Digital Gujarat Scholarship Registration | Digital Gujarat Scholarship | Digital Gujarat | Digital Gujarat login | Digital Gujarat scholarship 2020-21 | डिजिटल गुजरात,
भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा शुरू किया Digital India Scheme का ही एक हिस्सा है, जैसे कि हम जानते हैं Digital India Scheme भारत के नागरिको को डिजिटल सेवाओ कि पूरी जानकारी देना हैं |
अतः digital gujarat portal को गुजरात में रहने वाले नागरिको को उन सारी शुविधाओ से अवगत करने और साथ ही गुजरात सरकार द्वारा दी जाने वाली नई और पुरानी दोनों तरह कि शुविधाओं को एक सही जगह पर सही समय मे मिल सके |
इस बात को ध्यान में रखते हुए Digital Gujarat-Alpha वेबसाइट को लोगो के शमक्ष लाया गया हैं |
नोट- दोस्तों अगर आप डिजिटल गुजरात पोर्टल से जुडी किसी विशेष प्रश्न की जानकारी को ढूंड रहे है,
तो निचे दिए तेज पढ़े लिंक पर क्लिक करके जानकारी ले सकते है |
तेज पढ़ने के लिंक -
Digital Gujarat Scholarship Registration | इस पोर्टल से सुविधाओं का लाभ-
चलिए जान लेते हैं-
जैसे कि मैंने शुरुआत में ही आपको यह जानकारी दे दी कि इस वेबसाइट को जनहित मे शुख शुविधाये पहुचाने के लिए बनाया गया हैं, तो इस वेबसाइट पर हमें मिलने वाली शुविधाये निन्म्नावत हैं –
- Services
- Employment
- Revenue
- Panchayat
- Student Corner [ Scholarship Guide ]
- Tourism
- Contact
इस वेबसाइट पर यह 7 केटेगरी बनाई गयी हैं जिसमे इन कटेगरी के कुछ और सबकटेगरी भी इनके अंदर बनायीं गयी हैं, तो आज मैं आप सभी को इस वेबसाइट में सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवालो का पूरा पूरा विवरण बताने कि कोशिश करूँगा |
Digital India Gujarat पर पूछे जाने वाले सवालो को जानने से पहले मैं आपको यह बताना चाहता हू कि इस वेबसाइट पर मिलने वाली शुविधाओं का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर Registration करना पडता हैं |
चलिए सबसे पहले जान लेते हैं
Digital Gujarat Registration क्या है-
Digital Gujarat Registration कि प्रकिया पूरा करने के निम्नलिखित तरीके हैं –
- आपका जन्म तिथि – Date of Birth मांगेगा |
- आपके पास एक Email id होनी चाहिए |
- आपका एक Mobile number होना चाहिए |
और वह मोबाइल आपके पास होना चाहिए ताकि जब आप वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करते समाये जो जानकारी पूछी जाये उसका तुरंत आप बता सके |
Digital Gujara Registration कैसे करें-
- सबसे पहले आपको गूगल पर जाना है और वह digitalgujarat.gov.in सर्च करना हैं और जो सबसे पहला लिंक आएगा उस पर आपको click करना हैं जोकि आपको उसके Original पोर्टल पर ले जायेगा |
- आपको वहाँ Right hand side के corner में login का बटन मिलेगा उस पर आपको Click करना हैं, और जैसे ही उस लोगिन बटन पर आप click करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, आपको वहां निचे देखेंगे तो एक Red color का बटन Click For New Registration दिखेगा, उस बटन पर क्लिक करना होगा |
- आप जैसे ही उस बटन पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपको एक दोबारा से एक नया टैब ओपन होगा जहाँ आपसे एक फॉर्म भरने को बोलेगा और कुछ विवरण मांगेगा, जो मैंने आपको पहले ही Registration कि प्रकिया दो बिंदु मे बता दिया हैं |
