{डाउनलोड PDF फॉर्म} Haryana Domicile Form Pdf Download | रिहायशी प्रमाण पत्र: Haryana Resident Certificate Download Pdf (ऑनलाइन आवेदन) Fast 2023-24

Haryana Domicile Form Pdf Download :- दोस्तों यदि आप हरियाणा राज्य सरकार द्वारा बनाई जा रही मूल निवास प्रमाण पत्र को बनवाना चाहते हैं और उसके लिए हरियाणा राज्यमूल निवास प्रमाण पत्र (Haryana Domicile Form Pdf Download) ढूंड रहें हैं तो आज का यह पोस्ट आपके लिए ही हैं,आज के इस पोस्ट में मैं आपको हरियाणा मूल निवास प्रमाण से जुडी कुछ बातें कम शब्दों में बताऊंगा साथ ही इसका पीडीऍफ़ फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक भी दूँगा अतः आप आशानी से इस निवाश प्रमाण पत्र को बनवा सके |

इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें और आशानी से Haryana Domicile Form Pdf Download करें |

Haryana Domicile Form Pdf Download
Haryana Domicile Form Pdf Download

Haryana Domicile Certificate Form pdf (Key Highlights)-

🔥 फॉर्म का नाम 🔥 Haryana Domicile Form Pdf Download 2023-24
🔥 फॉर्म किस भाषा में है🔥 हिंदी भाषा में 
🔥 लाभार्थी 🔥 हरियाणा राज्य के सभी नागरिक
🔥 किस विभाग द्वारा शुरु हुआ 🔥 हरियाणा राज्य तहसील द्वारा
🔥 ओफ्फिसिअल पोर्टल 🔥 यहाँ क्लिक करें 

हरियाणा निवास प्रमाण पत्र फॉर्म क्या है | What is Haryana Domicile Form-

हरियाणा राज्यमूल निवास प्रमाण पत्र, हरियाणा सरकार के द्वारा जारी किया जाता है l Rihayshi praman patra (Haryana Domicile Form Pdf Download) इस बात का प्रमाण होता है कि व्यक्ति हरियाणा राज्य का निवासी है l हरियाणा राज्य सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए और सरकारी कार्य के लिए हरियाणा निवास प्रमाण पत्र अनिवार्य किया गया है l हरियाणा निवास प्रमाण पत्र राजस्व विभाग के द्वारा जारी किया जाता है l

हरियाणा सरकार के द्वारा निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए महत्वपूर्ण शर्त भी निर्धारित की गई है l यदि आवेदक को हरियाणा राज्य में रहते हुए 15 वर्ष व 15 वर्ष से अधिक हो चुके हैं तभी वह हरियाणा निवास प्रमाण पत्र बनवा सकता है l यदि किसी व्यक्ति ने एक बार हरियाणा निवास प्रमाण पत्र बनवा लिया तो उसकी वैधता जीवन भर रहती है l

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

यदि व्यक्ति किसी दूसरे राज्य में रहने लगता है, तो वैधता समाप्त हो जाती है l हरियाणा डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए रिहायशी प्रमाण पत्र (Haryana Domicile Form Pdf Download) भरना आवश्यक है l डोमिसाइल सर्टिफिकेट download Pdf करने के पश्चात संपूर्ण जानकारी भरकर आसानी से हरियाणा डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनवाया जा सकता है l

Haryana domicile Certificate 2023-24 का उद्देश्य क्या है-

  • हरियाणा राज्य सरकार के द्वारा हरियाणा के निवासी के लिए जब कोई भी योजना शुरू की जाती है, तो उस योजना का फायदा हरियाणा के लोगों को देने के लिए हरियाणा निवास प्रमाण पत्र अनिवार्य किया गया है l
  • आज के समय में स्कूल एवं कॉलेज में दाखिला लेने के लिए भी डोमिसाइल सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है l
  • समय-समय पर हरियाणा सरकार के द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है l छात्रवृत्ति योजना सिर्फ हरियाणा के छात्र के लिए शुरू की जाती हैं l हरियाणा के बच्चों को अधिक से अधिक स्कॉलरशिप मिल सके इसीलिए हरियाणा डोमिसाइल अनिवार्य किया गया है l
  • Voter I’d Card , License बनवाने के लिए भी हरियाणा मूल निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है l

