Labour Licence Registration Form :-नमस्कार दोस्तों स्वागत हैं आपका Digitalyojana.in वेबसाइट पर दोस्तों जैसे की आप जानते है, हमेशा की तरह मैं इस ब्लॉग पर आपको सरकार की जितनी भी नई योजना आती है, उससे जुडी सम्पूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक देता रहता हूँ |
दोस्तों आज के इस पोस्ट में मै आपको निम्लिखित बातें बताने वाला हूँ-
- लेबर लाइसेंस क्या हैं?
- लेबर लाइसेंस का लाभ क्या हैं?
- लेबर लाइसेंस कैसे बनवाए?
- लेबर लाइसेंस को बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज क्या हैं?
- लेबर लाइसेंस बनवाने के लिए फ़ीस क्या लगती हैं?
और labour licence application form से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बातें मैं पूरी विस्तार से इस पोस्ट में बताऊंगा, तो दोस्तों आप इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़े |
ध्यान दें- दोस्तों यदि आप लेबर लाइसेंस से जुडी किसी विशेष प्रश्न को ढूंड रहे है
तो निचे तेज पढ़े लिंक में देख सकते हैं |
तो चलिए जान लेते हैं-
तेज पढ़ने के लिंक -
Labour Licence Registration Form (Key Highlights)-
योजना का नाम- | Labour Licence Registration Form |
किसके द्वारा | केंद्र सरकार और राज्य सरकार |
किसके द्वारा लाया गया- | भारत सरकार द्वारा |
लाभार्थी कौन हैं- | देश के सभी नागरिक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
ओफिसिअल पोर्टल- | यहाँ क्लिक करें |
अन्य योजनाओं का पीडीऍफ़ फॉर्म | डाउनलोड करें |
Labour Licence Registration Form क्या है-
Labour license form:– दोस्तों यह लाइसेंस एक प्रकार से सरकार द्वारा बनवाया गया कुछ नियमों का समूह है, जो एक लाइसेंस के रूप में काम करता है जिसे लोग लेबर लाइसेंस के नाम से जानते हैं |
लेबर लाइसेंस एक कांट्रेक्टर जिसके अंदर 1 साल में 20 या 20 से ज्यादा लेबर काम करते हैं ,उस कांट्रेक्टर को यह लाइसेंस CLRA (Contractor Labour Regulation Abolition Act) के तहत बनवाया अनिवार्य हैं |
श्रमिक प्रमाण पत्र लाभ क्या है-
दोस्तों labour licence process का लाभ सबसे ज्यादा उनको होगा जो मजदुर या लेबर किसी कंपनी या बहार कही भी किसी कांट्रेक्टर के अंदर काम करते हैं, लाभ निन्मलिखित हैं-
- एक लेबर को जब कभी भी किसी कांट्रेक्टर के अंदर काम करना हो तो उस लेबर को यह पहले जान लेना चाहिए की जो आपका कांट्रेक्टर उसका लाइसेंस हैं या नहीं |
- इससे लेबर को काम करने के बाद जो पैसे मिलते हैं वह अगर किसी कारण वश नहीं दिया जा रहा तो सरकार आपका वह पैसा वापस दिलाएगी, यह लाइसेंस के अंदर यह नियम सरकार ने लागु किया हैं |
- यदि इस लाइसेंस को रखने वाला कांट्रेक्टर यदि लेबर का सैलरी टाइम से नही दे रहा है,या फिर देने से इंकार कर रहा है, यह कहते हुए की कंपनी के मालिक से हिसाब नही मिला तो इस इस्थिति में सरकार आपका सैलरी मालिक से लेकर आपको दिलाएगी या नियम इस लाइसेंस में लागु हैं |
- फिर कंपनी का मालिक उस कांट्रेक्टर के हिसाब में से उन सारे पैसे को काट लेगा |
लेबर लाइसेंस कैसे बनवाए-
दोस्तों अगर आप लेबर लाइसेंस बनवाना चाहते हैं, तो इस लाइसेंस को बनवाना बहुत ही आशान है, परन्तुं उससे पहले इस लाइसेंस को बनवाने के लिए आपको क्या क्या जरुरी दस्तावेज चाहिए यह बात जानना जरुरी हैं | ताकि आप अपनी सभी दस्तावेज एक पास रख ले और फिर आयेदन करें, चलिए जान लेते हैं, वह जरुरी दस्तावेज क्या हैं |