- जसी ही आप रजिस्ट्रेसन फॉर्म को फिल कर के सेव बटन पर क्लिक करेंगे आपके मोबाइल नम्बर पर एक OTP मसेज आएगा जिसमे 4 नंबर का अंक देगा उस नंबर को सही सही भरिये और Confirm बटन पर क्लिक कर दीजिए |
- अब आपका Digital Gujarat website पर Registration हो गया, और आपके सामने एक दोबारा से नया बॉक्स डिस्प्ले होगा जहाँ आपको Data Save Successfully का एक मैसेज दिखाई देगा, और इसका मतलब हैं कि आपका 100% Registration Complete हो गया |
Digital Gujarat login कैसे करें –
Digital Gujarat login करने के लिए आपको ज्यादा परेशान होने कि जरुरत नहीं हैं-
- Simple आपको सबसे पहले डिजिटल गुजरात पोर्टल पर जाना हैं और वह लोगिन बटन को प्रेस करना हैं |
- जैसे ही आप उस बटन को प्रेस करेंगे आपको ऊपर दिए गए इमेज कि तहर नया एक नया टैब ओपन होगा जहाँ आपको वह सारी जानकारी मांगी जायेगी जो अपने Registration करते वक्त दिया था, उन सारी जानकारी को भरने के बाद आपको login बटन को प्रेस करना हैं |
Congratulation! अपने सफल पूर्वक Registration और साथ ही login कि प्रक्रिया को complete किया |
इस Portal पर सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल कौन कौन हैंऔर साथ थोड़ा उनके सवालो के बारे मे जानेंगे –
- Student Corner [ Scholarship Guide ]
Student Corner का जो आप्शन हैं पोर्टल पर उसमे सिर्फ और सिर्फ पढ़ने वाले बच्चों के लिए उस पोर्टल पर लाया गया हैं, ताकि पढाई करने वालो छात्र और छात्रायें अपने शुविधा अनुसार इसका इस्तेमा कर सके |
जैसे – Scholarship, Time table, Result, and other Certificate से जुडी जरूरतें.
Digital Gujarat Scholarship क्या है | Registration कैसे करें –
जैसे कि आप जानते हैं गुजरात सरकार गुजरात मे पढ़ने वालो School, College, and University के छात्र साथ ही साथ अन्य अलग पढाई के क्षेत्र में आने वाले गरीब परिवार के बच्चों को उनकी शिक्षा पूर्ण हो सके |
उसके लिए Scholarship का scheme बनायीं है, और हर साल गुजरात मे पढ़ने वाले बच्चों को Scholarship देने का प्रावधान हैं |
Digital Gujarat Portal –
Scholarship Registration के लिए सबसे पहले Digital Gujarat Portal मे Login करना परता हैं,और जैसे ही लोगिन होंगे आपके सामने निचे दिए गए निचे दिए गए चित्र कि तरह एक टैब ओपन होगा |
जहा आपको profile वाले आप्शन पर क्लिक करना हैं |
और साथ ही उसमे पूछे गए गए जानकारी को सही सही भरना हैं, ताकि आप इस पोर्टल पर स्कॉलरशिप का लाभ उठा सके और साथ ही गुजरात सरकार द्वारा दी जाने वाली अन्य सुविधावों का लाभ ले सके |
Digital Gujarat Scholarship Form कैसे भरे –
डिजिटल गुजरात स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के लिए पोर्टल पर जब आप Registration करके login करेंगे, तो आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जहाँ आपसे आपका कुछ जानकारी पूछी जायेगी |
जिन्हें पढ़ कर आपको सही सही भरना होगा, निचे दिए गए चित्र कि तरह ही आपको दिखेगा, फॉर्म को भरने के बाद आप Update बटन को प्रेस करें |
Press The Scholarship Button –
स्कॉलरशिप टैब पर जब आप प्रेस करेंगे तो आपको निचे दिए गए चित्र के निर्देश के मुताबिक दोनों स्टेप को पूरा करना होगा |
Step-1 Scholarship पर प्रेस करना हैं |
Step-2 Request a New Service पर प्रेस करना हैं |
और जैसे ही Request a new service बटन को प्रेस करेंगें वहाँ आपको एक दूसरा से नया टैब ओपन होगा |
Scholarship Financial Year-
