(डाउनलोड PDF फॉर्म) How To Get Senior Citizen Card In Gujarat | सीनियर सिटीजन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करें Fast (2023-24)

How to get senior citizen card online | How To Get Senior Citizen Card In Gujarat | सीनियर सिटीजन कार्ड ऑनलाइन | Gujarat senior citizen card | senior citizen card online gujarat | senior citizen card form | senior citizen application form gujarat | 

दोस्तों गुजरात सरकार द्वारा राज्य के उन सभी लोग जो 60 साल से अधिक यानि वृद्ध अवस्ता में जीवन यापन कर रहे हैं उनको सरकार द्वारा जितनी भी योजनाये लायी जाती है,

स्पेसली बुजुर्ग लोगो के लिए उनमे राज्य के लोगो को अधिकार यानि उन योजनों का लाभ मिल सके उसके लिए Senior Citizen Card बनवाने का एलन किया हैं, इस कार्ड के द्वारा सभी बुजुर्ग या वृद्धा व्यक्ति अपना लाभ ले सकता हैं |

तो दोस्तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको How To Get Senior Citizen Card In Gujarat पूरी स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया बताऊंगा तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर से पढ़ें-

तो चलिए जान लेते हैं-

Senior Citizen Card Gujarat | सीनियर सिटीजन कार्ड क्या है-

दोस्तों senior citizen card online आज कल आपका या आपके घर में किसी बुजुर्ग के लिए बनवाना काफी लाभकारी होगा, क्युकी सरकार समय समय पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए कुछ न कुछ नया योजना लती रहती है, ताकि जिन नागरिकों की उम्र 60 साल या उससे अधिक है, उनको योजनाओं का लभी मिल सके, जैसे-

  • यह कार्ड सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कार्ड होता हैं |
  • इस कार्ड के होने से आप वरिष्ठ नागरिक पेंशन योजना का लाभ भी ले सकते हैं |
  • इस कार्ड से अगर आप भी रेल यात्रा करते है तो उसमे आपको छूट दिया जाता हैं |
  • अगर आप घर कही बहार अकेले है और किसी प्रकार की कोई समशया होती है तो
    तो इस कार्ड के मदद से आपको घर तक पहुचाया जा सकता हैं |

सीनियर सिटीजन कार्ड ऑनलाइन मुख्य उद्देश्य-

दोस्तों get senior citizen card online साकार हज कल देश के सभी वरिष्ट नागरिकों को बनवाने का अनियार कर कर दी हैं, इस कार्ड के बनवाने उद्देश्य निम्नलिखित हैं-

  • बुजुर्ग नागरिको को उनके आयु के आखिरी समय में उनकी मदद की जा जाके इस लिए
    इस कार्ड को बनवाया जाता हैं |
  • इस कार्ड से आप अपना बुजुर्ग अवस्था में अपनी सकरी कामो में जो जरुरी दस्तावेजों की
    जरुँत पड़ती है उमस इस्तेमाल कर सके |
  • बुजुर्ग लोग सरकारी योजनाओं का लाभ लें सके इसके लिए इस कार्ड को बनवाया जाता हैं |
  • इस कार्ड को सिर्फ 60 साल से अधिक के नागरिक ही बनवा सकते हैं |
How To Get Senior Citizen Card In Gujarat

Senior Citizen Card Requirements | सीनियर सिटीजन कार्ड के लिए लगने वाला जरुरी दस्तावेज-

दोस्तों इस कार्ड को बनवाने के लिए गुजरात सरकार ने निम्नलिखित दस्तावेजों को मांगती हैं-

Residence Proof Attachment (इनमे से कोई एक)

  • राशन कार्ड
  • विधुत बिल
  • टेलीफोन बिल
  • वोटर कार्ड की कॉपी
  • पासपोर्ट की कॉपी
  • बैंक पासबुक/कैंसल
  • पोस्ट ऑफिस अकाउंट स्टेटमेंट/पासबुक
  • ड्राइवि लाइसेंस की कॉपी
  • आधार कार्ड
  • पानी आपूर्ति बिल (सिर्फ तीन मैंने पुरानी तक)

