(आवेदन करें) Kali Bai Bheel Scooty Yojana Rajasthan | काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना अप्लिकेशन स्टेटस , List 2023-24 देखें

Kali Bai Bheel Scooty Yojana Rajasthan :- हमारे देश की बेटियों के लिए सरकार के द्वारा बहुत सी योजनाओं का आरंभ किया गया हैं, ताकि देश की बेटियों को सशक्त तथा आत्मनिर्भर बनाया जा सके | 

देश की बेटियां देश का आधार है इसीलिए सरकार समय-समय पर इनके लिए कोई न कोई  नई योजना का आरंभ करती ही रहती है, राजस्थान राज्य के द्वारा भी अपने राज्य की छात्राओं के लिए Kali bai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana का आरंभ किया हैं |

इस योजना के माध्यम से राजस्थान सरकार के द्वारा राज्य की छात्राओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा | जो ऐसी छात्राएं पैसे की कमी के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाती तो इस प्रकार की छात्राओं को भी इस योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा |

राज्य की वह छात्राएं जो पढ़ने में तो काफी अच्छी होती हैं लेकिन पैसे की कमी के कारण अपनी पढ़ाई को पूरी नहीं कर पाती और उन्हें पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ती है, अभी इस प्रकार की छात्राएं अगर 12वीं की कक्षा में अच्छे अंक लेकर पास होती हैं |

तो वह Kali bai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2021 के माध्यम से अपनी आगे की पढ़ाई काफी आसानी से कर पाएंगे |

इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अल्पसंख्यक श्रेणी की छात्राओं को भी इस योजना के तहत फायदा मिलेगा |

अगर वह 12वीं कक्षा में अच्छे अंक लेकर पास होती हैं तो उन्हें काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत इनाम स्वरूप स्कूटी दी जाएगी |

आज के इस पोस्ट में आप निम्नलिखित बिंदुओं को विस्तार से जानेंगे-

  • Kali bai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana kya Hai
  • Eligibility For Kali bai Bheel Medhavi Chatra Scooty Scheme In Hindi .
  • Benefits Of Kali bai Bheel Medhavi Chatra Scooty Scheme In Hindi
  • How To Apply Under Kali bai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana In Hindi

अतः इस पोस्ट को अंत तक जरुर से पढ़े तो चलिए जान लेते हैं-

Kali Bai Bheel Scooty Yojana Rajasthan
हमसे WhatsApp पर जरुर से जुड़े Join Now
हमसे Telegram पर जरुर से जुड़े Join Now

Kali Bai Bheel Scooty Yojana Rajasthan (Key Highlight)

योजना का पूरा नामकालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना
किसने शुरू कियाराजस्थान राज्य सरकार
लाभार्थी कौन हैंराजस्थान राज्य की छात्राएं
लाभस्कूटी वितरण
ओफ्फिसिअल पोर्टलयहाँ क्लिक करें 
किस राज्य में शुरुर हुआराजस्थान
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना क्या है-

 राजस्थान सरकार के द्वारा इस योजना का आरंभ राज्य की उन बालिकाओं के लिए किया गया है जो कि पढ़ने लिखने में काफी अच्छी हैं | इस योजना के माध्यम से राजस्थान राज्य की मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरित की जाएगी |

Kali bai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana का लाभ वह सभी छात्राएं प्राप्त कर सकेंगे जो कि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति या फिर अल्पसंख्यक श्रेणी से हैं | इस योजना के माध्यम से राजस्थान राज्य में हर साल 10000 से भी अधिक छात्राओं को लाभान्वित किया जाएगा |

kali bai bheel medhavi chatra scooty yojana rajasthan के तहत राजस्थान राज्य के हर एक जिले में स्कूटी की संख्या निश्चित की गई है कि किस जिले में कितनी स्कूटी दी जाएंगी | काली बाई भील माझी छात्रा योजना राजस्थान राज्य की बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए आरंभ की गई हैं |

इस योजना के तहत 12वीं कक्षा में पास हुई छात्राएं आवेदन कर सकती हैं | Kali bai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana का लाभ देने के लिए एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और उस मेरिट लिस्ट के हिसाब से ही छात्राओं को स्कूटी वितरित की जाएगी |