- इस टैब मे आपको उस वर्ष के सतर को चुनना होगा जिस वर्ष का आप स्कॉलरशिप फॉर्म भरना चाहते हैं, और वर्ष को चुनने के बाद आप Change Financial Year वाले बटन को प्रेस करके आगे बाद जाना हैं |
इसे भी पढ़ें- | प्रधान मंत्री वय वंदना योजना आवेदन की सम्पूर्ण जानकारी 2021 |
Select Your Cast –
- यहाँ आपसे आपके जाति के बारे में पूछेगा कि आप किस Cost Category में अपना स्कॉलरशिप फॉर्म भरना चाहते हैं, चुनें और फिर एक लंबी से जाति के हिसाब से अलग अलग- option select करने लगेगा |
- मैंने यहाँ ST Cast में Apply for Umbrella Scheme के उद्दाहरण को लाकर आगे चलता हूँ , और आप का जो भी जाति हो आपको वहाँ हर जाति का फॉर्म सेलेक्ट करने का विकल्प मिलेगा, परन्तु सभी का फॉर्म भरने का प्रक्रिया एक ही रहेगा |
- यहाँ पर आप जैसे ही जाति चुनने कि प्रक्रिया को समाप्त करेंगे आगे आपके सामने एक नया टैब ओपन होगा, जहाँ कुछ नहीं करना हैं बस आपके निचे कि तरफ जाना हैं और वहाँ आपको तिन नीले कलर का आप्शन मिलेगा उसमे से एक चुनना हैं |
- उपर दिए गिए नीले बटन मे Continue to Service पर प्रेस करना हैं और जैसे ही बटन को प्रेस करेंगे आपके सामने एक और टैब खुलेगा, जहाँ आपका Request id :000000000123 मिलेगा जिसे आप चाहो तो कॉपी करके रख सकते हैं |
- और जैसे ही Continue बटन को प्रेस करेंगे आपके सामने फॉर्म भरने का पूरा Details पूछने लगेगा | यहाँ पर आपको अब उन सारी जानकारी को पूरा पूरा भरना पड़ेगा जो जो ये फॉर्म मे आपसे पुचा जायेगा | मैं आपको Short मे Category के हिसाब से बता देता हूँ कि आपसे किन किन चीजों के जानकारी मांगेगा |
- Registration Details
- Bank Details
- Academic Details
- Disability Details
- Attachment Details
Note- ऊपर बताये गए निर्देशों को Step by step follow करिये और Please फॉर्म भरने से पहले अपना पूरा Document लेकर बैठे क्युकि इस पोर्टल पर बहुत ज्यादा लोग काम करते हैं जिसके चलते यह आपको बार बार Log Out कर देता, जिसके चलते आपको हर बार लोगिन करना पड़ता हैं |
What Is The Last Date Of Digital Gujarat Scholarship 2019-20-
देखा जाये तो परीक्षा से पहले ही आपको ये सब कामो को निपटा लेना चाहिए, और रही बातDigital Gujarat Scholarship 2019 तो उसको मैंने निचे आपको बता दिया हैं –
Digital Gujarat e pass lockdown system-
दोस्तों जैसे की आपको मालूम हैं, आज हमारे देश एक करोना नमक virus से जूझ रहा है और हर तरफअफरा तफरी मची है, जो लोग अपने घर से दूर किसी अन्य शहर अपने रोजी रोटी के लिये गए हुए है |
वह आज इस करोना के lockdown के चलते वही फशे हुए है, और उनमे से बहुत से लोग अपने घर आने जाने लिये कुछ न कुछ गलत फैसले ले रहे है |
इस बात को देखते हुए केंद्र सरकार और साथ राज्य सरकार दोनों के आदेशानुसार एक COVID 19 e pass नामक प्रक्रिया बनाया है जिसमे लोग अपने अपने नाम दर्ज करके अपने अपने घर सुरक्षित पहुच सके |
Digital Gujarat e pass for lockdown-
दोस्तों अगर आपको भी Digital Gujarat e pass बनवानी है या उसके लिये ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो निचे हमने आपको स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया बताया है, उसको दोहराएँ-
- सबसे पहले आपको डिजिटल गुजरात पोर्टल पर रजिस्ट्रेसन करना होगा |
