Parivarik Labh Yojna Online | राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना form pdf | parivarik labh form pdf | राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना online form | राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना
दोस्तो अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य के निवाशी हैं तो आपके लिए एक ख़ुशख़बरी है, राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा Parivarik Labh Yojna Form Online को लाया गया हैं, इस योजना में सरकार राज्य के नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए 30000 रुपय का अनुदान दे रही है |
यह लाभ आप कैसे ले सकते हैं और इस Parivarik Labh Yojna Form Online का लाभ लेने के लिए क्या क्या दस्तावेज लगेंगे इसकी सम्पूर्ण जानकारी आपको आज के इस पोस्ट मे दी गयी हैं तो कृपया इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़े ताकि भी 30000 रुपय का लाभ आशानी से उठा सके |
तो चलिए जान लेते हैं-
ध्यान दें- दोस्तों यदि आप इस योजना से जुडी किसी विशेष प्रश्न को ढूंड रहें हैं,
तो आपको निचे या ऊपर एक तेज पढ़ें का लिंक मिलेगा उसमे आप अपना प्रश्न देख सकते हैं |
तेज पढ़ने के लिंक -
Parivarik Labh Yojna Form Online क्या है-
Parivarik Labh Yojna Form Online:- राज्य के मुख्यमंत्री हर पहल राज्य की तरक्की और राज्य के नागरिको के लिए हर पहल सहयोग हो सके उसके लिए समय समय पर भिन्न भिन्न योजना लेकर आती हैं ताकि राज्य के नागरिको को जो समस्या है उनका समाधान हो सकें |
ठीक इसी प्रकार Parivarik Labh Yojna Form Online लेकर आई हैं, इस योजना में राज्य के जिस भी परिवार में परिवार का कमाने वाला मुखिया का किसी भी कारण वश मृत्यु हो गयी है|
जिसके वजह से उस परिवार में तरह तरह की समश्याओं का सामना करना पड़ रहा हो उनके हित में कुछ आर्थिक मदद हो सके उसके लिए योगी सरकार उस परिवार को 30000 रुपय का आर्थिक सहयोग कर रही है |
Parivarik Labh Yojna Form Online करने के बाद लाभार्थी को इस पैसे को राज्य के समाज कल्याण विभाग द्वारा आपके खातें में ट्रांसफर किया जायेंगा, परन्तु उसके लिए भी आपको कुछ दस्तावेज और इस योजना का फॉर्म कैसे आवेदन करना है |
इसकी जानकारी आगें पढ़ने-
National Family Benefit Scheme UP (Highlight)-
योजना का नाम | Parivarik Labh Yojna Form Online 2022 |
किसके द्वारा शुरू किया ज्ञान | UP CM ( योगी आदित्य नाथ जी) |
लाभार्थी कौन हैं | राज्य के सभी गरीब नागरिक (परिवार) |
किस विभग द्वारा सहयोग प्राप्त होगा | समाज कल्याण विभाग द्वारा |
आवेदन करने की तिथि | शुरू हैं |
इस योजना की ओफिसिअल वेबसाइट | http://nfbs.upsdc.gov.in/ |
Parivarik Labh Yojna Online का उद्देश्य जानें-
जैसे की आप सभी जानते हैं आज कल जिस प्रकार से हमारे देश में बेरोजगारी की समस्या को हर तरफ देखने को मिलता है चाहे यह सवाल किसी भी राज्य का हो हर राज्य में आपको बेरोजगारी की सीमा काफी होती हैं |
ऐसे में अगर किसी भी परिवार का कोई मुख्य सदस्य जो उस परिवार का अन्य दाता हो (अकेला कमाने वाला हो) यदि किसी कारण वश उसकी मित्रू हो जाये तो उस परिवार को कितनी सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, इसका अनुमान आप लगा सकते हैं |
इसी समस्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्या मंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा एक लाभकारी योजना लायी गयी है, जो Parivarik Labh Yojna Form Online नाम से जाना जाता हैं |