इस योजना का एक फायदा यह भी है कि जो छात्राएं आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं और वह स्कूटी नहीं लेना चाहती तो वह स्कूटी के बदले ₹40000 नगद राशि भी ले सकती हैं और इस नगद राशि के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को कॉलेज की पढ़ाई करने में मदद मिलेगी।

कालीबाई स्कूटी वितरण योजना 2023-24| Kali Bai Bheel Scooty Yojana Rajasthan | Rajasthan Scooty Yojana 2023-24 | कालीबाई स्कूटी योजना 2023-24 | काली बाई भील स्कूटी योजना 2023-24 Last Date,

कालीबाई स्कूटी योजना 2023-24 का मुख्य उद्देश्य क्या है-

काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का मुख्य उद्देश्य राजस्थान राज्य की बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है | बहुत सी छात्राएं पढ़ने लिखने में काफी अच्छी होती हैं परंतु मां-बाप की मजबूरी के आगे हार मान जाती हैं, क्योंकि कोई भी लड़की अपने मां-बाप को मुसीबत में नहीं देख सकती |

इसीलिए लड़कियां पैसे की कमी के कारण अपनी पढ़ाई छोड़ कर घर चलाने में माता-पिता की सहायता करने लगती है या फिर पढ़ाई छोड़ कर घर ही रहने लगती हैं |

Kali Bai Bheel Scooty Yojana Rajasthan 2020 21 के तहत इस प्रकार की आर्थिक रुप से गरीब छात्राओं को स्कूटी की जगह पर ₹40000 प्रदान किए जाएंगे और इस राशि का इस्तेमाल छात्राएं अपनी पढ़ाई में भी कर सकती हैं | इस योजना के आरंभ होने पर कोई भी छात्रा अब शिक्षा प्राप्त करने से वंचित नहीं रह पाएगी |

Kali bai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana का मुख्य उद्देश्य राज्य की छात्राओं को पढ़ाई के क्षेत्र में सशक्त व आत्मनिर्भर बनाना हैं | इस योजना के माध्यम से आने वाले समय में राजस्थान राज्य में बेरोजगारी दर में भी काफी गिरावट आएग | क्योंकि जब राज्य की बालिकाएं पढ़ लिख कर अच्छी शिक्षा प्राप्त करेंगी तो फिर उन्हें अच्छी नौकरी भी मिल पाएगी |

काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के फायदे पढ़ें-

  • जब लड़कियां 12वीं कक्षा पास कर लेती है तो उसके पश्चात उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए अपने गांव या शहर से थोड़ा दूर भी जाना पड़ सकता हैं जहां से उन्हें रोजाना आने जाने की दिक्कत रहती हैं | लेकिन उनके पास स्कूटी होने से वह आसानी से आ जा सकती हैं | इसीलिए जो लड़कियां 12वीं कक्षा में अच्छा प्रदर्शन करेंगी तो उनमें से चयनित लड़कियों को स्कूटी वितरित की जाएगी ताकि उन्हें आगे पढ़ाई करने में आसानी हो सकें |
  • राजस्थान राज्य में कालीबाई मेधावी छात्र योजना का लाभ अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति तथा अल्पसंख्यक श्रेणी की छात्राएं उठा सकती हैं |
  • सरकार के द्वारा इस योजना के द्वारा हर साल 10000 से भी अधिक बालिकाओं को लाभान्वित किया जाएगा |
  • Kali bai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana के तहत आवेदन प्रक्रिया काफी आसान रखी गई है, जिसकी वजह से राज्य की बालिकाओं को आवेदन करने में कोई भी परेशानी नहीं होगी |
  • जो छात्राएं आर्थिक रूप से कमजोर हैं तो वह छात्राएं स्कूटी की जगह पर ₹40000 नगद ले सकती हैं ताकि उन्हें आगे की पढ़ाई करने में आसानी रहे |
  • इस योजना का एक फायदा यह भी है कि इस योजना के माध्यम से लड़कियों को जो स्कूटी दी जाएगी, तो उस स्कूटी को अगले 5 सालों तक बेचा नहीं जा सकता। बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो स्कूटी लेने के पश्चात उसे बेच देते हैं | मगर Kali bai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana के माध्यम से मिलने वाली स्कूटी को नहीं भेजा जा सकता |
  • सरकार के द्वारा चलाई गई इस योजना का लाभ वें बालिकाएं भी उठा सकती हैं जो कि पहले ही किसी दूसरी योजना का लाभ ले रही हैं |
  • इस योजना के तहत जिस बालिका को स्कूटी मिलेगी तो उसे स्कूटी के साथ 1 साल का General Insurance , 2 लीटर पेट्रोल , Helmet तथा 5 वर्ष के लिए Third Party Insurance और जब तक उसकी शादी नहीं होगी तो तब तक Transportation Expenses प्रदान किए जाएंगे |