ध्यान दें – दोस्तों आपको डिजिटल गुजरता पोर्टल पर जिस भी योजना का लाभ लेना है, जैसे- (Digital Gujara COVID 19 e pass, Digital Gujarat Scholarship, etc) nउन सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिये उसकी रजिस्ट्रेसन प्रक्रिया एक सामान होती है |
और हमने Digital Gujarat portal ragistretion की प्रक्रिया को ऊपर पूरा स्टेप बाई स्टेप गुइड दिया है, उसको जरुर पढ़े, ताकि आप अपना डिजिटल गुजरात रजिस्ट्रेसन कर सके, और साथ ही अपना ई पास के लिये आवेदन भी कर सकें |
- जैसे ही आप रजिस्ट्रेसन प्रक्रिया समाप्त हो जाती है तो आपको पोर्टल पर login करना होगा | लोगिन करने के बाद आपको अपना Profile Dashboard दिखेगा वह आपको दो लिंक दिखेंगे, निचे चित्र में देखे-
Digital Gujarat e pass during lockdown
- इन् दोनों लिंक में जिस भी सुविधा का के लिये आपको आवेदन करना है, उस पर क्लिक करें |
- हमने पहले वाले लिंक पर क्लिक किया है, और उसका उदाहरण निचे आपको आगे की प्रक्रीया बताई है |
- आप जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, निचे चित्र में देखें |
- दोस्तों यहाँ आपको ई पास से जुडी कुछ जरुरी बाते बताई गयी है इनको पढ़े |
- उसके बाद आपको निचे तीन बटन दिखेगा उसमे सबसे पहले पर क्लिक करें |
- आप जैसे ही ऊपर बताये गए पहले लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको आपके Request id दी जायेगी उसको नोट करके रख लें, और Continue बटन को प्रेस करें |
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहा आपको इ-पास का फॉर्म भरना होगा |
Digital Gujarat e pass application
नोट – दोस्तों Gujarat Digital Portal कस सर्वर एस वक्त बहुत ज्यादा busy चल रहा है अतः आप रजिस्ट्रेसन करते वक्त परेशान ना हो |
Digital Gujarat e pass guidelines |Youtube विडियो से सीखे –
Digital Gujarat Mobile App कैसे Download करें –
दोस्तों आप गुजरात सरकार के सारी योजनओं का लाभ आप अपने मोबाइल मे सिर्फ एक App को install करके भी उठा सकते हैं |
आपको Install button पर प्रेस करना हैं, और अगर आप मोबाइल मे इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो आप अपने play store मे जाकर उसको डाउनलोड कर सकते हैं |
Digital Gujarat Helpline Number-
अगर आपके पास इस पोर्टल से जुड़ा कोई भी सवाल या शुझाओ है निचे दिए गए नो० पर कॉल कर सकते हैं निशुल –
Digital Gujarat Portal Services-
- गुजरात सरकार कि इस पोर्टल पर दूसरी सबसी ज्यादा इस्तेमल या यूँ कह ले कि पूछे जाने वाली Category का नाम हैं Services, इस कैटेगोरी मे कुल 11 Sub Category हैं जिनसे जुडी बहुत सरे सवाल गुजरात के नागरिक सबसे ज्यादा Google सर्च करते हैं |
- Citizen Services
- Pan Card
- Digital Locker
- Election Id
- Vehicle Registration Details
- Latest GCEB Exam Result
- Aadhar Card
- AnyRoR
- gARVI-Registered Document & Jantri Rates
- Property Card
चलिये थोड़ा इनको विस्तार में जान लेते हैं –
- Citizen Services-
गुजरात सरकार ने इस सर्विश को नागरिको के खुद के बचाओ और छोटी छोटी समस्ये जो लोगो के बिच आती हैं, उसके उपाए के लिए बनायीं हैं |
- Pan Card-
पैन आज के समाये मे कितना जरुरी होगया इससे हम और आप लोग भली भांति समझते हैं, और अगर अभी तक अपने नहीं बनवाया हैं या आपके घर मे किसी ऐसे व्यक्ति का नही बना हैं जिनका उम्र 18 साल से अधिक है, मैं यही सलाह दूँगा कि आप उनका पेन कार्ड बनवा ले |
- Digital Locker-