लेबर लाइसेंस से जुडी जरुरी दस्तावेज-
दोस्तों यहाँ सरकार ने लाइसेंस बनवाने के लिए जरुरी दस्तेजो को इस तरह से बाटी हैं |
- Contractor Details
- Establishment and Principal Employer
- Contract Work Details
Contractor Details-
कांट्रेक्टर से जुडी जरुरी दस्तावेज निम्नलिखित हैं-
- कांट्रेक्टर का पूरा नाम
- कांट्रेक्टर का पूरा पता
- कांट्रेक्टर का पैन कार्ड नम्बर
- कांट्रेक्टर का मोबाइल नम्बर और रिप्रजेंटेटिव का ईमेल आईडी
Establishment and Principal Employer-
कंपनी और कंपनी के मालीक से जुडी कुछ जरुरी दस्तावेज-
- कंपनी रजिस्ट्रेसन सर्टिफिकेट
- प्रिंसिपल एम्प्लोय का घर का पता
- मोबाइल नम्बर और रिप्रजेंटेटिव का ईमेल आईडी
Contract Work Details-
लिए गए कांट्रेक्ट का कुछ जरुरी दस्तावेज-
- वर्क ओडर (Work Order)
- कांट्रेक्ट का नाम और वह की प्रकार का कांट्रेक्ट हैं
कांट्रेक्टर लेबर लाइसेंस ऑनलाइ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पढ़ें-
दोस्तों कांट्रेक्टर लेबर लाइसेंस ऑनलाइ जो रजिस्ट्रेसन प्रक्रिया है उसको मैंने बहुत ही आशान भाषा में निचे आपको बताया है तो बस आप स्टेप्स को फोलो करें |
Step 1: Go To Official Website
सबसे पहले आपको केंद्र सरकारी की लेबर लाइसेंस बनवाने की जो ओफिसिअल वेबसाइट हैं उसपर जाना होगा उसके लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं |
दोस्तों क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा वहां आपको लोगिन करने को बोला जायेगा, निचे चित्र में देखे –
Step 2: Login On Portal
दोस्तों ऊपर जो चित्र दिया गया है वह चित्र में आपको लोगिन करना है और अगर आप नया यूजर है तो आप वहां नया रजिस्ट्रेसन कर सकते हैं |
उसके लिये आपको वह अपना यूजर आईसी और पासवर्ड और आपका मोबाइल नम्बर पूछेगा उसको फिल करके वहां आप अपना रजिस्ट्रेसन कर लें आपके मोबाइल पर एक otp आयेगा उसको वह सुब्मिट करके लोगिन पोर्टल पर लोगिन हो जाएँ |
Step 3: Licence Under CLRA/ISMW
दोस्तों लोगिन करने के बाद आपके असने एक पेज खुलेगा वहां आपको डैशबोर्ड दिखेगा वहां आपको Licence Under CLRA/ISMW विकल्प पर क्लिक करने हैं |
उसके बाद आपको एक नया पेज List Of Licence Under CLC Acts के नाम से खुलेगा वहां आपको Apply For New Licence पर क्लिक करना हैं | निचे चित्र में देखे-
Step 4: Contract Labour Regulation Abolition Act
दोस्तों जैसे ही Apply for new licence पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुलेगा वह आपको Contract Labour Regulation Abolition Act वाले विकल्प पर क्लिक करके सुब्मिट बटन को प्रेस करना हैं | निचे चित्र में देखें-
Step 5: Contractor Licence Form
दोस्तों जैसे ही सुब्मिट बटन को प्रेस करेंगे आपके सामने एक नया पेज पर फॉर्म खुल जायेगा उसमे आपको कुल चार स्टेप्स को पूरा करना है | जिसमे ये है वह स्टेप्स (Contractor Details, Principal Employer Details, Contract Work Details, Attachments)
Step 6: Contractor Details
इस फॉर्म में सबसे पहले आपसे कांट्रेक्टर से जुडी कुछ जानकारी भरना हैं उसके सही सही अपने ऊपर बताये गए दस्तावेजों के हिसाब से फॉर्म को भरें | यहाँ चित्र में मैंने आपको दिखाया है की Contractor Details का फॉर्म कैसे दिखेगा |
Step 7: Principal Employer Details