Kali Bai Bheel Scooty Yojana Rajasthan #YouTube विडियो देखें-

Rajasthan Scooty Yojana List 2023-24 (जिला वार)-

जिलों के नामScienceCommerceArts
अजमेर20328
अलवर20328
बांसवाड़ा20328
बरन20328
बाड़मेर20328
भरतपुर20328
भिलवाड़ा20328
बीकानेर20328
बूंदी20328
चित्तोड़गढ़20328
चुरू20328
दौसा20328
ढोलपुर20328
डूंगरपुर20328
हनुमानगढ़20328
जैसलमेर20328
झालौड़20328
झालावाड़20328
झुंझुनु20328
जोधपुर20328
करौली20328
कोटा20328
नागौर20328
प्रतापगढ़20328
राजसमंद20328
स्वाई मादोपुर20328
सिकार20328
सिरोही20328
श्रीगंगानगर20328
टोंक20328
उदयपुर20328

Rajasthan Scooty Yojana Caste Wise-

कैटेगरीकुल स्कूटीदिव्यांग छात्रा के लिए स्कूटी
SC100010
ST600025
EBC60006
Minority75008
TSP Region241213
NON TSP Region249912

काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत कौन छात्राएं पात्र है-

  • इस योजना का लाभ जो भी छात्राएं उठाना चाहती हैं, तो वह राजस्थान राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए।
  • इस योजना के तहत केवल SC/ST/OBC , अल्पसंख्यक श्रेणी या सामान्य वर्ग की वें छात्राएं जो कि आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं तो वह आवेदन कर सकती हैं |
  • वें बालिकाएं जो पहले से ही किसी दूसरी स्कूटी योजना का लाभ प्राप्त कर चुकी हैं तो इस प्रकार की बालिकाएं इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर सकती। परंतु बालिका के द्वारा यदि TAD Department या फिर स्कूल विभाग से स्कूटी प्राप्त की गई हैं, तो उस स्थिति में वह बालिका 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर ₹40000 की नगद राशि प्राप्त कर सकती है।
  • इस योजना के तहत केवल उन्हीं छात्राओं को लाभ मिलेगा जिनके माता-पिता की वार्षिक आय ₹250000 या फिर इस से कम होगी।
  • जिन बालिकाओं के माता-पिता टैक्स भरते हैं तो वह भी Kali bai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana का लाभ नहीं उठा सकती।
  • Rajasthan Board से शिक्षा प्राप्त करने वाली छात्राओं को कम से कम 65 % अंक व CBSE Board में पढ़ रही छात्राओं को कम से कम 75% अंक प्राप्त करने होंगे तभी वह इस योजना के तहत आवेदन के पात्र होंगी।
  • जो बालिकाएं 12वीं कक्षा पास करने के पश्चात Graduation में दाखिला लेंगे तो उन्हें ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा |

राजस्थान काली बाई भील माधवी छात्रा स्कूटी योजना के तहत आवेदन हेतु जरूरी दस्तावेज-

जो भी बालिका इस काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत आवेदन देना चाहती हैं, तो उन्हें बहुत से जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी जैसे कि –

  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • ग्रेजुएशन में नियमित अध्ययन का प्रमाण पत्र
  • जनाधार या भामाशाह कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अगर आवेदन करने वाली बालिका दिव्यांग हैं तो उसके पास Medical Board के द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र होना आवश्यक है |

Kali Bai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana आवेदन कैसे करें-