जिससे इस समस्या से जूझ रहें पीड़ित परिवारों को 30000 रुपया देकर उनकी आर्थिक स्थिति को शुधारने में उनकी मदद की जा रही हैं |इस Parivarik Labh Yojna Form Online के ज़रिये धनराशि प्राप्त करके लाभार्थी परिवार अपना जीवन यापन करने में कुछ सहयोग मी सकेगा और इससे उनकी समस्या थोड़ी दूर हो जायेगी |
यूपी पारिवारिक लाभ योजना के लाभ-
इस योजना से जुड़ने वाले सारे परिवारों को निम्नलिखित लाभ मिलेगा-
- इस योजना के अंतर्गत जितने सारे परिवार गरीबी रेखा से निचे अपने परिवार का जीवन यापन कर रहे हैं उनको सरकार द्वारा 30000 रुपय का आर्थिक सहयोग दिया जायेगा (जिसे राज्य के समाज कल्याण विभाग द्वारा पूरा करने का आदेश हैं)
- Parivarik Labh Yojna Form Online इस योजना के अंतर्गत राज्य के बहुत सारे परिवारों को लाभ दिया जा चूका हैं, और अभी भी इस योजना के सहता से जरुरत मंद परिवार को लाभ दिया जा रहा हैं और साथ ही भविष्य में भी यह योजना का लाभ लाभार्थियों को मिलता रहेगा |
- इस मृत्यु परिवार योजना का लाभ सिर्फ उन्ही परिवारों को दिया जायेगा जिस परिवार में उनके अन्दाता (परिवार का जो एक मात्र कमाने वाला था) उनकी किसी कारण वश देहांत हो गया हो | और उनके बाद अब कोई दूसरा व्यक्ति कमाने वाला ना हों |
- Parivarik Labh Yojna Form Online राज्य के सभी ग्रामीण और शहरी जरुरत मंद परिवार को मिलेगा |
- इस योजना में आवेदन करने के बाद उस परिवार का बैंक खाता होना चाहिए ताकि उस परिवार को 30000 रूपए सीधें उनके खाते में ट्रांसफर हो सकें |
- इस योजना के अंतर्गत जो भी परिवार अपना आवेदन पूरा कराएगा उसको इस योजना में मिलने वाली आर्थिक सहयोग दंराशी रजिस्ट्रेसन के बाद 45 दिनों के भीतर ही बैंक में ट्रांसफर कर दी जायेगी |
राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की पात्रता-
इस योजना का लाभ किस किस को मिलेगा उसके लिए सरकार द्वारा क्या क्या नियम दिए हैं निम्नलिखित हैं-
- इस योजना का लाभ लेने वाला परिवार उत्तर प्रदेश का मूल निवाशी होना चाहियें |
- इस योजना का लाभ सिर्फ उष परिवार को दिया जायेगा जिसके घर के मेन मुखिया का देहांत हो गया है जो सिर्फ इकलौते उस परिवार के कमाने वाले थें | (और उनकी आयु वर्ष कम से कम 18 साल और अधिकत 60 तक की हो)
- Parivarik Labh Yojna Form Online:- इस योजना के अन्तर्गर शहर का लाभार्थी परिवार की वार्षिक आये 56000
- से अधिक की नही होनी चाहियें | साथ ही ग्रामीण परिवार का आर्थिक आये 46000 से अधिक नही होनी चाहिए (अन्यथा लाभ नही ले सकेंगें |
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने वाला परिवार गरीबी रेख से निचे का होना चाहियें |
Parivarik Labh Yojna Online के जरुरी दस्तावेज-
Parivarik Labh Yojna Form Onlineका आवेदन करने के लिए जो जरुरी दस्तावेज आपसे मांगे जायेंगे वह निम्नलिखित हैं-
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का पहचान पत्र
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
- आवेदक का मुखिया की मृत्यु का मृत्यु प्रमाण पत्र
- आवेदक का आय प्रमाण पत्र
- आवेदक का बैंक अकाउंट पासबुक
- आवेदक का मोबाइल नंबर
- आवेदक का मुखिया का आयु प्रमाण पत्र
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना online form आवेदन करें-
दोस्तों यदि आप इस योजना का लाभ लेने के लिए इसका आवेदन करना चाहते है तो मैंने इसकी सम्पूर्ण जानकारी स्टेप बाई स्टेप निचे दी हैं तो उसको पूरा पढ़ें-
- Parivarik Labh Yojna Form Online का आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना के ओफिसिल पोर्टल पर जाना होगा उसके लिए आप यहाँ क्लिक करके सीधे उस पोर्टल पर जा सकते हैं |
- इस पोर्टल पर जाने के बाद आपको बहुत सारे विकल्प मिलेगने जिसमे आपको नये पंजीकरण (नया आवेदन करने हेतु यहाँ क्लिक करें) वाले विकल्प पर क्लिक करना हैं |
- जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके समें एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको Parivarik Labh Yojna Form Online application form खुल जायेगा उसको पूरा पढकर सही सही भरें | चित्र में देखे-
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में जो जानकारी पूछी जाति है वह ये हैं- (जनपद , निवासी ,आवेदक विवरण ,बैंक अकाउंट विवरण , मृतक का विवरण आदि भरना होगा |
- सभी जानकारी को भर देने के बाद आपको निचे दिए सबमिट बटन को प्रेस करना हैं और इस प्रकार से आपका Parivarik Labh Yojna Form Online प्रक्रिया समाप्त होती हैं |
Parivarik Labh Yojana Check Status | राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की स्थिति देखें-
Parivarik Labh Yojna Form Online आवेदन की स्थिति चेक करने का तरीका बहुत ही आशान है मैंने आपको निचे बताया उसको पढ़ें-
- सबसे पहले आपको इस योजना के ओफिसिल पोर्टल पर जाना होगा उसके लिए आप यहाँ क्लिक करके सीधे उस पोर्टल पर जा सकते हैं |
- इस पोर्टल पर जाने के बाद आपको बहुत सारे विकल्प मिलेगने जिसमे आपको आवेदन की स्थिति देखे विकल्प पर क्लिक करना है |
- वहां आपको निचे दिए गए चित्र की भांति एक पेज खुलेगा जिसमे आपसे कुछ सुचना मांगी जायेगी जैसे – डिस्ट्रिक्ट , अकाउंट नंबर , रजिस्ट्रेशन नंबर उसको सही सही भरे और सर्च पर क्लिक करें |
- जैसे ही आप सारी जानकारी इस इन्बोक्स में भर कर आप शर्च बटन को प्रेस करेंगे आपके सामने आपके द्वारा इस योजना का आवेदन की स्थिति का पता चल जायेगा |
District Wise लाभार्थियों का विवरण देखने की प्रक्रिया जाने-
Parivarik Labh Yojna Form Online लाभार्थियों का विवरण उनके जिला वार द्वारा चेक करने की प्रक्रिया बहुत ही आशन हैं जो निम्नलिखित हैं-
- सबसे पहले आपको इस योजना के ओफिसिअल पोर्टल पर जाना होगा उसके लिए आप यहाँ क्लिक कर के जा सकते हैं |
- इस पोर्टल पर जाने के बाद आपको बहुत सारी विकल्प मिलेंगे जिसमे आपको जनपद वार लाभार्थियों का विवरण(जिन्हे अनुदान स्वीकृत हो चुका है) विकल्प पर क्लिक करना है |
- अब आपके सामने उत्तर प्रदेश के सभी जिले का लिस्ट खुलेगा |
- इस में आपको अपने जिला के नाम पर क्लिक करना हैं |
- इसके बाद आपके सामने आपके जिले के सभी तहसीलों की लिस्ट खुल जायेगी उसमे अपने तहसील को ढूंड कर उसपर क्लिक करना हैं |
- जैसे ही अपने तहसील का चुनाव कर्नेगे आपको सामने उस तहसील के अंदर आने वाले सभी ब्लाक की लिस्ट खुल जायेगी उसमे अपने ब्लोक का नाम देखें और उस पर क्लिक करें |
- अपने ब्लोक पर क्लिक करते है आपके सामने आपके पंचायत का चयन करने |
- अब आप जैसे ही अपने पंचायत का चयन करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपके जनपद वार लाभार्थियों की लिस्ट मिल जायेगी |
- और इस प्रकार आप पारिवारिक लाभ योजना लाभार्थियों का विवरण देख सकेंगे |
आवेदन पत्र भरने हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश
Samaj kalyan vibhag up toll free number | संपर्क सूत्र-
दोस्तों यदि आपके पास इस योजना से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी या शवल हो तो आप इस योजना के अधिकारी नंबर पर संपर्क करके अपनी पूछ ताछ कर कसते हैं |
Help Line Toll-Free Number – 18004190001
राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना से जुडी कुछ महत्वपूर्ण लिंक-
दोस्तों सकरा द्वारा और भी बहुत सारी योजना चलाइ जा रही है जिसके बारें में आपको जानना चाहिए जो निचे मैंने आपको बताया हैं उसको भी पढ़ें –
- इसे भी पढ़े- उत्तर प्रदेश कौशल विकास पंजीकरण पूरी प्रक्रिया जानें |
- इसे भी पढ़ें- UP रोजगार मेला क्या हैं | विद्यार्थी उठा सकते हैं इसका लाभ | जाने कैसे?
