(डाउनलोड PDF फॉर्म) Death Certificate Form Bihar Pdf Download | बिहार मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन (Fast 2023-24)

दोस्तों वैसे तो अगर हम इंसान इस दुनिया में आयें हैं तो एक न एक दिन हम सब को वहा से वापस जनन हैं, जीवन में जीना मारना तो हमेशा लगा रहता हैं प्रत्येक दिन बहुत से लोगो की मृत्यु होती है तो बहुत से नये बच्चो का जन्म होता रहता हैं यह तो विधि का विधान हैं |

आज के इस पोस्ट में मैं आपसे मृत्यु प्रमाण पत्र से जुडी कुछ जरुरी बातें बताऊंगा साथ ही यदि आप इस प्रमाण पत्र को बनवाना चाहते हैं तो उसका आवेदन कैसे करें, साथ ही Death Certificate Form Bihar Pdf Download (मृत्यु प्रमाण पत्र का पीडीऍफ़ फॉर्म डाउनलोड) करने का लिंक दूँगा, अतः इस पोस्ट को अंत तक जरुर से पढ़ें |

हमसे WhatsApp पर जरुर से जुड़े Join Now
हमसे Telegram पर जरुर से जुड़े Join Now

तो चलिए जान लेतें हैं-

Death Certificate Form Bihar Pdf Download

Death Certificate Form Bihar Pdf Download (Key Highlights)-

फॉर्म का नामDeath Certificate Form Bihar Pdf Download 2023-24
राज्यबिहार राज्य सरकार
लाभार्थी कौन हैराज्य के सभी नागरिक
किस विभाग द्वारा संचालित होगाबिहार राजस्व विभाग
ओफ्फिसिअल पोर्टलhttps://serviceonline.bihar.gov.in/
अन्य दूसरे सभी पीडीऍफ़ फॉर्मडाउनलोड करें 

बिहार मृत्यु प्रमाण पत्र क्या है

भारत सरकार के द्वारा जिस प्रकार सरकारी कार्य व अन्य सरकारी कार्य को करने के लिए जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) अनिवार्य किया गया है l इसी प्रकार मृत्यु प्रमाण पत्र (Death Certificate) भी अनिवार्य किया जा चुका है l Death Certificate Form Bihar Pdf Download के माध्यम से यह प्रमाण मिलता है कि जिस व्यक्ति के नाम पर मृत्यु प्रमाण पत्र है, उसकी मृत्यु हो चुकी है l

Death Certificate पर मृतक का नाम, आयु, मृत्यु की तिथि, मृत्यु का स्थान आदि से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी का विवरण होता है l मृतक के परिजन Death Certificate Form Bihar Pdf Download के पश्चात बहुत आसानी से मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं l

मृतक के परिवार वालों को विभिन्न कार्य में बिहार मृत्यु प्रमाण पत्र (Bihar DeathCertificate Requirment) की आवश्यकता होती है l इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Death Certificate Form Bihar Pdf Download करने का लिंक भी दे देंगे l जिसके माध्यम से इच्छुक आवेदक आसानी से Bihar Death Certificate Form Download कर सकते हैं l

मृत्यु प्रमाण पत्र का उद्देश्य

दोस्तों बिहार सरकार के मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के पीछे का उद्देश्य कुछ इस प्रकार है जिनको मैंने निचे बिन्दुओ द्वारा बताने का प्रयाश किया हैं-

  • बिहार Death Certificate Form Bihar Pdf Download का उद्देश्य मृतक व्यक्ति की पत्नी को विधवा पेंशन बनवाने के लिए सहायता करना है l विधवा पेंशन बनवाने के लिए मृतक पति का मृत्यु प्रमाण पत्र जमा करवाना अनिवार्य है l
  • यदि मृतक व्यक्ति ने अपनी कोई इंश्योरेंस करवाई है, तो Bihar Mirtyu Praman Patra की सहायता से मृतक के परिवार को इंश्योरेंस की राशि मिलने में परेशानी नहीं होती है l
  • बिहार मृत्यु प्रमाण पत्र की सहायता से मृतक व्यक्ति के परिवार वाले वोटर आईडी, बैंक और राशन कार्ड से मृतक व्यक्ति का नाम कटवा सकते हैं l
  • मृतक व्यक्ति की संपत्ति को उसके उत्तराधिकारी के नाम ट्रांसफर करने के लिए भी Bihar Death Certificate की आवश्यकता पड़ सकती हैं l
  • बिहार मृत्यु प्रमाण पत्र सरकारी कार्य को पूरा करने के उद्देश्य से काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है l

