{PDF फॉर्म Download} Gap Certificate Application Form Pdf |गैप सर्टिफिकेट फॉर कॉलेज एडमिशन in Hindi (Online आवेदन) Fast 2022-23

अंतराल प्रमाण पत्र PDF | Gap Certificate Application Form Pdf | गैप सर्टिफिकेट फॉर कॉलेज एडमिशन in Hindi | Gap certificate format in Hindi pdf | Gap Certificate Affidavit format Pdf 2023

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका Digitalyojana.in के ओफ्फिसिअल पोर्टल पर !

दोस्तों यदि आप गैप सर्टिफिकेट को बनवाना चाहते हैं या 11 सर्टिफिकेट का फॉर्मेट पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आज का यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए ही है, इस पोस्ट के अंत में हम आपको गैप सर्टिफिकेट (Gap Certificate Application Form Pdf) डाउनलोड करने का आसान लिंग देंगे |

साथी इस फॉर्म को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से कैसे आवेदन कर सकते हैं या भर सकते हैं इसकी भी जानकारी आपको साधारण भाषा में इसी पोस्ट में मिलने वाली है अतः इस पोस्ट को अंत तक जरूर से पढ़ें-

Gap Certificate Application Form Pdf
Gap Certificate Application Form Pdf

Gap Certificate Application Form Pdf {Key Highlights}-

🔥 फॉर्म का नाम-🔥 PNB RTGS NEFT Form Download PDF 2022-23
🔥 लाभ-🔥 किसी भी संस्था में दोबारा से प्रवेश लेने हेतु गप सर्टिफिकेट का इस्तेमाल किया जाता है |
🔥 लाभार्थी-🔥 वे सभी विद्यार्थी जिन्होंने अपना पढाई बिच में किसी कारणवश बिच में रोक दिया था परन्तु दोबारा से अपना पढाई शुरू करना चाहते हैं |
🔥 डाउनलोड सोर्स🔥 गूगल ड्राइव
🔥 Official Portal🔥 Click Here
🔥 All PDF Form Download🔥 Click Here

Gap Certificate क्या है और इसका उद्देश्य पढ़ें-

दोस्तों अपने से बहुत से ऐसे लोग होंगे जिन्हें स्कूल द्वारा मांगे जाने पर गैप सर्टिफिकेट मांगे जाने पर या नहीं पता चलता है वह किस संस्था आपसे किस प्रमाण पत्र की बारे में बात कर रही है अतः उन्हीं सभी लोगों के लिए हम छोटा सा ब्रीफ जानकारी दे दे की गैस सर्टिफिकेट क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे आप अपने कैरियर में ले सकते हैं-

दोस्तों गैप सर्टिफिकेट एक प्रकार का शपथ प्रमाण पत्र है जो यह सत्यापित करता है कि आप अपने पढ़ाई को बीते वर्ष किस कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सके साथी कौन सी ऐसी परेशानी थी जिसकी वजह से आपने इतने वर्ष तक अपना पढ़ाई रोक रखा था |

तथा सभी विद्यालय उन सभी विद्यार्थियों से गैप सर्टिफिकेट या अंतराल प्रमाण पत्र मांगते हैं जो विद्यार्थी दोबारा से अपनी पढ़ाई शुरू करना चाहते हैं जो सर्टिफिकेट विद्यार्थियों को लिखित प्रमाण देता है कि वह पिछले वर्ष क्यों अपनी पढ़ाई छोड़ दिए थे |

अंतराल प्रमाण पत्र के लिए जरुरी दस्तावेज | Documents Required for Gap Certificate-

दोस्तों गैप सर्टिफिकेट बनवाने हेतु आपसे ऑफिशल पोर्टल या अधिकारी विभाग में कुछ जरूरी दस्तावेज मांगे जाते हैं उन सभी दस्तावेजों को आप गैप सर्टिफिकेट फॉर्म को भरते वक्त साथ में लगाना होता है जो निम्नलिखित है-

  • आईडी प्रूफ (पासपोर्ट/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस)
  • 10वीं/12वीं की मार्कशीट या हाल ही में क्वालीफाइंग परीक्षा की मार्कशीट
  • उम्मीदवार की हालिया पासपोर्ट आकार की तस्वीर
  • आवासीय पता प्रमाण
  • स्थानांतरण प्रमाण पत्र
  • कोर्स पूरा होने का प्रमाण पत्र
  • पिछले शैक्षणिक संस्थान से एक पत्र
  • गैप की असली वजह

(आशान लिंक) Gap certificate format in Hindi pdf (डाउनलोड करें)

दोस्तों जैसे की हमने पहले ही बताया था की इस पोस्ट के अंत में आपको इस गैप सर्टिफिकेट (Gap Certificate Application Form Pdf) का आशानी से डाउनलोड करने का लिंक देंगे साथ ही उस फॉर्म को कैसे भर सकते हैं इसके बारें में भी बताएँगे जो निम्नलिखित हैं-

