Indira Awas Yojana Rajasthan Form Download :- हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका एक अपना निजी पक्का मकान हो जिसमें वो स्वतंत्र रूप से रह सके लेकिन हर किसी ये सपना पूरा नहीं हो पाता है। क्योंकि घर बनवाने के लिए एक बड़ी राशि की आवश्यकता होती है जिसे एकत्रित कर पाना हर किसी के लिए संभव नहीं होता है। लेकिन राजस्थान सरकार भी चाहती है कि हर व्यक्ति अपना घर हो।
जिसके लिए वह पिछले कई वर्षों से राजस्थान इंदिरा आवास योजना (Indira Awas Yojana Rajasthan form download) को यथावत संचालित कर रही है जिसके तहत प्रदेश ऐसे गरीब परिवारों को घर निर्माण के लिए आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाती है जिनके पास निजी घर नहीं है। इसलिए अगर आप गरीबी रेखा से नीचे यापन कर रहे है।
और आपके पास अपना पक्का घर नहीं है तो Rajasthan Indra Awas Yojana आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है। इसके तहत ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?, और राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के तहत कितने रूपए की राशि प्रदान की जाती है। इन सभी के बारे में हमारे द्वारा नीचे विस्तार से बताया गया है, इसलिए अगर आप इस योजना से लाभान्वित होने के लिए इच्छुक है तो आर्टिकल में अंत तक हमारे साथ बने रहें।
तेज पढ़ने के लिंक -
Indira Awas Yojana Rajasthan Form Download {Key Highlights}-
🔥 फॉर्म का नाम | 🔥 Indira Awas Yojana Rajasthan Form Download 2023-24 |
🔥 किसके द्वारा शुरू हुआ | 🔥 केंद्र सरकार द्वारा लाया गया और राज्य सरकार द्वारा राज्य में लागु हुआ |
🔥 लाभ | 🔥 गरीब नागरिको को घर उपलब्ध कराना (सहायता राशि 60 हजार से बढाकर 1 लाख 20 हजार हो गयी हैं) |
🔥 लाभार्थी | 🔥 राज्य के गरीब नागरिक |
🔥 ऑफिसियल पोर्टल | 🔥 यहाँ क्लिक करें |
🔥 पीडीऍफ़ फॉर्म डाउनलोड करें- | 🔥 यहाँ क्लिक करें |
इंदिरा आवास योजना राजस्थान क्या है-
राजस्थान इंदिरा आवास योजना (Indira Awas Yojana Rajasthan form download) प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए घर बनवाने हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजना है, क्योंकि अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत से गरीब परिवार है ऐसे को झोपड़ियों में अपना जीवन यापन कर रहे है।
जिस कारण बारिश, ठंडो या अन्य मौसमों में उन्हें बहुत सी कठिनायों का सामना करना पड़ता है लेकिन इस योजना के माध्यम से राशि को प्राप्त कर वे घर बनवा सकेंगे। जिससे उन्हें इन सभी समस्याओं से छुटकारा मिल सकेगा और उनका जीवन स्तर ऊंचा होगा।
इसके साथ ही आपकी बेहतर जानकारी को बता दूं कि इस योजना के तहत पहले 60 हजार रूपये की राशि उपलब्ध करवाई जाती थी। लेकिन अब इसे बढ़ाकर 1.20 लाख रूपये कर दी गई है।
राजस्थान इंदिरा आवास योजना का उद्देश्य-
राजस्थान सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले गरीब परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा करने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं को चलाया जा रहा है उनमें से राजस्थान इंदिरा आवास योजना (Indira Awas Yojana Rajasthan form download) भी एक मुख्य है जिसका उद्देश्य ग्रामीण गरीब परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध करवाना है,
जिसके लिए राजस्थान सरकार इस योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाती है और इस योजना से मिलने वाली सहायता राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में स्थांतरित की जाती है इसलिए आवेदक का किसी भी बैंक में खाता होना भी आवश्यक है तथा उसके बैंक खाते से आधार कार्ड भी लिंक होना जरूरी है।
(Important Documents) Indira Awas Yojana Application Form PDF से जुडी जरुरी दस्तावेज-