इस योजना को भारत सरकार ने पुरे देश को लाभ हो सके उसके लिए बनवाया हैं |जी हाँ, अपने सही सुना यह एक मोबाइल मे चलने वाला अप्लिकेसन ( App ) हैं, जिसका उपयोग आप अपने जरुरी दस्तावेजों को एक सही और सुरक्षित रखने के लिए कर सकते हैं |
- Election Id-
यह भी बहुत ही उयोगी योजना हैं जिसे सरकार ने लोगो के खुद कि पहचान के लिए बनाये हैं, और आप इसका इस्तेमाल अपने सहर मे होरहे चुनाव मे अपनी खुद कि एक पहचान पत्र के तौर पर कर सकते हैं, और साथ ही आप इस Election Id का इस्तेमाल अन्य सरकारी कामो मे अपने पहचान साबित करने के लिए कर सकते हैं |
- Vehicle Registration Details-
इस योजना को सरकार ने आपके वाहन-परिवहन का रजिस्ट्रेसन के जरुरी कामो को पूरा करने के लिए बनाई हैं, ताकि आप जरुरत पड़ने पर अपने गाडियों कि सुरक्षा कर सके |
- Latest GCST Exam Result-
इस आप्शन को पोर्टल पर प्रदेश सरकार ने छोटे कक्षा के स्कूल मे जो जो भी परीक्षाएं होती हैं उनका परिणाम बच्चे देख सकें, उसके लिए बनवाई हैं और GCEB का फूल फॉर्म होता हैं Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board.
- Aadhar Card-
देखा जाये तो Pan Card जिस उपयोग मे लेने के लिए बनाया गया हैं ठीक उस उपयोग के लिए आधार कार्ड को भी सरकार ने बनाया हैं, लेकिन Aadhar Card अपने पहचान बताने के लिए कर सकते हैं, नाकि चुनाव मे वोट देते समय |
- AnyRoR-
इस आप्शन को सरकार ने आपके घर के दस्तावेजों कि जानकारी जो सरकार के पास रखी गयी हैं उसकी जानकारी देखने के लिए बनायीं हैं, और साथ अगर आप गाब से हो या सहर से हर नागरिक इस पोर्टल का इस्तेमाल कर सकता हैं |
- gARVI-Registered Document & Jantri Rates-
इसका इस्तेमाल भी जनकल्याण के हित को देखते हुए बना गया है, अधिक जानकारी के लिए गूगल पर सर्च कर सकते है या फिर youtube पर विडियो देख क्र जानकारी ले सकते है |
Conclusion | निष्कर्ष –
दोस्तों यह थी Digital Gujarat Scholarship Registration आज की जानकारी जो आपको दिशा निर्देश के उद्देश से लिखी गयी है |
इस पोस्ट में आपको digital gujarat alpha की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है और कोशिश की गयी है, की आपको Gujarat Gigital पोर्टल क्या है, इस बात को पूरी तरह से स्टेब बाई स्टेप बताएं |
इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी बिंदु के रूप में –
- Digital Gujarat Website पर हमें किन-किन शुविधाओं का लाभ होगा |
- Digital Gujarat Scholarship क्या है | Scholarship Registration कैसे करें –
- What Is The Last Date Of Digital Gujarat Scholarship 2019-20-
- Digital Gujarat Mobile App कैसे Download करें –
और भी कुछ सवालों के जवाब हमने इस पोस्ट में दिया है | तो दोस्तों कैसी लगी आज की पोस्ट यह जानकारी निचे Comment Box में जरुर लिखे, और यदि Digital Gujarat Scholarship Registration से जुडी कोई सुझाव और सवाल हो तो हमें निचे जरुर बताएं |
इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ भी Social Media Sites जैसे- Facebook, Instagram, Whatsapp पर ज़रुर शेयर करें, ताकि उन लोगो तक भी यह जानकारी पहुच सके जिन्हें मध्यप्रदेश भूलेख की जानकारी का लाभ उन्हें भी मिल सके |
दोस्तों इस पोर्टल पर सरकारी योजनाओं से जुडी सभी जानकारी सरल भाषा में अपलोगो तक पहुचाई जाती है | भारत सरकार या राज्य सरकार की योजनाओ का लाभ लेने के लिए इस वेबसाइट subscribe करना ना भूले |————–धन्यवाद——————–