भामाशाह कार्ड कैसे चेक करते है | Bhamashah Card Status Check Rajasthan | भामाशाह कार्ड योजना राजस्थान आवेदन । Bhamashah Card In Hindi | भामाशाह कार्ड ऑनलाइन अप्लाई । Rajasthan Bhamashah Card Scheme Online Registration 2021 | how to check bhamashah card status,
वैसे तो राजस्थान सरकार के द्वारा आम जनता के लिए काफी सारी योजनाएं शुरू की गई हैं, परंतु आज मैं आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताने वाला हूँ जो आपके लिए बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होगा |जिसका नाम है इस योजना के अंतर्गत सरकार लगभग 1700 से ज्यादा बीमारियों का इलाज कराने के लिए 30000 से 300000 लाख रूपए मुफ्त तक देना का निर्देश जारी की है |
और साथ ही इस कार्ड को बनवाने के बाद सरकार के द्वारा अन्य दूसरी सभी योजना का लाभ लेने के लिए भी इस कार्ड का मांग सभी आवेदन फॉर्म में माँगा जायेगा ताकि सरकार द्वारा अन्य दूसरी योजना का लाभ भी आप आशानी से ले सकेंगे | ऐसे में देखा जाये तो भामाशाह कार्ड को बनवाना बहुत ही जरुरी हैं |
साथ ही हमारे राज्य के बहुत से अच्छे और Active लोग है जो पहले से ही इस योजना के बारें जानकारी रखते हुए अपना आवेदन भी कर रखें है तो इस समय उस आवेदन का Status कैसे चेक करना चाहते हैं |
तो दोस्तों यदि आप राजस्थान भामाशाह योजना कार्ड (Bhamashah Card Status Check Rajasthan) आप भी बनवाना चाहते या Bhamashah Card Status Check Rajasthan करने का प्रक्रिया क्या है इसकी जानकारी ढूंड रहें हैं तो आप एक दम सही पोस्ट पढ़ रहे हैं |
आज के इस पोस्ट में मैं सरकार द्वारा भामाशाह कार्ड योजना राजस्थान के अंतर्गत मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ कैसे मिलेगा इसकी सम्पूर्ण जानकारी दी है तो इस पोस्ट को अंत (last) तक जरुर से पढ़ें |
तो चलिए जान लेते हैं-
ध्यान दें- इस पोस्ट को राजस्थान राज्य के 2 प्रकार के आवेदन कर्ताओं के लिए बनाया गया है जैसे-
अतः राजस्थान राज्य का कोई भी निवाशी हो सभी इस पोस्ट को पढ़ कर इस योजना से जुडी सम्पूर्ण जाकारी ले सकते हैं | |
तेज पढ़ने के लिंक -
Rajasthan Bhamashah Card Yojana Kya Hai | भामाशाह कार्ड योजना क्या है?
भारत को आजाद हुए इतने वर्ष हो चुके हैं फिर भी महिलाओं की स्थिति आज तक बिल्कुल सही नहीं हो पाई है l इसलिए राज्य सरकार के द्वारा राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना (Bhamashah Card Status Check Rajasthan) की शुरुआत की गई थी ताकि महिलाओं को समाज में एक महत्वपूर्ण स्थान मिल सके l
राजस्थान सरकार के द्वारा वर्ष 2014 में Rajasthan Bhamashah Card Yojana की शुरुआत की गई थी l इस योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं का सशक्तिकरण करना है l महिलाओं की दशा को सुधारने के लिए उनकी सामाजिक सुरक्षा एवं आर्थिक सहायता के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है l
राजस्थान भामाशाह योजना के अंतर्गत महिलाओं के नाम से भामाशाह कार्ड बनाया जाएगा, यह कार्ड महिला के नाम पर बनाया जाएगा l भामाशाह कार्ड योजना 2021 (Bhamashah Card Status Check Rajasthan) के अंतर्गत परिवार की महिलाओं को घर का मुखिया बनाया जाएगा और महिला का अपना बैंक अकाउंट भी खोला जाएगा l
यदि महिला को या परिवार को किसी सरकारी योजना का फायदा लेना है तो भामाशाह योजना के कार्ड की सहायता से ही संभव हो पाएगा l भामाशाह कार्ड योजना (Bhamashah Card Status Check Rajasthan) के तहत स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं दी जाएंगी लेकिन यह कार्ड महिला के नाम पर बनेगा l जब सब कुछ महिला के नाम पर होगा तो इससे महिलाओं को सीधे सरकारी योजनाओं का फायदा मिल सकेगा l
Rajasthan Bhamashah Card Yojana 2021 को राज्य में लागू करने का उद्देश्य-
राजस्थान सरकार के द्वारा राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना (Bhamashah Card Status Check Rajasthan) की शुरुआत महिलाओं की दशा को सुधारने के लिए शुरू की गई है l राज्य सरकार के द्वारा इस योजना के महत्वपूर्ण उद्देश्य भी निर्धारित किए गए हैं l आइए जानते हैं राजस्थान भामाशाह योजना 2021 के महत्वपूर्ण उद्देश्य क्या हैl
- भामाशाह योजना के तहत महिलाओं को फायदा देने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई हैl समाज में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को ध्यान में रखते हुए आर्थिक रूप से एवं सामाजिक रूप से स्थिति में सुधार के लिए राज्य सरकार के द्वारा यह पहल की गई है l