दोस्तों Contractor Details को भरने के बाद निचे आपको Next बटन पर प्रेस करना हैं | अब आपके सामने एक नया परे खुलेगा वहां आपसे Principal Employer Details
पूछेगा, उसको ऊपर बताये गए दस्तावेजों से साथ मिलकर सही सही भरना हैं | निचे चित्र में देखे-
Step 8: Contract Work Details
दोस्तों Principal Employer Details को भरने के बाद जब आप Next बटन पर प्रेस करेंगे, आपके सामने और पेज खुलेगा वहां आपको Contract Work Details
पूछा जायेगा, उसको अपने जरुरी दस्तावेज से मिलकर सही सही भर देना हैं | चित्र दिए फॉर्म को देखे-
Step 9: Documents Attachment
दोस्तों Contract Work Details को भरने के बाद जब आप Next बटन को प्रेस करेंगे, आपके सामने एक नया पेज खुलेगा वहां आपको अपने जरुरी दस्तावेजों को अपलोड
करना होगा, जो वहां पर जरुरी होगा उन्हें ही अपलोड करें बाकि सब आप छोड़ सकते हैं, निचे चित्र में देखें-
Step 10: Labour Licence Download Print
दोस्तों जैसे ही आप अपने सभी जरुरी दस्तावेजों को वहां अपलोड करेंगे आपके सामने Successful का मैसेज आजायेगा |
इस प्रकार से आप अपना Labour Licence Registration Form भरने की प्रक्रिया समाप्त हो जायेगी, परन्तु अभी आपको इसका फीस ऑनलाइन पयेमेंट करना है
उसके लिए आपको अपने Digital Signature से औथेन्तिकेट करना होगा फिर आप अपना Labour Licence Download Print कर सकते हैं, चित्र में देखे-
Labour Licence Registration Fees | लेबर लाइसेंस सेक्योरिटी फ़ीस-
दोस्तों आप में से बहुत से लोग इस बात को जानना चाहते है की आखिर लेबर लाइसेंस बनवाने के जो किस प्रकार से देने होते हैं, मैंने आपको निचे इसकी जानकारी दी हैं |
इस पोर्टल पर आप जब लेबर लाइसेंस फॉर्म भरेंगे तो आपको Contract Details वाले सेक्सन में बताया है, की आपको प्रत्येक लेबर का फीस 90 रूपए Security Fees देने होंगे मतल यदि आपके अंदर 50 लेबर है जो प्रत्येक दिन काम करते हैं तो –
1 labour charge= 90 Rs.
50 labour = 90*50 = 4500 Rs.
सेक्योरिटी जमा करने होंगे जो आपको बाद में वापस होजाता है |
Labour Licence Fees | लेबर लाइसेंस फ़ीस क्या हैं-
दोस्तों यदि आपके 20 employ है तो आपको 15 रूपए लाइसेंस के देने होंगे |
21 से 50 एम्प्लोयी है तो – | 37 रुपय 50 पैसे देने होंगे | |
51 से 100 एम्प्लोयी है तो – | 75 रुपय देने होंगे | |
101 से 200 एम्प्लोयी है तो – | 150 रुपय देने होंगे | |
201 से 400 एम्प्लोयी है तो – | 300 रुपय देने होंगे | |
401 से ज्यादा है तो- | 375 रुपय देने होंगे | |
Labour Licence Registration Form | labour contractor licence | लेबर लाइसेंस रजिस्ट्रेशन फॉर्म up | लेबर कॉन्ट्रैक्ट लाइसेंस | लेबर लाइसेंस रजिस्ट्रेशन फीस | कांट्रेक्टर लाइसेंस रजिस्ट्रेशन | लेबर रजिस्ट्रेशन फीस | labour contractor licence process in marathi |
Contract Labour Licence Youtube विडियो के माध्यम से समझें-
दोस्तों यदि आप ऊपर बताये गए Labour Licence आवेदन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का दिक्कत है | तो आपके लिए मैंने स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया विडियो में दिया है इस विडियो को पूरा देखे और लेबर लाइसेंस आवेदन प्रक्रिया जाने –
Important Link | जरुरी लिंक-
- इसे भी पढ़ें- MSME सर्टिफिकेट कैसे बनवाएं इसकी पूरी जानकारी जाने |
- इसे भी पढ़ें- PMEGP लोन लें और अपना व्यापर शुरू करें- पूरी प्रक्रिया क्या हैं ?