Identity Proof Attachment (इनमे से कोई एक)

  • वोटर कार्ड की कॉपी
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट की कॉपी
  • ड्राइवि लाइसेंस की कॉपी
  • पानी आपूर्ति बिल (सिर्फ तीन मैंने पुरानी तक)
  • मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी की गई फोटो आईडी
  • PSU द्वारा जारी सरकारी फोटो पहचान पत्र / सेवा फोटो पहचान पत्र

Age Proof (इनमे से कोई एक)

  • जन्म प्रमाण पत्र की कॉपी
  • स्कूल छोड़ने के प्रमाण पत्र की सच्ची प्रतिलिपि
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट की कॉपी
  • सिविल सर्जन प्रमाण पत्र
  • ड्राइवि लाइसेंस की कॉपी

Proof Needed In Service Attachment

  • आवेदन के साथ संलग्न शपथ पत्र।
  • तलाटी का प्रमाण पत्र।
  • P.P.O. प्रतिलिपि

Senior Citizen Card Application Form Pdf Gujarati-

दोस्तों अगर आप गुजरात senior citizen card application pfd form  करना चाहते हैं तो निचे मैंने आपको लिंक दिया हैं वहां से आप डाउनलोड कर सकते हैं |

गुजरात सेनिओर सिटिजन पीडीऍफ़ फॉर्म  डाउनलोड करें 

How to get senior citizen card in Gujarat | सीनियर सिटीजन कार्ड कैसे बनता है-

दोस्तों senior citizen card apply online gujarat की प्रक्रिया पहुत ही आशन हैं, उसके लिए कुछ स्टेप फोलो करने होते है, जो निम्नलिखित हैं

  • सबसे पहले आपको डिजिटल गुजरात पोर्टल पर जाना होगा उसके लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं |
  • अब यहाँ आपको अपना रजिस्ट्रेसन करना होगा अगर अपने पहले ही इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेसन कर रखा है, तो अच्छी बात है अन्यथा आप यहाँ क्लिक करके डिजिटल गुजरात पोर्टल पर रजिस्ट्रेसन प्रक्रिया द्वारा रजिस्ट्रेसन करें |
  • उसके बाद जैसे ही आप रजिस्ट्रेसन करने के बाद लोगिन करेंगे आपके सामने गुजरात पोर्टल पर Services विकल्प दिखेंगे जिसमे जिसमे आपको निचे दिएगए चित्र वाले विकल्प पर क्लिक करना हैं |
Senior Citizen Card
  • जैसे ही इस विकल्प पर क्लिक करोगे आपके आपके सामने एक नया पेज खुलेगा वहां आपको बहुत सारे सर्टिफिकेट बनवाने के लिंक मिलेंगे, वहां आपको निचे चित्र में दिए विकल्प को चुनना हैं |
Senior Citizen certificate option
  • जैसे ही इस विकल्प पर आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा वहां आपको कुछ जरुरी जानकारी दी गयी होंगी उनको आप चाहे तो पढ़े सकते हैं |
  • वह निचे आपको तीन विकल्प मिलेगे उसमे से और एक खली बॉक्स मिलेगा जहाँ आपको अपना आधान न. डालना हैं, और Continue बटन पर प्रेस करना हैं |
  • आपके सामने नया पेज खुलेगा वहां एक रजिस्ट्रेसन न. आपको मिलेगा और फिर आप Continue पर क्लिक करके आगे बढ़ जाएँ |
  • उसके बड आपको सीनिअर सिटिजन फॉर्म खुल जायेगा उसको भरना हैं उसमे आपसे निम्नलिखित सवाल पुर्चेगा –
  1. लाभार्थी की जानकारी 
  2. लाभार्थी का वेरिफिकेसन 
  3. लाभार्थी का स्थायी पता की जानकरी 

इसकी पूरी प्रक्रिया सम्पूर्ण करने के बाद आपका गुजरात सीनिअर सिटिजन रजिस्ट्रेसन पूरा हो जायेगा | और उसकी स्टेटस चेक करने के लिए आप सप्ताह में एक पर उसी पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते है की आपका आवेदन प्रक्रिया कहा तक पंहुचा |

Gujarat Senior Citizen Card QnA | इस सर्टिफिकेट से जुडी कुछ प्रश्न/उत्तर-

प्रश्न- क्या सीनिअर सिटीजन कार्ड सभी लोग बनवा सकते हैं ?