- Rajasthan Bhamashah Card Yojana का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को जागरूक करना एवं समाज में उनकी एक पहचान बनाना है l
- भामाशाह कार्ड योजना (Bhamashah Card Status Check Rajasthan) के तहत उन्हें परिवारों को फायदा मिलेगा जिसमें महिला मुखिया होगीl सरकार के द्वारा इसीलिए इस योजना की शुरुआत की गई है ताकि अधिक से अधिक परिवारों में भामाशाह योजना का फायदा लेने के लिए महिलाएं मुखिया बनाई जाएंगी l
- जब अधिक से अधिक महिलाएं मुखिया होंगी तो योजना के तहत मिलने वाली राशि सीधे महिला के खाते में ट्रांसफर की जाएगी l जिस कारण महिला को यदि पैसों की आवश्यकता होती है तो उसे किसी सामने हाथ नहीं करने होंगे l
(Important Documents) Bhamashah Card Status Check Rajasthan से जुडी जरुरी दस्तावेज-
दोस्तों राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना (Bhamashah Card Status Check Rajasthan) फॉर्म को भरते समय आपसे कुछ जरुरी दस्तावेज पूछे जायेंगे, फॉर्म को भरने के बाद साथ में उन जरुरी दस्तावेजों की छायाप्रत्री लगाना होगा जो निम्नलिखित हैं-
- मूल निवास प्रमाण पत्र परिवार के सदस्यों की पासपोर्ट साइज फोटो
- राशन कार्ड
- फोन नंबर
- ईमेल आईडी
- परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड जो व्यक्ति आवेदन कर रहा है उस व्यक्ति का मतदाता पहचान पत्र होना भी आवश्यक है
- आवेदक का बैंक खाता होना अनिवार्य है
Rajasthan Bhamashah Card Yojana Registration | भामाशाह कार्ड ऑनलाइन अप्लाई प्रक्रिया-
राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना (Bhamashah Card Status Check Rajasthan) का फायदा लेने के लिए सर्वप्रथम पंजीकरण करवाना आवश्यक है l इस योजना के तहत पंजीकरण प्रक्रिया काफी आसान है l कोई भी व्यक्ति काफी आसानी से राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना के तहत अपना पंजीकरण करवा सकता है l आइए स्टेप वाइज राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में जानते हैं l
- सर्वप्रथम इच्छुक आवेदक को Rajasthan Bhamashah Card Yojana Official Website पर जाना होगाl
- जैसे ही वेबसाइट पर जाएंगे तो सर्वप्रथम होम पेज खुलेगा l इच्छुक आवेदक को होम पेज को स्क्रोल करते हुए नीचे आना है l
- होमपेज स्क्रोल करते हुए जब नीचे आएंगे तो वहां पर Bhamashah Enrollment के नाम से एक विकल्प दिखाई देगाl इस विकल्प पर आवेदक को क्लिक करना हैl
- Bhamashah Enrollment के विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात Citizen Registration नाम से एक और विकल्प दिखाई देगाl पंजीकरण प्रक्रिया के तहत इसी विकल्प पर क्लिक करना होगाl
- सिटिजन रजिस्ट्रेशन के नाम पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो नया पेज ओपन हो जाएगाl जिसमें महिला मुखिया का नाम, महिला का पता, महिला का मोबाइल नंबर एवं अन्य जानकारी भरने के लिए विकल्प दिए जाएंगेlइन सभी जानकारी को अच्छे से भरने के बाद अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करना होगाl
- जैसे ही सभी बटन पर क्लिक करेंगे तो राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना के तहत पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और स्क्रीन पर एक पंजीकरण नंबर दिखाई देगाl आवेदक को इस पंजीकरण नंबर को नोट कर लेना है और संभाल कर रखना है l क्योंकि इस पंजीकरण नंबर की सहायता से ही आपको राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना के तहत लाभ मिल पाएगाl
Bhamashah Card Status Check Rajasthan | राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना Status Check करने की प्रक्रिया-
राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना के तहत लाभ लेने के लिए पंजीकरण करवाना महत्वपूर्ण है और पंजीकरण करवाने के दौरान सभी जानकारी को अच्छे से भरना भी अधिक महत्वपूर्ण है l
कुछ आवेदक भामाशाह कार्ड योजना के तहत पंजीकरण करवाने के दौरान जानकारी को सही से नहीं भरते, जिस कारण उन्हें इस योजना के तहत लाभ नहीं मिल पाता है l इसीलिए सभी आवेदक को पंजीकरण स्थिति व स्टेटस को चेक करना आवश्यक है l आइए जानते हैं कि भामाशाह कार्ड योजना के तहत आवेदक किस प्रकार अपना स्टेटस चेक कर सकते है उसकी प्रक्रिया निम्नलिखित है-