दोस्तों राजस्थान इंदिरा आवास योजना (Indira Awas Yojana Rajasthan form download) फॉर्म को भरते समय आपसे कुछ जरुरी दस्तावेज पूछे जायेंगे, फॉर्म को भरने के बाद साथ में उन जरुरी दस्तावेजों की छायाप्रत्री लगाना होगा जो निम्नलिखित हैं-
- लाभार्थी का मूल आधार कार्ड
- लाभार्थी का राशन कार्ड
- लाभार्थी का वोटर आईडी कार्ड
- लाभार्थी का निवास प्रमाण पत्र
- लाभार्थी का आय प्रमाण पत्र
- लाभार्थी का जमीन के कागजात
- लाभार्थी का बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
- लाभार्थी का पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- लाभार्थी का मोबाइल नंबर
(आशान लिंक) Indira Awas Yojana Rajasthan Form Download 2023-24 करें-
दोस्तों जैसे की हमने पहले ही बताया था की इस पोस्ट के अंत में आपको इस राजस्थान इंदिरा आवास योजना (Indira Awas Yojana Rajasthan form download) का आशानी से डाउनलोड करने का लिंक देंगे साथ ही उस फॉर्म को कैसे भर सकते हैं इसके बारें में भी बताएँगे जो निम्नलिखित हैं-
Indira Awas Yojana Rajasthan online Apply | राजस्थान इंदिरा आवास योजना आवेदन कैसे करें-
कोई भी पात्र व्यक्ति इस राजस्थान इंदिरा आवास योजना (Indira Awas Yojana Rajasthan form download) के तहत आवेदन करने के लिए इच्छुक है तो नीचे बताये गए तरीके से बहुत आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है जो कुछ इस प्रकार है –
Step.1 – सर्वप्रथम आपको इसके लिए राजस्थान इंदिरा आवास योजना से संबंधित ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
Step.2 – जिसके बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर मेनू में Awaassoft का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसके ऊपर क्लिक करके आपको Data Entry के ऑप्शन का चयन कर लेना है।
Step.3 – अब आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। जहां आपको पंचायत या ब्लॉक से प्राप्त User Id और Password के माध्यम से Login हो जाना है।
Step.4 – Login करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा। जहां आपको चार ऑप्शन दिखाई देंगे। जिसमें से आपको प्रधानमंत्री आवास योजना वाले ऑप्शन का चयन कर लेना है।
Step.5 – अब आपके सामने योजना से संबंधित आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। जिसमें आपको स्टेप बाय स्टेप करके सभी जानकारियों को सही प्रकार भरना है।
Step.6 – सभी जानकारियों को सही प्रकार बनने के बाद आप का अंत में Submit पर क्लिक कर देना है और इस प्रकार आपका Indira Awas Yojana Rajasthan form download आवेदन प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण हो जायेगा।
Indira Awas Form PDF Hindi Related FAQ-
Ques 1:- क्या इंदिरा आवास योजना लाभार्थी लिस्ट में ऑनलाइन नाम की जांच कर सकते हैं?
Ans- जी हां! आप पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से इंदिरा आवास योजना लाभार्थी लिस्ट की जांच कर सकते हैं।
Ques 2:- इस योजना के तहत मकान बनवाने के लिए कितने रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है?
Ans- इंदिरा आवास योजना के तहत लाभार्थियों को मकान निर्माण के लिए ₹120000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
Ques 3:- इंदिरा आवास योजना के तहत आवेदन कैसे करते हैं?
Ans- इस योजना के तहत आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं जिसकी संपूर्ण प्रक्रिया को ऊपर आर्टिकल में साझा किया गया है।
Ques 4:- क्या राजस्थान इंदिरा आवास योजना को ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जा रहा है?
Ans- जी हां! इस योजना को ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले गरीब परिवारों के लिए चलाया जा रहा है।
Ques 4:- 2023 में इंदिरा आवास कितना मिलेगा?
Ans- सरकार लगभग 1.5 लाख रूपए तक का सहायता राशि देती है।