उत्तर- नही यह सिर्फ 60 साल के उम्र या उससे भी अधिक आयु के लोगो का बनेगा |

प्रश्न- इस फॉर्म को भरने के लिए पैसे भी लगते हैं ?

उत्तर-  जी हाँ आपको पोर्टल पर फॉर्म भरते वक्त 20 रूपए सरकारी फ़ीस जमा करने होते होते हैं, ऑनलाइन | सीनिअर सिटिजन कार्ड का पीडीऍफ़ फॉर्म कहाँ से डाउनलोड करें ?

उत्तर- दोस्तों अगर आपको पीडीऍफ़ फॉर्म डाउनलोड करना है तो उसका लिंक मैंने ऊपर दिया है कर सकते हैं अन्यथा आप ओफिसिअल वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं |

सीनियर सिटीजन कार्ड ऑनलाइन से जुडी महत्वपूर्ण लिंक-

click-here

यदि आप अपने राज्य से जुडी योजनाओं के बारें जानकारी लेना चाहते है तो मैंने कुछ योजनाओं का राज्य के नाम अनुसार दिया है उनको भी जरूर सर पढ़ें-

साथ ही मोदी सरकार की और भी नयी योजनाओं का लिंक निचे दिया है जिस को पढ़ कर आप भी बहुत ही आशानी से इस सारी योजनाओं का लाभ आप उठा सकेंगे जो निम्नलिखि हैं-

Conclusion | निष्कर्ष-

दोस्तों यह थी आज की how to get senior citizen card in gujarat के बारें में सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट में आपको गुजरात सीनिअर सिटिजन कार्ड क्या हैं इसकी सम्पूर्ण जानकारी बताने कोशिश की गयी है |

ताकि आपके गुजरात सीनिअर सिटिजन कार्ड से जुडी जितने भी सारे सवालो है | उन सारे सवालो का जवाब इस आर्टिकल में मिल सके |

दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप जिन मुख्य बातों को जाना वे निम्नलिखित बिंदु हैं-

  • Gujarat Senior Citizen Card क्या हैं-
  • Senior Citizen Card | इसके मुख्य उद्देश्य-
  • सीनिअर सिटिजन कार्ड बनवाने के जरुरी दस्तावेज-
  • Download Gujarat Senior Citizen Pdf Form-
  • How to Apply for Gujarat Senior Citizen Card | अवेदान करें- 
  • Gujarat Senior Citizen Card QnA | इस सर्टिफिकेट से जुडी कुछ प्रश्न/उत्तर-

तो दोस्तों कैसी लगी आज की यह जानकारी, आप हमें Comment box में बताना ना भूले | और यदि इस आर्टिकल से जुडी आपके पास कोई सवाल या किसी प्रकार का सुझाव हो तो हमें जरुर बताएं |

और इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ भी Social Media Sites जैसे- Facebook, twitter पर ज़रुर शेयर करें |

ताकि उन लोगो तक भी यह जानकारी पहुच सके जिन्हें senior citizen card application form gujarat की जानकारी का लाभ उन्हें भी मिल सके |

दोस्तों इस Digitalyojan.in वेबसाइट पर सरकारी योजनाओं से जुडी सभी जानकारी सरल भाषा में
अप लोगो तक पहुचाई जाती है, भारत सरकार या राज्य सरकार की योजनाओ का लाभ लेने के
लिए इस वेबसाइट subscribe करना ना भूले|

————–धन्यवाद————

Leave a Comment