- Bhamashah card status check online Rajasthan करने के लिए सर्वप्रथम आवेदक को अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगाl
- राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के पश्चात आवेदक को Log In करना होगा l पंजीकरण करवाने के बाद जो नंबर आवेदक को मिला होगा उस नंबर की सहायता से लॉगइन करना होगा l
- अब अगला पेज खुल जाएगा l इस पेज पर Rajasthan Bhamashah Card Status के नाम से जो विकल्प होगा उसी विकल्प पर आवेदक को क्लिक करना हैl
- Rajasthan bhamashah card status के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगाl जिसमें आपको Rajasthan Bhamashah Registration Number ( रसीद संख्या नंबर ) भरना होगा l
- भामाशाह कार्ड योजना (Bhamashah Card Status Check Rajasthan) रसीद संख्या नंबर भरने के पश्चात आवेदक को Search Option पर क्लिक करना होगा l
- जैसे ही आवेदक ऑप्शन पर क्लिक करेगा, तो एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आवेदक का राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना स्टेटस दिखाई देगा l आपकी पंजीकरण तिथि के अलावा सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको भामाशाह कार्ड योजना स्टेटस में दिखाई देगी l
भामाशाह कार्ड कैसे निकाले #YouTube विडियो के माध्यम से समझें-
Rajasthan Bhamashah Card Download करने की प्रक्रिया-
- यदि इच्छुक आवेदक अपना Bhamashah Card Download करना चाहता है तो सर्वप्रथम आवेदक को Rajasthan Single Sign On Website पर जाना होगाl
- इसके पश्चात आपके सामने होम पेज खुल जाएगाl होम पेज पर आपको लॉगइन का ऑप्शन दिखाई देगाl इस पेज पर आपको SSOID , Password भरना होगा और Log In करना हैl
- जो आप इतना कर लेंगे तो इसके पश्चात एक नया पेज ओपन होगा l इस नए पेज पर आवेदक को Citizen App के विकल्प पर क्लिक करना हैऔर इसके Bhamashah के विकल्प पर क्लिक करना है l
- इतना करने के पश्चात एक नया पेज ओपन होगा जिस पर Bhamashah e Card एक विकल्प दिखाई देगा l आवेदक को विकल्प पर क्लिक करना है l
- इसके पश्चात आवेदक के समक्ष एक फॉर्म खुल जाएगा l इस फॉर्म को जैसे ही भरेंगे तो सबमिट बटन पर क्लिक करना है और अंत में इस प्रकार आपका Bhamashah Card Download हो जाएगा l
राजस्थान भामाशाह कार्ड की तरह अन्य जरुरी योजना का लिंक-
दोस्तों राजस्थान सरकार की और भी नई योजनाएं आई हैं जिसको आपको जरुर पढ़ना चाहिए जो निम्नलिखित हैं –

- इसे भी पढ़ें- राजस्थान चिरंजीवी बीमा आवेदन फॉर्म 2021 की जानकारी |
- इसे भी पढ़ें- राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनवाए जाने पूरी पक्रिया क्या हैं |
- इसे भी पढ़ें- राजीव गाँधी करियर पोर्टल रजिस्ट्रेसन कैसे करें पूरी जानकारी पढ़े |
- इसे भी पढ़े- राजस्थान अपना खाता, खसरा, खतौनी, पटवारी जमाबंदी कैसे देखें |
- इसे भी पढ़े- राशन कार्ड करेक्शन फॉर्म राजस्थान पीडीएफ डाउनलोड (2021)
- इसे भी पढ़े- EWS Income Certificate Rajasthan Pdf (2021)
- इसे भी पढ़े- New Ration card form Rajasthan pdf download (2021)
- इसे भी पढ़े- राजस्थान मजदूर कार्ड फॉर्म pdf download (2021)
- इसे भी पढ़े- जन सूचना पोर्टल राजस्थान सरकार सम्पूर्ण जानकारी (2021)
- इसे भी पढ़े- समग्र आईडी कैसे बनवाएं | नाम देखे, नाम जोड़े, ट्रांसफर से जुडी सम्पूर्ण ज्ञान (2021)
- इसे भी पढ़े-Rajasthan old age pension form in Hindi (2021)
और मैंने आपको मोदी सरकार की और भी नयी योजनाओं का लिंक निचे दिया है जिस को पढ़ कर आप भी बहुत ही आशानी से इस सारी योजनाओं का लाभ आप उठा सकेंगे जो निम्नलिखि हैं-
- इसे भी पढ़ें- MSME सर्टिफिकेट कैसे बनवाएं 2020 की पूरी जानकारी जाने |
- इसे भी पढ़ें- PMEGP लोन लें और अपना व्यापर शुरू करें- पूरी प्रक्रिया क्या हैं |
- इसे भी पढ़ें– PM किसान सम्मान निधि योजना, जाने पूरी आवेदन प्रक्रिया क्या हैं |
- इसे भी पढ़ें- प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना की पूरी प्रक्रिया क्या हैं, जानें |
- इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना क्या हैं जानें |
- इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना क्या है, पूरी प्रकिया पढ़ें |
- इसे भी पढ़ें- एक परिवार एक नौकरी योजना सम्पूर्ण जानकरी पढ़े |