- इसे भी पढ़ें- PM किसान सम्मान निधि योजना, जाने पूरी आवेदन प्रक्रिया क्या हैं |
- इसे भी पढ़ें- प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना की पूरी प्रक्रिया क्या हैं, जानें |
- इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना क्या हैं जानें |
- इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना क्या है, पूरी प्रकिया पढ़ें |
- इसे भी पढ़ें- एक परिवार एक नौकरी योजना सम्पूर्ण जानकरी पढ़े |
FAQs : लेबर लाइसेंस रजिस्ट्रेशन से जुडी प्रश्न उत्तर-
Ques 1- भारत में ठेकेदार लाइसेंस कितने प्रकार के होते हैं?
Ans- भारत में ठेकेदार लाइसेंस ये निम्एनलिखित लाइसेंस हैं- ग्रेड ठेकेदार (A Grade Contractor), बी ग्रेड ठेकेदार (B Grade Contractor), सी ग्रेड ठेकेदार (C Grade Contractor), डी ग्रेड ठेकेदार (D Grade Contractor)
Ques 2- भारत में जनशक्ति आपूर्ति के लिए कौन सा लाइसेंस आवश्यक है?
Ans- जनशक्ति आपूर्ति लाइसेंस
Ques 3- ठेकेदारी का लाइसेंस कौन बनाता है?
Ans- प्रदेश के लोक निर्माण विभाग द्वारा बनवाया जाता है
Ques 4- कोई ठेकेदार पैसा नहीं दे रहा हो तो क्या करना चाहिए?
Ans- इस कंडीशन में सरकार न मजदूरो को यह अनुमति दी है की लेबर कमिश्नर ऑफिस में लिखित शिकायत कर सकते हैं
Conclusion | निष्कर्ष-
दोस्तों यह थी आज की Labour Licence Registration Form के बारें में सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट में आपको लेबर लाइसेंस क्या हैं इसकी सम्पूर्ण जानकारी बताने कोशिश की गयी है |
ताकि आपके Labour Licence Registration Form से जुडी जितने भी सारे सवालो है, उन सारे सवालो का जवाब इस आर्टिकल में मिल सके |
दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप जिन मुख्य बातों को जाना वे निम्नलिखित बिंदु हैं-
- What is Labour registration certificate | क्या हैं?
- What is the benefit of Labour card | लाभ क्या हैं?
- लेबर लाइसेंस कैसे बनवाए-
- Documents Required for Labour License | जरुरी दस्तावेज-
- Contractor Details-
- Establishment and Principal Employer-
- Contract Work Details-
- Contract Labour Licence Online Registration | आवेदन करें-
- Step 1: Go To Official Website
- Step 2: Login On Portal
- Step 3: Licence Under CLRA/ISMW
- Step 4: Contract Labour Regulation Abolition Act
- Step 5: Contractor Licence Form
- Step 6: Contractor Details
- Step 7: Principal Employer Details
- Step 8: Contract Work Details
- Step 9: Documents Attachment
- Step 10: Labour Licence Download Print
- Labour Licence Registration Fees | लेबर लाइसेंस सेक्योरिटी फ़ीस-
- Labour Licence Fees | लेबर लाइसेंस फ़ीस क्या हैं-
- Contract Labour Licence Youtube Video | विडियो में समझें-
- Important Link | जरुरी लिंक-
तो दोस्तों कैसी लगी आज की यह जानकारी, आप हमें Comment box में बताना ना भूले |
और यदि इस आर्टिकल से जुडी आपके पास कोई सवाल या किसी प्रकार का सुझाव हो तो हमें जरुर बताएं |
और इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ भी Social Media Sites जैसे- Facebook, twitter पर ज़रुर शेयर करें,ताकि उन लोगो तक भी यह जानकारी पहुच सके जिन्हें Labour Licence Registration Form की जानकारी का लाभ उन्हें भी मिल सके |
दोस्तों इस Digitalyojan.in वेबसाइट पर सरकारी योजनाओं से जुडी सभी जानकारी सरल भाषा में
अप लोगो तक पहुचाई जाती है, भारत सरकार या राज्य सरकार की योजनाओ का लाभ लेने के
लिए इस वेबसाइट subscribe करना ना भूले|
————–धन्यवाद————
2 Comments
Excellent sir no dought. Very useful sites
Thanks
Sir mai lebar kaontektar
Ka laisens banwana chahta hu। Mo 6392103112