  • जो भी योग्य छात्राएं इस योजना के तहत आवेदन करना चाहती हैं तो सबसे पहले उन्हें Higher Technical and Medical Education Rajasthan की official website पर जाना होगा |
  • इसी वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको Online Scholarship का विकल्प दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
  • अब आपको register के विकल्प पर क्लिक करना है इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपसे बहुत सी जानकारियां पूछी जाएंगी। आपको सभी जानकारियां दर्ज करनी है और फिर submit के विकल्प पर क्लिक करना हैं |
  • अब आपको log in के विकल्प पर क्लिक करना है | यहां पर वह username और Password डालना है जो कि आपने रजिस्टर करते हुए बनाया है | फिर प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक करना हैं |
  • जैसे ही आप लोग इन करेंगे तो आपको Kali Bai Bhil Madhavi Chhatra Scooty Yojana के नाम से एक विकल्प दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा इस Application Form में आपसे बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियां मांगी गई हैं, जो कि आपको ध्यानपूर्वक दर्ज करा दी होंगी |  जो दस्तावेज मांगे गए हैं उन सभी Documents को Uploads करने के पश्चात Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना हैं |
  • अब आपका आवेदन हो चुका है और आपको Application ID भी आपके Registered Mobile Number पर प्राप्त हो जाएगी |

Kali bai स्कूटी वितरण योजना राजस्थान 2023-24 last date-

दोस्तों आप में से बहुत से लोग हैं जो इस काली भाई स्कूटी योजना का लास्ट डेट जानना चाहते हैं तो मैंने आपको जानकारी बता दूँ की राजस्थान सरकार ने जिस वक्त इस योजना को जब राज्य में लागु कर उसकी निर्देश छायाप्रति अपने पोर्टल पर अपलोड किया |

निर्देश छाया प्रति के मुताबिक इस योजना का लास्ट डेट 11 मार्च 2021 से 30 अप्रैल 2021 थी परन्तु अभी हाल ही में इस योजना में कुछ ओफ्फिसिअल पोरटल से जानकारी मिली है की इसका डेट बढा दिया गया है |

पान्तु उसकी कोई पुष्टि नही मिली हैं अतः मैं आपको बहुत जल्द इसका अपडेट अपने इस ब्लॉग पर देदुगना |

राजस्थान काली बाई भील मेधावी छात्रा योजना की तरह अन्य महत्वपूर्ण लिंक-

दोस्तों राजस्थान सरकार की और भी नई योजनाएं आई है जिसको आपको जरुर पढ़ना चाहिए जो निम्नलिखित हैं –

 
click-here

 

और मैंने आपको मोदी सरकार की और भी नयी योजनाओं का लिंक निचे दिया है जिस को पढ़ कर आप भी बहुत ही आशानी से इस सारी योजनाओं का लाभ आप उठा सकेंगे जो निम्नलिखि हैं-

  1. इसे भी पढ़ें- MSME सर्टिफिकेट कैसे बनवाएं 2020 की पूरी जानकारी जाने |
  2. इसे भी पढ़ें- PMEGP लोन लें और अपना व्यापर शुरू करें- पूरी प्रक्रिया क्या हैं |
  3. इसे भी पढ़ें PM किसान सम्मान निधि योजना, जाने पूरी आवेदन प्रक्रिया क्या हैं |
  4. इसे भी पढ़ें- प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना की पूरी प्रक्रिया क्या हैं, जानें |
  5. इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना क्या हैं जानें |
  6. इसे भी पढ़ें-प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना क्या है, पूरी प्रकिया पढ़ें |
  7. इसे भी पढ़ें- एक परिवार एक नौकरी योजना सम्पूर्ण जानकरी पढ़े |
हमसे WhatsApp पर जरुर से जुड़े Join Now
हमसे Telegram पर जरुर से जुड़े Join Now

Conclusion – 

काली बाई भील मेधावी छात्रा योजना के तहत किस प्रकार छात्राओं को लाभान्वित किया जाएगा और इस योजना के मुख्य उद्देश्य क्या है इन सब के बारे में हमने आपको विस्तार से बताया हैं।

इसके अतिरिक्त हमने आज ही से आर्टिकल में Eligibility For Kali bai Bheel Medhavi Chatra Scooty Scheme In Hindi तथा Benefits Of Kali bai Bheel Medhavi Chatra Scooty Scheme In Hindi के बारे में जाना हैं।

यदि अभी भी आपको हमसे How To Apply Under Kali bai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana In Hindi के बारे में कुछ भी पूछना हैं, तो आप हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हैं। धन्यवाद

Leave a Comment