- इसे भी पढ़ें- MSME सर्टिफिकेट कैसे बनवाएं 2020 की पूरी जानकारी जाने |
- इसे भी पढ़ें- PMEGP लोन लें और अपना व्यापर शुरू करें- पूरी प्रक्रिया क्या हैं |
- इसे भी पढ़ें– PM किसान सम्मान निधि योजना, जाने पूरी आवेदन प्रक्रिया क्या हैं |
- इसे भी पढ़ें- प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना की पूरी प्रक्रिया क्या हैं, जानें |
- इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना क्या हैं जानें |
- इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना क्या है, पूरी प्रकिया पढ़ें |
- इसे भी पढ़ें- एक परिवार एक नौकरी योजना सम्पूर्ण जानकरी पढ़े |
Conclusion | निष्कर्ष-
दोस्तों यह थी आज की Parivarik Labh Yojna Online के बारें में सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट में आपको परिवारी लाभ योजना क्या हैं इसकी सम्पूर्ण जानकारी बताने कोशिश की गयी है |
ताकि आपके इस योजना से जुडी जितने भी सारे सवालो है, उन सारे सवालो का जवाब इस आर्टिकल में मिल सके | आज की इस पोस्ट में आप जिन मुख्य बातों को जाना वे निम्नलिखित बिंदु हैं-
- Parivarik Labh Yojana Online क्या हैं-
- Rashtriya Parivar Labh Yojana Highlight-
- Parivarik Labh Yojna UP का उद्देश्य-
- यूपी पारिवारिक लाभ योजना के लाभ-
- National Family Benefit Scheme UP की पात्रता जानें-
- Parivarik Labh Yojna Online के जरुरी दस्तावेज-
- Pariwarik Labh Online Form | आवेदन कैसे करें-
- Parivar Kalyan Vibhag Uttar Pradesh | आवेदन की स्थिति कैसे देखे-
- District Wise लाभार्थियों का विवरण देखने की प्रक्रिया जाने-
- आवेदन पत्र भरने हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश
- Helpline Number | संपर्क सूत्र-
तो दोस्तों कैसी लगी आज की यह जानकारी, आप हमें Comment box में बताना ना भूले | और यदि इस आर्टिकल से जुडी आपके पास कोई सवाल या किसी प्रकार का सुझाव हो तो हमें जरुर बताएं |
इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ भी Social Media Sites जैसे- Facebook, twitter पर ज़रुर शेयर करें ताकि उन लोगो तक भी यह जानकारी पहुच सके जिन्हें Rashtriya parivarik labh yojana online form up पोर्टल की जानकारी का लाभ उन्हें भी मिल सके |
दोस्तों इस Digitalyojan.in वेबसाइट पर सरकारी योजनाओं से जुडी सभी जानकारी सरल भाषा में अप लोगो तक पहुचाई जाती है, भारत सरकार या राज्य सरकार की योजनाओ का लाभ लेने के लिए इस वेबसाइट subscribe करना ना भूले|
————–धन्यवाद————