बिहार मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने हेतु जरुरी दस्तावेज

दोस्तों बिहार राज्य में यदि आप मृत्यु प्रमाण पत्र का आवेदन करना चाहते है या पीडीऍफ़ फॉर्म भरते वक्त आपको कौन कौन से जरुरी दस्तावेज मांगे जायेंगे व निम्नलिखित हैं-

  • राशन कार्ड की कॉपी
  • मृतक का आधार कार्ड
  • मृतक का आवासीय प्रमाणपत्र
  • यदि मृतक की मृत्यु किसी दुर्घटना में हुई है, तो दुर्घटना के दौरान दर्ज हुई FIR की कॉपी
  • यदि मृतक की मृत्यु अस्पताल में हुई है, तो अस्पताल द्वारा जारी किया गया मृत्यु प्रमाण पत्र l
  • मृतक की पासपोर्ट साइज फोटो

(आशान लिंक) Death Certificate Form Bihar Pdf Download 2023-24-

दोस्तों जैसे की मैंने पहले ही बताया की मैं इस पोस्ट के अंत में आपको बिहार मृत्यु प्रमाण पत्र पीडीऍफ़ फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक दूँगा वह निम्नलिखित है उसको आप आशानी से डाउनलोड करके आप आवेदन कर सकते हैं |

click-here
Death Certificate Form Bihar Pdf Downloadडाउनलोड करें 

Bihar Death Certificate Application Process 2023-24 In Hindi

  • Death Certificate Form Bihar Pdf Download बनवाने के लिए इच्छुक व्यक्ति को सर्वप्रथम Bihar Municipality Official Website पर जाना होगा l
  • Home Page खुले के पश्चात Online Citizen Service Center Option चुनना होगा l
  • इसके बाद आवेदक को Death Certificate Option पर क्लिक करना है l
  • आवेदक को अपना आधार कार्ड नंबर डालकर Registration करना होगा l रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात User Id , Password मिल जाएगा, जिसकी सहायता से Login करना होगा l
  • Login करने के पश्चात Bihar Death Certificate Form Online Fill करने का ऑप्शन मिलेगाl Form में सभी जानकारी को भरना होगा l
  • अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करना है और इसके पश्चात इच्छुक उम्मीदवार Death Certificate Form Bihar Pdf Download कर सकते हैं l
हमसे WhatsApp पर जरुर से जुड़े Join Now
हमसे Telegram पर जरुर से जुड़े Join Now

Death Certificate Form Bihar Pdf Download की तरह अन्य जरुरी लिंक-

click-here

दोस्तों बिहार सरकार की और भी नई योजनाएं साथ ही उनके पीडीऍफ़ फॉर्म आई हैं, जिसको आपको जरुर पढ़ना चाहिए जो निम्नलिखित हैं–

मैंने आपको मोदी सरकार की और भी नयी योजनाओं का लिंक निचे दिया है जिस को पढ़ कर आप भी बहुत ही आशानी से इस सारी योजनाओं का लाभ आप उठा सकेंगे जो निम्नलिखि हैं-

  1. इसे भी पढ़ें- MSME सर्टिफिकेट कैसे बनवाएं 2023-24 की पूरी जानकारी जाने |
  2. इसे भी पढ़ें- PMEGP लोन लें और अपना व्यापर शुरू करें- पूरी प्रक्रिया क्या हैं ?
  3. इसे भी पढ़ें PM किसान सम्मान निधि योजना, जाने पूरी आवेदन प्रक्रिया क्या हैं |
  4. इसे भी पढ़ें- प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना की पूरी प्रक्रिया क्या हैं, जानें |
  5. इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना क्या हैं जानें |
  6. इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना क्या है, पूरी प्रकिया पढ़ें |
  7. इसे भी पढ़ें- एक परिवार एक नौकरी योजना सम्पूर्ण जानकरी पढ़े |
बिहार मृत्यु प्रमाण पत्र | मृत्यु प्रमाण पत्र डाउनलोड Bihar | Death Certificate Form Bihar Pdf Download | Death Certificate Form PDF Download |  मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र | Death Certificate Download bihar | मृत्यु प्रमाण पत्र फॉर्म डाउनलोड पीडीऍफ़ Bihar 2021 | मृत्यु प्रमाण पत्र फॉर्म बिहार pdf download

Leave a Comment