CLICK HERE
Gap Certificate Application Form Pdf
Gap Certificate Application Form Pdf
Gap Certificate Application Form Pdf (हिंदी में)आशानी से डाउनलोड करें हेतु यहाँ क्लिक करें
Gap Certificate Application Form Pdf (अंग्रेजी में)आशानी से डाउनलोड करें हेतु यहाँ क्लिक करें

Gap Certificate Affidavit format Pdf 2023 आवेदन प्रक्रिया पढ़ें-

दोस्तों हमने क्या सर्टिफिकेट बनवाने हेतु आपको ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम नीचे बता रखा है आप इनको जरूर से पढ़े-

ऑफलाइन आवेदन-

  • दोस्तों ऑफलाइन माध्यम द्वारा ज्ञात सर्टिफिकेट बनवाना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको नजदीकी कचहरी यानी कोर्ट में जाना होगा |
  • वहां किसी भी जान पहचान या अन्य वकील से मिलना होगा और उनसे गैप सर्टिफिकेट बनवाने की बात करनी होगी |
  • गैप सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपसे ₹50 से लेकर ₹100 तक का भुगतान राशि मांगा जाएग आप चाहे तो अपना ज्ञात सर्टिफिकेट ₹10 वाले स्टांप पेपर पर भी बनवा सकते हैं |
  • स्टांप पेपर पर आपको किसी भी टाइपराइटर से यह लिखवाना होगा कि आप अपना पढ़ाई कितने वर्ष यानी अपना सुनिश्चित करना होगा कि आप कब से पढ़ाई छोड़े हैं और कब तक सही तिथि लिखवा नी होगी |
  • स्टांप पेपर पर सही सही पूरी जानकारी राज कराने के बाद आपको स्टांप पेपर पर मोहर यानी नोटरी वकील द्वारा लगवाना होगा
  • इस प्रकार से आप अपना ज्ञा तक विकेट ऑफलाइन बंजारा बलवान रखते हैं |

ऑनलाइन आवेदन-

दोस्तों जैसे ऑफलाइन माध्यम में आपसे गैप सर्टिफिकेट बनवाने हेतु ₹50 से लेकर ₹100 तक का भुगतान राशि देना होता है उसी प्रकार कुछ राशि ऑनलाइन माध्यम द्वारा बनवाने हेतु आपसे पोर्टल पर मांगा जाता है-

  • ऑनलाइन माध्यम द्वारा गैप सर्टिफिकेट बनवाने हेतु आपको सबसे पहले यहां क्लिक करना होगा
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आपको क्या फॉर्म दिखाई देगा इस फॉर्म को आप सही-सही पढ़कर भरें |
Gap Certificate official porta form
  • उसके बाद आप इस फॉर्म को Add to Cart कर ले |
  • एजुकार्ट करने के बाद आपसे फोन को भाई करने वाली खरीदने हेतु आपसे कुछ भुगतान राशि मांगी जाएगी
  • उसको आप ऑनलाइन माध्यम से आप भुगतान करके इस क्या सच क्रिकेट का फॉर्म बनवा सकते हैं साथ ही उसका डाउनलोडिंग भी वहां पर मिलेगा उसको आसानी से आप डाउनलोड करके प्रिंट करवा सकते हैं

इस प्रकार से आप ऑनलाइन माध्यम द्वारा भी अपना ज्ञात सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं |

FAQs: Gap Certificate formate से जुडी प्रश्न/उत्तर

Q 1:- क्या मैं 2 साल के गैप के बाद कॉलेज ज्वाइन कर सकता हूं?

Ans:- जी हा ! आप भारत के किसी भी शहर में आप 1-10 के अंतराल में अपना दोबारा से पढाई शुरुर कर सकते परन्तु गैप सर्टिफिकेट होना आवश्यक है |

Q 2:- गैप सर्टिफिकेट को हिंदी में क्या कहते हैं?

Ans:- अंतराल प्रमाण पत्र के नाम से भी जाना जाता है |

Q 3:- क्या MBA CET के लिए गैप सर्टिफिकेट जरूरी है?

Ans:- जी हां ! आप ₹100 का नोटरी बनवाकर एमबीए सीईटी में गैप सर्टिफिकेट दिखाकर दोबारा से अपना पढ़ाई शुरू कर सकते हैं, क्योंकि जहां पर आप दोबारा से पढ़ाई करना चाहते हैं वहां आपको रिजनिंग के लिए ₹100 का स्टांप नोटरी होना जरूरी होग |

Q 4:- क्या मैं 10 साल के गैप के बाद विदेश में पढ़ाई कर सकता हूं?

Ans:- जी जरूर ! विदेशों में आप किसी भी संस्था में यदि आप 10 साल कैप के बाद अपना दोबारा से एडमिशन कराना चाहते हैं तो आप आसानी से कर सकते हैं इसके लिए आपको संस्था को गैप सर्टिफिकेट प्रूफ देना होगा |

Leave a Comment