(Important Documents) Haryana Resident Certificate Download Pdf से जुडी जरुरी दस्तावेज-

हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र 2023-24 को बनवाने हेतु सरकार जो आपसे जरुरी दस्तावेज मानती हैं उनकी लिस्ट निम्नलिखित हैं-

  • आवेदन कर्ता का पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदन कर्ता का जन्म प्रमाण पत्र
  • आवेदन कर्ता का MC, सरपंच या पटवारी रिपोर्ट
  • आवेदन कर्ता का स्वप्रमाणित प्रमाण पत्र
  • आवेदन कर्ता का आवेदन आवेदन पत्र फॉर्म
  • आवेदन कर्ता का आधार कार्ड /राशन कार्ड/ वोटर कार्ड

How To Make Domicile Certificate in Haryana | मूल निवास प्रमाण पत्र फॉर्म आवेदन प्रक्रिया पढ़ें-

रिहायशी प्रमाण पत्र download 2023-24 को ऑनलाइन आशानी से बनवाया जा सकता हैं, Online Haryana Resident Certificate बनवाने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें-

  • सबसे पहले उम्मीदवार को Saral Haryana Official Portal पर जाना होगा l
  • उसके पश्चात आवेदक को पोर्टल पर लॉगइन आईडी और पासवर्ड Generate करना होगा l
  • Login करने के पश्चात Apply For Services के विकल्प पर क्लिक करना है l
  • इसके पश्चात आवेदक को Search Box में Residence Certificate लिखकर सर्च करना है l
  • इसके पश्चात आवेदक को फॉर्म में सभी महत्वपूर्ण जानकारी को अच्छे से भरना है l सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करने के पश्चात Form Submit करना है l इस प्रकार से Haryana Resident Certificate FormOnline Process पूरी हो जाएगी l
  • जो भी व्यक्ति Haryana domicile Form Pdf Download करना चाहता है, वह हमारे द्वारा दिए गए लिंक के माध्यम से आसानी से Pdf Download कर सकता है l

Haryana Domicile Form Pdf Download | हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र पीडीऍफ़ फॉर्म-

दोस्तों जैसे की मैंने पहले ही बताया की आप को मैं इस पोस्ट में हरियाणा मूल निवास प्रमाण पत्र पीडीऍफ़ फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक दुंग वह निम्नलिखित है- आप डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें और फॉर्म को आशानी से डाउनलोड  करें-

click-here
Haryana Domicile Form Pdf Download
Haryana Domicile Form Pdf Download

इन्हें भी पढ़ें-

PM Kisan 14th Installment : लो आगयी अब 14वीं किस्त की बड़ी अपडेट, इस दिन आपके खाते में मिलेगा 2000 रुपये, इस आर्टिकल को जल्दी पढ़ें और जाने अपना बेनिफिशरी स्टेट्स
(PDF फॉर्म Download) जन्म प्रमाण पत्र | Janam Praman Patra Form Download Pdf | Birth Certificate Online आवेदन 2023-24 {State Wise}
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

{FAQs}- Haryana Domicile Form Pdf Download से जुडी प्रश्न/उत्तर –

Ques 1:- क्या हम हरियाणा अधिवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं?

Ans- जी हाँ ! आवेदनकर्ता या तो अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र के माध्यम से या फिर सरकारी ओफ्फिसिअल पोर्टल के माध्यम से अधिवासी प्रमाण पत्र को प्राप्त कर सकता हैं |

Ques 2:- हरियाणा अधिवास प्रमाण पत्र प्राप्त करने में कितना समय लगता है?

Ans- हरियाणा अधिवास प्रमाण पत्र को प्राप्त करने में लगभग 7 दिन का समय लगता हैं |

Ques 3:- हरियाणा डोमिसाइल क्या होता है?

Ans- जिस प्रकार आपका पाचन को प्रूफ करने हेतु आपका आधार कार्ड, निर्वाचन कार्ड, या अन्य ओफिसिअल आईडी होता हैं उस तहर से आपका निवास प्रमाण पत्र को साबित करने हेतु आपक हरियाणा डोमिसाइल होता है |

Leave a Comment