बनवाएं?
अगर आप पटवारी प्रतिवेदन प्रमाण पत्र को बनवाना चाहते है तो आपको इसके लिए अपने क्षेत्र के पटवारी के पास जाकर आवेदन करना होगा। क्योंकि पटवारी की रिपोर्ट ार ही पटवारी प्रतिवेदन प्रमाण पत्र जारी किया जाता है।
Q.2 – क्या पटवारी प्रतिवेदन प्रमाण पत्र कोबनावाने के लिए किसी शुल्क का भुगतान करना होगा?
जी नहीं! पटवारी प्रतिवेदन प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए आपको किसी भी शुल्का का भुगतान नहीं करना होगा। क्योंकि नागरिकों की सुविधा के लिए राजस्व विभाग द्वारा ये प्रक्रिया पूर्णतया निशुल्क शुरू की गयी है।
Q.3 – क्या पटवारी प्रतिवेदन प्रमाण पत्र को कोई भी नागरिक बनवाना सकता है?
जी हाँ! पटवारी प्रतिवेदन प्रमाण पत्र को कोई भी नागरिक बनवा सकता है। इससे जुडी अधिक जानकारी के लिए पटवारी( लेखपाल) से संपर्क करें।
Q.4 – क्या मैं ऑनलाइन आवेदन करके पटवारी प्रतिवेदन प्रमाण पत्र को बनवा सकता हूँ?
जी नहीं! आप ऑनलाइन आवेदन करके पटवारी प्रतिवेदन प्रमाण पत्र को नहीं बनवा सकते है। क्योंकि इसकी प्रक्रिया राजस्व विभाग द्वार केवल ऑफलाइन सुनिश्चित की गयी है इसकी कोई ऑनलाइन प्रक्रिया मौजूद नहीं है।
Q.5 – पटवारी प्रतिवेदन प्रमाण पत्र हमारे लिए की प्रकार उपयोगी है?
अगर पटवारी प्रतिवेदन प्रमाण पत्र की उपयोगिता की बात करें तो इससे जुडी सभी जानकारी आर्टिकल में मौजूद है। इसलिए अधुक जानकारी के लिए आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़े।